मोबाइल चोरी की शिकायत online - Mobile chori ho gaya kaise milega
मोबाइल चोरी की शिकायत online , मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर , मोबाइल imei नंबर ट्रैकिंग , 14422 किसका नंबर है , फोन चोरी हो गया कैसे ढूंढे , मोबाइल गुम होने पर क्या करें , mobile chori ho gaya kaise milega.
प्रिय दोस्त, यदि आपका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया है या आपको लगता है कि आपका cell phone चोरी हो गया है तो आपको बता देते है कि आज का हमारा यह लेख आपकी इस समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से ही लिखा गया है क्योंकि हमें यह पहले से ही पता था कि जब आपका मोबाइल गुम या चोरी होगा तो आपको हमारे सुझाव की जरूरत अवश्य होगी. आप हमारा यह लेख पूरा पढ़ें और गुम हुए मोबाइल की शिकायत कहाँ करें की जानकारी पहले ही ले लें.
आज के युग में टेक्नोलोजी बहुत बढ़ती जा रही हैं. लोगों के मोबाइल में व्यक्तिगत डेटा होता है. लोगों को इस चीज का एहसास भी नहीं होता है कि वो अनजाने में कितनी बड़ी गलती कर रहें हैं. लोग अपनी जन्म तिथि, कानूनी स्थिति, घर का पता, स्थान आदि की जानकारी फोन के अंदर डालकर रखते हैं. ऐसे में फ़ोन खोने का मतलब आपका डेटा अपराधी के हाथों में देना भी हो सकता है. कोई भी आपका फोन चुराकर आपकी सारी जानकारियां देख सकता है. इतना ही नहीं वो इनका दुरूपयोग भी कर सकता है.
यदि ऐसे में कभी आपका मोबाइल फोन खो जाएं तो सबसे पहले आपको इसकी सुचना 14422 हेल्पलाइन नंबर पर call करके देनी चाहिए. ऐसा करने से अपने फोन को जल्दी से ढूंढा जा सकता है. इन्टरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नंबर पर सुचना देने के तुरंत बाद ही आपके मोबाइल फोन को सर्च करने का कार्य शुरू हो जाता है. दूरसंचार मंत्रालय की ओर से इस सर्विस को पुरे देश में उपलब्ध करवाने का प्रयास जारी है.
इसके साथ ही आपको अपने मोबाइल के गुम होने या चोरी होने की सुचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी देनी चाहिए. यहाँ पर रिपोर्ट लिखवाने के बाद यदि जरूरत हुई तो पुलिस आपके फ़ोन नंबर या फ़ोन के IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) का उपयोग करके चोरी हुए फ़ोन को ट्रैक कर सकती है.
Tags: मोबाइल चोरी की शिकायत online , मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर ,
मोबाइल imei नंबर ट्रैकिंग , 14422 किसका नंबर है , फोन चोरी हो गया कैसे
ढूंढे , मोबाइल गुम होने पर क्या करें , mobile chori ho gaya kaise
milega.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.