आसपास के पेट्रोल पंप कहां है दिखाओ - aas paas ke petrol pump ki jankari 1 mint mein
आसपास के पेट्रोल पंप कहां है दिखाओ - aas paas ke petrol pump ki jankari 1 mint mein पाने के लिए हमारा आज का यह लेख आपके लिए कारगर साबित होगा. हम आज के इस लेख में आपको अपने आस-पास के पेट्रोल पंप की लोकेशन check करने का ऐसा तरीका बतलाने वाले है जो शायद ही आपको मालूम होगा.
यदि आप किसी भी प्रकार की गाड़ी रखते हैं और आज आप किस अनजान जगह पर गए हुए है तो आपको पेट्रोल पंप खोजने की जरूरत हो सकती है इसलिए आज के इस लेख को पढकर आप अपने नजदीकी पेट्रोल पंप को ढूंढने की जानकारी प्राप्त कर लीजिए क्योंकि यह जानकारी आज या आज के बाद कभी भी आपके काम आ सकती है.
वैसे तो हर जगह हर सडक पर पर पेट्रोल पंप मिल ही जाते है लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि हम किसी अनजान जगह चले जाते है और हमारी गाडी में पेट्रोल या डीजल कम होता है तो हम सोचते है कि क्यों ना किसी नजदीकी पेट्रोल पंप से ही तेल ले लिया जाएँ ताकि गाड़ी कहीं बीच में ना रुक जाएँ. ऐसे में हमें अपने नजदीकी पेट्रोल पंप की लोकेशन जानना जरुरी हो जाता है.
आस पास के पेट्रोल पंप - जैसा कि आप जानते ही है, आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन तो रहता ही है. ऐसे में अपने स्मार्टफोन द्वारा आसपास के पेट्रोल पंप का पता लगाना बहुत ही आसान हो गया है. इसके लिए आप गूगल मैप, गूगल सर्च, गूगल असिस्टेंट और जस्ट डायल जैसी सेवाओं का उपयोग आसानी से कर सकते हैं.
गूगल मैप से नजदीकी पेट्रोल पंप देखें -
जैसा की आप जानते ही होंगे कि गूगल मैप एक लोकेशन-आधारित एप्लिकेशन है, जिसकी मदद से आप अपने आसपास की किसी भी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. ठीक उसी प्रकार यह आपके नजदीकी पेट्रोल पंपों की जानकारी प्रदान करने में भी मदद करता है. गूगल मैप से नजदीकी पेट्रोल पंप देखने के लिए आपको नीचे दिए steps को follow करना पड़ेगा:
- गूगल मैप एप्लिकेशन को open करें.
- स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में स्थित मैप टैब पर टैप करें.
- स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में स्थित सर्च फ़ील्ड में Petrol Pump लिखिए और सर्च बटन पर टैप करें.
- आसपास के सभी पेट्रोल पंपों की एक लम्बी लिस्ट दिखने लगेगी.
- सूची में सभी पेट्रोल पंपों के नाम, पते व दूरी दिखाई देगी.
- आपको जो पेट्रोल पंप नजदीक लगे उस उसके नाम पर टैप करें.
- स्किन के सबसे नीचे वाले हिस्से में Directions बटन पर क्लिक करें.
- आप बताये गये रास्ते पर चलते हुए नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुँच सकते है.
गूगल सर्च से पेट्रोल पंप कैसे देखे -
यदि आप गूगल सर्च द्वारा अपने आसपास के पेट्रोल पंपों की जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित steps अपनाने होंगे.
- अपने स्मार्टफोन में गूगल सर्च एप्लिकेशन को open करें.
- स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में दिए गए सर्च फ़ील्ड में Petrol Pump Near Me लिखें.
- सर्च बटन को दबाएँ.
- आपके आसपास के सभी पेट्रोल पंपों की एक लिस्ट दिखाई देगी.
- आप जिस पेट्रोल पंप पर जाना चाहते हैं उसके नाम पर करें.
- दिखाए गए रास्ते को follow करते हुए अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पहुंचें.
गूगल असिस्टेंट से पेट्रोल पंप ढूंढे -
गूगल असिस्टेंट के द्वारा भी आप आसपास के पेट्रोल पंप खोज सकते हैं. इसके लिए आपको ये तरीका अपनाना पड़ेगा.
- अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट एप्लिकेशन को open कर लें.
- माइक्रोफ़ोन आइकन पर क्लिक करें
- Petrol Pump Near Me बोलें.
- आपके आसपास के सभी पेट्रोल पंपों की एक सूची दिखाई देगी.
- सूची में प्रत्येक पेट्रोल पंप का नाम, पता, और दूरी दिखाई देगी.
- आप जिस पेट्रोल पंप पर जाना चाहते हैं, उसके नाम पर टैप करके उस तक पहुँचने का रास्ता देख सकते हैं.
जस्ट डायल से नजदीकी पेट्रोल पंप खोजे -
यदि आपके पास ऐसे समय में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है तो आप जस्ट डायल सेवा के माध्यम से अपने आसपास के पेट्रोल पंप की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको इनके मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. यह नंबर आप पहले से ही अपने फोन में save कर लीजिए. जब जरूरत हो तब अपने स्मार्टफोन से 8888888888 नंबर पर कॉल कर लीजिए और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपनी प्रॉब्लम उसे बताएं. उससे कहें कि आप अपने आसपास के पेट्रोल पंप की जानकारी चाहते हैं. कस्टमर केयर नंबर से आपको सभी नजदीकी पेट्रोल पंपों की सूची प्रदान कर दी जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.