महिलाओं को चक्कर आना कारण और इलाज - Mahilaon ko chakkar aana in hindi
महिलाओं को चक्कर आना कारण और इलाज - Mahilaon ko chakkar aana in hindi - अक्सर किसी महिला को जब भी चक्कर आते है तो लोग यही समझते है कि ये महिला प्रेगनेंट है. ये कोई जरुरी नहीं है है कि प्रेगनेंसी में ही चक्कर आएंगें. इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं.
यदि महिला गर्भवती नहीं है और उसे बार-बार चक्कर आ रहें है तो इसके लिए विटामिन की कमी या कोई अन्य गंभीर रोग भी जिम्मेदार हो सकता है. आइये आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि महिलाओं को चक्कर किन कारणों से (Dizziness Causes in Women) आते हैं.
- महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी होना भी चक्कर आने का कारण हो सकता हैं. महिलाओं में आयरन की कमी होने के कारण खून बनने में कमी आ जाती है. इससे कमजोरी बढ़ने लगती है और औरत को चक्कर आने लगते हैं. इसके इलाज के लिए महिला को आयरन युक्त आहार का सेवन करना चाहिए जो खून बढ़ाने में मदद करते हैं और अपने डॉक्टर के परामर्श से आयरन की गोलियां भी खाई जा सकती हैं.
- औरतों में विटामिन की कमी से भी कई तरह समस्याएं पैदा हो जाती हैं. अक्सर विटामिन बी 12 की कमी होने पर ब्लड प्रेशर कम हो सकता है और इससे मस्तिष्क में खून का प्रवाह कम हो जाने से चक्कर आने लगते है. इस विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए मांस, डेयरी उत्पाद और फाइबर युक्त भोजन को अपने नाश्ते में शामिल करें.
- लेडीज में पानी की कमी होना भी चक्कर आने का कारण हो सकता है. इस स्थिति में महिला को चक्कर आ सकते हैं या हल्का-सा सिर दर्द भी महसूस किया जा सकता है. इसमें सुधार ना करने की स्थिति में ब्लड प्रेशर कम भी होने लगता है और अन्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं इसलिए ज्यादा पानी पीते रहें.
- यदि महिला को दिल की बीमारी है तो यह भी चक्कर आने का एक कारण बन सकती है. इसके चेकअप के लिए आपको अपने डॉक्टर से मिल लेना चाहिए.
- माइग्रेन की रोगी महिला को भी चक्कर आने की समस्या हो सकती है. इस रोग में तेज सिरदर्द भी हो सकता है और इससे ग्रस्त महिला को कभी भी और किसी भी समय चक्कर आ सकता है. इसका उपचार भी किसी अच्छे डॉक्टर से करवा लेना चाहिए.
- एंग्जायटी अटैक के कारण भी दिल की धड़कने तेज हो सकती है और चक्कर आने लगता है. एंग्जायटी अटैक के कारण चक्कर आने पर पानी पिएं और शांति से बैठ जाएँ और फिर थोड़ा रिलेक्स फिल होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करके इसका इलाज करवा लें.
- जो महिलाएं एंटीबायोटिक्स का प्रयोग कर रही है या बर्थ कंट्रोल पिल्स का उपयोग करती हैं उनमें इसके साइडइफेक्ट्स होने के कारण भी बार-बार चक्कर आ सकते हैं. इस स्थिति में भी अपने डॉक्टर से मिलें और पूरी जानकारी देकर अपना इलाज करवाएं.
हमारा लेख महिलाओं को चक्कर आना कारण और इलाज - Mahilaon ko chakkar aana in hindi आपको अवश्य ही जानकारी देने वाला रहा होगा. यदि आप ऐसी जानकारी से हमेशा अपडेट रहना पसंद करती हैं तो हमारे आर्टिकल पढ़ती रहें. धन्यवाद....
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.