Float Lemon On Water

Float Lemon On Water



हेलो दोस्तों क्या आप नींबू (lemon) को पानी पर तैरा सकते है? सायद आप का जवाब होगा ना लेकिन आज मै आप को बताऊंगा की कैसे नींबू (lemon) को पानी में तेराये तो आइये शुरू करते है। :-

आप को चाहिए :

एक नींबू (lemon)

1 चमच्च नमक

पानी और

पानी पिने वाला गिलास

विधि:

सबसे पहले एक गिलास में पानी डालें और उसमे एक चम्मच नमक मिला दे और नींबू ले और गिलास में डाल दे आप देखेंगे की नींबू पानी में तैर रहा है।

इस विधि को आप अंडे (egg) के साथ भी कर सकते है।

क्या आप जानते है :

मृत सागर (Dead Sea) दुनिया का अयेसा सागर है जिसमे सबसे जादा नमक होता है यानि 1 liter पानी में 300 gram नमक। उसमे आप एसे तैर सकते है जैसे आप बेड पर लेटे हो।

Thanks!

Credit: R. Chauhan

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने