महत्वपूर्ण कथन - 2
1. "यह एक ऐसा चेक था जिसका बैंक पहले ही नष्ट होने वाला था ।" किसका कथन है ?
- महात्मा गांधी (क्रिप्स प्रस्ताव के सम्बन्ध में ) ।
2. "हमने घुटने टेक कर रोटी मांगी , किन्तु उत्तर में पत्थर मिले ।" किसका कथन है ?
- महात्मा गांधी (सविनय अवज्ञा आंदोलन से पूर्व ) ।
3. "भारतीय मैदानों में बुनकरों की हड्डियां बिखरी हुई दिखाई देती थी ।" किसका कथन है ?
- विलियम बैंटिक ।
4. "जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता है ।" किसका कथन है ?
- स्वामी दयानन्द सरस्वती ।
5. "जिस प्रकार सारी धारायें अपने जल को सागर में ले जाकर मिला देती है , उसी प्रकार मनुष्य के सारे धर्म ईश्वर की ओर ले जाते है ।" किसका कथन है ?
- स्वामी विवेकानन्द ।
6. हम दया की भीख नहीं मांगते , हम तो केवल न्याय चाहते है , ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते , हम स्वशासन चाहते है ।"
किसका कथन है ?
- स्वामी विवेकानन्द ।
7. " वह समय आ गया है जब हमारे सम्मान के चिन्ह के साथ ही मौजूद अपमान के कारण हमारे लिये शर्मनाक हो जाते है ।" किसका कथन है ?
- दादाभाई नौरोजी ।
8. "उस समय जबकि जनता का उत्साह ऊंचा था ऐसे में पीछे हटने का आदेश देना राष्ट्रीय संकट से कम नहीं था ।" किसका कथन है ?
- सुभाषचन्द्र बोस (असहयोग आंदोलन के स्थगन पर ।
9. " जो काम 50 हजार हथियारबन्द सिपाही नहीं कर सकते थे , उसे महात्मा जी ने कर दिया , उन्होंने शान्ति कायम कर दी ।" किसका कथन है ?
- लार्ड माउण्टबेटन ।
10. " भारतीय संस्कृति पूरी तरह न हिन्दू है , न इस्लामी और न ही कुछ अन्य । वह सबका संयोजन है ।" किसका कथन है ?
- गांधीजी ।
11. "इन्कलाब जिंदाबाद " किसका कथन है ?
- भगत सिंह ।
12. "दिल्ली चलो " किसका कथन है ?
- सुभाषचन्द्र बोस ।
13. सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा " किसका कथन है ?
- मुहम्मद इकबाल ।
14. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।" किसका कथन है ?
- सुभाषचन्द्र बोस
15. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।" किसका कथन है ?
- राम प्रसाद बिस्मिल ।
- महात्मा गांधी (क्रिप्स प्रस्ताव के सम्बन्ध में ) ।
2. "हमने घुटने टेक कर रोटी मांगी , किन्तु उत्तर में पत्थर मिले ।" किसका कथन है ?
- महात्मा गांधी (सविनय अवज्ञा आंदोलन से पूर्व ) ।
3. "भारतीय मैदानों में बुनकरों की हड्डियां बिखरी हुई दिखाई देती थी ।" किसका कथन है ?
- विलियम बैंटिक ।
4. "जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता है ।" किसका कथन है ?
- स्वामी दयानन्द सरस्वती ।
5. "जिस प्रकार सारी धारायें अपने जल को सागर में ले जाकर मिला देती है , उसी प्रकार मनुष्य के सारे धर्म ईश्वर की ओर ले जाते है ।" किसका कथन है ?
- स्वामी विवेकानन्द ।
6. हम दया की भीख नहीं मांगते , हम तो केवल न्याय चाहते है , ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते , हम स्वशासन चाहते है ।"
किसका कथन है ?
- स्वामी विवेकानन्द ।
7. " वह समय आ गया है जब हमारे सम्मान के चिन्ह के साथ ही मौजूद अपमान के कारण हमारे लिये शर्मनाक हो जाते है ।" किसका कथन है ?
- दादाभाई नौरोजी ।
8. "उस समय जबकि जनता का उत्साह ऊंचा था ऐसे में पीछे हटने का आदेश देना राष्ट्रीय संकट से कम नहीं था ।" किसका कथन है ?
- सुभाषचन्द्र बोस (असहयोग आंदोलन के स्थगन पर ।
9. " जो काम 50 हजार हथियारबन्द सिपाही नहीं कर सकते थे , उसे महात्मा जी ने कर दिया , उन्होंने शान्ति कायम कर दी ।" किसका कथन है ?
- लार्ड माउण्टबेटन ।
10. " भारतीय संस्कृति पूरी तरह न हिन्दू है , न इस्लामी और न ही कुछ अन्य । वह सबका संयोजन है ।" किसका कथन है ?
- गांधीजी ।
11. "इन्कलाब जिंदाबाद " किसका कथन है ?
- भगत सिंह ।
12. "दिल्ली चलो " किसका कथन है ?
- सुभाषचन्द्र बोस ।
13. सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा " किसका कथन है ?
- मुहम्मद इकबाल ।
14. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।" किसका कथन है ?
- सुभाषचन्द्र बोस
15. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।" किसका कथन है ?
- राम प्रसाद बिस्मिल ।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.