Top Current Affairs and News Headlines of 20 August 2015 in Hindi:-
20 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- उच्चतम न्यायालय ने 2097 में दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में लगी आग के मामले में दोषी ठहराए गए अंसल बंधुओं को आज बड़ी राहत देते हुए कहा है कि इन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा। लेकिन न्यायालय ने इन पर 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस राशि का भुगतान इन्हें अगले तीन महीने में करना होगा।
- उत्तराखंड सरकार ने इंदिरा अम्मा भोजन योजना शुरू की, इस योजना का उद्देश्य कामगारों को उच्च गुणवत्ता का भोजन वाजिब दामों में उपलब्ध करना है।
- सी बी आई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और 16 अन्य पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सी बी आई की टीमों ने राजा की अवैध संपत्ति के सिलसिले में 20 स्थानों पर भी छापे मारे हैं। दिल्ली, चेन्नई, त्रिची, कोयम्बटूर, पेरामबलूर और अन्य शहरों में छापेमारी की गई है। राजा पर आरोप है कि उन्होंने दूरसंचार मंत्री के पद पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति बनाई।
- छत्तीसगढ पुलिस ने बीजापुर जिले से आज एक महिला सहित पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इसमें एक कट्टर माओवादी भी शामिल है, जिस पर एक लाख रूपये का इनाम था। बीजापुर जिले के पोंजेर में नियमित गश्त के दौरान इन माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।
- बिहार में जनता दल यूनाइटेड के चार असंतुष्ट विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल। पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक गौतम सिंह ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
- मणिपुर सरकार का इनर लाइन परमिट प्रणाली से संबद्ध संयुक्त समिति के बीच समझौता, 2051 के बाद मणिपुर आए बाहरी व्यक्तियों को भूमि का स्वामित्व नहीं देने और बाहर से आए मजदूरों को पास देने के प्रस्ताव।
- सी. बी. आई. ने मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले के सिलसिले में दस और एफ. आई. आर. दर्ज की हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये एफ. आई. आर. 2013 के कांस्टेबल भर्ती और वनरक्षक भर्ती परीक्षा तथा कई प्री-मेडिकल परीक्षाओं के सिलसिले में दर्ज की गई हैं।
- जर्मनी के सांसदों ने ग्रीस के लिए तीसरे बेलआउट को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी है। संसद के चार सौ 54 सदस्यों ने इसके पक्ष में एक सौ 13 ने विरोध में वोट दिया। 18 सदस्य अनुपस्थित रहे। इससे पहले, जर्मनी के वित्त मंत्री ने सांसदों से कहा था कि ग्रीस के लिए 95 अरब डॉलर के पैकेज का विरोध करना गैर-जिम्मेदाराना होगा।
- भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी करनैल सिंह को तीन महीने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक का काम-काज सौंपा गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कल इस बारे में मंजूरी दी। श्री सिंह इस समय प्रवर्तन निदेशालय के मध्य क्षेत्र के विशेष निदेशक हैं।
- पाकिस्तान में उत्तरी वज़ीरिस्तान की शावल तहसील में सेना के हवाई हमलों में कम से कम पच्चीस संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।
- कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच तीन क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज शुरू होगा। श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच।
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज क्रिकेट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच भी आज से ओवल में शुरू होगा। पहले ही सीरीज गंवाने के कारण चौतरफा आलोचनाओं और दबाव के बीच संन्यास की घोषणा कर चुके आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क सीरीज के आखिरी एशेज टेस्ट के साथ ही अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेलने के लिये उतरेंगे।