Top Current Affairs and News Headlines of 21 August 2015 in Hindi:-
21 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- सैफ अली-कटरीना स्टारर फिल्म 'फैंटम' पाकिस्तान में बैन कर दी गई है। डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म की पाकिस्तान में रिलीज रुकवाने के लिए जमाद-उद -दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाफिज की याचिका पर ही फिल्म पर रोक लगाई गई है। भारत में 'फैंटम' 28 अगस्त को रिलीज होगी। हाफिज की याचिका पर सुनवाई करते हुए लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा था। सरकार की तरफ से इस बारे में जवाब दिए जाने के बाद लाहौर कोर्ट ने फिल्म फैंटम की पाकिस्तान में रिलीज पर बैन लगा दिया। गौरतलब है कि 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है। सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है।
- श्रीलंका में यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे को आज सवेरे कोलंबो में 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना श्री विक्रमसिंघे को पद की शपथ दिलाएंगे। बाकी मंत्रियों के इस हफ्ते में आम सहमति के आधार पर राष्ट्रीय सरकार के गठन पर सोमवार को शपथ लेने की उम्मीद है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले गठबंधन को दो सौ पच्चीस सदस्यों वाली संसद में सबसे अधिक एक सौ छह सीटें मिली हैं जो बहुमत से सात कम हैं।
- पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह अगले महीने निर्धारित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन की मेजबानी नहीं करेगा। उसने कहा है कि इस आयोजन के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को बुलाने के भारत के लगातार दबाव के कारण यह फैसला किया गया है। भारत ने जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष को आमंत्रित करने से पाकिस्तान के इंकार के बाद, इस्लामाबाद में 30 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होने वाले इस सम्मेलन का बहिष्कार करने की धमकी दी थी।
- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने आई पी एल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस के लिए इन्टरपोल को दस्तावेज भेजे हैं। हमारे संवादाता ने बताया है कि जांच एजेंसी ने प्रर्वतन निदेशालय के अनुरोध पर इन्टरपोल को कागजात भेजे हैं।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और सेशल्स के बीच करों के बारे में जानकारी के आदान-प्रदान के समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच कर संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान बढ़ेगा और कर चोरी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार ने कालेधन को वापस लाने के कई कदम उठाये हैं।
- गोवा पुलिस ने लुईस बर्जर रिश्वत मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत के निवास और कार्यालयों पर छापे मारे। प्रवर्तन निदेशालय ने इस घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मडगांव और पणजी में चार अलग-अलग जगहों पर छापे मारे गये हैं। मडगांव में कामत रहते हैं और पणजी में उनके रिश्तेदार के मकान की भी तलाशी ली गई।
- राजस्थान के स्थानीय निकाय चुनाव में अब तक दो हजार नौ सौ 29 वार्डों के परिणाम घोषित किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी एक हजार दो सौ 59 वार्ड में आगे चल रही है। कांग्रेस ने एक हजार 48 वार्ड पर विजय प्राप्त की है, जबकि अन्य को छह सौ 25 सीटें मिली हैं।
- उच्चतम न्यायालय ने उपहार अग्निकांड मामले में छूट गये मुद्दों पर आगे बहस का अवसर दिये जाने की केद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई की याचिका खारिज कर दी है। न्यायालय ने सीबीआई से इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करने को कहा है। कल न्यायालय ने व्यवस्था दी थी कि 1997 की उपहार त्रासदी के दोषी पाये गये अंसल बंधुओं को जेल नहीं भेजा जायेगा लेकिन न्यायालय ने इन दोनों पर 60 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है। गोपाल अंसल और सुशील अंसल को 2114 में उपहार अग्निकांड का दोषी करार दिया गया था। इस घटना में 59 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
- दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट। सेंसेक्स तीन सौ 24 अंक लुढ़का। डॉलर के मुकाबले रूपया 37 पैसे कमजोर होकर दो साल के न्यूनतम स्तर पर।
- लोकेश राहुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने श्रीलंका के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट में छह विकेट पर 319 रन बना लिए है। कोलंबो के पी सारा ओवल में पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय रिद्धिमान साहा 19 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। लोकेश राहुल 108, रोहित शर्मा 79 और कप्तान विराट कोहली 78 रन बनाकर आउट हुए। तीन टैस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जीतकर मेजबान श्रीलंका एक-शून्य से आगे है।