Current Affairs of 22 August 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 22 August 2015 in Hindi:-

22 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- राजस्थान सरकार ने जनता को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बहु-ब्रांड उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के आधुनिकीकरण हेतु फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज लिमिटेड (एफसीईएल) के साथ एक समझौता किया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देश में अपनी तरह की पहली "अन्नपूर्णा भण्डार योजना", जो एक सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना है, की शुरुआत की। योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीईएल के मध्य नीजी जनसहभागिता करार पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
- विश्व की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रबंधन और विपणन कंपनी-आईओएस स्पोटर्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ एक विशेष प्रबंधन अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दो साल का करार किया। आईओएस का लक्ष्य सायना के जरिए दो साल में 25 करोड़ रुपए कमाने का है और यह रियो ओलंपिक 2016 में सायना के प्रदर्शन और उनकी विश्व रैंकिंग में स्थिरता पर निर्भर होगा। जकार्ता में हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सायना के रजत पदक जीतने के बाद यह घोषणा हुई है।
- ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने इस्तीफा दे दिया है। नया बेलआउट पैकेज लाने के बाद से ही सिप्रास का विरोध बढ़ता जा रहा था। सिप्रास के निर्णयका विरोध उनकी ही पार्टी के लोग कर रहे थे। हांलाकी सिप्रास ने नए चुनावों की तिथि नहीं बताई परंतु उनके इस्तीफे के बाद समय से पहले 20 सितंबर को चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।
- केन्द्र सरकार ने अश्विनी लोहानी को राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इण्डिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अश्विनी लोहानी 1980 बैच के भारतीय रेल सेवा के अधिकारी हैं तथा वर्तमान में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) के प्रबन्ध निदेशक (एमडी) हैं। वे रोहित नंदन का स्थान लेंगे जिनका इस पद पर तीन साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था तथा सरकार ने एयर इण्डिया का नया अध्यक्ष नियुक्त करने तक जिनकी सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी थी।
- केन्द्र सरकार ने छात्रों द्वारा अपनी शिक्षा के लिए जाने वाले शिक्षा ऋण से सम्बन्धित “विद्या लक्ष्मी” नामक भारत का पहला पोर्टल शुरू किया। “विद्या लक्ष्मी” पोर्टल देश का पहला शिक्षा ऋण को समर्पित पोर्टल है। इसमंभ एक ही स्थान पर सभी शिक्षा ऋण उत्पाद तथा सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियों की जानकारी मिल जायेगी। प्रारंभ में सार्वजनिक क्षेत्र के पाँच बैंक (एसबीआई, आईजीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया) ने अपने शिक्षा ऋण उत्पादों को “विद्या लक्ष्मी” पोर्टल से जोड़ा है जबकि कुल 13 बैंकों ने अपने 22 उत्पादों को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण कराया है।
- केन्द्र सरकार ने घोषणा की कि पूरे देश में भारत स्टेज-IV (बीएस-IV) नामक वाहन उत्सर्जन मानक 1 अप्रैल 2017 से लागू कर दिया जायेगा। माना जा रहा है कि वाहन उत्सर्जन के लिए भारत स्टेज-III के स्थान पर भारत स्टेज-IV को अपनाने से वाहनों से निकलने वाले प्रदूषित कणों की मात्रा आधी (0.0250 ग्राम प्रति किमी.) रह जायेगी। भारत स्टेज-IV मानक को सर्वप्रथम 1 अप्रैल 2010 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली एनसीआर), मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, हैदराबाद, सिकंदराबाद, कानपुर, पुणे, सूरत, आगरा, लखनऊ और शोलापुर में लागू किया गया था।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा इंडस्ट्रीज फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे बेहतर नवोन्मेषी कंपनियों की सूची में शामिल हैं। टेस्ला मोटर्स इस सूची में शीर्ष पर है। “विश्व की सबसे बेहतर नवोन्मेषी कंपनियों” की फोर्बस की सूची में हिंदुस्तान यूनिलीवर 41वें स्थान पर जबकि टीसीएस 64वें और सन फार्मा 71वें स्थान पर रही। इस सूची में एलोन मस्क की कैलिफोर्निया की टेस्ला मोटर्स सबसे ऊपर है जिसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 25.5 अरब डॉलर है।
- प्रसार भारती और डिजिटल टेलीविजन रूस ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों में न्यू मीडिया युग के मंच को तैयार करने हेतु सहयोग प्रदान करेगा। इस उद्देश्यपूर्ण और सार्थक समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य टीवी कार्यक्रमों का सह-निर्माण, दोनों देशों के लोकप्रिय कार्यक्रमों की रीपैकेजिंग और डबिंग करना है। इस समझौता ज्ञापन के तहत प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण, समाचार एक्सचेंज और कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और सेशेल्स के बीच 30-10-1978 में हस्ताक्षरित हवाई सेवा समझौते (एएसए) को आधुनिक एवं अद्यतन बनाने के लिये संशोधित हवाई सेवा समझौते (एएसए) पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की। भारत और सेशेल्स के नागर विमानन संबंधों में एएसए का महत्वपूर्ण स्थान है और इसमें दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देने की क्षमता है। इस समझौते के परिणामस्वरूप, भारत और सेशेल्स के बीच उड़ानों कि संख्या प्रति सप्ताह तीन से बढ़ाकर, प्रति सप्ताह सात कर दी गई है।
- एथलेटिक बिल्बाओ ने 31 वर्षों बाद स्पेनिश सुपर कप 2015 जीता। एथलेटिक बिल्बाओ ने बार्सिलोना को हराया। उसने कैम्प नोउ स्टेडियम में खेले गए दूसरे चरण के फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर रोका। पहले चरण के फाइनल मैच में बिल्बाओ एफसी ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था। इस तरह बिल्बाओ ने 5-1 के कुल अंतर के साथ सुपर कप का खिताब जीत लिया। क्लब ने इससे पहले 1984 में अंतिम बार यह खिताब जीता था।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- कैसे हुई सृष्टि की उत्पत्ति और कब होगा प्रलय Srishti ki utpatti aur parlya kab aur kaise
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.