Current Affairs of 29 August 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 29 August 2015 in Hindi:-

29 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
उत्तरी इलाकों की स्वायत्तता के जरिये उत्तरी कोसोवो में रहने वाले सर्बियाई नागरिकों को और अधिक अधिकार दिए जाएंगे। कोसोवो में अल्बेनियाई आबादी की बहुलता है लेकिन समझौते के तहत बड़े सर्बियाई आबादी वाले दस इलाके स्थानीय अर्थव्यवस्था और शिक्षा जैसे मुद्दों का प्रबंध करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा सर्बियाई नगरपालिकाओं की विधानसभा होगी, अध्यक्ष और झंडा भी होगा।
- इंडियन बैंक ने 28 अगस्त 2015 को इंडपे मोबाइल एप्लिकेशन सेवा की शुरूआत की है। इस एप्प का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी समय कहीं से भी बैंक खाते तक उनकी पहुँच को सुगम बनाना है। इसकी घोषणा औपचारिक रूप से इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम के जैन द्वारा की गई।
- केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश में वन भूमि के परिवर्तन के लिए प्रतिपूरक राशि स्वीकार करने हेतु एक ई-भुगतान मॉड्यूल की शुरूआत की।
- ई-भुगतान मॉड्यूल के माध्यम से भुगतान नामित खाते में किया जा सकता है यह उस राज्य पर निर्भर करता है जिसमें स्थित वन भूमि का बँटवारा होना प्रस्तावित है।
- ई-पोर्टल के माध्यम से प्रतिपूरक उगाही उपार्जन 31 अगस्त 2015 तक वैकल्पिक रहेगा।
- परंतु उपयोगकर्ता एजेंसियों द्वारा प्रतिपूरक उगाही का भुगतान 1 सितंबर 2015 से केवल ई-मॉड्यूल के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।
- ई-भुगतान पोर्टल की सक्रियता के साथ ही कोई भी भुगतान पोर्टल के अलावा अन्य माध्यमों से स्वीकार नहीं किया जाएगा, जब तक विशेष औपचारिक आदेश कैम्पा द्वारा ना हों।
- प्रारंभ में भुगतान के लिए दो प्रकार, आरटीजीएस के माध्यम से ऑनलाइन चालान मोड और एनईएफटी तथा ऑफलाइन चालान मोड की अनुमति दी जाएगी।
- फेलो ऑफ अमेरिकन सोसायटी फॉर मेटल्स (एएसएम) के लिए तीन भारतीयों को नामांकित किया गया। इन तीन भारतीयों के अलावा तीन अन्य भरतवंशियों को फेलो ऑफ एएसएम फॉर 2015 के लिए 29 फेलो की सूची में शामिल किया गया है। भारतीय फेलो के नाम है प्रदीप गोयल, विवेकानंद कैन और गणकिडी मधुसुदन रेड्डी। य़ह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतवंशी हैं– प्राणेश अस्वथ, सुवीन माथुधु और मुथुकुमारसामी सदायप्पन। इन फेलो को अक्टूबर 2015 में अमेरिका के ओहियो राज्य में कोलंबस में आयोजित होने वाले मटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।
- डॉ कंदाकतला मनोहर को निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस), हैदराबाद के निदेशक नियुक्त किए गए। उनकी नियुक्ति को तेलंगाना सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया। उन्होंने डॉ एल नरेंद्रनाथ का स्थान ग्रहण किया। मनोहर वारंगल जिले के पेंचीकलापेता के निवासी हैं और वारंगल में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के रूप में काम कर रहे है।
- जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने बीजिंग में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 में 200 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। बोल्ट ने 19.55 सेकंड में यह रेस पूरी की, जबकि अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने 19.74 सेकेंड में यह रेस पूरी की। इससे पहले बोल्ट ने 23 अगस्त 2015 को 9.79 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक जीता था।
- राजीव मंगला को ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किए गए। मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रुप में मंगला कंपनी के तकनीकी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगे और सभी प्रौद्योगिकी विकास पहलुओं का कामकाज देखेंगे। वे अमिताभ मिश्रा का स्थान लेंगे।
- स्पेन के टॉप फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी के खिलाड़ी लियोनेल मेसी को 2014-15 सत्र के लिए यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित किए गए। इसके साथ ही मेसी को यूरोपीय गोल ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए भी चुना गया। जर्मनी की सेलिआ ससिक को बेस्ट वुमन प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया।
- देश के सबसे बड़े बिजली संयंत्र नेशनल थर्मल पावर कॉपरेशन (एनटीपीसी) ने 27 अगस्त 2015 को एक दिन में 733.12 मेगा यूनिट बिजली पैदा करके कीर्तिमान स्थापित किया। यह वर्तमान वित्त वर्ष (2015-16) के दौरान एक दिन में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड है। उल्लेखनीय है कि यह रिकॉर्ड एनटीपीसी के 18 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 8 सौर एवं पनबिजली संयंत्रों ने मिलकर स्थापित किया। संयंत्रों की घोषित कुल क्षमता 91.10 प्रतिशत और प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 86.34 प्रतिशत इस दिन रही।
- त्रिपुरा राज्य मंत्रिमंडल ने 27 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 1 सितंबर 2015 से लागू होगा जो वर्ष 2021 तक प्रभावी रहेगा। इस अधिनियम को लागू करने पर त्रिपुरा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने वाला उत्तर पूर्व का पहला राज्य होगा। इसके लागू होने से छह लाख परिवारों के 25 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इससे राज्य सरकार के राजस्व पर सब्सिडी के रूप में 16.73 करोड़ का अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा।
- पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को अगस्त 2015 के तीसरे सप्ताह में भारतीय सांख्यिकीविद् एवं स्कोरर संघ (एसीएसएसआई) अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वेंगसरकर को एसीएसएसआई की वार्षिक सामान्य सभा (एजीएम) में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान में वेंगसरकर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा मुंबई के दारा पोचखानवाला और गणेश अय्यर को उपाध्यक्ष चुना गया।
- दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविचको सर्बिया के यूनिसेफ राजदूत के रूप में सेवा करने के बाद, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के सद्भावना दूत नियुक्त किए गए। उन्होंने बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके विकास को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक और नोवाक जोकोविच फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 26 अगस्त 2015 को मध्यस्थता और समझौता विधेयक, 2015 को मंजूरी दे दी। ये संशोधन विधि आयोग की 246वीं रिपोर्ट की अनुशंसाओं और हितधारकों से प्राप्त सुझावों पर आधारित हैं। केंद्र सरकार ने संसद में मध्यस्थता और समझौता विधेयक, 2015 लाकर मध्यस्थता और समझौता अधिनियम, 1996 को संशोधित करने का फैसला किया है। ये संशोधन भारत को अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक पंचाट केंद्र बनाने में मदद करेंगे।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अफगानिस्तान के बीच नागरिक एवं व्यावसायिक मामलों में सम्मन, न्यायिक दस्तावेजों, आयोगों, न्याय और पंचाट के फैसलों के निष्पादन हेतु कानूनी और न्यायिक सहयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी।
- न्यायिक आदेशों, समन और अन्य कानूनी एवं न्यायिक दस्तावजों या प्रक्रिया सेवा।
- अनुरोध के माध्यम से सबूत लेना।
- न्याय, निपटान और पंचायती फरमानों का निष्पादन।
- लागू होने से पहले या बाद में नागरिक और व्यावसायिक मामलों से संबंधित पारस्परिक कानूनी सहायता के लिए किए गए किसी भी प्रकार के अनुरोध पर यह समझौता लागू होता है।
- इसमें कहा गया है कि सम्मन और अन्य न्यायिक दस्तावेजों की सेवा इस आधार पर खारिज नहीं की जाएगी कि अनुरोध मामले के पक्ष में पर्याप्त सबूत नहीं दे पाया।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओमान के साथ नागरिक और वाणिज्यिक मामलों में परस्पर कानूनी सहायता संधि पर हस्ताक्षर करने और समर्थन को मंजूरी दे दी। इस समझौता वर्ष 2003 से ही क्रियान्वयन की प्रक्रिया हेतु परस्पर संवाद के आभाव में रुका हुआ था औऱ अनुसमर्थन के आदान–प्रदान के 30 दिनों के बाद से अस्तित्व में आ जाएगा।
- अमेरिकी व्यापार पत्रिका फॉर्च्यून ने अपनी पहली चेंज द वर्ल्ड लिस्ट जारी कर दी। इसमें पत्रिका ने उन कंपनियों को सूचीबद्ध किया है जिन्होंने अपनी प्रमुख व्यापार रणनीतियों के हिस्से के तौर पर प्रमुख सामाजिक समस्याओं को संबोधित करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस सूची में दूरसंचार (वोडाफोन), खुदरा बाजार की कंपनी (वालमार्ट), ऑटोमोबाइल्स (फोर्ड, टोयोटा) और सूचना प्रौद्योगिकी (गूगल, फेसबुक, आईबीएम) जैसे अलग–अलग क्षेत्रों की कंपनियों को शामिल किया गया है।
- 26 अगस्त 2015 को कोसोवो और सर्बिया ने दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए 2013 ब्रुसेल्स समझौता लागू करने पर राजी हो गए। संबंधों को सामान्य बनाने के लिए दोनों देशों के बीच पहला एग्रीमेंट ऑफ प्रिंसिपल्स या ब्रुसेल्स समझौता यूरोपीय संघ की मध्यस्थता की वजह से 19 अप्रैल 2013 को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हुआ था।
उत्तरी इलाकों की स्वायत्तता के जरिये उत्तरी कोसोवो में रहने वाले सर्बियाई नागरिकों को और अधिक अधिकार दिए जाएंगे। कोसोवो में अल्बेनियाई आबादी की बहुलता है लेकिन समझौते के तहत बड़े सर्बियाई आबादी वाले दस इलाके स्थानीय अर्थव्यवस्था और शिक्षा जैसे मुद्दों का प्रबंध करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा सर्बियाई नगरपालिकाओं की विधानसभा होगी, अध्यक्ष और झंडा भी होगा।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- कैसे हुई सृष्टि की उत्पत्ति और कब होगा प्रलय Srishti ki utpatti aur parlya kab aur kaise
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.