Current Affairs of 07 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 07 September 2015 in Hindi:-

07 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- ओडिशा की अनन्या नंदा (14) ने रविवार रात इंडियन आयडल जूनियर के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। पिछले संस्करण में पहले राउंड में ही बाहर हो जाने वाली अनन्या ने इस बार नाहिद आफरीन व नित्यश्री वेंकटरमन को हराकर इंडियन आयडल जूनियर की ट्राफी पर कब्जा जमाया।
- सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए 'वन रैंक वन पेंशन' या ओआरओपी के कार्यान्वयन की घोषणा की। वन रैंक वन पेंशन का बेस ईयर 2013 होगा। ओआरओपी का लाभ 1 जुलाई 2014 के प्रभाव से दिया जाएगा। इसके अंतर्गत एरियर का भुगतान 2014 से होगा तथा 4 किस्तों में (4-छमाही आधार पर) किया जाएगा। हर 5 साल बाद पेंशन की समीक्षा होगी।
- ओलिंपिक पदक विजेता भारत के गगन नारंग ने पुरुष 50 मीटर राइफल प्रोन निशानेबाजी वर्ग में एशिया में नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है। नारंग के नाम पर 971 अंक हैं जबकि चीन के शेंगबो झाओ 896 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पिस्टल किंग के नाम से मशहूर जीतू राय पुरुष 50 मीटर पिस्टल में 1929 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोरिया के जोंगोह जिन शीर्ष पर हैं। बीजिंग ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल में पांचवें स्थान पर हैं। इसी वर्ग में नारंग सातवें स्थान पर हैं। गुरप्रीत सिंह 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में पांचवें स्थान पर है।
- भारतीय मूल की अमरीकी शिक्षिका प्रितिका कुमार को शिक्षण में विशेष समर्पण और रचनात्मकता के लिए 2015 के सी. होल्मस मैकडॉनल्ड उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। विचिता स्टेट युनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग पढ़ाने वाली प्रोफेसर प्रितिका कुमार को न्यूजर्सी के न्यू ब्रुन्सविक में 19 नवम्बर को इस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- हरियाणा ने राज्य में छह ई-गवर्नेंस और आईटी पहल के कार्यान्वयन के लिए स्कॉच ऑर्डर-ऑफ- मेरिट राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। पुरस्कार 41वें स्कॉच सम्मेलन-परिवर्तनकारी शासन, जो नई दिल्ली में 22-23 सितंबर 2015 को आयोजित होगा, के दौरान राज्य सरकार को प्रदान किया जाएगा।
- श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू ने भारत के खिलाफ हाल में तीन टेस्ट मैचों की 1-2 श्रृंखला में मिली के हार के बाद श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से त्यागपत्र दे दिया। उनके इस्तीफे की पुष्टि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने की।
- भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका झुंपा लाहिड़ी को 2014 के प्रेस्टीजियस नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल के लिए चुना गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगल हफ्ते उन्हें यह अवार्ड देंगे। 48 वर्षीय झुंपा पुलित्जर अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं। झुंपा ने अपने लेखनी के जरिए अलगाव व लगाव के भारतीय-अमेरिकी अनुभवों की सुंदरता से व्याख्या की है।
- श्रीलंका सेंट्रल बैंक ने दोनों रिजर्व बैंकों के बीच मुद्रा की अदला-बदली समझौते के तहत भारतीय रिजर्व बैंक से 1.1 अरब डॉलर प्राप्त किए हैं। 17 जुलाई, 2015 को सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका (सीबीएसएल) ने 1.1 अरब डॉलर के लिए आरबीआई के साथ एक विशेष मुद्रा अदला-बदली समझौता किया था जिसके तहत उसे रिजर्व बैंक से 1.1 अरब डॉलर प्राप्त हुए हैं। यह राशि, उसे अप्रैल, 2015 में प्राप्त 40 करोड़ डॉलर के अलावा है।
- छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर जिले और रायपुर जिले की ग्राम पंचायत गिरौद को राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार 2015 के लिए चयनित किया गया है। इस पुरस्कार की स्थापना 1996 में सत्येन मैत्रा जो एक प्रख्यात शिक्षाविद थे, की स्मृति में की गई थी। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के इस कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को साक्षर बनाने की कोशिश होती है। बस्तर में इस कार्यक्रम की शुरुआत 2011 से हुई थी। इसके तहत सभी सात विकाखंडों के 327 ग्राम पंचायतों में लोक शिक्षा केंद्र खोले गए हैं। अभी तक जिले के एक लाख लोगों को साक्षर बनाया जा चुका है।
- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने तत्काल प्रभाव से टैस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टैस्ट खेलकर 35.17 की औसत से 3731 रन बनाये और साथ ही 75 विकेट भी लिए। 34 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी टैस्ट इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज के पहले टैस्ट के दौरान खेला था और उसके बाद उन्हें टीम से निकल दिया गया था। शेन वॉटसन एकदिवसीय और टी20 में खेलना जारी रखेंगे।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- भारतीय हीरोइन के नाम की सूची - List of names of Bollywood actresses
- UDISE + PLUS CODE, School Directory Management, School Data Capture
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.