Current Affairs of 11 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 11 September 2015 in Hindi:-

11 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- मुंबई के बाद राजस्थान में भी जैन पर्यूषण पर्व के दौरान मीट पर बैन लगा दिया गया है। मुंबई में चार दिन और राजस्थान में तीन दिन मीट की बिक्री पर रोक रहेगी। इस बीच, बैन के खिलाफ मुंबई के मीट कारोबारियों ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दायर की।
- जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ गुरुवार देर रात शुरू हुई थी। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ सुबह में भी जारी रही। सुरक्षा बलों की मदद के लिए अन्य टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। आतंकवादियों की तलाशी के लिए भी अभियान शुरू कर दिया गया है।
- दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन कल से भोपाल में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन दिन के इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय ने किया है और मध्यप्रदेश सरकार इसकी स्थानीय भागीदार है। सम्मेलन का विषय है - हिन्दी जगत-विस्तार और संभावनाएं। 40 से अधिक देशों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ और विद्वान इसमें भाग ले रहे हैं। भारत में यह सम्मेलन 32 वर्ष के बाद हो रहा है।
- जम्मू-कश्मीर में गोमांस की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग गया है। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए गोमांस की बिक्री पर रोक लगा दी है। बेंच ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि वह हर जिले की पुलिस से इस आदेश की तामील करवाएं। अदालत ने अपने फैसले में प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि राज्य में कहीं भी गोमांस की बिक्री नहीं हो। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की बात की गई है।
- अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखिका झुम्पा लाहिड़ी को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मानविकी पदक से सम्मानित किया। सुश्री लाहिड़ी को यह सम्मान भारत और अमरीका के अनुभव को सुन्दर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए दिया गया है।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने मुख्यालय पर फलस्तीन का झंडा फहराने के लिये उसके प्रस्ताव को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी है। संयुक्त राष्ट्र के 193 में से 119 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया। अमरीका और इस्रराइल सहित आठ देशों ने फलस्तीन के इस प्रस्ताव का विरोध किया।
- जापान अगले पांच वर्षों में भारतीय रेलवे के 140 अरब डालर के निवेश में भागीदारी करते हुए देशभर में 400 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने पर सहमत हो गया है। रेलवे की स्टेशन विकास योजना में उद्योगों के लिए अवसरों का अध्ययन करने जल्द ही जापान से एक शिष्टमंडल भारत आएगा। रेलवे ने निजी निवेश में स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए 400 स्टेशनों की पहचान की है।
- 60 साल और उससे उपर की उम्र के लोगों के रहने के लिए स्विट्जरलैंड सबसे अच्छी जगह है जबकि वृद्धों की सामाजिक एवं आर्थिक बेहतरी के मामले में भारत की हालत बहुत खराब है और 96 देशों की सूची में वह 71वें स्थान पर है। हेल्पएज इंटरनेशनल ने साउथंपटन विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी से काम करते हुए ग्लोबल एजवॉच इंडेक्स 2015 में पाया कि साठ साल और उससे उपर की उम्र के लोगों के रहने के लिए स्विट्जरलैंड सबसे अच्छी जगह है। उसके बाद नार्वे और स्वीडन का नंबर आता है। बुजुर्गों की बेहतरी के मामले में जर्मनी चौथा है। कनाडा पांचवें स्थान पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 60 साल से ज्यादा की उम्र वाले 11 करोड़ 66 लाख लोग रहते हैं।
- रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कर्नाटक के कारवाड़ में आईएनएस वज्रकोष को राष्ट्र को समर्पित किया। यह भारतीय नौसेना का नवीनतम अधिष्ठान है। निकट भविष्य में कारवाड़ पश्चिमी कमान के अंतर्गत भारतीय नौसेना का एक प्रमुख आधार बनने जा रहा है। योजना है कि इस स्थान पर महत्वपूर्ण नौसेना परिसंपत्तियों को तैनात किया जाए। आईएनएस वज्रकोष में ये सभी आवश्यक संरचनाएं मौजूद होंगी जिन्हें विशेषज्ञ अपनी निगरानी में रखेंगे ताकि सामरिक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
- ब्राजीलियन डेवलपमेंट बैंक (बीएनडीईएस) और न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने सहयोग को मजबूत करने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दस्तावेज़ पर रियो डी जेनेरो स्थित ब्राजीलियन डेवलपमेंट बैंक के मुख्यालय में बीएनडीईएस के प्रेसिडेन्ट लुसियानो कौटिन्हो और एनडीबी के उपाध्यक्षों में से एक पाउलो नोगियूरिया बतिस्ता द्वारा हस्ताक्षर किए गए। ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और पहलों को समर्थन देने से संबंधित अनुभवों को साझा करना तथा जानकारी का आदान-प्रदान करना है।
- भारतीय मूल की एक उद्यमी को फॉर्च्यून पत्रिका की 10 महिला नवोन्मेषी, अग्रणी, उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली महिला उद्योगपतियों की 2015 की सालाना सूची में शामिल किया गया है। पायल कडाकिया दो साल पुरानी स्टार्टअप क्लासपास की मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक हैं जो उपभोक्ताओं को उनके क्षेत्र में हजारों बुटीक फिटनेस केंद्रों की जानकारी मुहैया कराता है। इस सूची में ब्रिट प्लस की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी ब्रिट मोरीन, बिजनेस टेलेंट समूह की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जोडी मिलर और माड्यूमेटल की अध्यक्ष क्रिस्टीना लोमास्ने शामिल हैं।
- चेन्नई के मूल निवासी महेश रामानुजम को प्रतिष्ठित अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (यूएसजीबीसी) का नया सीईओ नामित किया गया है। अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (यूएसजीबीसी) एक गैरलाभकारी संगठन है जो इस बात को प्रोत्साहन देता है कि भवन का डिजाइन कैसे बनाया जाए और उसका रखरखाव कैसे हो। रामानुजम यूएसजीबीसी के सह संस्थापक और वर्तमान सीईओ रिक फेड्रिज्जी का स्थान लेंगे। फेड्रिज्जी वर्ष 2016 के अंत तक इस पद से हट जाएंगे।
- एक महत्वपूर्ण पहल में भारत सरकार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) के तहत सांसदों द्वारा गोद लिए गाँवों को मार्च 2016 तक 100% साक्षर बनाने का महात्वाकांक्षी साक्षरता लक्ष्य निर्धारित किया है। यह घोषणा केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक कार्यक्रम के दौरान की। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने साक्षरता सम्बन्धित प्रयासों के लिए तमिलनाडु को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया।
- आन्ध्र प्रदेश सरकार ने राज्य की दो प्रमुख नदियों गोदावरी और कृष्णा को परस्पर जोड़ने का काम शुरू करके इतिहास रच दिया है। राज्य से बहने वाली दो सर्वप्रमुख नदियों गोदावरी और कृष्णा को परस्पर जोड़ने की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए आन्ध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने गोदावरी का पानी तादेपुडि जलाशय के रास्ते कृष्णा में भेजने का काम शुरू कर दिया। इस पानी को बाद में दोनों नदियों के डेल्टा क्षेत्र में भेजा जायेगा। इस प्रयास के तहत गोदावरी का लगभग 600 क्यूसेक पानी कृष्णा में भेजा गया है। इन दो नदियों को परस्पर जोड़ने से पानी की परेशानी झेल रहे राज्य के रायलसीमा क्षेत्र को सूखा-मुक्त करने में मदद मिलेगी तथा इससे डेल्टा क्षेत्र में कृषि को और मदद मिलेगी।
- भारतीय खिलाड़ियों ने पांचवें राष्ट्रमंडल युवा खेलों में गुरुवार को दो स्वर्ण समेत सात पदक और जीत लिये जिसके बाद भारत इन खेलों में सात स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य सहित कुल 17 पदक जीतकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। खेलों के समापन से एक दिन पहले गुरुवार को भारत काे पहला स्वर्ण महिला तीरंदाज प्राची सिंह ने दिलाया अौर उन्होंने लड़कियों की रिकर्व एकल स्पर्धा का फाइनल जीत लिया।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- भारतीय हीरोइन के नाम की सूची - List of names of Bollywood actresses
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.