Current Affairs of 14 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 14 September 2015 in Hindi:-

14 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हाल ही में इण्डियन प्रीमियर टेनिस लीग (आईटीपीएल) की फ्रैंचाइज़ी टीम यूएई रॉयल्स की हिस्सेदारी खरीद कर इसके सह-मालिक बन गए हैं। यूएई रॉयल्स आईटीपीएल की पाँच फ्रैंचाइज़ी टीमों में से एक है। आईटीपीएल पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति द्वारा प्रमोट एक अंतर्राष्ट्रीय टेनिस लीग है। यूएई रॉयल्स की कप्तानी स्विटज़रलैण्ड के मशहूर खिलाड़ी रोजर फेडरर के पास है।
- प्रख्यात हिंदी लेखक उदय प्रकाश ने हाल ही में हुई कन्नड़ साहित्यकार एम.एम. कलबुर्गी की हत्या के विरोध में अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया। उन्होंने लेखकों पर होने वाले हमलों के प्रति राष्ट्रीय साहित्यिक निकाय की चुप्पी के विरूद्ध अस्वीकृति जताते हुए यह पुरस्कार लौटा दिया है। 63 वर्षीय लेखक को 2010 में उनकी कृति 'मोहन दास' के लिए यह पुरस्कार मिला था।
- राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमरूत) के अंतर्गत राज्य की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत कर दी है जिसका उद्देश्य राज्य के सभी शहरी निवासियों को पानी की आपूर्ति और सीवरेज कनेक्शन प्रदान करना है। राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मंजूर 1,087 करोड़ रुपए की दो श्रेणियों के अंतर्गत परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा है। राज्य वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत, अमृत परियोजनाओं को राजस्थान के 28 अमृत शहरों में से 13 में हाथ में लेने का प्रस्ताव है।
- कतर के अमीर (शासक) ने 25 साल बाद इराक में अपना राजदूत नियुक्त किया है। 25 साल पहले बंद किए गए दूतावास को नए सिरे से खोलने और राजदूत की नियुक्ति से खाड़ी के अरब देशों और इराक के संबंधों में सुधार का संकेत मिलता है। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने एक फरमान जारी करके जायद अल खायरिन को इराक में कतर का राजदूत नियुक्त किया है।
- सऊदी अरब के मक्का की मुख्य मस्जिद में शुक्रवार को एक क्रेन के गिरने से 107 लोगों की मौत हो गई है और 230 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसा उस वक्त हुआ जब अल हरम मस्जिद की छत पर एक क्रेन गिर गई। इस हादसे में 2 भारतीय की मौत की खबरें आ रही हैं और 9 भारतीय घायल हुए हैं।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन द्वारा तैयार उस प्रस्ताव को भारी बहुमत से अपनी मंजूरी प्रदान कर दी जिसके द्वारा फिलिस्तीन के ध्वज को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में फहराए जाने का अधिकार प्रदान कर दिया गया है। फिलिस्तीन आधिकारिक तौर पर इस संगठन का सदस्य नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के कुल 193 में से 119 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि अमेरिका और इज़राइल समेत कुल आठ देशों ने इसका विरोध किया। फिलिस्तीन ने इस प्रस्ताव को पारित किए जाने को खुद को संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता मिलने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। वहीं 28-सदस्यीय यूरोपीय संघ के अधिकांश देश (45) उन देशों के समूह में शामिल थे जिन्होंने इस प्रस्ताव के लिए हुए मतदान का बहिष्कार किया।
- उत्तरी आयरलैंड के प्रथम मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। पीटर रॉबिन्सन ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही सरकार से मंत्रियों को भी इस्तीफा देने को कहा। कई अन्य मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। इससे प्रांत वापस राजनीतिक संकट में आ गया है। बड़े पैमाने हुए इस्तीफों का कारण पिछले महीने बेलफास्ट में आईआरए के पूर्व सदस्य केविन मेकग्यूगन की हत्या है।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया ने विशेष रूप से हिंद महासागर में दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अपना पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास शुरू किया जो पनडुब्बी रोधी युद्ध पर केंद्रित होगा। ऑसइंडेक्स-15, 11-19 सितम्बर तक भारत के पूर्वी तट पर आयोजित किया जा रहा है।
- फुटबाल की सर्वोच्च विश्व संस्था-फीफा ने युगांडा फुटबाल संघ के प्रमुख मोसेस मागोगो को अपनी सिक्यूरिटी और इंट्रीगिटी समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। युगांडा फुटबाल संघ के प्रवक्ता अहमद हुसैन को इस सम्बंध में फीफा का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें मागोगो को इस अहम पद पर नियुक्त करने का जिक्र है। मागोगो अफ्रीका फुटबाल परिसंघ की अंतर क्लब प्रतियोगिता समिति के सदस्य हैं।
- मध्यप्रदेश के झाबुआ में एक इमारत में ब्लास्ट होने से करीब 80 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। पटेलावाद में स्थित एक इमारत में जिलेटिन और डेटोनेटर रखे जाने की खबर है। धमाके से आसपास के कई मकान भी तबाह हो गय़ा।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह का समय था और लोग अपने कामकाज में लगे थे, तभी चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटा और उसके बाद एक मकान में धमाका हुआ, जिससे मकान पूरी तरह ढह गया।
- चीन ने दुनिया का सबसे लंबा सोलर पार्क पाकिस्तान में बना दिया है। इस सोलर पार्क के जरिए पाकिस्तान को करीब 100 मेगावाट बिजली मिलेगी। दुनिया के सबसे लंबे सोलर पार्क को बनाने के लिए चीन ने करीब 400,000 सोलर पैनल लगाए हैं। इस पार्क को 200 हेक्टेअर जमीन पर स्थापित किया जा रहा है।
- भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतकर इस सत्र में लगातार दूसरा और करियर का पांचवा ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केसी डेल्लाक्वा और यारोस्लावा श्वेदोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया।
- तेज गेंदबाज मिशेल मार्श की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद आरोन फिंच के नाबाद 70 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले इंग्लैंड को 138 रन पर समेट दिया और जीत का आसान लक्ष्य 24.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- UDISE + PLUS CODE, School Directory Management, School Data Capture
- chusne wali ladkiyon ke number - चूसने वाली लड़कियों के मोबाइल व्हाट्सएप्प नंबर
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.