Current Affairs of 18 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 18 September 2015 in Hindi:- (18 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)

18 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता संबंधी कानूनी बाध्यता पर 17 सितंबर 2015 को रोक लगा दी। इसके तहत न्यायालय ने हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज कानून में किए गए बदलाव पर रोक लगा दी। राज्य सरकार ने चुनावों में शैक्षणिक योग्यता का पैमाना तय किया था, जिस पर विवाद था।
- प्रमुख दवा निर्माता कंपनी सन फार्मा ने अमेरिका की इनसाइट विजन के अधिग्रहण की 16 सितंबर 2015 को घोषणा की। इसके लिए सन फार्मास्यूनटिकल इंडस्ट्रीज ने इनसाइट विजन के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत सन फार्मा अमेरिका की आईकेयर कंपनी ‘इनसाइट विजन’ का अधिग्रहण 4।8 करोड़ डॉलर में करेगी।
- भारतीय रेलवे ने चुनिंदा 45 स्टेशनों पर ई-कैटरिंग पॉलिसी को लागू करते हुए नई सुविधा की शुरूआत कर दी है। ई-कैटरिंग पॉलिसी में नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अहमदाबाद और भोपाल जैसे स्टेशनों को शामिल किया गया है। इस सुविधा के तहत अब यात्री केएफसी, सागर रत्ना, स्वर्णा भवन, नीरूलास के खाने का आनंद रेल यात्रा के दौरान ले सकेंगे। मुसाफिर अपनी सीट पर खाने का ऑर्डर देने के लिए मोबाइल से एसएमस, ऑनलाइन और ऐप के ज़रिये बुक कर सकेंगे।
- केन्द्र ने खनन गतिविधियों से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य खनन गतिविधियों से पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दूर करना तथा प्रभावित लोगों के लिए दीर्घकालिक जीविका सुनिश्चित करना है।
- आरबीआई ने छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज और इक्विटास होल्डिंग्स समेत 10 इकाइयों को लघु वित्त बैंक स्थापित करने की मंजूरी दे दी। रिजर्व बैंक से जिन अन्य इकाइयों को मंजूरी मिली है, उनमें एयू फाइनेंसर्स (जयपुर), कैपिटल लोकल एरिया बैंक (जालंधर), दिशा माइक्रोफिन (अहमदाबाद), ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस (चेन्नई), जनलक्ष्मी फाइनेंशियल (बेंगलूरू), आरजीवीएन (पूर्वोत्तर), माइक्रो फाइनेंस (गुवाहाटी), सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस (मुंबई) व उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस (वाराणसी) शामिल हैं। लघु ऋण बैंक छोटे किसानों, कुटीर उद्योग चलाने वाले उद्यमियों, अति लघु व लघु उद्योगों एवं असंगठित क्षेत्र की इकाइयों को प्राथमिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं जिसमें एक सीमित स्तर की जमाएं स्वीकार करना और छोटे ऋण देना शामिल है।
- सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने हिट्स डिजिटल प्रसारण प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। इसके जरिए 500 से अधिक टेलीविजन चैनल केबल ऑपरेटरों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परियोजना के प्रवर्तक हिंदुजा समूह ने इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च तय किया है। एनएक्सटी डिजिटल ब्रांड नाम से हिंदुजा-हिट्स (हेडेंड-इन-द-स्काई) नेटवर्क मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ) के साथ स्थानीय केबल परिचालकों (एलओसी) को सेवा देगा। इसका उद्देश्य सरकार के डिजिटलीकरण अभियान के तहत केबल टीवी सेवा के एनालाग से डिजिटल रूपांतरण का दोहन करना है।
- कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने जमा धनराशि से जुड़े बीमा परिलाभ को मौजूदा 3 लाख 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के अनुसार इससे पूरे देश में चार लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा।
- ओईसीडी ने 2015 और 2016 के लिए विश्व आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमानों को कम कर दिया है। संगठन ने ब्राजील में आयी बड़ी मंदी और चीन में अनिश्चितता के कारण विश्व पर आए संकट की वजह से अपना यह अनुमान घटाया है। ओईसीडी ने इस साल के लिए विश्व विकास अनुमान को 3.0 फीसदी कर दिया है, जो कि जून में जारी किए गए अनुमान से 0.1 फीसदी कम है। 2016 में विश्व आर्थिक विकास दर का अनुमान ओईसीडी ने घटाकर 3.6 फीसदी कर दिया है, जो तीन माह पहले जारी अनुमान से 0.2 फीसदी कम है।
- भारतीय रेलवे की शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने 18 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होने यह रिकॉर्ड राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 55वें सीजन में कोलकाता में बनाया। पटियाला की निवासी मनप्रीत ने वर्ष 1997 में हरबंस कौर द्वारा बनाये गये 17.43 मीटर के रिकॉर्ड को 17.96 मीटर की दूरी से ध्वस्त तोड़ा। यह कीर्तिमान उन्होंने दूसरे प्रयास में स्थापित किया तथा स्वर्ण पदक जीता व नेशनल ओपन में टाइटल जीतने की हैट ट्रिक भी बनाई। इस उपलब्धि से मनप्रीत कौर (25) ने रियो ओलंपिक (2016) के लिए भी क्वालीफाई किया। रियो ओलंपिक 5 अगस्त 2016 से 21 अगस्त 2016 के बीच खेले जायेंगे।
- वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगाँठ पर नई दिल्ली के इण्डिया गेट लॉन पर “शौर्यान्जलि” नामक प्रदर्शनी शुरू की गई। “शौर्यान्जलि” नामक इस विशेष प्रदर्शनी के अंतर्गत 1965 के भारत-पाक युद्ध से सम्बन्धित तमाम महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया गया। इसमें कच्छ के रण से युद्ध की चिंगारी शुरू होने से लेकर युद्ध के तमाम पड़ावों सहित युद्धविराम तथा ताशकंद समझौते तक समस्त घटनाओं को तमाम माध्यमों के द्वारा बयान किया गया है। “शौर्यान्जलि” का उद्घाटन केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया।
- भारत डायनामिक्स लि. (बीडीएल) ने देश में ही विकसित दूसरी पीढी की टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल अमोघ-1 का परीक्षण किया है। जो 2.8 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साध सकती है। मिसाइल का परीक्षण मध्य प्रदेश में बबीना सेना रेंज में किया गया। मिसाइलों के विकास एवं डिजाइन के मामले में बीडीएल, हैदराबाद का यह पहला प्रयास है। दो मिसाइलों का परीक्षण किया गया और दोनों ने लक्ष्य पर निशाना साधा। इसमें एक 2.6 किलोमीटर की दूरी पर था जबकि दूसरा 2.8 किलोमीटर की दूरी पर था।
- नवनिर्वाचित लेबर नेता जेरेमी कार्बिन ने भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद सीमा मल्होत्रा को शैडो चीफ सेक्रेटरी फॉर ट्रेजरी नियुक्ति किया है। 43 वर्षीय सीमा को एलन कीन (कंजर्वेटिव) के निधन के बाद 2011 में हुए उपचुनाव में फेल्टहैम एंड हेस्टन सीट से सांसद चुना गया था। तत्कालीन लेबर नेता एड मिलिबैंड ने उन्हें महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए अगस्त 2014 में शैडो मिनिस्टर की नवसृजित जिम्मेदारी सौंपी थी। वह शैडो ट्रेजरी टीम में शैडो चांसलर जॉन मैकडोनल की सहायक होंगी।
- केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों के लिए मोबाइल आधारित तीन सेवाएं शुरू की। इनमें एक मोबाइल ऐप, एसएमएस-आधारित यूएएन (यूनिवर्सल अवाउन्ट नंबर) एक्टिवेशन तथा मिस्ड काल सेवा शामिल हैं। ईपीएम सदस्य अब यूएएन अकाउंट को अपने मोबाइल फोन पर एक्टिवेट करके अपने मासिक क्रेडिट की जानकारी ले पाएंगे। वे ईपीएफओ के पास उपलब्ध अपनी सभी जानकारियां भी अपनी पासबुक के जरिए पा सकेंगे। इस ऐप को ईपीएफओ की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इन सेवाओं से 3.54 करोड़ सदस्यों, 49.22 लाख पेंशनभोगियों व 6.1 लाख कर्मचारियों को मदद मिलेगी।
- भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक संजीव सहोटा को वर्ष 2015 के मैन बुकर पुरस्कार के लिए 6 संभावितों में से एक हैं। संजीव सहोटा को अपनी पुस्तक ‘द इयर्स ऑप द रनअवेज़’ के लिए इस साल के मैन बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्ट-लिस्ट किया गया है। यह पुस्तक भारत से आने वाले तीन अप्रवासियों के जीवन पर है जिसमें से एक महिला तथा एक दलित है। यह 2014 के बाद दूसरा मौका है कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सभी देशों के अंग्रेजी लेखकों को आमंत्रित किया गया था जबकि इससे पहले यू.के., राष्ट्रमण्डल देशों, आयरलैण्ड तथा जिम्बाब्वे के लेखकों को इस पुरस्कार के लिए अर्ह माना जाता था।
- मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने और उनके कामकाज को आसान बनाने के लिए एम-शिक्षा-मित्र मोबाइल ऐप की शुरूआत की है। शिक्षकों के लिए ऐसा मोबाइल ऐप विकसित करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है। एनआईसी द्वारा वितरित शिक्षा मित्र मोबाइल एप्प में कई सुविधाएं दी गई हैं। शिक्षक इस एप्प का इस्तेमाल वेतन पर्ची, विभिन्न मदों के तहत स्कूल को भेजी गई धनराशि, छात्रवृतियां, विभिन्न आदेश और जीपीएफ का ब्यौरा देखने के लिए कर सकेंगे।
- दक्षिण अमेरिकी देश चिली में 8.3 रिएक्टर पैमाने की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम को 7:54 मिनट पर आया तथा इसका केंद्र इल्लापेल शहर से 55 किलोमीटर दूर पश्चिम में था। भूकंप के उपरांत सूनामी की चेतावनी जारी की गयी। चिली में भूकंप के बाद खनन का काम रोक दिया गया है। पेरू और हवाई में भी सूनामी की चेतावनी जारी की गई।
- एथलेटिक्स में मध्यम और लंबी दूरी की दौड़ के कोच डॉ। निकोलाई स्नेसारेव ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को अपना इस्तीफा भेजा। उन्होंने खराब आधारभूत ढांचे को कारण बताते हुए इस्तीफ़ा दिया। निकोलाई का अनुबंध 2016 रियो ओलंपिक तक था। निकोलाई ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और एएफआई को साई संविधान के नियम 21 का हवाला देते हुए इस्तीफ़ा भेजा। इस नियम के अनुसार बीच में करार समाप्त करने पर एक महीने पहले नोटिस देना होता है। निकोलाई रूस के प्रसिद्ध कोच हैं, उन्होंने फरवरी 2014 में पद संभाला था।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- कैसे हुई सृष्टि की उत्पत्ति और कब होगा प्रलय Srishti ki utpatti aur parlya kab aur kaise
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.