Current Affairs of 25 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 25 September 2015 in Hindi:- (25 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)

25 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ बंगाल (सी.ए.बी.) के अध्यक्ष होंगे। इस बात की घोषणा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में सी।ए।बी। के सीनियर अधिकारियों और राज्य सरकार के मंत्रियों की उपस्थिति में की। सौरभ गांगुली को इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया। बी.सी.सी.आई. के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया को सी।ए।बी। का संयुक्त सचिव बनाया गया है। श्री गांगुली ने बताया कि वो तत्काल प्रभाव से नई ज़िम्मेदारी संभाल लेंगे।
- देश की अग्रणी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी यूनिनॉर ने अब अपना नाम बदलकर टेलीनॉर रखने की घोषणा की। पिछले वर्ष नॉर्वे आधारित टेलीनॉर समूह ने भारतीय इकाई में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 100% कर ली थी। इस सन्दर्भ में इस माह की शुरुआत में कम्पनी ने अपना नाम टेलीविंग्स कम्युनिकेशंस सर्विसेज से बदलकर टेलीनॉर (भारत) करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कम्पनी ने अपनी ब्रांड छवि ‘सबसे सस्ता’ को बनाए रखने की भी घोषणा की है। इसके अतिरिक्त अब कम्पनी नई टैग लाइन “अब लाइफ़ फुल पैसा वसूल” का उपयोग करेगी। जिसके लिए कम्पनी द्वारा कई अभियान भी चलाए जाएंगे।
- सी.बी.आई. ने व्यापम घोटाले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चालीस स्थानों पर छापे मारे हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और इलाहाबाद में छापामारी की गई। मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर और विदिशा में छापे मारे गए । भोपाल से हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्य आरोपियों के आवासों और कार्यालयों की भी तलाशी ली गई है।
- मक्का के निकट मिना में कल भगदड़ में कम से कम सात सौ सत्रह हज यात्री मारे गए हैं और आठ सौ 63 घायल हुए हैं। जेद्दाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अनुसार इस हादसे में चार भारतीयों की भी मृत्यु हुई है। हज की अंतिम प्रमुख रस्म के समय बीस लाख लोग मौजूद थे। इस वर्ष हज के दौरान यह दूसरा हादसा है। दो सप्ताह पहले मक्का की मुख्य मस्जिद में क्रेन गिरने से एक सौ दो लोगों की मौत हुई थी।
- जम्मू-कश्मीर सरकार ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर असामाजिक तत्वों के सांप्रदायिक तनाव फैलाने की आशंका के मद्देनजर एहतियातन राज्य में इंटरनेट सेवा पर दो दिन की रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध आज सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गया और कल रात 10 बजे तक रहेगा।
- यमन की राजधानी में ईद-अल-अदहा की छुट्टी के दौरान एक मस्जिद में नमाज पढ़ रहे शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक जख्मी हो गए। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक 26 मार्च के बाद यमन में सरकारी सेनाओं और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में लगभग 4900 लोग मारे गए हैं, जिसमें लगभग 2200 आम नागरिक हैं।
- माइकल कफांडो को राजधानी ओयूगाडॉउगॉउ में बुर्कीना फासो के राष्ट्रपति के रूप में बहाल किया गया। यह बहाली आरएसपी और राष्ट्रीय सेना के बीच हुए समझौते का परिणाम है। कफांडो नवंबर 2014 से ब्लेज़ कॉम्पाओर शासन के पतन के पश्चात् देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत थे। वे एवं प्रधानमंत्री याकोउबा इस्साक ज़िदा को रेजिमेंट ऑफ़ प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी (आरएसपी) द्वारा 17 सितंबर 2015 को तख्तापलट के बाद बंधक बना लिया गया था।
- हरियाणा सरकार ने विश्व युद्ध-I एवं विश्व युद्ध-II में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों अथवा सैनिकों की विधवाओं को मिलने वाली पेंशन में डेढ़ गुना वृद्धि की घोषणा की। पेंशन में 1500 रुपये की वृद्धि की गयी है। वित्त मंत्रालय ने पेंशन बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की। यह निर्णय लिया गया कि पहले और दूसरे विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को 4500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इससे पहले प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन दी जाती थी।
- पहली भारत-अमेरिका रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन में 22 सितंबर 2015 को आयोजित हुई। यह बैठक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की सह-अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसके अलावा, इस बैठक में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका के वाणिज्य सचिव पेन्नी प्रीट्जकर ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य अगले पांच वर्षो में द्विपक्षीय व्यापार को पांच गुना बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करना और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ाना है।
- हिन्दू मठ के श्रद्धेय साधु स्वामी दयानंद सरस्वती का ऋषिकेश स्थित उनके आश्रम में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। वे अद्वैत वेदांत के प्रसिद्ध शिक्षक थे तथा उन्होंने अर्श विद्या गुरूकुलम की स्थापना भी की थी।
- जर्मन कारण निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन के सीईओ मार्टिन विंटरकॉर्न ने पद से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कंपनी द्वारा प्रदूषण जांच घोटाले के विवाद के कारण यह इस्तीफा दिया। अमेरिकी इन्वायरन्मेंट रेगुलरिटी बॉडीज (ई पी ए) द्वारा इस गड़बड़ी को पकड़े जाने से कंपनी सितंबर 2015 में चर्चा में रही। फॉक्सवैगन ने यह माना था कि उसने विश्व भर में बिक चुकीं गाड़ियों में ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया गया था जो प्रदूषण परीक्षण के दौरान कार्बन उत्सर्जन को कम करके दिखाता था।
- केनरा बैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड (सीवीसीएफएल’) ने इलेक्ट्रानिक्स विकास कोष (ईडीएफ) नीति को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में लागू किया है। इलेक्ट्रॉनिक विकास कोष (ईडीएफ) कोष का वह भाग है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी के विकास में कंपनियों के लिए जोखिम पूंजी प्रदान करेगा, इसे डॉटर फण्ड नाम दिया गया है। ईडीएफ को लागू करने के लिए एजेंसी के रूप में सीवीसीएफएल की नियुक्ति के साथ ही ईडीएफ ने काम करना शुरू कर दिया है और सीड फंड, एंजेल फंड और डॉटर फंड में भागी दारी के लिए प्रार्थना पत्र स्वीकार करना शुरू कर देंगा।
- फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने भारत की ऑस्कर जूरी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भारत की ऑस्कर जूरी के अध्यक्ष अमोल पालेकर के साथ मतभेदों के कारण इस्तीफ़ा दिया। राहुल रवैल सहित 17 सदस्यीय जूरी ने सामूहिक रूप से ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में फिल्म 'कोर्ट' का चयन किया था। 88वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में 'कोर्ट' के चयन की घोषणा के उपरांत रवैल ने इस्तीफे की घोषणा की।
- अमेरिका के प्रसिद्ध बेसबॉल खिलाड़ी लॉरेंस पीटर 'योगी' बेरा का न्यू जर्सी में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हॉल ऑफ फेम में शामिल लॉरेंस पीटर न्यूयॉर्क यंकीस टीम का हिस्सा थे। उन्हें वर्ष 1972 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। बेरा न्यूयॉर्क यंकीस टीम के साथ 19 वर्ष तक जुड़े रहे। वे तीन बार अमेरिकी लीग के मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर और 13 बार विश्व सीरीज चैंपियन रहे। वे अमेरिकी लीग का मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर पुरस्कार तीन बार जीतने वाले पांच खिलाड़ियों में से एक है।
- केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने स्तुति नारायण कक्कड़ को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। स्तुति नारायण कक्कड़ 1978 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। स्तुति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निःशक्तता मामलों के विभाग की सचिव रहीं हैं। उन्होंने सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी(कारा) के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी है। विदित हो यह पद वर्ष 2014 के अक्टूबर माह से खाली इससे पूर्व इस पद पर कौशल सिंह कार्यरत थे। अभी मोदी आयरलैंड (23 सितंबर 2015) एवं संयुक्त राज्य अमेरिका (23 सितंबर से 28 सितंबर 2015) के दौरे पर हैं।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- करकै घायल तड़फती छोड़ी - हरयाणवी रागनी Karke ghal tadapti chhodi - ragni
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- भारतीय हीरोइन के नाम की सूची - List of names of Bollywood actresses
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.