Current Affairs of 02 October 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 02 October 2015 in Hindi:- (02 अक्टूबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)

- केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, 2013 (एनएफएसए,2013) के अंतर्गत मिड डे मील नियम, 2015 अधिसूचित किये। इसमें मध्याह्न भोजन योजना सहित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रावधान हैं। कानून के प्रावधानों के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों से विचार-विमर्श के बाद मध्याह्न भोजन नियम तय किए हैं। यह भारत सरकार के राजपत्र में अधिसूचित होने के दिन से प्रभावी हो जायेंगे।
- भारत की महिला पिस्टल शूटर हीना सिद्धू ने 8वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप के दौरान नई दिल्ली में आयोजित महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पूर्व विश्व चैंपियन हीना ने 197.8 के स्कोर के साथ खिताब जीता। वह 40 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में भी 387 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं थीं। भारत की ही श्वेता सिंह ने 197.0 के साथ रजत पदक एवं कोरिया की सियोन ए किम ने 175.8 स्कोर के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
- भारतीय मूल के अमेरिकी पर्यावरण इंजीनियर कार्तिक चंद्रन को वर्ष 2015 मैक आर्थर ‘जीनियस ग्रांट’ की फेलोशिप के लिए चयनित किया गया। इसकी घोषणा सितंबर 2015 में की गई। चंद्रन को ‘जीनियस ग्रांट’ फेलोशिप के तहत 6.25 लाख डॉलर (करीब 4.09 करोड़ रुपये) का मानदेय दिया जाएगा। यह फेलोशिप दुनिया में भोजन, स्वच्छ जल और ऊर्जा की जरूरत के क्षेत्र में आदर्श समाधान की दिशा में काम करने वालों को दी जाती है। चंद्रन को यह फेलोशिप अपशिष्ट जल को उर्वरक, ऊर्जा और स्वच्छ जल में तब्दील करने की दिशा में काम करने के लिए मिली है।
- भारत की जेनिया बुमगारा को मुंबई में सितंबर 2015 के चौथे सप्ताह में मर्लिन अवार्ड (जादू का ऑस्कर) से सम्मानित किया गया। मर्लिन अवार्ड जादू के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जादूगर को अंतर्राष्ट्रीय जादूगर सोसायटी द्वारा प्रदान किया जाता है। जेनिया बुमगारा जादूगर मेली बुमगारा की बेटी हैं। जेनिया बुमगारा अब तक जापान और अमेरिका सहित दुनिया भर में अपने जाद का प्रदर्शन कर चुकी है।
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों के परिणामों को शामिल कर आईसीसी महिला टीम की आधिकारिक रैंकिंग की शुरुआत की। इस नई रैकिंग प्रणाली में क्रिकेट के तीनों प्रारुपों टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 के परिणामों को समान रुप से शामिल किया गया। वर्ष 2013 में भारत में आईसीसी महिला विश्व कप और वर्ष 2014 में बांग्लादेश में आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी-20 कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इस रैकिंग में प्रथम स्थान पर है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सूची में चौथा स्थान दिया गया।
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद नवाज़ शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान भारत के साथ शांति स्थापित करने हेतु 4 सूत्रीय शांति प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसका उद्देश्य एशियाई देशों के संबंधों को टकराव की बजाय सहयोग की भूमिका में परिभाषित करना है।
- सर्बिया की टेनिस खिलाड़ी जेलेना जंकोविक को ग्वांगजू अंतर्राष्ट्रीय महिला ओपन टेनिस के एकल वर्ग का ख़िताब जीता। चीन के ग्वांगजू में आयोजित फाइनल में जेलेना जंकोविक ने चेक गणराज्य की डेनिस अलर्टोवा को 6-2,6-0 से पराजित कर कॅरियर का 14वां डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया। ग्वांगजू अंतर्राष्ट्रीय महिला ओपन के युगल वर्ग के फाइनल में मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड) और सानिया मिर्जा (भारत) की जोड़ी ने चीन की शिलिन झू व जियोडी यु की जोड़ी को 6-3,6-1 से हराकर खिताब जीता। हिंगिस और सानिया की जोड़ी ने युगल वर्ग में वर्ष 2015 में यह 6वां खिताब जीता।
- भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क में हुए जी-4 शिखर सम्मेलन का संचालन किया। इसका आयोजन संयुक्त राष्ट्र सभा की वार्षिक बैठक (यूएनजीए) के दौरान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त इस सम्मेलन में अन्य तीन सदस्यों ने भी भाग लिया, जिसमें जर्मनी की चांसलर अंजेला मर्केल, जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे एवं ब्राज़ील के राष्ट्रपति दिलमा रौसेफ़ शामिल हुए।
- चीन ने ‘बेईदोउ’ नेविगेशन उपग्रह प्रणाली के 20वें संस्करण का प्रक्षेपण किया। इस नई पीढ़ी के उपग्रह के प्रक्षेपण से वैश्विक नेविगेशन और पोजीशिनिंग नेटवर्क में मदद मिलेगी। 20वें बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 7.13 बजे किया गया। उपग्रह को एक लान्ग मार्च-3बी कैरियर रॉकेट के सहारे छो़डा गया। यह बेईदोउ नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) का 20वां उपग्रह है।
- महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख प्रवीण दीक्षित को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी दीक्षित ने 30 सितंबर 2015 को सेवानिवृत्त हुए संजीव दयाल का स्थान लिया।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- कैसे हुई सृष्टि की उत्पत्ति और कब होगा प्रलय Srishti ki utpatti aur parlya kab aur kaise
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.