शराब सस्ती करवाने का प्रार्थना पत्र, सभी शराबियों की सहमती से शराब का भाव कम करने की अर्जी, शराब के रेट घटाने वास्ते विन्रम अनुरोध, शराब के मूल्य कम करो, दारू के दम में करो कमी, महँगी शराब ने किया जीना मुश्किल, शराब की महंगाई से हुआ शराबी परेशान, शराब नहीं मिलेगी तो वोट कैसे पाओगे? जोक्स - शराब सस्ती करवाने हेतू प्रार्थना पत्र - Jokes - sharab sasti arvane hetu prarthna patra, Application to get low rate alcohol.
शराब ज्यादा महंगी हो गई है इसे सस्ती करवाने हेतू निवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान, टाइम पास मंत्री जी,
हल्ला बोल, स्वर्गपुर नगरी,
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि हम सब पक्के पियक्कड़ हैं। नशे में हम खुश रहते थे और अब जबकी होश में हैं तो हमें अपनी गरीबी का एहसास होता है और जब बेहोश रहते थे तो लगता था कि जैसे हम दुबई के कोई अमीर शेख हों और स्टेट के साथ-साथ हमारा भी विकास हो रहा है।
अब शराब के मूल्य में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है, पहले जितने रुपए में एक बोतल शराब और नमकीन आती थी अब उन रुपयों में एक पव्वा ही मिलता है। ठेके से शराब पीकर घर पहुँचने से पहले ही इसका नशा उतर जाता है जिसके कारण हमें पुरे होश में बीवी की चकपक सुननी पड़ती है। इतने कम नशे में अंग्रेजी बोलना भी मुश्किल हो गया है। यहीं नहीं हमने तो आपको वोट भी फुल दारू पीकर ही दिया था। यदि हम ऐसे ही होश में रहेंगें तो अगले चुनाव में कोई दूसरा बटन दबाने की गलती भी हो सकती हैं।
अब शराब के मूल्य में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है, पहले जितने रुपए में एक बोतल शराब और नमकीन आती थी अब उन रुपयों में एक पव्वा ही मिलता है। ठेके से शराब पीकर घर पहुँचने से पहले ही इसका नशा उतर जाता है जिसके कारण हमें पुरे होश में बीवी की चकपक सुननी पड़ती है। इतने कम नशे में अंग्रेजी बोलना भी मुश्किल हो गया है। यहीं नहीं हमने तो आपको वोट भी फुल दारू पीकर ही दिया था। यदि हम ऐसे ही होश में रहेंगें तो अगले चुनाव में कोई दूसरा बटन दबाने की गलती भी हो सकती हैं।
अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि दारू को इतना सस्ता करें कि हम स्नान भी दारू से ही कर सकें। इतनी जरूरी चीज के लिए महंगाई बरदाश्त नहीं की जाएगी। अब फैसला आप के हाथ में है, दारु सस्ती या वोट के बटन की गलती।
आपके विश्वासपात्र
समस्त सम्माननीय पियक्कड़।
Thanks for reading...
Tags: शराब सस्ती करवाने का प्रार्थना पत्र, सभी शराबियों की सहमती से शराब का भाव कम करने की अर्जी, शराब के रेट घटाने वास्ते विन्रम अनुरोध, शराब के मूल्य कम करो, दारू के दम में करो कमी, महँगी शराब ने किया जीना मुश्किल, शराब की महंगाई से हुआ शराबी परेशान, शराब नहीं मिलेगी तो वोट कैसे पाओगे? जोक्स - शराब सस्ती करवाने हेतू प्रार्थना पत्र - Jokes - sharab sasti arvane hetu prarthna patra, Application to get low rate alcohol.