Home
» Child-behaviors-by-age-in-india
» आप अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखायें Aap apne bachchon ko achchhi aadte sikhaye
आप अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखायें Aap apne bachchon ko achchhi aadte sikhaye
आप अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखायें Aap apne bachchon ko achchhi aadte sikhaye. बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के आसान तरीके. बच्चों में अच्छी आदतों का होना बहुत जरुरी है. बच्चे को बेहतर इंसान बनाने के लिए क्या करें? ये आदतें अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए. पांच साल की उम्र तक बच्चे में विकसित हो जानी चाहिए ये आदतें. बच्चा बड़ा होकर कैसे चरित्र वाला बनता है. अच्छी आदतों की नींव बचपन में ही पड़ जाती है. बच्चों के लिए अच्छी आदतें. अच्छी आदतों पर निबंध. अच्छी आदते जीवन के लिए क्यों जरुरी है? अच्छी आदतें essay. हिंदी में बच्चों के लिए अच्छी आदतें. बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाया जाए? अगर बच्चो को सफल बनाना है तो उनको बच्चपन से सिखाये ये आदते. बच्चों में डालें ये संस्कार.
पिछले दिनों जब मैं कालेज से लौटा तो देखता क्या हूं कि तृप्ति और टीसू अपनी मम्मी को रोटी बनाते देख कर रसोईघर में घुसकर आटे की लोई बनाकर उलटे-सीधे बेल कर सेकने के लिए तंग कर रहे थे और उनकी मम्मी काम में बाधा पड़ने के कारण झुंझला कर उन्हें डांट रही थी।

पिछले दिनों जब मैं कालेज से लौटा तो देखता क्या हूं कि तृप्ति और टीसू अपनी मम्मी को रोटी बनाते देख कर रसोईघर में घुसकर आटे की लोई बनाकर उलटे-सीधे बेल कर सेकने के लिए तंग कर रहे थे और उनकी मम्मी काम में बाधा पड़ने के कारण झुंझला कर उन्हें डांट रही थी।
बच्चों की रसोई-कार्य के प्रति उत्सुकता और मम्मी की झुंझलाहट ने मेरी सारी थकान दूर कर दी और मैं अपने दैनिक कार्य में उलझ गया। जब खाना निकालने के लिए मैंने कल्याणी को बोला तब तृप्ति दरी बिछाने लगी- इस दरी में पापा बैंठेंगे, इस दरी में टीसू भाई बैठेगा, इस दरी में मैं बैठूंगी और वह थाली-गिलास जमाने लगी, मुझे उसके कार्यो में रस आने लगा। मैने पूछा-’’...और मम्मी कहां बैठेगी बेटा?’’
‘‘मम्मी मुझे डांटती है और रोटी नही बनाने देती, इसलिए उसके लिए दरी नहीं बिछायी,’’ तृप्ति बोली।
मैंने समझाया, ‘‘नहीं बेटा, मम्मी तुम्हें खूब प्यार करती है, खाना बनाते समय उसे तंग मत किया करो।’’
‘‘आप कहते हंै तब ठीक है, मम्मी के लिए भी दरी बिछा देती हूँ।’’ तृप्ति बोली, ‘’..और पापा कल सबके सब पिकनिक जायेंगे, जल्दी से खाना खा लो, मुझे बहुत काम करना है- जाने की तैयारी करनी है, मम्मी को कल के सामानों की लिस्ट देनी है, गुडिया को सुलाना है.... बहुत से काम है पापा......’’
उनकी उत्सुकता भरे क्रियाकलाप मुझे डायरी लिखने की प्रेरणा देता रहा है। इस घटना को भी मैंने अपनी डायरी में समेट लिया।
वास्तव में बच्चों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने में बचपन में डाली गयी अच्छी आदतें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, बच्चों को उनकी रूचि एवं क्षमता के अनुरूप कार्य में लगाना बहुत जरूरी है। बच्चे जैसे-तैसे बड़े होते जाते है, वैसे-वैसे उनमें संस्कारों की प्रबलता जड़ होती जाती है। आपने जो उसे बचपन में सिखा दिया, जो दिशा दी, उसमें बेहिचक वह बढ़ता चला जाता है। बड़ा होने के बाद आप कहें कि मेरा बेटा/बेटी तो घर का काम करते ही नहीं, कछ कहो तो नाक भौं सिकोड़ते हैं, तो बिल्कुल गलत है। कुछ अपवादों को छोड़ दें तो सामान्यतया हर संस्कार आपका ही दिया हुआ होता है।
हर घर में कुछ-न-कुछ पेड़-पौधे लगे होते है। बच्चे पानी से खेलने में भरपूर आनंद लेते है। आप उन्हें इनमें पानी डालने के लिए कहें। वे बेहद रूचि से पानी डालने लगेंगे, आपका काम भी हो जाएगा और बच्चों का खेल भी। अपने बच्चों को आटे की लोइयां बना कर बेलने दीजिए। उनके सामने ही उन छोटे-छोटे बिगड़े नमूनों को सेंकिये और चाव से खाइए, तब आप महसूस करेंगी कि इससे आपके बच्चे कितने खुश होते हैं। उनके उत्साह में कितनी बढ़ोतरी होती है। यदि बर्तन उनकी पहुंच में हो, तो उनसे गिलास-कटोरी जमाने के लिए कहिए, बीच-बीच में उनकी तारीफ करें। शुरू में कुछ काम तो बिगड़ेगा ही पर धीरे-धीरे उसमें सुधार आ जायेगा और कुछ दिनों बाद वे इस कार्य को बखूबी करने लगेंगे।
अकसर देखा जाता है कि जब आप किसी के घर मेहमान होते हैं या किसी के घर मिलने के लिए जाते है तो वहां आपके बच्चे तंग करते है। कुछ देर तो आप उन्हें पुचकारेंगे फिर बिना आगा-पीछा सोचे बच्चों के गाल पर चांटा रसीद कर देंगे। इससे बच्चों का मन कुंठित होने लगता है। बाद में ऐसे उत्पात वह किसी के आने पर अकसर करने लगते है और उनके कार्य से आप अपमानित महसूस करने लगते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा कि बच्चे भी अपने को अपमानित महसूस करते हैं ?
घर के कामों में बच्चों को साथ लीजिए। उन्हें जूते-चप्पलों को ढंग से जमाना सिखाएं, मेहमानों को नाश्ते के बाद सौंफ-सुपारी देने दीजिए, उन्हें अपनी किताब, कपड़े आदि सहेज कर रखने को कहें। यदि आपके लॉन से आपके बच्चे फूल तोड़ कर फेंके तो उन्हें समझाएं और यह जिम्मेदारी उन पर डाल दें कि कोई यहां से फूल तोड़ कर न ले जाये। घर के फर्नीचर को साफ करने दीजिए, ऐसा करने से बच्चों में आत्मनिर्भरता आती है। कुछ करने का आत्मविश्वास पैदा होता है। उनमें पढ़ाई के साथ-साथ काम करने की आदत पड़ेगी। अकसर घर में कहते सुना जाता है कि ‘अरे अभी तो वह पढ़ रहा है, काम कैसे करेगा.. ? लेकिन शायद वे भूल जाते हैं कि बाद में मजबूत हुई शाखा झुक नहीं सकती। बचपन में दूसरों पर आश्रित सदा आश्रित ही रहते हैं, अपने काम के लिए दूसरों पर।
सबसे पहले बच्चों के अंतरमन में यह निश्चितता होनी चाहिए कि माता-पिता उन्हें भरपूर प्यार करते है। माता-पिता को बच्चों के स्वतंत्र विचार, कल्पना और परामर्श का सम्मान करना चाहिए। बच्चों की विषम परिस्थितियों एवं दुविधाओं में सहायता कर उनकी परेशानियां दूर करनी चाहिए। बच्चों को स्वच्छंद वातावरण में अन्य बच्चों के साथ खेलने दें ताकि वे दूसरों के अनुकूल आचरण बना सकें। उनका अनुशासित होना आवश्यक है। किन्तु इसे क्रियान्वित करने के लिए माता-पिता को मैत्री पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। यथासमय बच्चों की प्रशंसा करके उन्हें उत्साहित करना चाहिए।
अनेक सावधानी बरतने पर भी बच्चों में कुछ दोष आ ही जाते है। तो उनके कारणों को खोज कर सहानुभूतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। डांट-फटकार से बच्चों की बुराई चाहे कुछ क्षण के लिए भले दब जाये परंतु उसका पूरा इलाज नहीं हो पाता और यही कारण है कि बड़े हो कर यह सब बढ़ जाता है। बच्चे स्वयं खुली किताब है, आप उनमें दिलचस्पीं लें, उनकी उलझनों को सहानुभूतिपूर्वक सुने और धीरे-धीरे उनकी भावनाओं का विकास करते जायें तभी आपके बच्चों की प्रतिभा उभर कर आयेगी और आप भी सिर ऊंचा कर जी सकेंगे।
रचनाकार :- अश्विनी केशरवानी
Thanks for reading...
Tags: आप अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखायें Aap apne bachchon ko achchhi aadte sikhaye. बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के आसान तरीके. बच्चों में अच्छी आदतों का होना बहुत जरुरी है. बच्चे को बेहतर इंसान बनाने के लिए क्या करें? ये आदतें अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए. पांच साल की उम्र तक बच्चे में विकसित हो जानी चाहिए ये आदतें. बच्चा बड़ा होकर कैसे चरित्र वाला बनता है. अच्छी आदतों की नींव बचपन में ही पड़ जाती है. बच्चों के लिए अच्छी आदतें. अच्छी आदतों पर निबंध. अच्छी आदते जीवन के लिए क्यों जरुरी है? अच्छी आदतें essay. हिंदी में बच्चों के लिए अच्छी आदतें. बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाया जाए? अगर बच्चो को सफल बनाना है तो उनको बच्चपन से सिखाये ये आदते. बच्चों में डालें ये संस्कार.
‘‘मम्मी मुझे डांटती है और रोटी नही बनाने देती, इसलिए उसके लिए दरी नहीं बिछायी,’’ तृप्ति बोली।
मैंने समझाया, ‘‘नहीं बेटा, मम्मी तुम्हें खूब प्यार करती है, खाना बनाते समय उसे तंग मत किया करो।’’
‘‘आप कहते हंै तब ठीक है, मम्मी के लिए भी दरी बिछा देती हूँ।’’ तृप्ति बोली, ‘’..और पापा कल सबके सब पिकनिक जायेंगे, जल्दी से खाना खा लो, मुझे बहुत काम करना है- जाने की तैयारी करनी है, मम्मी को कल के सामानों की लिस्ट देनी है, गुडिया को सुलाना है.... बहुत से काम है पापा......’’
उनकी उत्सुकता भरे क्रियाकलाप मुझे डायरी लिखने की प्रेरणा देता रहा है। इस घटना को भी मैंने अपनी डायरी में समेट लिया।
वास्तव में बच्चों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने में बचपन में डाली गयी अच्छी आदतें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, बच्चों को उनकी रूचि एवं क्षमता के अनुरूप कार्य में लगाना बहुत जरूरी है। बच्चे जैसे-तैसे बड़े होते जाते है, वैसे-वैसे उनमें संस्कारों की प्रबलता जड़ होती जाती है। आपने जो उसे बचपन में सिखा दिया, जो दिशा दी, उसमें बेहिचक वह बढ़ता चला जाता है। बड़ा होने के बाद आप कहें कि मेरा बेटा/बेटी तो घर का काम करते ही नहीं, कछ कहो तो नाक भौं सिकोड़ते हैं, तो बिल्कुल गलत है। कुछ अपवादों को छोड़ दें तो सामान्यतया हर संस्कार आपका ही दिया हुआ होता है।
हर घर में कुछ-न-कुछ पेड़-पौधे लगे होते है। बच्चे पानी से खेलने में भरपूर आनंद लेते है। आप उन्हें इनमें पानी डालने के लिए कहें। वे बेहद रूचि से पानी डालने लगेंगे, आपका काम भी हो जाएगा और बच्चों का खेल भी। अपने बच्चों को आटे की लोइयां बना कर बेलने दीजिए। उनके सामने ही उन छोटे-छोटे बिगड़े नमूनों को सेंकिये और चाव से खाइए, तब आप महसूस करेंगी कि इससे आपके बच्चे कितने खुश होते हैं। उनके उत्साह में कितनी बढ़ोतरी होती है। यदि बर्तन उनकी पहुंच में हो, तो उनसे गिलास-कटोरी जमाने के लिए कहिए, बीच-बीच में उनकी तारीफ करें। शुरू में कुछ काम तो बिगड़ेगा ही पर धीरे-धीरे उसमें सुधार आ जायेगा और कुछ दिनों बाद वे इस कार्य को बखूबी करने लगेंगे।
अकसर देखा जाता है कि जब आप किसी के घर मेहमान होते हैं या किसी के घर मिलने के लिए जाते है तो वहां आपके बच्चे तंग करते है। कुछ देर तो आप उन्हें पुचकारेंगे फिर बिना आगा-पीछा सोचे बच्चों के गाल पर चांटा रसीद कर देंगे। इससे बच्चों का मन कुंठित होने लगता है। बाद में ऐसे उत्पात वह किसी के आने पर अकसर करने लगते है और उनके कार्य से आप अपमानित महसूस करने लगते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा कि बच्चे भी अपने को अपमानित महसूस करते हैं ?
घर के कामों में बच्चों को साथ लीजिए। उन्हें जूते-चप्पलों को ढंग से जमाना सिखाएं, मेहमानों को नाश्ते के बाद सौंफ-सुपारी देने दीजिए, उन्हें अपनी किताब, कपड़े आदि सहेज कर रखने को कहें। यदि आपके लॉन से आपके बच्चे फूल तोड़ कर फेंके तो उन्हें समझाएं और यह जिम्मेदारी उन पर डाल दें कि कोई यहां से फूल तोड़ कर न ले जाये। घर के फर्नीचर को साफ करने दीजिए, ऐसा करने से बच्चों में आत्मनिर्भरता आती है। कुछ करने का आत्मविश्वास पैदा होता है। उनमें पढ़ाई के साथ-साथ काम करने की आदत पड़ेगी। अकसर घर में कहते सुना जाता है कि ‘अरे अभी तो वह पढ़ रहा है, काम कैसे करेगा.. ? लेकिन शायद वे भूल जाते हैं कि बाद में मजबूत हुई शाखा झुक नहीं सकती। बचपन में दूसरों पर आश्रित सदा आश्रित ही रहते हैं, अपने काम के लिए दूसरों पर।
सबसे पहले बच्चों के अंतरमन में यह निश्चितता होनी चाहिए कि माता-पिता उन्हें भरपूर प्यार करते है। माता-पिता को बच्चों के स्वतंत्र विचार, कल्पना और परामर्श का सम्मान करना चाहिए। बच्चों की विषम परिस्थितियों एवं दुविधाओं में सहायता कर उनकी परेशानियां दूर करनी चाहिए। बच्चों को स्वच्छंद वातावरण में अन्य बच्चों के साथ खेलने दें ताकि वे दूसरों के अनुकूल आचरण बना सकें। उनका अनुशासित होना आवश्यक है। किन्तु इसे क्रियान्वित करने के लिए माता-पिता को मैत्री पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। यथासमय बच्चों की प्रशंसा करके उन्हें उत्साहित करना चाहिए।
अनेक सावधानी बरतने पर भी बच्चों में कुछ दोष आ ही जाते है। तो उनके कारणों को खोज कर सहानुभूतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। डांट-फटकार से बच्चों की बुराई चाहे कुछ क्षण के लिए भले दब जाये परंतु उसका पूरा इलाज नहीं हो पाता और यही कारण है कि बड़े हो कर यह सब बढ़ जाता है। बच्चे स्वयं खुली किताब है, आप उनमें दिलचस्पीं लें, उनकी उलझनों को सहानुभूतिपूर्वक सुने और धीरे-धीरे उनकी भावनाओं का विकास करते जायें तभी आपके बच्चों की प्रतिभा उभर कर आयेगी और आप भी सिर ऊंचा कर जी सकेंगे।
रचनाकार :- अश्विनी केशरवानी
Thanks for reading...
Tags: आप अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखायें Aap apne bachchon ko achchhi aadte sikhaye. बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के आसान तरीके. बच्चों में अच्छी आदतों का होना बहुत जरुरी है. बच्चे को बेहतर इंसान बनाने के लिए क्या करें? ये आदतें अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए. पांच साल की उम्र तक बच्चे में विकसित हो जानी चाहिए ये आदतें. बच्चा बड़ा होकर कैसे चरित्र वाला बनता है. अच्छी आदतों की नींव बचपन में ही पड़ जाती है. बच्चों के लिए अच्छी आदतें. अच्छी आदतों पर निबंध. अच्छी आदते जीवन के लिए क्यों जरुरी है? अच्छी आदतें essay. हिंदी में बच्चों के लिए अच्छी आदतें. बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाया जाए? अगर बच्चो को सफल बनाना है तो उनको बच्चपन से सिखाये ये आदते. बच्चों में डालें ये संस्कार.
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- कैसे हुई सृष्टि की उत्पत्ति और कब होगा प्रलय Srishti ki utpatti aur parlya kab aur kaise
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.