Home
» Ayurveda-in-hindi
» मुंह के छाले ठीक करने के आयुर्वेदिक उपचार Muh ke chhale thik krne ka gharelu upchar
मुंह के छाले ठीक करने के आयुर्वेदिक उपचार Muh ke chhale thik krne ka gharelu upchar
मुंह के छाले ठीक करने के आयुर्वेदिक उपचार Muh ke chhale thik krne ka gharelu upchar. जीभ के छाले का घरेलू उपचार. मुंह के छाले के उपचार. मुंह जीभ और होठों के छालों का इलाज. मुंह के छाले के लिए रामबाण संजीवनी. मुह के छाले दूर करने के घरेलु उपचार. इन देसी नुस्खों से सही करें मुंह के छाले. मुंह में हो गया है छाला तो आजमाइये ये तरीके. मुंह में हो गए है छाले तो ठीक करें ऐसे. मुंह के छालों को कैसे मिटाएँ? मुंह के छाले का उपचार. मुँह में छाले मिटाने के असरदार घरेलु नुस्खे. मुंह और जीभ के छाले का घरेलू उपचार.

मुंह में छाले अक्सर निकल आते है। ये छाले बहुत ही दर्द करने वाले होते है। इनके कारण हमें बोलने, खाना खाने और मुंह की सफाई करने में बहुत परेशानी होती है, कई बार तो छाले इतने अधिक हो जाते है कि हम बोल ही नहीं पाते है और ना ही एक भी निवाला भोजन खा सकते है।

मुंह में छाले अक्सर निकल आते है। ये छाले बहुत ही दर्द करने वाले होते है। इनके कारण हमें बोलने, खाना खाने और मुंह की सफाई करने में बहुत परेशानी होती है, कई बार तो छाले इतने अधिक हो जाते है कि हम बोल ही नहीं पाते है और ना ही एक भी निवाला भोजन खा सकते है।
आइये जानते है कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे जिनसे आप मुंह के छालों से छुटकारा पा सकते है:-
- अरहर दाल को एकदम बारीक पीस कर मुंह में पड़े छालों पर लगाया जाए तो दर्द में तुरंत राहत मिलेगी और कुछ दिन में मुंह के छाले ठीक भी हो जाएंगे। इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार करना चाहिए।
- अपामार्ग की जड़ का काढ़ा सेंधा नमक मिला कर तैयार कर के उस काढ़े से कुल्ला करने से मुंह के छाले में राहत मिल जाती हैं।
- अलसी के तेल को मुंह के छालों पर लगाने से मुंह के छाले में राहत मिल जाती हैं।
- एलोवेरा का पेस्ट या रस मुंह के छालों पर लगाने से दर्द कम होता है और मुंह को ठंडक मिलती है।
- एक गिलास गरम पानी में दो चम्मच अदरक का रस घोल कर उस पानी से गरारे करने से मुंह के छाले में राहत मिल जाती है।
- गुनगुने पानी में एक चम्मच शुद्ध नमक मिला कर घोल बना लें। और फिर उस को थोड़ा थोड़ा कर के मुंह में घूमाये, और फिर बाहर उगल दें। इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार करें।
- नीम का दातुन करने से भी मुंह के छालों में राहत मिल जाती है। नीम के पत्तों का रस भी मुंह के छालों पर लगाया जा सकता है। (कड़वा नीम ईस्त्माल करें)
- बेर के पत्तों का काढ़ा बना कर उस से कुल्ला करने से मुंह की गर्मी दूर हो जाती है।
- शहद को मुंह के छालों में लगाने से भी मुंह को ठंडक मिलेगी और छाले दूर होंगे।
- नीम के पतों का रस मुंह के छालों पर लगाने से भी आराम मिलेगा।
- बर्फ के छोटे टुकड़े मुंह के छालों पर लगा कर मुंह को निचे करके लार टपका देने से मुंह की गर्मी निकाल जाती है।
- बेकिंग सोडा में चुलू भर पानी मिला कर पेस्ट बना लें, और छालों पर लगा दें। इस प्रक्रिया से भी मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
- हरे धनिये को पीस कर उसका रस निकाल कर उसे मुंह के छालों पर लगाने से दर्द में आराम मिलता है।
- इलायची को पीस कर उसमे शहद मिला कर, मिश्रण तैयार कर के, उसे छालों पर लगाने से मुंह को आराम मिलता है।
- एक चम्मच हल्दी पावडर को एक गिलास गुनगुने पानी में मिला कर घोल तैयार कर के उसके गरारे करने से मुंह के छाले दूर हो जाते है।
- रात को सोते वक्त देसी घी मुंह के छालों पर लगा देने से सुबह तक उसमे राहत मिल जाती है।
- गुड का पानी या गुड का शरबत भी गले की सूजन और मुंह के छालों का सटीक इलाज है।
- चमेली के पत्तों को पीस कर उसका रस निकाल कर मुंह के छालों पर लगाने से मुंह के छाले मिट जाते हैं।
- अमरूद के ताजे मुलायम पत्तों को पीस कर उसका रस मुंह के छालों पर लगाने से भी मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।
- नारियल पानी पीने से भी मुंह के छाले दूर होते हैं। नारियेल का दूध मुंह के छालों पर लगाने से मुंह को आराम मिल जाता है।
- नारियल का दूध और शहद मिला कर भी छालों पर लगाया जा सकता है।
- तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर उसे मुंह के छालों पर लगाने से मुंह को आराम मिल जाता है।
- संतरे का रस Vitamin C से भरपूर होता है। अगर शरीर में विटामिन “सी” की कमी हो तो भी मुंह में छाले पड़ सकते हैं। इस किए संतरे का रस या जूस जरुर पियें।
- प्याज में सल्फर होता है। और सल्फर बेकटेरिया की छुट्टी कर देता है। इस लिए मुंह के छाले दूर करने के लिए प्याज खाना अच्छा रहता है।
- गुलकंद खाने से मुंह को ठंडक मिलती है, और मुंह के छाले में राहत मिल जाती हैं।
- मुलेठी का चूरन शहद में मिला कर मुंह के छालों पर लगाने से मुंह के छाले में राहत मिल जाती हैं।
- पान में इस्तेमाल होने वाला कत्था भी मुंह के छालों को दूर करने का सटीक उपाय है। दिन में तीन बार कत्था मुंह के छालों पर लगाना चाहिए। इस प्रक्रिया से तीन दिन में मुंह के छाले गायब हो जाते हैं।
- नींबू का रस गुनगुने पानी में मिला कर उस से कुल्ला या गरारे करने से मुंह के छाले मिट जाएंगे।
- अर्जुन की जड़ का चूर्ण और मीठे तेल का मिश्रण तैयार कर के उस से कुल्ला या गरारे करने से मुंह के रोग नष्ट हो जाते हैं।
- आलूबुखारे को मुंह में रखने से भी मुंह के छालों में राहत मिलती है।
- खाने के साथ दही और छाछ का सेवन भी पेट की गर्मी दूर करता है, जिस के कारण मुंह की गर्मी दूर हो जाती है।
- काली मिर्च और किशमिश को मिला कर उसे चबाने से मुंह के छाले में राहत मिल जाती है।
- कच्ची फिटकरी पानी में मिला कर घोल तैयार करें और उस से कुल्ला करें। कच्ची फिटकरी और शहद मिला कर उसका पेस्ट मुंह के छालों पर लगाने से भी मुंह को आराम मिलता है।
- बिहिदना मुंह में रख कर उसका रस चूसने से मुंह की गर्मी समाप्त हो जाती है।
- माजूफल, फिटकरी, और कत्था सामन मात्रा में मिला कर मिश्रित चूरन को कपड़े से छान लेना चाहिए और हर दिन इस चूरन को छालों पर लगाने से मुंह में आराम मिलता है।
- 8 से 10 मुनक्का के दाने और थोड़े जांबुन के पत्तों को मिला कर उसका काढ़ा बना कर कुल्ला या गरारे करने से मुंह के तमाम प्रकार के रोग मिटते हैं।
- नीम, जांबुन, मालती, परवल और आम के पत्तों का काढ़ा बना कर उस पानी से कुल्ला करने पर मुंह की गर्मी मिट जाती है। और मुंह के छाले भी दूर हो जाते हैं।
- इन्द्र जौ, कूठ, और काला जीरा मिला कर उसे चबाने से भी मुंह के छाले में राहत मिल जाती हैं।
- गिलोय, धमास, जावित्री, हरड़े, आंबला, बहड़े और दाख को मिला कर काढ़ा बना लें और फिर उस काढ़े को थोड़ा ठंडा होने दें। फिर उसमे थोड़ा शहद मिला कर उसे पीने से मुंह के छाले में राहत मिल जाती हैं।
- बीजोरा के फल का छिलका मुंह रख कर चबाने से में जमे बेकटेरिया दूर होते है। और मुंह की दुर्गंध मिटती है।
- तीन भाग भुना हुआ सुहागा और एक भाग कपूर चूरा थोड़े से शहद में मिला कर मुंह में लगाने से भी मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।
- हरीतकी का काढ़ा बना कर उस से गरारे करने से गले की तकलीफ और मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।
- पौलाग बीजों को जला कर उसका धुवा मुंह में लेने से मुंह के रोगो में राहत मिल जाती है।
- चावल में थोड़ा घी और एक चम्मच चीनी मिला कर खाने से भी मुंह के छाले में राहत मिल जाती हैं।
- सरसों के तेल को मुंह में रख कर कुल्ला करने से मुंह की सारी परेशानीयां दूर हो जाती है। सरसों का तेल दांतों पर लगे कीड़ों का भी नाश कर देता है।
- बबूल की छाल को बारीक पीस कर पानी में उबाल कर घोल तैयार कर के उसके कुल्ले करने से भी मुंह के छाले और जीवा पर उबर आए दाने मिट जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.