यदि आपके बाल कमजोर होकर झड़ने लगे है तो आपको इनकी सुरक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए। अक्सर ब्लीच कराने के या करने के बाद बालो में रूखापन,चमक कम होने, ख़राब होने,कमज़ोर होकर टूटने,दो मुंहे होने व झड़ने की समस्या आती है।
इससे बचने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है-
ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
Swasthya
इससे बचने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है-
- ब्लीच के बाद कलर- बालो में ब्लीच के बाद कलर ज़रूर करवाए क्योकि इसमें कंडिशनिंग तत्व मौजूद होते है,जो बालो को खराब होने से बचाते है। बालो को एक जैसा बनाये रखते है।
- कंडिशनर और शैम्पू - बालो पर जो भी कलर करवाए,उससे सम्बंधित शैम्पू और कंडिशनर का ही उपयोग करे।
- बालो में मालिश- सप्ताह में एक दिन बालो में तेल की मालिश ज़रूर करे,करीब एक घंटा तेल लगाकर फिर शैम्पू से अच्छी तरह धो ले।
- कंडिशनर का सही तरीका - जब बालो में शैम्पू करे,कंडिशनर का इस्तेमाल ज़रूर करे। उसे इस्तेमाल करते समय 5 -7 मिनट लगाये रखे और फिर बालो को धोए। जल्द धोने से उसका प्रभाव बालो पर नही होता है।
- अन्य उपाय - यदि बालो पर अधिक रसायन का उपयोग करने से बाल अधिक ख़राब हो चुके है, तो सौन्दर्य विशेषज्ञ से सलाह ले एवं बालो को फिर से चमकदार बनाये।