Home
» Swasthya
» यदि आपके बाल कमजोर होकर झड़ने लगे है तो आपको इनकी सुरक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए - Balon ki surksha aise karen
यदि आपके बाल कमजोर होकर झड़ने लगे है तो आपको इनकी सुरक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए - Balon ki surksha aise karen
यदि आपके बाल कमजोर होकर झड़ने लगे है तो आपको इनकी सुरक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए। अक्सर ब्लीच कराने के या करने के बाद बालो में रूखापन,चमक कम होने, ख़राब होने,कमज़ोर होकर टूटने,दो मुंहे होने व झड़ने की समस्या आती है।
इससे बचने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है-
इससे बचने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है-
- ब्लीच के बाद कलर- बालो में ब्लीच के बाद कलर ज़रूर करवाए क्योकि इसमें कंडिशनिंग तत्व मौजूद होते है,जो बालो को खराब होने से बचाते है। बालो को एक जैसा बनाये रखते है।
- कंडिशनर और शैम्पू - बालो पर जो भी कलर करवाए,उससे सम्बंधित शैम्पू और कंडिशनर का ही उपयोग करे।
- बालो में मालिश- सप्ताह में एक दिन बालो में तेल की मालिश ज़रूर करे,करीब एक घंटा तेल लगाकर फिर शैम्पू से अच्छी तरह धो ले।
- कंडिशनर का सही तरीका - जब बालो में शैम्पू करे,कंडिशनर का इस्तेमाल ज़रूर करे। उसे इस्तेमाल करते समय 5 -7 मिनट लगाये रखे और फिर बालो को धोए। जल्द धोने से उसका प्रभाव बालो पर नही होता है।
- अन्य उपाय - यदि बालो पर अधिक रसायन का उपयोग करने से बाल अधिक ख़राब हो चुके है, तो सौन्दर्य विशेषज्ञ से सलाह ले एवं बालो को फिर से चमकदार बनाये।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.