प्रिय पाठक जैसा की आप जानते हैं परिवर्तन के इस दौर में सबकुछ बहुत तेजी से बदल रहा है | अब जमाना hi - tech हो गया है | अब हर कोई स्मार्ट फोन रखता है हर किसी का बैंक में खाता है, एटीएम भी लगभग सभी के पास है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें इनके उपयोग और सुरक्षा के बारे में पूर्ण ज्ञान भी नहीं है और इनका आनन्द ले भी रहे हैं |
आज हम आपके साथ कुछ जानकारी शेयर करेंगे जो शायद आपके या आपके किसी जानकर को फायदा पहुंचा सके --
सबसे पहले बात करते है फ़ोन की तो कभी भी किसी अनजान नम्बर से मिस्काल आये तो जल्दबाजी में उस नम्बर पर फोन न करें पहले यह निश्चित कर ले ये नम्बर +91 से शुरू होता है जोकि भारत ( india ) का नेशनल कोड है | ये लोग आपको आर्थिक हानी पंहुचा सकते हैं |
कभी भी किसी लोटरी की सुचना पर भरोसा करने से पहले ये निश्चित करना न भूलें की आपने ऐसी किसी लोटरी में रूचि दिखाई भी थी या नहीं |
अपने स्मार्ट फोन में ऐसी-वैसी एप्पस डाउनलोड न करें ये भी आपकी प्राइवेसी को लिक कर सकती हैं इसलिए हमेशा विश्वसनीय और जांची परखी एप्प का प्रयोग करें |
यदि आप whatsapp इस्तेमाल करते है तो किसी अनजान ग्रुप को ज्वाइन न करें न ही किसी अनजान व्यक्ति को अपने ग्रुप में ऐड करें |
Whatsapp या Facebook पर आने वाले फ्री रिचार्ज के लिंकों से तो दूर ही रहें, आजकल कुछ हैकर श्री नरेंद्र मोदी जी का नाम का इस्तेमाल करके भी लोगों को ठगने में लगे है, इनसे बचे |
अपनी email ID , एटीएम , व् अन्य ऑनलाइन एकाउंट्स के पासवर्ड समय - समय पर नियमित रूप से बदलते रहें |
किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बेंकिंग सम्बन्धी जानकारी जैसे पासवर्ड या एटीएम नम्बर, CVV नम्बर आदि की जानकारी न दें चाहे वो कोई बैंक अधिकारी ही क्यों न हो | फोन पर तो इस बात का विशेष ध्यान रखें |
ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
Important,
ZZZ
आज हम आपके साथ कुछ जानकारी शेयर करेंगे जो शायद आपके या आपके किसी जानकर को फायदा पहुंचा सके --
सबसे पहले बात करते है फ़ोन की तो कभी भी किसी अनजान नम्बर से मिस्काल आये तो जल्दबाजी में उस नम्बर पर फोन न करें पहले यह निश्चित कर ले ये नम्बर +91 से शुरू होता है जोकि भारत ( india ) का नेशनल कोड है | ये लोग आपको आर्थिक हानी पंहुचा सकते हैं |
कभी भी किसी लोटरी की सुचना पर भरोसा करने से पहले ये निश्चित करना न भूलें की आपने ऐसी किसी लोटरी में रूचि दिखाई भी थी या नहीं |
अपने स्मार्ट फोन में ऐसी-वैसी एप्पस डाउनलोड न करें ये भी आपकी प्राइवेसी को लिक कर सकती हैं इसलिए हमेशा विश्वसनीय और जांची परखी एप्प का प्रयोग करें |
यदि आप whatsapp इस्तेमाल करते है तो किसी अनजान ग्रुप को ज्वाइन न करें न ही किसी अनजान व्यक्ति को अपने ग्रुप में ऐड करें |
Whatsapp या Facebook पर आने वाले फ्री रिचार्ज के लिंकों से तो दूर ही रहें, आजकल कुछ हैकर श्री नरेंद्र मोदी जी का नाम का इस्तेमाल करके भी लोगों को ठगने में लगे है, इनसे बचे |
अपनी email ID , एटीएम , व् अन्य ऑनलाइन एकाउंट्स के पासवर्ड समय - समय पर नियमित रूप से बदलते रहें |
किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बेंकिंग सम्बन्धी जानकारी जैसे पासवर्ड या एटीएम नम्बर, CVV नम्बर आदि की जानकारी न दें चाहे वो कोई बैंक अधिकारी ही क्यों न हो | फोन पर तो इस बात का विशेष ध्यान रखें |