जूतों में होने वाली बदबू मिटाने के लिए अपनाये ये आसान तरीके - Juton ki badbu aise mitayen

जूतों में होने वाली बदबू मिटाने के लिए अपनाये ये आसान तरीके, Juton ki badbu aise mitayen, जूतों की बदबू को दूर करने के उपाय, क्या आप जूतों की बदबू से परेशान है? कैसे दूर करें जूतों की सड़न? पैर की बदबू से मुक्ती पाएं, अपनाइए ये घरेलू उपाय और जूतों की बदबू को कहिए बाय, जूते से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा पाने के नुस्खे.

दोस्तों वैसे तो जूते ज्यादातर सर्दियों में ही पहने जाते है। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग स्लीपर और सैंडल पहनना ही पसंद करते है, परन्तु नौकरी पेशा वाले या फिर कहीं किसी फंक्शन में जाने वाले को जूते पहनने भी पड़ जाते है।

जूतों में होने वाली बदबू मिटाने के लिए अपनाये ये आसान तरिके - Juton ki badbu aise mitayen

आपको मालूम है कि गर्मी के मौसम में जूतों से बहुत बदबू आने लगती है और यदि हम कहीं गए हुए है और हमें वहां किसी कारण से अपने जुते निकालने पड़ जाएँ तो और हमारे जूते बदबू छोड़ने लगे तो ऐसे में हमारा क्या हाल हो सकता है इस बात को शायद आप भी अच्छे से समझ सकते है. इसलिए जूते पहनने पड़ जाएँ तो सावधानियों का भी विशेष ध्यान रखना जरुरी हैं।

पैरों से बदबू बैक्टीरिया के कारण ही आती हैं और जिन लोगों को अधिक पसीना आता है, उनके जूतों से बदबू आना एक सामान्य बात है।

आइये आज मालूम कर लेते है जूतों की बदबू से बचने के उपाय:-
  1. नमी - बाहर से लौटने के बाद जूते में पेपर बॉल या फिर पेपर भर दें। अखबार अंदर की सारी नमी सोख लेता है जिससे बैक्टीरिया पनप नहीं पाते हैं।
  2. पसीना - अपने जूतों के भीतर मेडिकेटेड इन-सोल लगाएं। इससे पसीना जल्दी सूख जाएगा और बैक्टीरिया पनपने की आशंका भी कम हो जाएगी।
  3. दो जोड़े जूते - संभव हो तो दो जोड़े जूते रखें और उन्हें बदल-बदलकर पहनें। हर रोज एक ही जूता पहनने से परहेज ही करें। ऐसा करने से जूतों की नमी सूख जाएगी और बदबू पैदा नहीं होगी।
  4. बेकिंग पाउडर - जूतों में बेकिंग पाउडर डालकर छोड़ दें। इससे नमी भी सूख जाएगी और बदबू भी नहीं आएगी।
  5. धुप - रोजाना अपने जूतों को थोड़ी देर के लिए धुप में रखें, जिससे आपके पसीने की बदबू दूर हो जाये। इसके अलावा सप्ताह में या 15 दिन में अपने जूतों को धो ले।
Thanks for reading...

Tags: जूतों में होने वाली बदबू मिटाने के लिए अपनाये ये आसान तरीके, Juton ki badbu aise mitayen, जूतों की बदबू को दूर करने के उपाय, क्या आप जूतों की बदबू से परेशान है? कैसे दूर करें जूतों की सड़न? पैर की बदबू से मुक्ती पाएं, अपनाइए ये घरेलू उपाय और जूतों की बदबू को कहिए बाय, जूते से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा पाने के नुस्खे.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने