Home
» Online-technology-to-learn-for-future
» ZZZ
» फोन के गर्म होने की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते है - Mobile heat problem
फोन के गर्म होने की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते है - Mobile heat problem
क्या आपका फोन गर्म होता है? यदि हाँ तो घबराइये मत यह एक आम बात है. ऐसा होने के कुछ कारण होते है और आप इन कारणों से बचकर रहें तो आपके फोन के गर्म होने की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते है.
ज्यादा देर तक गेम खेलने और इन्टरनेट का प्रयोग होने से भी फ़ोन गर्म हो सकता है. आज हम आपको बता रहें है कि आप ऐसे में क्या करके इस समस्या में कमी ला सकते है.
फ़ोन गर्म होने पर ये करे:-
ज्यादा देर तक गेम खेलने और इन्टरनेट का प्रयोग होने से भी फ़ोन गर्म हो सकता है. आज हम आपको बता रहें है कि आप ऐसे में क्या करके इस समस्या में कमी ला सकते है.
फ़ोन गर्म होने पर ये करे:-
- आप अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें।
- गेम खेलने के शौकीन लोग अपने मोबाइल के कैच क्लियर करते रहें.
- ब्राउज़िंग के समय गर्म होने वाले फोन में सेटिंग में जाकर कंप्रेस डाटा को एक्टिव कर दे.
- यदि बैटरी पुरानी है अथवा ओरिजिनल नहीं है तो भी फोन गर्म हो सकता है इसलिए नई और ओरिजिनल बैटरी का प्रयोग करें.
- यदि फोन की मेमोरी भर गई है उसे खाली करते रहें क्योंकि भरी हुई मेमोरी से भी फोन गर्म हो सकता है.
- यदि ऐसा करने से भी आपकी समस्या का समाधान ना हो तो अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर पर जल्दी से सम्पर्क करें.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.