Find My Device क्या है और इसका कैसे प्रयोग करें?

....

Find My Device क्या है और इसका कैसे प्रयोग करें? Google Find My Device की सहायता से अब आप अपने चोरी हुए मोबाइल फोन (Mobile Phone) का पता लगा सकते हैं और इसका डेटा डिलीट भी कर सकते हैं.


प्रिय मित्र यदि आपके पास स्मार्टफोन है और आपको इसके गम होने का डर सताता रहता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहें है जिसकी सहायता से आप मात्र कुछ ही मिनटों में अपने खोए हुए फोन को खोज सकते हैं.

जी हाँ, यह बिलकुल सत्य बात है और इसके लिए आपको अपने फोन में किसी दूसरे ऐप को इंस्टाल करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि यह सारा काम आपके फोन में पहले से मौजूद Google के बेहद helpful और easy tool से होगा . इस टूल का नाम FindMyDevice है.

Google Find My Device App कैसे काम करता है?

Find My Device गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल फोन को ट्रेक कर सकते हैं. Find My Device एक app है और इस ऐप का प्रयोग करने के लिए इसे अपने जी-मेल अकाउंट से लॉगिंग किया जाता है.

अपने फोन का लोकेशन और डेटा ऑन किया होना चाहिए. ऐसा करने से आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर Find My Device आपके गूगल मैप लोकेशन हिस्ट्री से आपके फोन की अंतिम लोकेशन को स्टोर कर लेगा. फिर आप अपने फोन को ट्रेक करके यह पता लगा सकते हो कि अब आपका फोन किस स्थान पर है.

Find My Device क्या है और इसका कैसे प्रयोग करें?

इस ऐप की खासियत क्या हैं?

  1. यह इंटरनेट बंद होने पर भी काम करता है.
  2. ये आपके फोन की अंतिम Wi-Fi क्नेक्टिविटी की लोकेशन की जानकारी देता है.
  3. फोन की बैटरी में मौजूद पॉवर की भी पता लगाया जा सकता है, ताकि फोन बंद होने से पहले खोजा जा सके.
  4. इसकी मदद से आप अपने फोन के डेटा डिलीट कर सकते हो.
  5. इससे अपने फोन को लॉक किया जा सकता है ताकि कोई उसे ओपन न कर सके.

आई लव यू गूगल असिस्टेंट , कैसे हो गूगल - Google I Love You

आई लव यू गूगल असिस्टेंट - हाय गूगल आप कैसे हो , कैसे हो गूगल , गूगल आप कैसे हो , हाय गूगल आप कैसे हो , हेलो गूगल कैसे हो ,  गूगल तुम कैसी हो , नमस्ते गूगल , ओके गूगल , हे गूगल , google I Love You , गूगल तुम कैसे हो , गूगल असिस्टेंट हिंदी बोलो , गूगल असिस्टेंट आई लव यू , गूगल असिस्टेंट की भाषा बदलें , गूगल असिस्टेंट क्या है ?

पुलिस फ़ोन को कैसे ट्रैक करती है? How do police track phones?

पुलिस फ़ोन को कैसे ट्रैक करती है? How do police track phones? Imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे, मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online, पुलिस कैसे पता लगाती है मोबाइल की लोकेशन ? पुलिस द्वारा मोबाइल ट्रैकिंग के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?

पुलिस फ़ोन को कैसे ट्रैक करती है? How do police track phones?
 
हे दोस्तों! cellphone tracking के बारे में तो आपने सुना ही होगा। जैसा की आप movies या TV serials में देखते हैं की पुलिस किसी criminal को उसके फ़ोन नंबर से बड़ी ही आसानी से उसकी/उसके location का पता लगा लेती है और ऐसे में आप भी सोचते होंगे की यार ये पुलिस कैसे track कर लेती है कि किसी का cellphone कहाँ पर है। तो दोस्तों तो आज मैं आपके cellphone tracking से जुड़े सभी doubts clear कर दूंगा। तो आईये जानते हैं -

दोस्तों पुलिस cellphone track करने के लिए पुलिस Triangulation method को काम में लेती है।

जैसा की आप जानते होंगे की हम सभी के मोबाइल फ़ोन में जो SIM होती है वो network tower से connected होता है ऐसे में हमें signal strengths से दोनों के बीच में distance/range का एक अनुमान या अंदाजा लग जाता है।

अब ये अनुमान अलग अलग networks के लिए अलग अलग होती है जैसे अगर SIM 2G network पर है तो उसकी range अलग होगी SIM अगर 3G या 4G नेटवर्क्स पर है तो उनकी range अलग-अलग होगी।

अब पुलिस उस network provider (जैसे Airtel, Idea, Jio) को फ़ोन कर के पता करती है की Phone tower से कितनी दूरी पर है।

अब मान लीजिये की पुलिस को पता चल गया की ये फ़ोन इस एक टावर से 100 मीटर की दुरी में है तो वो 100 मीटर की दुरी किस direction या दिशा में है ये नहीं पता चल पाएगा क्योंकि 100 मीटर की दुरी तो चारो तरफ कहीं भी हो सकती है। ऐसे में 1 टावर से तो sense बनता नहीं है।

अब मान लीजिये police को पता चलता है की ये फ़ोन पहले टावर से 100 मीटर की दुरी पर है और दूसरे टावर से 200 मीटर की दुरी पर है। तो ऐसे में भी तब भी हमें कोई एक पॉइंट नहीं मिलेगा। ऐसे में कई सारे पॉइंट मिलेंगे जिनकी एक जैसी distance होगी।

लेकिन दोस्तों अगर police के पास एक phone की 3 towers से distance पता लग जाये की ये फ़ोन 1 tower से 100 मीटर की दूरी पर दूसरे से 200 मीटर की और तीसरे से 300 मीटर की दुरी पर है तो दोस्तों ऐसे मेर केवल एक ही point मिलेगा जिनसे ये distance होंगी। ऐसे में हमारे पास एक fix range होगा जैसा की आप निचे image में देख सकते हैं।

अब दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया की ये केवल एक range ये कोई exact (सटीक) point नहीं है। तो दोस्तों एसे मे police exact नही बता सकती कि phoneकहाँ पर है।

For example पुलिस को पता चलता है कि फ़ोन एक ऐसे area में है जहाँ 15 flats हैं तो police exact नही बता सकती कि phone किस फ्लैट मे है।

दोस्तों ऐसा केवल movies में होता है।

आज के पोस्ट में इतना ही दोस्तों मिलते हैं आप से अगली पोस्ट में।

Top 5 Myths About Technology - प्रौद्योगिकी के बारे में शीर्ष 5 मिथक

Top 5 Myths About Technology - प्रौद्योगिकी के बारे में शीर्ष 5 मिथक - हे दोस्तों, हम सभी को आज के ज़माने में technology के बारे में जानना बहोत अच्छा लगता है, ऐसे में हम tech के बारे में कुछ अधिक ही जान लेते हैं और इसी की वजह से अपने दिमाग में कुछ गलत धारणाएं या myths को develop (विकसित) कर लेते हैं । तो दोस्तों आज मैं आपके दिमाग से Tech के बारे में बैठे इन्ही myths या गलत धारणाएं को ख़तम करने वाला हूँ । आइये जानते हैं -



Top 5 Myths about Technology

1. Phone को overcharging पर नही लगाना चाहिए - दोस्तों आपने कई बार सुना होगा की अपने फ़ोन को रात भर चार्जिंग पर मत लगाइये नही तो आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है या उसकी बैटरी ख़राब हो सकती है या कुछ लोग तो कहते हैं की सुबह उठते ही फ़ोन blast हुआ मिलेगा! (हाँ हाँ) दोस्तों मैं आपको बता दूँ ये सभी बातें बिलकुल गलत हैं एकदम बकवास है । मैं आपको बता दूँ कि आपको अपने फ़ोन के साथ मिले manual में ऐसा कहीं भी लिखा नही मिलेगा की अपने फ़ोन को overcharge ना करें। दोस्तों ऐसा कहीं भी नही लिखा हुआ है की आप अपने फ़ोन को 5 घंटे 6 घंटे या 10 घंटे से ज्यादा चार्ज नही कर सकते क्योकि जब एक बार आपका फ़ोन की बैटरी full चार्ज हो जाती है तो extra charge accept नही करती ऐसे में आपका फ़ोन बिलकुल safe है और आप भी! तो मजे से अपने फ़ोन को रात भर बिना डरे चार्ज करें!

2. अपने फ़ोन के लिए कोई दूसरा या 3rd Party Charger नही use करना चाहिए - दोस्तों आपने ये बात कई बार सुनी होगी की अपने फ़ोन को कभी भी किसी दूसरे फ़ोन या company के charger से चार्ज मत कीजिये केवल उसी चार्जर का use कीजिये जो इस फ़ोन के साथ आया है। दोस्तों ये बात बिलकुल गलत है आप जिस मर्जी उस टाइप का चार्जर use कर सकते हैं चाहे वो किसी भी कंपनी का हो बस ध्यान इस बात का रखना है की जो दूसरा चार्जर हो वो duplicate या जाली चार्जर ना हो, वो चार्जर एकदम original होना चाहिए बाकि कोई problem नही है।

3. Phone में जितने ज्यादा bars उतनी अच्छी signals - दोस्तों ये myth लोगों में बहोत ज्यादा है की अगर आपके phone में जिस SIM के network के signal bars (डंडियां) जितनी ज्यादा है तो हम सोचते हैं उसमे हमें call quality बहोत अच्छी मिलेगी, आवाज बिलकुल clear आयेगी और बात करने में कोई दिक्कत नही आएगी । दोस्तों ऐसा कुछ भी नही जो आप देखते हैं signal bars केवल ये बताती हैं की आपका mobile phone उस network टावर से कितनी दूरी या distance पर हैं । For example अगर आप टावर के एकदम पास जा कर phone call कर रहे हैं और उसी समय आपके area में 4 हजार और लोग हैं जो कॉल करने की कोशिस कर रहे हैं तो आपका network एकदम busy हो जायेगा और आपको कॉल quality एकदम poor ही मिलेगी। तो दोस्तों ऐसी गलत फैह्मि में मत रहिये कि जितने ज्यादा bars उतनी अच्छी calling ।

4. Mac OS में virus नही आते - दोस्तों अगर आप के किसी दोस्त के पास Mac Operating System है तो हो सकता है उसने आपसे कहा हो की उसके laptop या desktop में virus नही आते। या फिर अगर आप एक windows user हैं तो आप सोचते होंगे की Mac Os वाले computers में virus नही आते। दोस्तों ये बात एकदम गलत है। Virus तो Mac Os में भी आते हैं लेकिन Windows Os के मुकाबले बहुत कम आते हैं। Actually बात ये है की Mac Os के users Windows Os के मुकाबले बहुत कम हैं इसलिए Hackers ज्यादातर Windows Os को target करते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नही की Mac Os में Virus नही आते।

5. Camera में जितनी ज्यादा Megapixels, उतनी अच्छी Photo - ये myth सबसे मजेदार है। आप में से ज्यादातर लोग सोचते हैं की जिस mobile के camera में ज्यादा mega pixels होते हैं उसमे picture quality ज्यादा अच्छी होती है। ये बात भी बिलकुल गलत है, actually picture की quality mega pixels के अलावा और भी बहुत सी चीज़ों पर depend करता है जैसे camera का lens, sensor, focus etc. तो दोस्तों mobile के mega pixels को देख कर मोबाइल कभी ना, ये कंपनी वालों की ट्रिक होती है आपको लुभाने के लिए। तो दोस्तों कैसी लगी मेरी पोस्ट नीचे comment में लिख कर बताएं। मुझे उम्मीद है की आपकी technology से जुडी ये 5 myths दूर हो गयी होंगी। अगर आपको ये पोस्ट काम की लगी तो इसे अपने friends के साथ share करें, ताकी उन्हें भी इन tech myths के बारे में पता चले।

यूट्यूब की बहुत काम आने वाली टिप्स और ट्रिक्स - Youtube par upyogi tricks ki jankari

यूट्यूब की 12 बहुत काम आने वाली टिप्स और ट्रिक्स Youtube par upyogi tricks ki jankari, यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें? विडियो में कौन सा गाना बज रहा है? वीडियो की स्पीड कैसे चेंज करें? How to change speed of video? विडियो से GIF कैसे बनाएं? How to create gif from video? स्लो कनेक्शन में youtube कैसे चलाएं? How to play youtube video on slow speed connection? ऑटोप्ले ऑन या ऑफ कैसे करें? यूट्यूब पर उपयोगी कीबोर्ड शॉर्टकट, यूट्यूब वीडियो फुल स्क्रीन या थिएटर मोड में कैसे देखें? अपनी ऐक्टिविटी प्राइवेट कैसे रखें? अपने फेवरिट आर्टिस्ट का पेज कैसे ढूंढें? किसी विशेष भाग को दिखाने के लिए विडियो शेयर कैसे करें?

जानिये किस देश में अब कितने बजे है ? Know what time is it now in which country?

जानिये किस देश में अब कितने बजे है ? Know what time is it now in which country? सभी देशों के समय, जानिये किस देश में अब कितने बजे है, देशों का टाइम दिखाने वाली वेबसाइट, Janiye kis desh me ab kitne baje hai, alag alag deshon ke different samay, अमरीका भारत पाकिस्तान आदि देशो के समय.

Top 10 best seller earphone and headphone list july 2018

Top 10 best seller earphone and headphone list july 2018.

जब भी आप कोई नया मोबाइल खरीदते है तो normally उसके साथ आपको एक earphone मिल ही जाता है ।लेकिन कुछ ब्रांड ऐसे भी है जो आपको मोबाइल के साथ earphone नही देते है । खैर जो भी हो अगर आप अपने स्मार्टफोन को म्यूजिक सुनने के काम भी लेते है तो आपको एक अच्छा सा earphone या headphone लेना ही पड़ता है।

पर जब भी आप कोई इयरफोन या हेडफोन लेने जाते है तो बस मन मे यही सवाल आता है कि कहा से purchase करू और सबसे अहम सवाल ये आता है कि कौन सा हेडफोन या ईरफ़ोन purchase करू ।अगर आप ऑफलाइन मार्किट में जाते है तो दुकानदार अपना ही पसंद थोपने के चक्कर मे पड़ा रहता है। और हो भी क्यो नही उसको जिस प्रोडक्ट पर ज्यादा फायदा होगा वो तो उसे ही बेचना पसंद करेगा ना।

अब बात आती है कि अगर हम ऑनलाइन खरीदने जाते है तो वहां हम कंफ्यूज हो जाते

है । समझ नही आता है कि कौन सा लू वहां तो सारे एक जैसे लगते है ।

तो अब आप परेशान ना हो मैं आज आपको इस टाइम के टॉप 10 बेस्ट हेडफोन और ईरफ़ोन के बारे में बताने जा रहा हु । आप चाहे तो इसमें से एक अपने लिए ले सकते है । जो भी आपके बजट में फिट बैठे ।

यहां पर मैं अलग अलग प्राइस रेंज के हेडफोन और ईरफ़ोन के बारे में बताऊंगा जो अपने प्राइस रेंज में इस समय सबसे अच्छे और बेस्ट सेलर है।

तो आइए देखते है कि कौन सा ईरफ़ोन और हेडफोन है हमारे इस लिस्ट में।

1-Sennheiser CX 180 Street II In-Ear Headphone



Features & details

Note: Item is a Wired in-the-ear headphone without microphone/ button to control volume

Powerful, bass-driven stereo sound

Good attenuation of ambient noise

Innovative finger-contoured housing design enables for easy adjustment and optimal wearing comfort

Optimised for mp3, iPod, iPhone, CD players and portable gaming systems

Frequency response (Headphones) - 20 Hz - 20,000 Hz

Sound pressure level (SPL) - 110dB (1kHz/1Vrms)

Cable length - 1.2m

Warranty information

2 Years Manufacturer Warranty (Please keep the sku package for warranty claim)

Price- 781/-

2-Boat Rockerz 400 On-Ear Bluetooth Headphones




Features & details

40 millimeter drivers

HD clarity sound with super bass

Compatible with all mobiles, laptop and tablets

Built-in noise cancelling microphone

Wireless range of 10 meters

Battery Life: 8 hours of playback and 100 hours of standby

Warranty information

1 year warranty provided by the manufacturer from date of purchase

Price- 1499 /-

3-Sony MDR-ZX110A On-Ear Stereo Headphones



Features & details

30mm dynamic driver unit for clear sound

High energy neodymium magnets deliver powerful sound Slim, folding design for easy portability

Pressure relieving earpads for extended comfort

Warranty: 1 Year

Price- 699 /-

4-Boat BassHeads 900 Wired Headphone with Mic



Features & details

Super Extra Bass: Enjoy powerful, dynamic sound with punchy bass and clear, natural vocals with the responsive 40mm Neodymium drivers, balanced sound for a complete listening experience from 20 - 20,000 Hz

Feather Light: The sleek, lightweight and compact design makes portability extremely convenient

Snug Fit: The on-ear headphones with swivel earcups offers flexible wearing and a comfortable fit for everyone

Compact and Foldable: Easy to carry, easy to store headphones are engineered for music on the go

In-Line Microphone: The tangle-resistant cable with 3.5mm audio jack comes with a built-in mic and control for calls and playback

Warranty information

1 year warranty provided by the manufacturer from date of purchase

Price- 799 /-

5-JBL C300SI On-Ear Dynamic Wired Headphones



Description

The new JBL C300SI is a powerful, dynamic ultra-lightweight on-ear headphone.

Its powerful drivers deliver the feel-it-in-your-bones bass response and legendary sound quality you expect from JBL.

The ultra-light self-adjusting earcups offer a perfect fit for all-day comfort.

High-Power Drivers: Create superior JBL sound, with bass you can feel.

Lightweight Earcup Construction: Allows a comfortable listening experience, even for long sessions.

Self-Adjusting Earcups: Give you a perfect fit easily, every time you listen.

Features & details

High-power drivers

Lightweight earcup construction

Self-adjusting earcups

Price- 999 /-

6-Boat Rockerz 510 Wireless Bluetooth Headphones



Features & details

Thumping bass - Boat signature sonic high definition sound with super extra bass and balanced treble performance to make your listening experience a thumping one.

Driver and uncompromised sound - Boat custom-designed 50 mm driver, giving you the performance you could never have imagined.

Perfect comfortable fit - the softness of the faux leather on the ear pads makes Boat rockerz 510 pleasurable to wear and the foam inside the ear pads adapts to your ears with just the right pressure ensuring great comfort and also delivering authentic sound.

Flawless design and mastery of sound - carefully and precisely designed makes the Boat rockerz 510 appear to be stylish and sturdy, perfectly processed aluminium plats perfects the look of a premium headphone hence delivering unimaginable sound.

Feather light and master controls - put it on at just 230 grams, Boat rockerz 510 is one of the lightest in its class, giving you optimal comfort and master control board to play, pause, change tracks, answer, reject calls control volumes everything in one place

Price- 1999 /-

7-Freesolo Bluetooth 4.1 In-Ear Noice Isolating Sport Earbuds Earphone



Features & details

FUNCTIONAL DESIGN:Freesolo is Designed to Fit Firm on your Ear and to ensure its Anti Fall-Out. Its Specially Designed for Running , Jogging and to use at Gym.

INCREDIBLE PLAYTIME :

Freesolo Provides an Impressive 100 Hrs of Standby Time and About 3 Hours of Talk time and 5 - 6 Hours of Music Play Time.

HIGH FIDILITY SOUND :

Designed to Let Nohing go in between you and your music. Experience Original Sound with Pwerful Highs and Clear Lows . The Noice Cancelling Technology ensures Crisp , Skip Free Stereo Sound.

SPECIAL FEATURE : Freesolo Earphones are build for Sports and they are Sweat Proof and Splash Proof.

HANDS-FREE CALLING : It Features a one touch incoming Call receive Functions from up to 30 Feet Distance. The Earphone has Song Selection , Play / Pause Function and Call Receiving Controller.

Price- 999 /-

8-JBL T450BT Pure Bass Wireless On-Ear Headphones with Mic



Description

Powerful big-stage bass and no strings attached. Introducing JBL T450BT on-ear wireless headphones.

They’re flat-folding, lightweight, comfortable and compact. Under the hood, a pair of 32mm drivers punch out some serious bass, reproducing the powerful JBL pure bass sound you’ve experienced in much bigger venues.

Music and call controls/microphone are placed on the ear cup. Because your music should go where you go, you’ll get up to 11 hours of uninterrupted audio playback on a single charge.

Features & details

JBL pure bass sound

11-hour battery life

Call and music controls on ear cup

Flat-foldable, lightweight and comfortable

Bluetooth 4.0

Price- 2985 /-

9-Soundmagic E10C in-Ear Earphones



Features & details

Award-winning E10 earphone with microphone and remote.

Compatible with all smartphones, tablets and computers.

Integrated smart remote call for answering, hanging-up and music controls.

Powerful and weighty bass response, clear vocals and sparkling trebles.

Light weight, robust metal construction with tangle-free cable

Specifications

Driver: Dynamic 10mm Neodymium Driver

Frequency range: 15Hz~22KHz

Impedance: 46 Ohms (+/- 10%)

Sensitivity: 100dB/mW @ 1KHz (+/- 2dB)

Headphone Design: In-Ear

Frequency Response: 18Hz – 22000Hz

Microphone: Three Button Microphone

Cable length: 1.2 m (3.5ft)

Connection: 3.5mm gold plated plug

Weight: 15g

Price- 1399 /-

10-Philips SHE3205BK/00 in-Ear Headphones with Mic




Description

Quality 14.2mm speaker drivers with neodymium magnet delivers rich bass and clear sound.

The built-in microphone lets you easily switch from music listening to taking phone calls - easily, so you’ll always stay connected with what matter most to you.

A soft, flexible part connecting the housing and the cable, protects the cable connection from damage even if bended heavily.

Neodymium is the best material for producing a strong magnetic field for greater sensitivity in a voice coil, providing a better bass response and higher overall sound quality.

The design is based on ear geometry for comfortable wear and snug fit for everyone.

Features & details

14.2mm speaker drivers for rich bass and clear sound

Neodymium magnets enhance bass performance

Flexi-Grip design for durability

Built-in microphone switches you from music to phone calls

Designed for ear geometry comfort fit

Warranty is one year from the date of purchase

Price- 849 /-

दोस्तो अगर आप का को सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।और ऐसे ही अच्छी जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है। सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिया गया है।

धन्यवाद।

Huawei का सबसे पावरफुल चिपसेट पर चलने वाला Smartphone जिसमे है 4 कैमरे और 6 जीबी Huawei Nova 3 रैम।

Huawei का सबसे पावरफुल चिपसेट पर चलने वाला Smartphone  जिसमे है 4 कैमरे और 6 जीबी Huawei Nova 3 रैम।

Huawei ने अपने Indian Customer के लिए कुछ नया किया है। भारतीय Smartphone यूजर्स के लिए Huawei ने पहली बार देश में अपने Nova Smartphone Series को उतारा है। Huawei की ओर से भारत में 4 कैमरों से लैस फ्लैगशिप Smartphone Nova 3 लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत India में 34,999 रुपये रखी गई है।

Nova 3 के साथ ही कंपनी ने इसका छोटा वेरिएंट Nova 3i भी India में पेश किया है जो 20,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों ही Smartphone मॉडल्स को शॉपिंग साइट Amazon India से खरीदा जा सकता है।

1- Huawei Nova 3


Huawei Nova 3

Huawei Nova 3 फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद 4 कैमरा सेंसर हैं। फोन के बैक पैनल पर 2 कैमरा 16-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है । जबकी Selfi के लिए इसमें 24-मेगापिक्ल और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जो Face Unlock तकनीक के साथ आता है । रियर कैमरा को जहां एआई तकनीक से लैस दिया गया है वहीं फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरों से बोका इफेक्ट में फोटो लिया जा सकता है।


Nova 3

Huawei Nova 3 में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की Full Hd + Display दिया गया है। Nova 3 फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.2 पर पेश मकिया गया है जिसके साथ पावरफुल किरीन 970 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। यह फोन कंपनी की लेटेस्ट जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है।

इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है तथा यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है । इसमे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं अच्छे पावर बैकअप के लिए फोन में 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है।

2- Huawei Nova 3i



Huawei Nova 3i

Huawei Nova 3आई को भी 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली ​डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से में नॉच दिया गया है। फोन में 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की Full HD+ Display दिया गया है। जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Huawei Nova 3आई को Huawei ने ईएमयूआई 8.2 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ पेश किया है। यह फोन ​आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Huawei के पावरफुल हाईसिलिकॉन किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है। इसके साथ ही इस फोन में 4जीबी की रैम दिया गया है तथा इस Smartphone में भी 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।


Nova 3i

Huawei Nova 3आई भी कैमरा सेग्मेंट में खास है। यह फोन 4 कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 2 कैमरा और फ्रंट पैनल पर भी 2 कैमरा का सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा पहला 16-मेगापिक्सल का और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं कंपनी ने फोन के फ्रंट पैनल पर 2 कैमरा पहला 24-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का Selfi कैमरा सेटअप दिया है।

Huawei के इस फोन को कंपनी की लेटेस्ट जीपीयू टर्बो तकनीक के साथ लांच किया गया है । फोन के बैक पैनल पर फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं इस फोन को भी Face Unlock फीचर से लैस किया गया है। बेसिक कनेक्टि​विटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में लंबी बैटरी बैकअप के लिए 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Nova 3आई को 7 अगस्त से Amazon India से खरीद पाएंगे वहीं Nova 3 23 अगस्त से Amazon पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।

अब देखना है कि दोनों फ़ोन हाथ मे आने के बाद कैसा परफॉर्मेंस कर पाते है ।
ऐसे ही टेक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है इसके लिए आपको वेब पेज के सबसे नीचे सब्सक्राइब का ऑप्शन मिल जाएगा
धन्यवाद।

Top 5 smartphone in india - भारत में टॉप 5 स्मार्टफोन

Top 5 smartphone in india - भारत में टॉप 5 स्मार्टफोन

अगर आप खरीदने वाले है कोई मोबाइल फ़ोन तो आप इसे जरूर पढ़ें क्यो की मैं आप को देने जा रहा हु टॉप 5 मोबाइल लिस्ट जिसे पढ़ कर आप अपने लिए खरीद सकते है एक अच्छा मोबाइल फ़ोन जो डिजाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस आदि सभी के मामले में एकदम परफैक्ट है।

आज हम बात करने वाले हैं टॉप 5 मोबाइल्स की जोकि वर्तमान समय में सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एकदम टॉप पर आते हैं। ये न केवल सामान्य स्मार्टफोन से थोड़ा हटकर हैं बल्कि ये वो फोन्स हैं जिन्हें उनकी तकनीकों, डिजाइन और परफॉर्सेंस के कारण सभी ने सराहा है। इनमें वर्तमान समय की कही जाने वाली सबसे लेटेस्ट डिजाइन और तकनीक यूजर्स को मिलती है जो इन्हें बाकी सबसे अलग बनाती है।

1- एपल आईफोन X

आईफोन X सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस के साथ है और इसके 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 89,000 रूपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,02,000 रूपए है। ये पहला आईफोन है जो एज-टू-एज OLED स्क्रीन व बैजल-लैस डिस्प्ले के साथ है और इसमें 5.8 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2436 x 1125 पिक्सल्स है। ये स्टेनलैस स्टील फ्रेम के साथ है और इसका बैक पैनल ग्लास से बना है जो दरअसल वायरलैस चार्जिंग में भी मददगार होता है।


I phone X

इसमें होम बटन की सुविधा नहीं दी गई है और यूजर को होम मैन्यु पर जाने के लिए डिस्प्ले के बॉटम पर ऊपर की ओर स्वाइप करना होता है। इससे ही यूजर पॉज व मल्टी-टास्किंग भी कर सकते हैं। वहीं इसके साइड बटन से सिरी का प्रयोग किया जा सकता है। इस आईफोन में एक ट्रूडैप्थ कैमरा भी दिया गया है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये यूजर के चेहरे को पहचानकर फेसआईडी की मदद से फोन को अनलॉक करता है। इसके अलावा इसमें लाइट सेंसर, स्पीकर, माइक्रोफोन, प्रोक्सिमिटी सेंसर व फ्रंट कैमरा आदि हैं।

इस नए आईफोन X में न्यूरियर इंजिन के साथ A11 बायोनिक चिप दी गई है जोकि ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ है। इसके साथ ही इसमें भी कंपनी के द्वारा डिजाइन किया गया GPU है जिसकी पहले के प्रोसेसर्स की तुलना में परफॉर्मेंस कहीं अधिक बेहतर है। इसका ये चिपसेट ऑगेमेंटिड रिएलिटी के सपोर्ट के साथ भी है। इसमें भी वायरलैस फास्ट चार्जिंग की सुविधा, ब्लटूथ 5.0 और LTE एडवांस्ड आदि दिए गए हैं। बात करें इसके कैमरा की तो इसमें भी ड्यूल कैमरा सैटअप है जोकि वर्टिकल आकार में फोन पर दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर है जिनमें से एक वाइड एंगल लेंस f/1.8 अपर्चर और टेलीफोटो लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ है और साथ ही इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की भी खूबी है। इसमें खास रूप से पोर्ट्रेट लाइटिंग की सुविधा दोनों तरफ के कैमरा में दी गई है। इसमें फ्रंट के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

2- सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस

ये स्मार्टफोन भारत में मार्च के समय लॉन्च किया गया है, जिसके साथ कंपनी ने गैलेक्सी S9 को भी पेश किया था। ये दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ है जिसमें कि गैलेक्सी S9 प्लस 64GB स्टोरेज क्षमता वाला वेरिएंट 64,900 रूपए और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 72,900 रूपए की कीमत का है।


Samsung Galaxy S9 plus

सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस में 6.2 इंच का QHD+ सुपर अमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले है। ये स्मार्टफोन 2.9GHz ऑक्टो-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा गैलेक्सी S9 प्लस 6GB रैम, 64GB/256GB स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें इसके कैमरा की तो सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस में डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें 12-12 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। जिसमें कि प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर f/2.4 अपर्चर का प्रयोग बेहतर रोशनी की परिस्थितियों में करता है, वहीं सेकेंडरी सेंसर लो-लाइट के होने पर ऑटोमैटिक रुप से f/1.5 पर स्विच हो जाता है। इसके साथ ही ये ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), लेजर और डुअल पिक्सल ऑटोफोकस क्षमता के साथ हैं। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ है।

इसके अलावा गैलेक्सी S9 प्लस में 3500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जोकि वायरलैस चार्जिंग क्षमता के साथ है। ये स्मार्टफोन्स IP68 सर्टिफिकेशन के साथ हैं जिसका मतलब है कि ये वॉटर व डस्ट रेजिस्टंट हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac (2.4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, 1024QAM, ब्लूटूथ v 5.0 (LE up to 2Mbps), ANT+, USB type-C, NFC, GPS, Galileo, Glonass, BeiDou और डुअल सिम सपोर्ट आदि है। इसका कुल माप 158.1x 73.8x 8.5 मिमी और वजन 189 ग्राम है।

3- शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो

शाओमी ने इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। रेडमी नोट 5 प्रो का 4GB रैम वेरिएंट 13,999 रूपए कीमत और इसका 6GB रैम वेरिएंट 16,999 रूपए की कीमत के साथ है। मगर कुछ समय पहले ही इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत को बढ़ाया गया है जिसके बाद अब ये 14,999 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।


Redmi note 5 pro

इसमें 5.99 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है और ये 18:9 के असपैक्ट रेशियो के साथ है। इसके साथ ही लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एड्रिनो 509 GPU, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। वहीं इसका एक अन्य वेरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है।

बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है, यानी ये रेडमी सीरीज का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कि डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसके कैमरा सैटअप में एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस 1.25 माइक्रोन पिक्सल और f/2.2 अपर्चर के साथ है। वहीं इसका सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और ये 1.12 माइक्रोन पिक्सल और f/2.0 अपर्चर के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा सोनी IMX376 सेंसर, LED फ्लैश और ब्यूटीफाई 4.0 के साथ है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4000mah क्षमता वाली बैटरी है, जिसके साथ ही ये MIUI 9 व एंड्रॉयड 7.1.2 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्विटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। हाल ही में कंपनी ने रेडमी नोट 5 प्रो के लिए OTA अपडेट के माध्यम से फेस अनलॉक फीचर जारी किया है।

4- आसूस 5Z

आसूस का ये लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस महीने की शुरूआत में ही भारत में लॉन्च किया गया है। ये नया स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स के साथ है जिसमें कि इसका बेसिक वेरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है और इसकी कीमत 29,999 रूपए हैं। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है और इसकी कीमत 32,999 रूपए है और इसका तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज क्षमता के साथ है और इसकी कीमत 36,999 रूपए है। ये मिडनाइट ब्लू और मीटियोर सिल्वर सिल्वर कलर के ऑप्शंस के साथ


Asus Zenfone 5Z

इसमें 6.2 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080 x 2246 पिक्सल्स है और इसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 19:9 है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले आईफोन X से प्रेरित टॉप नॉच के साथ है। इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले भाग पर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। इसके 12 मेगापिक्सल वाले कैमरा में सोनी IMX363 सेंसर, f/1.8 अपर्चर, 83-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, 24 मिमी फोकल लेंथ और सॉफ्टलाइट LED फ्लैश की सुविधा है। वहीं इसके 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर और 12 मिमी फोकल लेंथ की सुविधा मिलेगी। आसूस जेनफोन 5Z में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जोकि f/2.0 अपर्चर, 84-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 24 मिमी फोकल लेंथ के साथ है।

इसके अलावा इसमें 3300mAh क्षमता वाली बैटरी है जिसके साथ इसमें AI चार्जिंग टेक्नॉलॉजी भी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, USB टाइप-C और 3.5 मिमी हैडफोन जैक आदि हैं।

5- वीवो NEX

वीवो ने अपने इस नए पॉप-सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को 19 जुलाई को ही भारत में लॉन्च किया है। ये नया स्मार्टफोन 44,990 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रुप से अमेजन इंडिया की वेबसाइट और वीवो ऑनलाइन शॉप पर उपलब्ध होगा। ये फिलहाल केवल ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ है।


Vivo Nex S

इसमें 6.59 इंच का फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2316×1080 पिक्सल्स है और इसका असपैक्ट रेशियो 19.3:9 है। ये अल्ट्रा-नैरो बैजल्स के साथ है, यानी इसके किनारों पर बहुत ही कम बैजल्स दिए गए हैं, जिसके अनुसार इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.24 प्रतिशत है। इसके साथ ही इसमें 2.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एड्रिनो 630 GPU, 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ फनटच OS 4.0 पर आधारित है।

बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, डुअल-टोन LED फ्लैश, सोनी IMX363 सेसंर, 4-एक्सिस OIS, f/1.8 अपर्चर के साथ है। वहीं इसमें सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है जोकि f/2.4 अपर्चर के साथ है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ है, जोकि एक पैरास्कॉपिक कैमरा है। ये कैमरा एप के खोलने पर खुद ही बाहर आ जाता है और एप को बंद करने पर वापस अंदर चला जाता है। इसके अलावा वीवो के अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन X21 UD के जैसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में ईयरफोन नहीं दिया गया है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसमें स्क्रीन साउंडकास्टिंग टेक्नॉलॉजी दी गई है जोकि स्क्रीन वाइब्रेशन के आधार पर काम करती है, जिससे कि सामान्य से बेहतर ऑडियो की सुविधा मिलती है। इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक और CS43199 + SSM6322 एंप्लीफायर दिया गया है। बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 4000mAh क्षमता वाली बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS और USB Type-C पोर्ट आदि है। इसका कुल माप 162×77×7.98 मिमी और वजन लगभग 199 ग्राम है।

Oppo Find X के 5 बेस्ट फीचर जो बनाता है इसे सबसे अलग।

Oppo Find X के 5 बेस्ट फीचर जो बनाता है इसे सबसे अलग।

भारतीय मोबाइल बाजार दुनिया मे सबसे तेजी से उभरता हुआ मोबाइल बाजार है।यही कारण है कि हर कंपनियों को ये अपने तरफ खिंच रहा है । जिसके वजह से हर कंपनी अपना बेस्ट मोबाइल यहां के मार्केट में लाने की जल्दी है ।

भारत मे हर कंपनी अपना बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने में लगी है। शानदार लुक्स और फीचर के चलते लोग इन्हें खरीदने का इंतजार भी करते है। स्मार्टफोन लॉन्च करने की इस दौड़ में Oppo, Vivo, Xiaomi, Asus जैसी और भी कंपनियां भाग ले रही हैं।

आपको बता दें कि Oppo कंपनी ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, कंपनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X लॉन्च किया है। जो सबका ध्यान अपनी तरफ खिंच रहा है । तो आइए जानते है की किन खास खूबियों से लैस है Oppo का Find X मोबाइल।


Opo Find X

Oppo का Find X मोबाइल स्मार्टफोन नाम को पीछे छोड़ कर सुपर स्मार्टफोन नाम की सुरुवात करता है । Find X को सिंपल स्मार्टफोन न कह कर अगर हम सुपर स्मार्टफोन कहे तो कुछ गलत न होगा । ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको शानदार डिजाइन, टॉप ऑफ द लाइन हार्डवेयर, डुअल कैमरा के साथ-साथ और भी कई स्मार्ट फीचर एक साथ ही मिलते हैं। Find X स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये तय की गई है, लेकिन आप इसे 3 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से प्रीमियम प्राइज पर पा सकते हैं।

तो आइए देखते है क्या है इसमें खास !

1- शानदार बॉडी डिजाइन

पिछले साल से ही कई कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फुल मेटल यूनिबॉडी को मेटल और ग्लास डिजाइन में बदल दिया है। इस डिजाइन को आप Samsung Galaxy S8, Galaxy S9, Galaxy Note 8, Apple iPhone X, iPhone 8,और OnePlus 6 जैसे स्मार्टफोन में पा सकते हैं। Oppo ने अपने Find X स्मार्टफोन में भी इस डिजाइन को फ्रंट और बैक पर बरकरार रखा है। फोन का घुमावदार डिजाइन आपको फोन पर पकड़ बनाने के लिए काफी बढ़िया ग्रीप देता हैं। फोन का मेटल फ्रेम चमकदार कलर में मिलता है जिसमें Bordeaux Red और Glacier Blue शामिल हैं जो काफी शानदार लगते हैं।

2- AMOLED डिस्प्ले और Full स्क्रीन


Oppo Find x

एप्पल कंपनी ने iPhone X के लॉन्च होने के साथ फोन का रियल स्क्रीन एक्पीरियंस सबसे सामने पेश किया लेकिन कम आकर्षित नॉच के चलते उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी। वैसे तो बाकी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में नॉच को सुधारने का प्रयास किया लेकिन Vivo और Oppo जैसी कंपनियों ने इस परेशानी का हल निकालकर अपने स्मार्टफोन में रियल फुल स्क्रीन एक्पीरियंस लोगों के सामने रखा। Find X स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो यह फोन 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ आता है, जो आपको स्क्रीन रीयल एस्टेट का अनुभव देता है। इसमें 6.42 इंच का एचडी + AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

3- शानदार कैमरा क्वालिटी एंड स्ट्रक्चर


Oppo Find X

Find X फोन का सबसे शानदार फीचर इसका कैमरा है जो लोगोंं को काफी पसंद आ रहा है। इस स्मार्टफोन का कैमरा बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग है। फोन के कैमरे के लिए स्लाइड का फीचर दिया गया है, दरअसल स्मार्टफोन का कैमरा छिपा हुआ है। जिसमें कैमरा ऑन करते ही कैमरा पॉपअप होकर खुलता है। यह फोन बाजार में बिक रहे बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से सबसे ज्यादा चर्चा में है। Find X में 3,730mAh बैटरी के साथ VOOC फास्ट चार्जर फीचर दिया गया है। Oppo का कहना है कि Find X आपको सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से ही करीबन 2 घंटे बात करने की क्षमता देता है।

4- पॉवरफुल सोफ्टवेयर और हार्डवेयर

शटरबग के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा दिया गया है जो फोन के बैक साइड पर छिपा हुआ है। कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सेल सेंसर मिलता है, साथ ही Optical Image Stabilization और AI-assisted portrait mode के साथ- साथ स्क्रीन पहचाने जैसी सुविधाएं भी मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी है जिसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है। फोन Android 8.1 Oreo पर चलता है।

5- 3D Face Scanning technology स्मार्टफोन


Oppo Find X

पहले के जमाने में लोग आईफोन को सबसे बड़ा फीचर फोन मानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों ने आधुनिक तकनीक के मामले में आईफोन को भी पीछे छोड़ना सीख लिया है। इसका एक उदाहरण Oppo Find X में भी देखने को मिल रहा है। आईफोन की तरह Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन में भी फिंगरप्रिट सेंसर को नही रखा है, फोन में 3D Face Scanning technology फीचर दिया गया है। जिससे आपका फोन अनलॉक होगा। अब देखना है कि यह स्मार्टफोन बाजार में कितना धमाल मचाता है।

LAUNCH
Announced - 2018, June
Status - Available. Released 2018, July

BODY
Dimensions - 156.7 x 74.2 x 9.4 mm (6.17 x 2.92 x 0.37 in)
Weight - 186 g (6.56 oz)
Build - Front/back glass (Gorilla Glass 5), aluminum frame
SIM - Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)

DISPLAY
Type - AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
Size - 6.42 inches, 101.2 cm2 (~87.0% screen-to-body ratio)
Resolution - 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~401 ppi density)
Multitouch - Yes
Protection - Corning Gorilla Glass 5
- ColorOS 5.1

PLATFORM
OS - Android 8.1 (Oreo)
Chipset - Qualcomm SDM845 Snapdragon 845
CPU - Octa-core (4x2.8 GHz Kryo 385 Gold & 4x1.7 GHz Kryo 385 Silver)
GPU - Adreno 630

MEMORY
Card slot - No
Internal - 128/256 GB, 8 GB RAM

CAMERA
Primary - Pop-up Dual: 16 MP (f/2.0, 1/2.6", 1.22µm, PDAF, OIS) + 20 MP (f/2.0, 1/2.8", 1.0µm), dual-LED dual-tone flash
Features - Geo-tagging, touch focus, face detection, HDR, panorama
Video - 2160p@30fps, 1080p@240fps, 720p@480fps
Secondary - Pop-up 25 MP (f/2.0)

SOUND
Alert types - Vibration; MP3, WAV ringtones
Loudspeaker - Yes
3.5mm jack -  No

COMMS
WLAN - Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, WiFi Direct, hotspot
Bluetooth - 5.0, A2DP, LE
GPS - Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS
NFC - Yes
Radio - No
USB - 2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go

FEATURES
Sensors - Face ID, accelerometer, gyro, proximity, compass
Messaging - SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email
Browser - HTML5
128 GB version: Fast battery charging: VOOC Flash Charge 5V/4A

256 GB version: Fast battery charging: 100% in 35 min (SuperVOOC Flash Charge 5V/10A 50W)

- MP4/H.264/FLAC player
- MP3/eAAC+/WAV player
- Document viewer
- Photo viewer/editor

BATTERY
Non-removable Li-Ion 3730 mAh battery

MISC
Colors - Bordeaux Red, Glacier Blue

2018 में लांच हुए 5,000 mAh बैटरी वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन।

2018 में लांच हुए 5,000 mAh बैटरी वाले 7 बेस्ट  स्मार्टफोन।

समय के साथ-साथ स्मार्टफोंस भी एडवांस होते जा रहे हैं। बेजल लेस से होते हुए आज नॉच डिसप्ले और अल्ट्रा फुलव्यू डिसप्ले के साथ आ रहे है आज के स्मार्टफोन। बड़ी और हाई रेज्ल्यूशन डिसप्ले अच्छी विजुअल क्वॉलिटी तो देते है लेकिन साथ ही बैटरी की खपत भी करते है।

ताकतवर रैम व चिपसेट से लैस हाईएंड डिवाईस कितने ही हाई बजट में पेश कर दिए जाएं लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है तो फ्लैगशिप पर दाग लग ही जाता है।

आज कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने स्मार्टफोंस में बैटरी पर खास ध्यान दे रही है।

19 जुलाई को लांच हुआ शाओमी का नया स्मार्टफोन मी मैक्स 3 जो 5,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन की बैटरी इसकी मुख्य खूबियों में से एक है।

आज हम यहा 2018 में लांच हुए 7 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे जो बड़ी बैटरी के आलावा शानदार लुक व दमदार स्पेसिफिकेशन्स तो रखते हैं ही तथा साथ ही पावरफुल बैटरी से दम पर यूजर्स का साथ बखूबी निभाते हैं।

1- Xiaomi MI Max 3

इस लिस्ट ​की शुरूआत सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी के मी मैक्स 3 से ही करते हैं। इस फोन में यूएसबी टाईप सी के साथ 5,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 6.9-इंच की फुल एचडी+ बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंडरॉयड ओरियो के साथ यह फोन 1.8गीगाहर्ट्ज आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है तथा साथ ही फोन में एड्रीनो 509 जीपीयू मौजूद है।


Xiaomi Mi Max 3

Xiaomi MI Max 3 Price and Specification

यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है जहां 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी में उपलब्ध है। फोन के बैक पैनल में 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर ​दिए हैं तथा सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई के साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। चीन में मी मैक्स 3 की शुरूआती कीमत 17,300 रुपये के करीब है।

2- Asus Zenfone Max Pro M 1

असूस ने अप्रैल महीने में भारतीय बाजार में अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में बेहद शानदार और सस्ता डिवाईस जोड़ा था। कंपनी की ओर से ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 लॉन्च किया गया था जो 5,000एमएएच की पावरफुल सपोर्ट करता है। यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है जो 6-इंच की फुलव्यू फुलएचडी+ बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस किया गया है। यह 4जी वोएलटीई फोन है। इसके बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है।


Asus Zenfone Max Pro M1

असूस का यह फोन स्टॉक एंडरॉयड के साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए गए हैं वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश सपोर्ट करते हैं। भारत में यह फोन 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।

3- Moto E5 Plus

मोटोरोला ने 10 जुलाई को भारत में मोटो ई5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन 5,000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लंबा पावर बैकअप देने में सक्षम है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6-इंच की एचडी+ बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है। स्टॉक एंडरॉयड के साथ मोटो ई5 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।


Moto E5 Plus

मोटो ई5 प्लस में फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा फोन के फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा सेटअप फ्लैश लाईट सपोर्ट करते हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडिड मोटो लोगो दिया गया है तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह तीन सिम स्लॉट व 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। भारत में मोटो ई5 प्लस को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

4- ZTE Nubia N 3

ज़ेडटीई के सब-ब्रांड नुबिया द्वारा यह फोन चीनी बाजार में ही पेश किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद 5,000एमएएच की बैटरी है जो नियोपावर 3.0 तकनीक सपोर्ट करती है। नुबिया एन3 5.99-इंच की फुल एचडी+ बेजल लेस डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 7.1 नुगट आधारित है तथा 64बिट आॅक्टा-कोर प्रोसेसर व क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ नुबिया यूजर इंटरफेस पर रन करता है।


ZTE Nubia N 3

नुबिया एन3 में 4जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चीनी बाजार में यह फोन भारतीय कंरसी अनुसार तकरबीन 14,800 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

5- Smartron T-Phone P

स्मार्टरॉन द्वारा यह फोन भारत में जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन में भी पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। भारत में यह दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन्स् की बात करें तो यह फोन 5.2-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। एंडरॉयड 7.1 नुगट के साथ टी-फोन पी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर रन करता है।


Smartron T-Phone P

स्मार्टरॉन टी-फोन पी में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फोन में सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट मौजूद है। 4जी वोएलटीई व डुअल सिम के साथ ही इस फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है।

6- Micromax Bharat 5 Pro

भारतीय टेक कंपनी माइक्रोमैक्स भी अपने फोन में बैटरी का खास ख्याल रखती है। भारत 5 प्रो में ओटीजी सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 3 हफ्ते यानि 21 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखती है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 5.2-इंच की फुल एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। कंपनी की ओर से फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।


Micromax Bharat 5 Pro

माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन के दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं। यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। 4जी वोएलटीई व डुअल सिम के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो को 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

7- Honor Note 10

आॅनर आने वाली 25 जुलाई को अपना यह स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश करने जा रही है। कंपनी ने हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई भी आॅफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स के अनुसार आॅनर नोट 10 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ टेक बाजार में दस्तक देगा। आॅनर नोट 10 में 6जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है


Honor Note 10

लीक के अनुसार यह डिवाईस 6.9-इंच की क्यूएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। नोट 10 के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर होंगे। वहीं सेल्फी के लिए इसमे 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। एंडरॉयड ओरियो के साथ यह डिवाईस आॅक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 970 चिपसेट पर पेश हो सकता है। इस डिवाईस में एनएफसी सपोर्ट व यूएसबी टाईप सी के साथ ही फेस अनलॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। डिवाईस की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।

जिओ फोन 2, क्या है इस फोन में खास ? Jio phone 2, what is special in this phone

जिओ फोन 2, क्या है इस फोन में  खास ? Jio phone 2, what is special in this phone

Jio phone 2 price, specification and availability,
Jio phone 2 specification

Reliance Jio ने इसी हफ्ते अपना दूसरा 'स्मार्ट' फीचर फोन Jio Phone 2 लॉन्च कर दिया। नया जियो फोन 2 पिछले साल लॉन्च हुए जियो फोन का अपग्रेड वेरियंट है। रिलायंस की ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि अब तक 2.5 करोड़ जियो फीचर फोन बेचे जा चुके हैं। अब कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ नए लुक वाला जियो फोन 2 पेश किया है। 

रिलायंस जियो फोन 2 के टॉप-5 फीचर्स

◆ 4-वे नेविगेशन बटन के साथ QWERTY कीपैड

Jio Phone 2 का सबसे अहम फीचर है QWERTY कीबोर्ड जो इसे नया लुक देता है। इसके अलावा अब यह एक कॉमन फीचर भी नहीं है। अगर आपको क्वर्टी कीबोर्ड के साथ ब्लैकबेरी डिज़ाइन वाले फोन पसंद आते थे तो जियो फोन 2 डिज़ाइन आपको पसंद आएगा। क्वर्टी कीपैड के अलावा, फोन में नेविगेशन के लिए 4-वे बटन भी है।

Jio phone 2 price, specification and availability,
जिओ फोन 2
◆ ड्यूल-सिम सपॉर्ट

नए जियो फोन 2 की एक और खास बात है कि यह दो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। जबकि पहली जेनरेशन वाले जियोफोन में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट ही मिलता था। इसका मतलब है कि यूजर्स जियो फोन 2 में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।

◆ ऐप स्टोर

अधिकतर फीचर फोन्स में ऐप सपॉर्ट नहीं मिलता है, लेकिन जियो फोन 2 में ऐप स्टोर दिया गया है। यहां से यूजर्स पॉप्युलर ऐप्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, रिलायंस ने पिछले साल आए जियो फोन यूजर्स के लिए भी 15 अगस्त से इन ऐप्स के लिए सपॉर्ट मिलने का ऐलान किया।

◆ 4G VoLTE + VoWiFi

जियो फोन 2 में न केवल 4जी एलटीई बल्कि 4जी वीओएलटीई सपॉर्ट के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूजर्स रिलायंस जियो एलटीई नेटवर्क पर एचडी क्वॉलिटी वॉयस कॉल्स का मजा ले पाएंगे। इसके अलावा, फोन वीओवाई-फाई भी सपॉर्ट करता है यानी वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिए जियो फोन 2 एलटीई कैट.4 के साथ आता है।

◆ लंबी बैटरी लाइफ

जियो फोन 2 एक स्मार्ट फीचर फोन है, हालांकि इसमें स्मार्टफोन वाले सभी फीचर्स नहीं मिलते। यानी इसमें एक आम स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। 2000 एमएएच की बैटरी के साथ, रिलायंस जियो का दावा है कि इससे 360 घंटे तक स्टैंड बाय मिलेगा।

● जियो फोन 2 के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 2.4 इंच 320 x 240 पिक्सल रेज़ॉलूशन वाला क्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल प्राइमरी व 0.3 मेगापिक्सल वीजीए फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, 4जी वीओएलटीई और वीओवाई-फाई जैसे फीचर्स हैं। फोन काईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

● जियो फोन 2 की कीमत व उपलब्धता

जियो फोन 2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी और इसे 2,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।

Asus Zenfone 5Z v/s OnePlus 6 v/s Honor 10, कौन है सबसे अच्छा । क्या है खास फीचर।

Asus Zenfone 5Z v/s OnePlus 6 v/s Honor 10, कौन है सबसे अच्छा । क्या है खास फीचर।

ASUS ZENFONE 5Z V/S ONEPLUS 6 V/S HONOR 10 WHICH IS BETTER THAN.


Asus Zenfone 5Z v/s OnePlus 6 v/s
Honor 10

आज भारत में Asus ने अपने Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इसे टॉप-एंड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर OnePlus 6 और Honor 10 से होने वाली है।

Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ास बात इसका फ्रंट और बैक पर ग्लास डिजाईन से लैस होना है, इसके अलावा यह ड्यूल कैमरा के साथ AI स्क्रीन डिटेक्शन से भी लैस है, साथ ही फोन में क्वाल कॉम का लेटेस्ट स्नेपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस के इन्हीं फीचर को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि इसकी सीधी टक्कर Honor 10 और OnePlus 6 से होने वाली है। आइये देखते है क्या है इन तीनो फोनो में खास । कौन सी खूबी इनको बनाती है एक दूसरे से बेहतर।

Price and variant

◆Asus Zenfone 5Z

डिवाइस को तीन अलग अलग मॉडल में पेश किया गया है, आपको बता दें कि इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के अथ Rs 29,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप मात्र Rs 32,999 की कीमत में ले सकते हैं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लगभग Rs 36,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस के साथ आपको ICICI बैंक के क्रेडिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर लगभग Rs 3,000 का इंस्टेंट ऑफ मिलने वाला है। जिसके बाद आप इन स्मार्टफोंस को मात्र Rs 26,999, Rs 29,999 और Rs 33,999 की कीमत में ले सकते हैं।

◆ OnePlus 6

अगर बात करे OnePlus 6 की चर्चा करें तो इसे भी अलग अलग दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। डिवाइस के एक वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 34,999 रूपये है, वहीं डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 39,999 रूपये रखी गई है।

◆Honor 10

इसके अलावा अगर Honor 10 की बात करें तो भारत में इसे एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, और इसकी कीमत भारत में Rs 32,999 है।

Display and structure

◆ Asus Zenfone 5Z

इस डिवाइस के फीचर्स और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 6.2-इंच की FHD+ एज-टू-एज नौच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह 1080x2246 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आई है। फोन की इस डिस्प्ले के आस्पेक्ट रेश्यो की अगर बात करें तो यह 19:9 है।

◆ OnePlus 6

OnePlus 6 को कंपनी की ओर से एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280x1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है।

◆ Honor 10

अगर हम बात करे Honor 10 के बारे में तो इस डिवाइस को कंपनी की ओर से एक 5.84-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ पैनल के साथ 2280x1080 पिक्सल की रेजोल्यूशन के साथ सामने आई है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के टॉप पर एक कटआउट दिया गया है, जिसके माध्यम से फ्रंट फेसिंग कैमरा और माइक्रोफोन आपको नजर नहीं आते हैं। हालाँकि आपको यह भी बता दें कि यह डिवाइस एक ऑल-ग्लास डिस्प्ले से लैस नहीं है ऐसा ही कुछ हम iPhone X में भी देख चुके हैं।

Ram, Storage and processor

◆ Asus Zenfone 5Z

स्मार्टफोन में क्वालकॉम की ओर से स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसे 8GB की अधिकतम रैम और 256GB की अधिकतम स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए हैं।

◆ OnePlus 6

OnePlus 6 डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है, यह क्वालकॉम की ओर से पेश किया गया उसका सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसे अन्य कई स्मार्टफोंस में देखा जा चुका है। डिवाइस में एड्रेनो 630 GPU भी मौजूद है। फोन को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसे 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन में लिया जा सकता है। स्टोरेज की अगर बात करें तो यह 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है।

◆ Honor 10

इसके अलावा Honor 10 डिवाइस को कंपनी की ओर से Kirin 970 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसे 6GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

Camera, Battery and OS

◆ Asus Zenfone 5Z

इस स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस में आपको एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें एक 3,300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। जो फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्राइड Oreo पर कम करता है जो ZenUI पर आधारित है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।

◆ One Plus 6

OnePlus 6 की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें भी आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।इसमें एक 3,300mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, और इसे भी एंड्राइड Oreo पर लॉन्च किया गया है।

◆ Honor 10

Honor 10 स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो इसमें भी आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें एक 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 24-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी दिया गया है, फोन में आपको एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। यह AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। फोन को एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें एक 3400mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।

Snapdragon 845 और 8 GB रैम के साथ लांच हुआ Asus Zen Fone 5Z

Snapdragon 845 और 8 GB रैम के साथ लांच हुआ Asus Zen Fone 5Z.


Asus Zenfone 5Z

Asus ने अपना नया ZenFone 5Z नाम का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन India में लॉन्च कर दिया है। इसके खास फ़ीचर की बात करे तो असूस का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 19:9 डिस्प्ले और दो रियर कैमरे के साथ आएगा।

आसुस के इस ZenFone 5Z फोन की सीधी भिड़ंत OnePlus 6 और Honor 10 जैसे किफायती फ्लैगशिप हैंडसेट से होगी।

मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे- ZenFone 5Z, ZenFone 5 और ZenFone 5 Lite। लेकिन भारतीय मार्केट में सिर्फ एक फोन को लाया गया है। Asus India ने बुधवार को अपने फ्लैगशिप हैंडसेट असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड को मार्केट में उतारा।

आइये देखते है Asus Zenfone 5Z की प्राइस और उपलब्धता।

India में Asus ZenFone 5Z कीमत और रिलीज़ डेट



Asus Zenfone 5Z

India में Asus ZenFone 5Z के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये है। ग्राहक 32,999 रुपये में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद पाएंगे। इस फोन का एक 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है जो 36,999 रुपये में बिकेगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 9 जुलाई से मिलेगा।

Asus ZenFone 5Z लॉन्च Offer की बात करें तो ग्राहक अगर ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड को इस्तेमाल कर के लेता है तो उन्हें 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट का मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान इस फोन के लिए 499 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है। रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है।

Asus ZenFone 5Z Specification

Asus के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम (नैनो) और डुअल वीओएलटीई सपोर्ट मिलता है । ये आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेनयूआई 5.0 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड पी भी देने का वादा किया है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। स्टोरेज 256 जीबी तक की है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

Camera

Asus ZenFone 5Z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा ।

Connectivity

Asus के इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। यह गीली ऊंगलियों की पहचान कर सकता है और मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। जे़नफोन 5ज़ेड का वज़न 165 ग्राम है।

Asus Zenfone 5Z मुख्य Specification

डिस्प्ले 6.20 इंच

प्रोसेसर ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन 1080x2246 पिक्सल

रैम 6 जीबी

ओएस एंड्रॉ़यड 8.0

स्टोरेज. 64 जीबी

रियर कैमरा 12-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता 3300 एमएएच

24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लिस्ट हुआ Vivo Z10

24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लिस्ट हुआ Vivo Z10. लिस्ट हुआ Vivo Z10 आइये देखते है क्या है specifications और मुख्य बाते।


Vivo Z10

Vivo Z10 को चुपचाप भारत में लिस्ट कर दिया गया है। पहली नज़र में यह स्मार्टफोन Vivo V7+ का नया वर्ज़न लगता है जिसे सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। Vivo ज़ेड10 को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह फोन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह फोन फुलव्यू डिस्प्ले और मूनलाइट सेल्फी कैमरे के साथ आता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है जिसे फेस एक्सेस का नाम दिया गया है। यूज़र इस फोन में स्मार्ट स्प्लिट 3.0 और लाइव फोटो फीचर का मज़ा ले पाएंगे। भारत में Vivo V7+ को 21,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। हम इस फोन को भी मिड-रेंज सेगमेंट होने की उम्मीद कर सकते हैं।

Vivo Z10 Specification

Vivo India की लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम Vivo ज़ेड10 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलता है। इसमें 6 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ से लैस है। रियर कैमरा स्लो मोशन और 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा एचडी इमेज अपस्केलिंग फंक्शन के साथ आता है। सेल्फी पोर्ट्रेट फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा मूनलाइट ग्लो तकनीक के साथ आता है। हैंडसेट में पोर्ट्रेट मोड भी है जो बैकग्राउंड को ब्लर करता है और सॉफ्टवेयर फीचर के दम पर तस्वीरों में बोकेह इफेक्ट हासिल करता है

Vivo Z10 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। फोन में पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन में जान फूंकने का काम करती है 3225 एमएएच बैटरी।

Vivo Z10 मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.00 इंच
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा 24मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल
रैम 4 जीबी
ओएस एंड्रॉ़यड 7.1
स्टोरेज 32 जीबी
रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता 3225 एमएएच

दुनिया का पहला 16000 mAh बैटरी वाला smartphone हुआ लांच।

दुनिया का पहला 16000 mAh बैटरी वाला smartphone हुआ लांच।


Energizer Power Max

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में Avenir मोबाइल्स ने अपने तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Avenir तीनों हैंडसेट- Energizer पावर मैक्स P16K प्रो, Energizer पावर मैक्स P490S और Energizer हार्डकेस H590S में रियर और फ्रंट दोनों साइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है।

16000 mAh बैटरी ने खिंचा सबका ध्यान।

Energizer के तीनों हैंडसेट्स में से पावर मैक्स P16k प्रो ने शो जीत लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन में 16000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ओक्टा-कोर मीडिया टेक Helio P25 के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।



कैमरा

हैंडसेट में 16MP + 13MP ड्यूल रियर सेटअप के साथ फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट में 13MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन 8.0 ओरियो पर काम करता है।


Energizer Power Max

Energizer power max P490S

इस डिवाइस में 4.95 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है।एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करने वाले इस फोन में क्वैड-कोर मीडिया टेक MT6739 के साथ 2GB रैम दी गई है। इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें 8MP+0.3MP रियर कैमरा सेटअप और 5MP+0.3MP फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

Energizer Hardcase H590S

इस फोन में 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है ।ओक्टा कोर मीडिया टेक P23 प्रोसेसर के साथ इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसमें भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP प्राइमरी सेंसर के साथ 0.3MP सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं, इसके रियर पर 13MP+0.3MP ड्यूल कैमरा दिया गया है।

आभी इन मोबाइल फोनों के कीमतों के बारे में पता नही चल पाया है।
उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन भारत मे भी लांच हो सकते है।

Nokia ने लांच किया अपना फीचर फ़ोन होगी सीधे jio फ़ोन से टक्कर।

Nokia ने लांच किया अपना फीचर फ़ोन होगी सीधे jio फ़ोन से टक्कर।


Nokia 8810 4G

Nokia ने किया अपना फीचर फोन 8810 4G Banana को लांच किया फोन MWC 2018 में पेश किया था। इसे अब अब एशियाई बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, सिंगापुर में इसकी बिक्री भी शुरु हो चुकी है। इसकी कीमत 98 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 4,900 रुपये है। यह फोन कंपनी के पुराने 8110 का अपग्रेडेड वर्जन है। खबरों के मुताबिक यूरोपीय मार्केट में इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। इनकी शिपिंग 4 जुलाई से शुरू होगी। भारत में यह फोन बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा अभी इसकी कोई जानकारी नही मिली है।

क्या खास है Nokia 8110 के 2018 वर्जन में।


Nokia 8810 4G Banana

Nokia के 8110 को वर्ष 1998 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद MWC 2018 में इसका नया अवतार पेश किया गया। इसके लुक और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस फोन में अब 4जी सपोर्ट भी दे दिया गया है।

कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में बेहतरीन 4जी डाटा स्पीड मिलेगी। फोन में वाई-फाई और हॉटस्पॉट समेत गूगल मैप, फेसबुक, ट्विटर जैसे कई सारे फीचर मिलेंगे।

फीचर्स

नोकिया 8810 एक स्लाइडर ओपनिंग वाला फीचर फोन है। फोन में 2.4-इंच का क्यूवीजीए(QVGA) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया 8810 में 512एमबी की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 का चिपसेट लगा है। नोकिया 8810 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में 1,500 एमएच की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन लंबी बैटरी बैकअप देगा। कंपनी के मुताबिक फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 9 दिनों तक बात किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 9 और Vivo Nex A जल्द ही होने वाले है लांच, क्या है खास?

Samsung Galaxy Note 9 और Vivo Nex A जल्द ही होने वाले है लांच, क्या है खास?

Vivo NEX सीरीज और सैमसंग Galaxy Note 9 जल्द ही मोबाइल बाजार में दस्तक देने वाले है। आपको बता दे कि Samsung Galaxy Note 9 को sauth koria में लांच किया जा सकता है और Vivo NEX S और NEX A को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy Note9 जुलाई को हो सकता है लांच।


Samsung Galaxy Note 9

Samusng ने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 को लेकर पहला आधिकारिक ऐलान कर दिया है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं।

इवेंट में Galaxy Note 9 से पर्दा उठाया जाएगा। Samsung के इस मीडिया इनवाइट में कहीं भी फोन के नाम का ज़िक्र नहीं है। लेकिन स्टायलस की मौज़ूदगी और इनवाइट के वक्त ने गैलेक्सी नोट 9 के लॉन्च की ओर इशारा दे दिया है।

आपको बता दें कि इस डिवाइस को 9 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन होने वाले अपने इवेंट में कंपनी की ओर से Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक इम्प्रूव्ड S Pen मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक बड़ी बैटरी भी मिल सकती है।

Samsung Galaxy Note 9: फीचर्स

खबरों के मुताबिक, इस फोन में Galaxy Note 8 के मुकाबले ज्यादा कुछ नहीं बदला गया है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ग्रे और लैवेंदर कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराय जाएगा। इसमें 6.4 इंच का क्वाडएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। अभी तक इस फोन के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है। पूरी जानकर तो लांच के समय ही पता चल पाएगी।

Vivo NEX S और NEX A 19 जुलाई को हो सकता है लांच।


Vivo Nex S and Nex A

मिली खबरों के Vivo Nex S और Nex A 19 जुलाई को लॉन्च होगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये दोनों ही फोन भारत में पेश किए जाएंगे या फिर सिर्फ NEX A ही भारत में पेश किया जाएगा। यहां पर NEX A की कीमत भारत में 40,000 रुपये तक हो सकती है।

Vivo NEX S: फीचर्स

इसमें 6.59 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें 128 और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें 12 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा जो 4-एक्सिस ओआईएस और f/1.8 अपर्चर से लैस होगा। वहीं, f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Lenovo ने पेश किए दो नए Laptop, आइये देखते है क्या है स्पेसिफिकेशन,प्राइस और खास फ़ीचर।

Lenovo  ने पेश किए दो नए Laptop, आइये देखते है क्या है स्पेसिफिकेशन,प्राइस और खास फ़ीचर।

दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Lenovo ने लैपटॉप की नई रेंज उतारी गई है। बुधवार को एक इवेंट के दौरान लेनेवो ने दिल्ली में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। जिनका मॉडल नंबर Ideapad 330S, Ideapad 530S और IdeaCentre AIO 730S (ऑल-इन-वन) है।


Lenovo ideapad 330s

इन नए लैपटॉप के बारे में कंपनी ने कहा कि आजकल स्मार्टफोन की जरूरतों को ये लैपटॉप आसानी से पूरा कर सकते हैं। नए लैपटॉप कंपनी की अल्टा-स्लिम रेंज का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि 'एस' लाइन-अप स्लिम बॉडी की ओर इशारा करता है। इसके अलावा कंपनी नए इन दोनों लैपटॉप के बेहतर परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ का दावा भी कर रही है।


Lenovo ideapad 530S


Ideacentre AIO 730S

Specification

Ideapad 530S कंपनी की अल्ट्रा-स्लिम रेंज का प्रीमियम लैपटॉप है। इसमें 8 जेन इंटेल कोर आई5-825 ओयू प्रोसेसर है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 3.40 गीगाहर्ट्ज़ है।

इसके अलावा इस लैपटॉप के साथ 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 512 जीबी का एसएसडी स्टोरेज भी मिलेगी।

यह लैपटॉप विंडोज़ 10 होम पर चलता है। इसमें 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले यूज़र को मिलेगा, जो एंटी ग्लेयर होगा। इस लैपटॉप का कुल वज़न 1.49 किलो है। यह लैपटॉप मेटलिक फिनिश के साथ कूपर रंग वेरिएंट में आया है

बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप 8 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसके साथ ही इसमें रैपिड चार्ज की सुविधा है।

जिसकी वजह से यह 15 मिनट में 2 घंटे चलने लायक चार्ज हो जाता है। लैपटॉप में हरमन स्पीकर डोल्बी ऑडियो के साथ मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इसमें फिंगरप्रिंट रीडर, बैकलिट कीबोर्ड, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, कार्ड रीडर जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। इस लैपटॉप के साथ यूज़र को 1 साल की ऑनसाइट इंटरनेशनल वारंटी मिलेगी। इसके अलावा खरीदार को 1 साल के लिए मुफ्त मैकेफी लाइव सेफ सपोर्ट भी मिलेगा।

वही Ideapad 330S वाई-फाई, ब्लूटूथ यूएसबी-टाइप सी, 4 इन 1 कार्ड रीडर है। यह लैपटॉप डोल्बी ऑडियो से लैस है।

इस लैपटॉप के टॉप कवर पर मेटल फिनिश है। इसमें 8 जेन इंटेल कोर आई7 855ओयू प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.00 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें साथ देते हैं 16 जीबी रैम। स्टोरेज होगा 128 जीबी भी है।

इसके अतिरिक्त 23.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर के साथ मिलेगा। ग्राफिक के लिए एआईओ 2 जीबी सपोर्ट है। इस लैपटॉप के साथ वायरलेस माउस और कीबोर्ड भी मिलेगा। इसके अलावा लैपटॉप आइरन ग्रे रंग का है। इसमें तीन साल की ऑनसाइट वारंटी दी गई है।

इस लैपटॉप का वजन 1.87 किलो है। इसी रेंज के सभी लैपटॉप में से सबसे हल्का होने का दावा इस लैपटॉप पर किया जा रहा है। Ideapad 330S के लिए 7 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। इसमें भी यूज़र को रैपिड चार्ज फीचर मिलेगा 15 मिनट में यह 2 घंटे का बैक-अप देने लायक चार्ज हो जाएगा।

PRICE

लेनोवो के इन नए लैपटॉप की कीमत पर नजर डाले तो, Ideapad 530S की कीमत 67,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं Ideapad 330S की कीमत 35,990 रुपए से शुरू हो रही है। आप ध्यान रखें कि कीमत कनफिगरेशन के लिहाज़ से ऊपर-नीचे की गई हैं। इन नए लैपटॉप को लेनोवो के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ-साथ क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, ईज़ोन से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने कल के इवेंट में IdeaCentre all-in-one (AIO) 730S को भी शोकेस किया, जिसकी कीमत 77,250 रुपये है।

क्या आप भी यूज़ करते है Paytm ? तो हो जाइए सावधान।

क्या आप भी  यूज़ करते है Paytm ? तो  हो जाइए सावधान।

क्या आप भी पेटीएम से पैसे रिसीव करते हैं तो हो जाइए सावधान। Apple और Play स्टोर पर paytm जैसी दिखाने वाली प्रैंक app उपलब्ध है जिससे किये जा रहे है फर्जीवाड़े।


प्रैंक paytm आप से किया जा रहा है फर्जी ट्रांजेक्शन

Telangana की एक न्यूज के अनुसार पेटीएम एप से हैदराबाद के सुपरमार्केट्स में और अन्य दुकानदारों को कुल 2 लाख का चूना लगाया गया है। हैदराबाद के टास्क फोर्स ने दावा किया है कि कई लोगों ने 'Prank Paytm' एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है और उससे फर्जी भुगतान दिखाकर दुकानदारों को ठगा है। फिलहाल इस एप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है ।

इस तरह फेक पेटीएम से ठगा जा रहा है लोगों को-

जो व्यक्ति फर्जी ट्रांजैक्शन के मकसद से दुकानदार के पास जाता है, वह पहले सामान खरीदता है। इसके बाद वो दुकानदार से प्रोडक्ट का भुगतान पेटीएम के माध्यम से करने के लिए कहता है। फिर वो दुकानदार का मोबाइल नंबर और नाम एंटर करता है और भुगतान कर देता है।

लेकिन यहां से खेल शुरू होता है। वो जो ट्रांजैक्शन हिस्ट्री या पेमेंट सक्सेसफुल होने का ट्रांजैक्शन ID या मैसेज दिखाता है वो नकली होता है। दुकानदार देखकर पहचान नहीं पाता है क्योंकि ट्रांजैक्शन ID दिखने में असली पेटीएम की तरह लगता है। दुकानदार के पास पेमेंट स्वीकार करने का कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है। दुकानदार द्वारा नोटिफिकेशन के बारे में पूछने पर फर्जी भुगतान करने वाला व्यक्ति इंटरनेट या सर्वर स्लो का बहाना बनाता है और इंतजार करने को कहता है। इसके बाद वो वहां से चला जाता है।

ऐसे आया मामला सामने- फर्जी ट्रांजैक्शन करने वाला व्यक्ति ज्यादातर उन जगह से सामान खरीदता है जहां पर पेमेंट स्वीकार करने वाला व्यक्ति व्यस्त होने की वजह से पेटीएम में रिस्पिट नहीं चैक करता है। फर्जी पेटीएम ट्रांजैक्शन करने का यह मामला तब मीडिया में आया जब एक दुकानदार शाम को पूरे दिन में हुए पेटीएम ट्रांजैक्शन को चैक कर रहा था।

इस एप को डाउनलोड करने वाले यूजर ने हमें बताया कि उसने इस एप को दोस्तों के साथ मजाक करने के लिए डाउनलोड किया था। डाउनलोड करते समय एक वार्निंग मैसेज मिलता है कि "यह एक प्रैंक एप है। इसका गलत इस्तेमाल करने पर आप खुद जिम्मेदार होंगे।" हालांकि लोग इसका गलत इस्तेमाल करने लगे हैं।

आप भी बरते सावधानी

हालांकि अब इस एप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है लेकिन जो पहले ही इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं और इसका इस्तेमाल फर्जी पेटीएम ट्रांजैक्शन करने के लिए करते हैं तो न करें क्योंकि ये एक साइबर क्राइम है। इसके अलावा, यदि आप दुकानदार है या जब भी पेटीएम से पैस स्वीकार करें उसका ट्रांजैक्शन ID या रिसिप्ट अपने मोबाइल फोन में जरूर चैक करें।
© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM