दोस्तों , अब हम लोगो को सबसे ज्यादा दुःख तब होता है , जब हम लोगो का स्मार्टफोन खराब हो जाता है | और सबसे जयादा स्मार्टफोन हम लोगो की गलतियों की वजह से ही खराब होते है | तो देखते है की आखिर वो कौन सी गलतियाँ है जिनकी वजह से फोन खराब हो जाता है |
फोन पर मेटल कवर लगाना :
हम लोग अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए फोन पर कभी कभी मेटल कवर का स्तेमाल करते है , जिससे फोन के नेटवर्क में काफी समस्या देखने को मिलती है , और फोन इस नेटवर्क को बार बार सर्च करने के कारण ज्यादा गर्म होता है , जिससे फोन के ख़राब होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है |
फोन पर ज्यादा गेम खेलना :
अब तो स्मार्टफोन के गेम भी हाईग्राफिक्स वाले आ रहे है , अगर आप का फोन 30 हजार रूपये से ज्यादा का है , तब तो कोई बात नहीं , पर अगर फोन 15 से 20 हजार रूपये के बीच का है , तो ज्याद समय तक इन गेम्स को खेलने पर फोन के प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है | और इस कारण भी बहुत से फोन को खराब होता देखा गया है |
अनसेफ एप को डाउनलोड फरना
जब आप प्ले स्टोर के अलावा अन्य किसी वेबसाइट से किसी भी एप को इंस्टाल करते है , तो उस एप में वायरस का खतरा ज्यादा है , और फोन मिसविहेव करने लगता है | और साथ में ही फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम भी इन्फेक्टेड हो जाता है , और फोन काम करना बंद कर देता है |
नकली चार्जर और हेडफोन का प्रयोग :
ये सबसे आम बात है , जैसे ही हम लोगो के फोन का ओरिजनल चार्जर और हेडफोन खराब होता है , हम लोग तुरंत ही किसी दुसरे कंपनी का मोबाइल चार्जर प्रयोग करने लगते है | जिससे फोन सबसे ज्यादा खराब होता है , क्योकि या तो इन चार्जर का वोल्टेज ज्यादा होता है , या फिर बहुत कम , और साथ में वोल्टेज ठीक से भी नहीं देता है , इस वजह से सबसे ज्यादा फोन खराब होते है |
फोन को ज्यादा समय तक बार बार चार्ज करना :
अगर हम फोन को बार बार चार्ज करते है तो , फोन की बैट्री को खराब होने के चांस सबसे ज्यादा बढ़ जाते है
अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी हो, तो फॉलो बटन को दबाकर चैनल को फ़ॉलो करें , और पोस्ट को लाइक , शेयर और कमेंट करना न भूले | अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद |