आखिर क्यों बंद हुवा Shaktiman ?
बच्चे पढ़ रहे होते थे, घर की महिलायें Kitchen में खाना बनाने में व्यस्त रहते थे. बूढ़े लोग अपनी ही बातों में मस्त रहते थे और जवान लड़के तो यहाँ-वहाँ अपनी जवानी के झंडे गाढ़ रहे होते थे लेकिन जैंसे ही दूरदर्शन Channel पर Mukesh Khanna के Shaktiman धारावाहिक के शुरू होने का समय होता, वेंसे ही सब के सब अपना काम-धाम छोड़कर T.V के सामने बैठ जाया करते थे.इतनी लोकप्रियता शायद ही किसी धारावाहिक की भारत में रही हो कि जितनी लोकप्रियता उस दौर में Shaktiman धारावाहिक की थी लेकिन इसके बावजूद भी Mukeah khanna को न चाहते हुए अपना ये धारावाहिक बंद करना पड़ा. इसके पीछे बहुत से कारण थे. जैंसे बच्चों का शक्तिमान की तरह गोल-गोल घूमकर छत से गिरकर घायल हो जाना और वर्ष 2000 में टीवी पर निजी चैनलों की शुरुवात होना लेकिन Shaktiman बंद होने की सबसे बड़ी वजह दूरदर्शन ने क्रेट की थी. मुकेश खन्ना दूरदर्शन पर के बार शक्तिमान दिखाने के बदले 10 Lakh रूपये देता था लेकिन दूरदर्शन ने अचानक ही ये रकम बढ़ाकर 40 लाख रूपये कर दी.
कितना मशहूर था शक्तिमान ?
उस दौर में T.V पर विज्ञापनों का इतना प्रचलन नहीं था कि जिससे मुकेश खन्ना shaktiman बनाये रखने का इतना खर्चा उठा सके. शक्तिमान धारावाहिक के हर एक दृश्य के लिए Technology भी काफी महंगी पड़ती थी. इन सबकी वजह से मुकेश खन्ना को भारत का पहला superman शक्तिमान शो बंद करना पड़ा.आपकी राय
दोस्तों, हम खुद भी उस वक़्त बच्चे थे और शक्तिमान को बहुत पसंद करते थे. आपको शक्तिमान पसंद था या नहीं और अगर अब शक्तिमान फिर से टीवी पर आने लगे तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. अपने Comeent के माध्यम से बतायें ताकि आज के बच्चों को भी पता चल सके कि कभी ऐसा Shaktiman भी हुआ करता था कि जिसके दीवाने सिर्फ बच्चे नहीं बल्कि महिलायें, जवान और बुजुर्ग लोग भी हुआ करते थे.