Home
» Lifestyles
» अब इन तरीकों से पेट्रोलपंप पर हो रही है पेट्रोल-डीज़ल की चोरी - Petrol Diesel ki chori kaise hoti hai
अब इन तरीकों से पेट्रोलपंप पर हो रही है पेट्रोल-डीज़ल की चोरी - Petrol Diesel ki chori kaise hoti hai
अब इन तरीकों से पेट्रोलपंप पर हो रही है पेट्रोल-डीज़ल की चोरी - Petrol Diesel ki chori kaise hoti hai , पेट्रोल पंपों पर होने वाली धोखाधड़ी से कैसे बचें? चोरी और धोखाधड़ी का शिकार , पल भर में पेट्रोल की ठगी हो जाती है , पेट्रोल-डीजल खरीदते समय तीन बातों का रखें ध्यान.
Friends, आजकल हम मोटर साईकिल, स्कूटर, कार या फिर कोई भी वाहन चलाये सभी को चलाने के लिए हमें Petrol की जरूरत पड़ती हैं petrol के बिना कोई भी वाहन चलाना मुमकिन नहीं हैं, जैसा की हम सभी जानते हैं आजकल petrol और Diesel के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि हम बहुत सोच समझकर अपनी गाड़ी में petrol डलवाते हैं।
लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो 15 दिन का petrol एक दिन में अपनी गाड़ी में डलवाते हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता चल पाता की जो पैसा वो petrol स्वामी को दे रहे हैं उतना पेट्रोल उनको मिल भी रहा हैं या नहीं अगर आपको भी नहीं पता हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे होती हैं पेट्रोल की चोरी।
इस तरह होती हैं पेट्रोल चोरी
मान लीजिए आप 500 रुपये का petrol डलवाते है, 500 रुपये के पेट्रोल को डलवाने में 1 से सवा मिनट का वक्त लगता हैं, जब पेट्रोल पंप स्वामी आपकी गाड़ी में पेट्रोल डालता हैं आपका पूरा ध्यान रिडिंग देखने में लग जाता हैं, और मौका देखकर कर्मचारी 5 से 10 सेकेंड के लिए हैंडलको छोड़ देते हैं और आपको पता भी नहीं चलता हैं आपको 50 से 100 रुपये की चपत लग जाती हैं।
पेट्रोल चोरी से बचने के उपाय-
आजकल petrol के digital मीटर लग चुके हैं, तो कभी आपको petrol पड़वाते वक्त मीटर की गति तेज दिखाई देती हैं तो आप समझ लीजिए मीटर में कुछ गड़बड़ हैं आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
अगर आप अपनी कार में petrol पड़वाने जा रहे हो तो हमेशा एक बात याद रखना कार में पेट्रोल पड़वाते वक्त car की टंकी के पास रहना, अगर आप कार के अंदर बैठकर पेट्रोल पड़वाते हो तो आप सबसे बड़ी भूल करते हो क्योंकि मौका देखकर पेट्रोल कर्मचारी आपकी कार में कम पेट्रोल डाल देता हैं और आपको पता भी नहीं चलता हैं।
हमेशा पेट्रोल की टंकी को आधा भरा रहने दो क्योंकि अगर आपकी टंकी में petrol आधे से नीचे रहता हैं तो उसमें हवा भर जाती हैं हवा के कारण तेल की मात्रा घट जाती हैं, पेट्रोल पड़वाते वक्त meter को 0 पर सेट कराये और नोजल को भी देखते रहें अगर आप 500, 100 या 200 का तेल पड़वाते हैं तो आप 499, 97, या 298 इस तरह पेट्रोल पड़वाये क्योंकि पेट्रोल स्वामी अपने पेट्रोल के मीटर को इस तरह से सेट करके रखते हैं कि आपको पता भी नही चलता और आपके साथ धोखा भी हो जाता हैं।
तो दोस्तों इस तरह petrol की चोरी की जाती हैं और आप अपना बचाव भी इस तरह से कर सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसको share जरूर करें और क्या आपके साथ कभी कोई इस तरह का धोखा हुआ हैं यह Comment करके जरूर बताएं।
ऐसी ही काम की जानकारी रोजाना प्राप्त करने के लिए आप हमें subscribe भी कर सकते हैं।
Tags:- अब इन तरीकों से पेट्रोलपंप पर हो रही है पेट्रोल-डीज़ल की चोरी -
Petrol Diesel ki chori kaise hoti hai , पेट्रोल पंपों पर होने वाली
धोखाधड़ी से कैसे बचें? चोरी और धोखाधड़ी का शिकार , पल भर में पेट्रोल की
ठगी हो जाती है , पेट्रोल-डीजल खरीदते समय तीन बातों का रखें ध्यान.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.