Home
» Important
» ZZZ
» शादी के बाद पुरुष अक्सर इन बातों से हो जाते हैं परेशान, Problem for men after marriage
शादी के बाद पुरुष अक्सर इन बातों से हो जाते हैं परेशान, Problem for men after marriage
Shadi ke baad aane wali dikkte , शादी के बाद आने वाली समस्याएँ, problem after marrige , शादी करने से पहले जान ले ये बातें , शादी के बाद कैसे निपटेंगे इन समस्याओं से , शादी के बाद आप इन सवालों का जवाब कैसे देंगे.
नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट पढने से पहले आपको मेरी तरफ से प्यार भरी राम - राम. दोस्तों आज का यह पोस्ट मैं अपने उन दोस्तों के लिए लेकर आया हूँ जो शादी के बंधन में बंधने वाले है. वैसे यह पोस्ट उन दोस्तों के लिए भी कारगर हो सकता है जो शादी के बंधन में आ चुके है.
दोस्तों जब भी घर में आपकी शादी की बात चलती होगी तो आपके मन में खुशी के लड्डू तो बहुत फूटते होंगे. ऐसा सिर्फ आपके साथ ही नहीं हुआ है बल्कि यह तो हर किसी के साथ होता है. जब रिश्ता पक्का हो जाता है तो मन फुले नहीं समाता है. खूब खुशियाँ मनाई जाती है परन्तु क्या कभी आपने सोचा है कि शादी के बाद भी आपके सामने कई परेशानियाँ आने वाली है. शायद नहीं सोचते होंगे लेकिन आज हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आ गए है. आप इसे पढ़ें और जाने की शादी के बाद आपके साथ और क्या होने वाला है.
- शादी के कुछ समय बाद ही आपके घर वाले आपसे घर में आने वाले एक नए सदस्य की उम्मीद करने लगते है और वो आपको इसके बारे में कहने भी लगते है कि गुड न्यूज कब सुना रहे हो. हो सकता है यह बात आपको अच्छी ना लगे.
- यदि आप कहीं नौकरी करते है तो आपको कुछ लोगों के इस सवाल का भी जवाब देना पड़ता है कि अब आप अपनी नौकरी और अपने परिवार को कैसे मैनेज करोगे.
- यदि आपकी कोई साली भी है तो आपको अपने दोस्तों के ऐसे सवालों का भी जवाब देना होगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा कि आप अपनी बीवी के साथ-साथ साली के नखरे भी कैसे झेलते हैं.
- जब तक आपकी शादी नहीं होती है तब तक आप आजाद है. अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते है. कहीं भी जा सकते है. जब चाहा घर आए और जब चाहा निकल गए लेकिन शादी के बाद आपको किसी भी काम को करने से पहले अपनी बीवी को बताना पड़ेगा. इससे आपकी life बोरिंग सी होने वाली है. ऐसे में आपके दोस्त आपको बीवी का गुलाम भी कहेंगे.
- शादी के बाद आपको अपनी बीवी के साथ उसके मायके या उसके अन्य रिश्तेदारों के यहाँ होने वाले सभी फंक्शन भी अटेंड करने पड़ते है. इसके लिए आपको अपने सभी जरुरी कामों को भी छोड़ना पड़ता है क्योंकि यदि आपने उसे इंकार कर दिया तो वो आपसे नाराज हो जाएगी.
- यदि आपका घर छोटा है तो शादी के बाद आपको ऐसा लगने लगता है कि अब यहाँ पर सबकुछ भीड़-भाड़ सा हो गया है और ऐसे में आपके दोस्त और रिश्तेदार भी आपको एक नया घर खरीदने के लिए कहने लगते है.
- यदि आपकी कमाई कम है तो शादी के बाद घर के खर्चों को पूरी तरह से कैसे चलाया जाए यह भी समस्या आपके सामने आने वाली है.
Tags: Shadi ke baad aane wali dikkte , शादी के बाद आने वाली समस्याएँ, problem after marrige , शादी करने से पहले जान ले ये बातें , शादी के बाद कैसे निपटेंगे इन समस्याओं से , शादी के बाद आप इन सवालों का जवाब कैसे देंगे.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.