क्या अलग है Redmi 6 Pro में Redmi Note 5 Pro से।

क्या अलग है Redmi 6 Pro में Redmi Note 5 Pro  से।

Xiaomi ने रविवार को अपना Redmi Note 5 का अपग्रेडेट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार की बात करें तो Xiaomi का Redmi Note 5 Pro कंपनी का इस साल का सबसे सक्सेसफुल स्मार्टफोन माना जा रहा है. इस साल फरवरी में Redmi Note 5 Pro को लॉन्च किया गया था.


Redmi 6 pro v/s Redmi note 5 pro

अब जब Xiaomi ने इस फोन का अपग्रेडेट और Redmi 6 सीरीज का नया फोन लॉन्च कर दिय है तो हमारे मन मे एक सवाल आता है कि Redmi 6 Pro में Redmi Note 5 Pro से क्या अलग है. तो आइए जानते और समझते है कि क्या फर्क है इन दोनों फ़ोन के बीच मे।

Design and Display

Xiaomi Redmi 6 Pro में 5.8 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2280 की फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस फोन में कंपनी ने 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया है. ये Redmi सीरीज का पहला फोन है जो नॉच के साथ आता है. इस नॉच पर कैमरा और प्रॉक्जिमिटी सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं.


Redmi Note 5 Pro
Redmi 6 Pro v/s Redmi Note 5 Pro

डिजाइन के मामले में नॉच ही इसे अलग बनाती है साथ ही इसके बेहद पतले बेजेल इसे सामने की ओर से अलग और रिफ्रेशिंग लुक देते हैं. इसका रियर लुक काफी कुछ Redmi Note 5 Pro जैसा है इसमें भी वर्टिकल डुअल रियर कैमरा और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.

जबकि Redmi Note 5 Pro में 5.9 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इसकी रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है. इसमें नॉच डिजाइन नहीं दिया गया है. साथ ही इसके बेजेल Redmi 6 Pro के मुकाबले मोटे हैं.

इसका रियर Redmi 6 Pro से अलग नहीं है. नए फोन में काफी कुछ रियर लुक Redmi Note 5 Pro जैसा ही है. जैसे वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर.

Processor and Software

Redmi 6 Pro में ऑक्टा कोर 2.0GHz स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ एड्रिनों 506 जीपीयू दिया गया. इसके अलावा वहीं 3 जीबी और 4 जीबी का रैम दिया गया है.

Proसेसर के लिहाज से ये Redmi Note 5 Pro जैसा ही है. दरअसल सबसे पहले Xiaomi ने क्वालकॉम के साथ मिलकर स्नैपड्रैगन 625 SoC चिपसेट Redmi Note 5 Pro के लिए ही उतारा था. Redmi 5 Pro के दो रैम वेरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी के साथ आते हैं.

Operating system

Redmi 6 Pro एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ट MIUI 9 पर काम करता है. वहीं , Redmi Note 5 Pro भी एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 9.0 रोम पर काम करता है.

Camera

Redmi 6 Pro में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है जो 1.25 माइक्रॉन पिक्सल, f/2.2 अपरचर के साथ आता है. वहीं, सेकेंडरी लेंस 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो AI पोट्रेट मोड के साथ आता है.

Redmi Note 5 Pro में भी डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 12MP+5MP रियर कैमरा वाला ये स्मार्टफोन पोट्रेट मोड के साथ आता है. साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 दिया गया है जो तस्वीरों को बेहतरीन बनाता है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि इसका फ्रंट कैमरा भी पोट्रेट मोड देता है.

Storeg Connectivity and Battery

Redmi 6 Pro के दो स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी बाजार में उतारे गए हैं. जिसे एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ये फोन फेसअनलॉक फीचर के साथ आता है. इसके साथ ही 4000mAh की बैटरी दी गई.

जबकि Redmi Note 5 Pro में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक बड़ा सकते हैं. साथ ही ये फोन फेसअनलॉक फीचर के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है.

Price

Redmi 6 Pro को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन चीन के बाजारों में इसकी कीमत से भारतीय बाजार में इसकी क्या कीमत होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. Xiaomi Redmi 6 Pro को अभी चीन के बाजारों में उतारा गया है और इसकी कीमत 999 युआन ( लगभग 10,400 रुपये) से शुरु होती है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी रैम मॉडल की कीमत 999 युआन है. वहीं, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,500 रुपये) रखी गई है. इस फोन का एक तीसरा वोरिएंट भी है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1,299 युआन (लगभग 13,600 रुपये) रखी गई है.

जबकि Redmi Note 5 Pro की. इसके इसके 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीम 16,999 रुपये हैं.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने