कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट डेटा को कैसे वापस लाये? How to restore deleted data from computer or laptop?
कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट डेटा को कैसे वापस लाये? How to restore deleted data from computer or laptop? डिलीट फाइल रिकवरी, कंप्यूटर में डिलीट की हुई फाइल कहां जाती है, अब मिनटों में होगा रिकवर.
आसानी से करे डेटा रिकवर बस 5 मिनट में
दोस्तो के बार ऐसा होता है कि गलती से हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई डेटा डिलीट कर देते है । और फिर पता चलता है कि ये तो जरूरी डेटा था मुझे इसे नही डिलीट करने था पर अब किया भी क्या जा सकता है मन मार कर रह जाते है ।
लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है मैं आज आपको बताउँग कुछ आसान तरीके जिससे आप अपना डिलीट डेटा को फिरसे पा सकते है और वो भी कुछ ही मिनट में।
तो आइए देखते है कि कैसे हम वापस ला सकते है अपने डिलेट जरूरी डेटा को।
अगर आपने गलती से अपनी अहम डाटा डिलीट कर दिया है तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल, रिकवर कर सकते है।
कुछ मुख्य बाते
पूरे डाटा को रिकवर करना नामूमकिन है लेकिन डिलीट हुए डाटा का एक बड़ा पार्ट रिकवर किया जा सकता है।
किसी भी डाटा को सर्च करना बेहद आसान हो जाता है जब फाइल फॉर्मेट निम्न हो
Image- jpg, png, CR2, gif.
Videos- mp4, .3gp, .wmv, .mkv
Documents- doc, .docx, .ppt, .pptx, .xls, .xlxs, .psd
Audio- mp3, .m4a, .wav, .wma, .flacc
यह प्रोसेस और भी आसान और तेज हो जाता है जब आपको डिलीट हुए डाटा की लोकेशन पता हो।
पहला तरीका: विंडोज बिल्ट- इन फीचर के जरिए कैसे करें डाटा रिकवर
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Restore the previous version नाम का एक बिल्ट इन फीचर है। यह फीचर किसी भी फोल्डर या ड्राइव को स्कैन करती है।
इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करें और स्टार्ट बटन पर टैप कर This PC पर क्लिक करें।
अब डिलीट हुए फोल्डर की लोकेशन पर जाएं।
इसके बाद फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक कर Restore previous version ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको फाइल का वर्जन सेलेक्ट करना होगा। अब री-स्टोर बटन पर क्लिक करें। इससे फाइल री-स्टोर हा जाएगी।
दूसरा तरीका: थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के जरिए
अगर पहला तरीका काम न करें तो आप किसी थर्ड पार्टी एप्स जैसे easeUS partition, Recuva, Rescue Pro का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनमें से किसी एक को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
इसके बाद उस ड्राइव या फोल्डर को सेलेक्ट करें जिसमें डिलीट हुई फाइल थी।
अब जिस फाइल फॉर्मट को रीकवर करना है उसे सेलेक्ट कर स्कैन पर क्लिक कर दें।
अगर आप बिना फाइल फॉर्मट सेलेक्ट करें स्कैन पर क्लिक करते हैं तो सभी डिलीट हुई फाइल्स सर्च होने लगेंगी।
स्कैनिंग पूरी हो जाने पर फाइल्स को आप पीसी में सेव कर सकते है।
तो दोस्तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और अगर आप और भी ऐसे ही मोबाइल और कंप्यूटर के बारे में और जानकरी चाहते है तो हमारे ब्लॉग पढ़ते रहें... धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.