Android 9 pie ke top 10 features । एंड्रॉइड 9 पाई के टॉप 10 फीचर्स
जैसा कि सभी को पता होगा कि google हर साल अपना android operating system (OS) का नया वर्जन लांच करता है। पिछले साल google ने android operating system 8.0 ओरियो का प्रदर्शन किया था। वहीं इस बार android 9 की बारी है।

Android pie
हालांकि कंपनी ने मार्च में ही इस operating system की झलकी पेश कर दी थी लेकिन उस समय नाम नहीं बताया गया था। कंपनी ने इसे android p नाम से ही लांच किया था। अब google द्वारा न सिर्फ android के नए संस्करण का नाम पेश किया गया है बल्कि कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च भी कर दिया है।
अब google के नए operating system का नाम android 9 pie रखा है और इस ओएस को पिक्सल फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन अभी दूसरे android डिवाइस में android 9 pie को आने मे थोड़ा टाइम लग सकता है।
आप सभी लोग android 9 pie के लॉन्च होने के बाद ये जानना चाहते है कि क्या नया है इस ऑपरेटिंग सिस्टम में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले। तो आइए जानते है कि android operating system 9.0 pie के कुछ बेहतरीन फीचर।
1- Adaptive Battery(अडैप्टिव बैटरी)
android 9 pie में सबसे ज्यादा चर्चा इसी फीचर का ही हो रहा है। कंपनी मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी राहत भरा फीचर पेस किया है। जैसा कि आप सभी जानते है कि कितना भी महंगा या कितना भी अच्छा मोबाइल फ़ोन हो सबमे एक कॉमन समस्या यही रहती है कि बैटरी जल्दी से डिस्चार्ज हो जाता है। इसी लिए कंपनी ने इसमे लोगों को बैटरी का जल्दी से डिस्चार्ज होने की समस्या का समाधान दिया है। नए ओएस में आपको अडैप्टिव बैटरी फ़ीचर मिलेगा। यह फीचर सेंस कर लेगा कि किन ऐप्स का उपयोग आप कम कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं और खुद से उन्हें बंद कर देगा जिससे कि बैटरी बैकअप और बेहतर हो सके।
2- Adaptive brightness (अडैप्टिव ब्राइटनेस)
इस फीचर का स्वागत यूजर शायद सबसे ज्यादा करें। क्योंकि धूप से छांव में और छांव से धूप में जाने पर हमें मोबाइल के स्कीन की ब्राइटनेस की प्रॉब्लम होने लगती है जिससे यूजर को बार बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस नए अडैप्टिव ब्राइटनेस फीचर उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस देगा। इसके माध्यम से आपका फोन खुद से ही लोकेशन और रोशनी को सेंस कर स्क्रीन ब्राइटनेस को सेट कर देगा। इससे फोन का बैटरी बैकअप बेहतर हो जाएगा। वहीं हर बार आपको ब्राइटनेस को मैनुअल सेट करने की जरूरत नहीं होगी।
3- App action (ऐप एक्शन)
android 9 pie में ऐप एक्शन फीचर का भी अच्छा अपडेट दिया गया है। यह मशीन लर्निंग (AI) आधारित फीचर है जो आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर फोन की स्क्रीन ऐप प्रदर्शित करेगा। जैसे की आप सुबह उठने के बाद मोबाइल में सबसे पहले फेसबुक देखते है तो आपका फ़ोन हर बार किस टाइम पर कौनसी एक्टिविटी करते है उसको ट्रैक करेगा । चलिए एक और उदाहरण देखते है जैसा कि अगर आप अपने मोबाइल में कभी हैडफोन लगाते है उसके बाद आप म्यूजिक प्ले करते है या यूट्यूब खोलते है । अब आपका मोबाइल हर उस एक्टिविटी को ट्रैक करेगा की किस टाइम आप क्या करते है । अगली बार जब आप हैडफोन लगाएंगे तो आपको म्यूजिक एप या यूट्यूब एप स्क्रीन पर सजेशन में आएगा आप वह से एक टच में आप उस एप्लिकेशन को ओपन कर सकते है।
4- Text classifier (टेक्सट क्लासिफायर)
अब आपका फोन पहले से ज्यादा अच्छी तरह से टेक्सट को समझेगा। पहले सिर्फ कॉपी पेस्ट और नंबर सेव जैसे फीचर्स आते थे। वहीं नया ओएस तारीख और फ्लाइट नंबर सहित कई अन्य टेक्सट को समझकर आपको उसके समान आॅप्शन्स देगा।
5- New system navigation (न्यू सिस्टम नेवीगेशन)
android 9 pie में न्यू सिस्टम नेवीगेशन ऐप के उपयोग को और बेहतर बनाता है। इसमें मल्टी टास्किंग काफी आसान हो जाएगी। ऐप मैनेजर में स्क्रीन पर बड़े आईकॉन के साथ ऐप दिखाई देंगे जिन्हें आप स्क्रीन पर कहीं भी उंगली रखकर स्वाइप कर सकते हैं। रिसेंट यूज ऐप से लेकर लास्ट यूज तक के ऐप में बस एक बार में जा सकते हैं।
6- Task quikr (टास्क क्विकर)
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए google के इस बार मशीन लर्निंग आधारित कई बेहतर फीचर पेश किए हैं इनमें से ही एक है टास्क क्विकर। इसके माध्यम से आपके सर्च के आधार पर आपको कुछ खास ऐप्स की जानकारी भी दी जाएगी जिससे कि आप उसका उपयोग कर सकें। जैसे आप मैप सर्च करते हैं तो साथ ही कैब की जानकारी आ जाएगी जिससे आप घर जानें या आॅफिस जाने के लिए तुरंत कैब बुक कर सकें।
7- Display cut out (डिसप्ले कट आउट)
आज बेज़ल लेस डिसप्ले और नॉच स्क्रीन वाले फोन ट्रेंड में हैं। परंतु ज्यादतर ऐप फोन में पूरे स्क्रीन का उपयोग नहीं कर पाते। इसे देखते हुए google ने नए ओएस में डिसप्ले कट आउट का सपोर्ट दिया है। ऐसे में ऐप डिजाइन नए आसपेक्ट रेशियो को ध्यान में रखकर ऐप डिजाइन कर पाएंगे।
8- Smart notification (बेहतर नोटिफिकेशन)
google के नए android operating system 9 pie में नोटिफिकेशन को पहले से ज्यादा स्मार्ट कर दिया गया है। अब नोटिफिकेशन में कनवर्सेशन के साथ फोटो और स्टीकर अटैच होंगे। इतना ही नहीं मैसेज के हिसाब से यह आपके लिए स्मार्ट रिप्लाई भी तैयार करेगा जिसे बस एक क्लिक में नोटिफिकेशन से ही आप भेज सकते हैं। नोटिफिकेशन में आए मैसेज को देख कर खुद से ही सजेस्टेड रिप्लाई सामने दिखाई देंगे और आप बस एक क्लिक से जवाब दे सकेंगे। आपको मैसेजिंग ऐप को खोलने की जरूरत नहीं होगी।
9- Taxt magnifier
नए operating system में आपको टेक्सट मैग्निफायर विजेट्स मिलेगा जहां आप सेलेक्ट टेक्ट को जूम करके देख पाएंगे। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप मैग्निफायर को आप ड्रैग कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने जानकारी दी है कि आप जूम वीजन को सिर्फ टेक्स ही नहीं बल्कि किसी भी चीज के लिए उपयोग कर सकते हैं।
10- Biometric authentication (बायोमैट्रिक आॅथेंटिकेशन)
android 9 pie के साथ कंपनी ने सिक्योरिटी पर भी ज्यादा जोर दिया है। अब ऐप के उपयोग के दौरान भी ज्यादा फिंगरप्रिंट सहित दूसरे बायोमैट्रिक आॅथेंटिकेशन का उपयोग कर पाएंगे। जिससे कि फोन ओपेन रह जाने पर भी आपके ऐप का उपयोग कोई दूसरा न कर पाए।
वहीं कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि google android 9 pie में कुछ और अपडेट्स अभी आएंगे जिसमें डिजिटल वेलबेइंग फीचर्स आदि प्रमुख हैं। इसमें आपको न्यू डैशबोर्ड देखने को मिलेगा जो आपके ऐप यूसेज को ट्रैक करेगा और खुद ही रात में नाइट लाइट व डूनॉट डिस्टर्ब जैसे फीचर्स को आॅन कर देगा।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- करकै घायल तड़फती छोड़ी - हरयाणवी रागनी Karke ghal tadapti chhodi - ragni
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
- UDISE + PLUS CODE, School Directory Management, School Data Capture
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.