Home
» Online-technology-to-learn-for-future
» ZZZ
» यूट्यूब की बहुत काम आने वाली टिप्स और ट्रिक्स - Youtube par upyogi tricks ki jankari
यूट्यूब की बहुत काम आने वाली टिप्स और ट्रिक्स - Youtube par upyogi tricks ki jankari
यूट्यूब की 12 बहुत काम आने वाली टिप्स और ट्रिक्स Youtube par upyogi tricks ki jankari, यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें? विडियो में कौन सा गाना बज रहा है? वीडियो की स्पीड कैसे चेंज करें? How to change speed of video? विडियो से GIF कैसे बनाएं? How to create gif from video? स्लो कनेक्शन में youtube कैसे चलाएं? How to play youtube video on slow speed connection? ऑटोप्ले ऑन या ऑफ कैसे करें? यूट्यूब पर उपयोगी कीबोर्ड शॉर्टकट, यूट्यूब वीडियो फुल स्क्रीन या थिएटर मोड में कैसे देखें? अपनी ऐक्टिविटी प्राइवेट कैसे रखें? अपने फेवरिट आर्टिस्ट का पेज कैसे ढूंढें? किसी विशेष भाग को दिखाने के लिए विडियो शेयर कैसे करें?
YouTube इंटरनेट पर उपयोग होने वाली पहले नंबर की वेबसाइट है. इसका उपयोग वीडियो गाने, विडियो फिल्म, धारावाहिक और अन्य भी लगभग सभी प्रकार के वीडियो देखने के लिए किया जाता है क्योंकि यहाँ कोई भी नया वीडियो बनते ही कुछ समय में आ जाता है. हमें उम्मीद है आप भी youtube का काफी प्रयोग करते होंगे इसलिए आज हम आपको 12 ऐसी ट्रिक्स बतलाने जा रहे है जो आपको youtube पर एक नया अनुभव प्रदान करेगी और आप YouTube को कैसे आसानी से प्रयोग कर पाएँगे.
Tags: यूट्यूब की 12 बहुत काम आने वाली टिप्स और ट्रिक्स Youtube par upyogi tricks ki jankari, यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें? विडियो में कौन सा गाना बज रहा है? वीडियो की स्पीड कैसे चेंज करें? How to change speed of video? विडियो से GIF कैसे बनाएं? How to create gif from video? स्लो कनेक्शन में youtube कैसे चलाएं? How to play youtube video on slow speed connection? ऑटोप्ले ऑन या ऑफ कैसे करें? यूट्यूब पर उपयोगी कीबोर्ड शॉर्टकट, यूट्यूब वीडियो फुल स्क्रीन या थिएटर मोड में कैसे देखें? अपनी ऐक्टिविटी प्राइवेट कैसे रखें? अपने फेवरिट आर्टिस्ट का पेज कैसे ढूंढें? किसी विशेष भाग को दिखाने के लिए विडियो शेयर कैसे करें?
YouTube इंटरनेट पर उपयोग होने वाली पहले नंबर की वेबसाइट है. इसका उपयोग वीडियो गाने, विडियो फिल्म, धारावाहिक और अन्य भी लगभग सभी प्रकार के वीडियो देखने के लिए किया जाता है क्योंकि यहाँ कोई भी नया वीडियो बनते ही कुछ समय में आ जाता है. हमें उम्मीद है आप भी youtube का काफी प्रयोग करते होंगे इसलिए आज हम आपको 12 ऐसी ट्रिक्स बतलाने जा रहे है जो आपको youtube पर एक नया अनुभव प्रदान करेगी और आप YouTube को कैसे आसानी से प्रयोग कर पाएँगे.
- यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? यह सवाल अक्सर पूछा जाता है कि यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? इसलिए आज हम आपको यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? की जानकारी देने के लिए हाजिर हो गए है. आज हम आपको यह बता और सीखा देंगें कि कैसे आप youtube से अपना मनपसंद वीडियो केवल 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते है. आइये जानिये कि यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? - वैसे तो आपको कई वेबसाइट्स ऐसी मिल सकती है लेकिन www.savefrom.net इन सब में से काफी अच्छी है. आप इस वेबसाइट को खोलकर इसके बॉक्स में youtube की किसी भी वीडियो का url डालकर डाउनलोड कर सकते है. आप डायरेक्ट यूट्यूब के यूआरएल में youtue से ठीक पहले ss (डबल s) लगाकर Enter दबाएँ. आपकी वीडियो अपने आप SaveFrom.Net के पेज पर पहुँच जाएगी. यहाँ पर आपको Download का बटन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप वीडियो डाउनलोड कर सकते है. यदि आप youtube की वीडियो या गाने अपने मोबाइल फोन डाउनलोड करना चाहते हैं तो google में TubeMate ऐप सर्च करके डाउनलोड करें और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें. इस app में आप जब भी youtube चलाओगे तो आपको चल रही वीडियो पर एक डाउनलोड का बटन दिखाई देगा, इस पर टैप करके आपको डाउनलोड के कई option दिखाई देंगे. अपनी मर्जी का फॉर्मेट चुने और डाउनलोड करें. यदि आपने ये सब करना सीख लिया तो आप का यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? वाला सवाल यहीं पर खत्म हो जाएगा और आपको यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
- mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें? How to download audio from youtube? - ये सवाल भी लोग कई बार पूछ लेते है कि mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें? How to download audio from youtube? इसलिए आज हम आपको mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें? How to download audio from youtube? की जानकारी दे ही डालते है. आइये पढ़ें और जाने - आप जिस वीडियो का ऑडियो लेना चाहते है उसका url कॉपी कर लीजिये और फिर इसे www.peggo.co या www.youtube-mp3.org के बॉक्स में चिपका दीजिए. बस फिर क्या आपका मनपसन्द ऑडियो ट्रेक आपके पास और आपका प्रश्न "mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें? How to download audio from youtube?" यहीं पर खत्म हो जाएगा.
- विडियो में कौन सा गाना बज रहा है? जब हम कोई youtube का विडियो देख रहे होते है तो उसके बैकग्राउंड में बजने वाले संगीत से मोहित हो जाते है. बड़ा मन करता है कि कैसे पता लगें कि विडियो में कौन सा गाना बज रहा है? लेकिन अब यह भी मालूम करना बहुत ही आसन हो गया है कि विडियो में कौन सा गाना बज रहा है? इसके लिए आपको www.mooma.sh पर जाना होगा और विडियो का यूआरएल पेस्ट करना पड़ेगा. इस जगह से आपको पता लग जाएगा कि विडियो में कौन सा गाना बज रहा है?
- वीडियो की स्पीड कैसे चेंज करें? How to change speed of video? यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए आपके मन में भी ख्याल आता होगा कि वीडियो की स्पीड कैसे चेंज करें? How to change speed of video? यदि हाँ तो अब जब भी यूट्यूब पर वीडियो चलाएं तो विडियो के नीचे वाले राइट कॉर्नर में सेटिंग्स का ऑप्शन क्लिक कीजिएगा. यहाँ पर आपको Speed का ऑप्शन प्राप्त हो जाएगा. अपनी पसंद की स्पीड चुन लीजिए.
- विडियो से GIF कैसे बनाएं? How to create gif from video? - यदि आप जानना चाहते है कि विडियो से GIF कैसे बनाएं? How to create gif from video? तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि विडियो से GIF कैसे बनाएं? How to create gif from video? यह करना भी बहुत ही आसान काम हो गया है. इसके लिए आपको https://gifs.com पर जाना है या यूट्यूब के यूआरल में youtube से पहले gif जोड़ कर enter दबाएँ. जितनी लम्बाई के विडियो की GIF बनानी है यहाँ पर चुने.
- स्लो कनेक्शन में youtube कैसे चलाएं? How to play youtube video on slow speed connection? - यदि आप भी जानना चाहते है कि स्लो स्लो कनेक्शन में youtube कैसे चलाएं? तो आपको कनेक्शन के लिए कैसे करें सेटिंग? की जानकारी होना भी बहुत जरुरी है. इसके लिए आप Accounts में जाकर Playback पर क्लिक करें अथवा www.youtube.com/account_playback पर जाइये.यहाँ से आप अपनी पसंद की सेटिंग कर लें.
- ऑटोप्ले ऑन या ऑफ कैसे करें? क्या आपने कभी सोचा है कि youtube वीडियो का ऑटोप्ले ऑन या ऑफ कैसे करें? अब आप सोच रहे होंगे कि यह ऑटोप्ले ऑन या ऑफ कैसे करें? वाला क्या माजरा है तो आइये आपको बताते है. आपने देखा होगा कि youtube पर एक विडियो पूरा होने के बाद अपने आप अगला विडियो शुरू हो जाता है. बस यही है autoplay. आप इस सेटिंग को भी अपनी मर्जी से बदल सकते है. वीडियो के राइट साइड में दिख रही प्ले लिस्ट के ऊपर AutoPlay लिखा दिखाई देगा. इसे अपनी पसंद अनुसार ओन या ऑफ करसकते है.
- यूट्यूब पर उपयोगी कीबोर्ड शॉर्टकट - अपने youtube को बेहतर बनाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल करें. कीबोर्ड के शॉर्टकट्स आप कई कामों में प्रयोग कर सकते हैं जैसे - K दबाने से वीडियो पॉज़ या प्ले होगा, J से 10 सेकंड रिवाइंड हो जाएगा, L दबाकर आप वीडियो को 10 सेकंड आगे बढ़ा सकते है, M से साउंड बंद होगा, 0 से आपका विडियो की शुरु से play हो जाएगा. 1 से 9 नंबर तक कोई भी key दबाने से वीडियो 10 से 90 फीसदी टाइम पर पहुंच सकती है.
- यूट्यूब वीडियो फुल स्क्रीन या थिएटर मोड में कैसे देखें? आपने भी यदि नहीं पता तो अवश्य ही सोचा होगा कि यूट्यूब वीडियो फुल स्क्रीन या थिएटर मोड में कैसे देखें? आइये आज हम आपको बताते है कि यूट्यूब वीडियो फुल स्क्रीन या थिएटर मोड में कैसे देखें? यह काम भी बहुत ही आसान है. इसके लिए आप विडियो के नीचे वाले राइट साइड के कोने में दिख रहे आयताकार बटनों का प्रयोग करें. इन बटनों से आपका "यूट्यूब वीडियो फुल स्क्रीन या थिएटर मोड में कैसे देखें?" का प्रश्न खत्म हो जाएगा.
- अपनी ऐक्टिविटी प्राइवेट कैसे रखें? यदि आपके द्वारा देखें जा रहे youtube videos आपके चैनल या प्रोफाइल पर दिखाई दे रहे है और यह आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप छिपा सकते है कि आपने क्या देखा? क्या लाइक किया? इस सब को छिपाने के लिए Accounts में जाइये और Privacy Settings में बदलाव कीजिये. अपनी ऐक्टिविटी प्राइवेट कैसे रखें? की जानकारी आपको हो जाएगी.
- अपने फेवरिट आर्टिस्ट का पेज कैसे ढूंढें? अब हम आपको बताने जा रहे है कि अपने फेवरिट आर्टिस्ट का पेज कैसे ढूंढें? यदि आप यू-ट्यूब पर अपने फेवरिट आर्टिस्ट का पेज ढूंढना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में # के साथ आर्टिस्ट का नाम बिना स्पेस लिखें और सर्च करें. राइट साइड में आपको अपने फेवरिट आर्टिस्ट का पेज और विडियो दिखने लगेंगे.
- किसी विशेष भाग को दिखाने के लिए विडियो शेयर कैसे करें? आपने अब तक वीडियो को share तो किया होगा लेकिन क्या आप जानते है कि वीडियो के किसी विशेष भाग को दिखाने के लिए विडियो शेयर कैसे करें? यदि नहीं जानते है तो आज जान लीजिये. यह करने के लिए वीडियो को उसी भाग से play कीजिये जिसको आप दिखाना चाहते है और फिर वीडियो टाइमलाइन पर माउस से उसी पॉइंट पर राइट क्लिक कीजिये जहाँ से आपका वीडियो चलना चाहिए. Get video url at current time पर क्लिक कीजिये. अब आप इस url को किसी से भी share करें. जब भी आपका भेजा हुआ url ओपन किया जाएगा तो वीडियो अपने आप वहीँ से चलेगा जहाँ से आपने url कॉपी किया था. लगता है अब आपको समझ आ गया होगा कि वीडियो के किसी विशेष भाग को दिखाने के लिए विडियो शेयर कैसे करें?
Tags: यूट्यूब की 12 बहुत काम आने वाली टिप्स और ट्रिक्स Youtube par upyogi tricks ki jankari, यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें? mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें? विडियो में कौन सा गाना बज रहा है? वीडियो की स्पीड कैसे चेंज करें? How to change speed of video? विडियो से GIF कैसे बनाएं? How to create gif from video? स्लो कनेक्शन में youtube कैसे चलाएं? How to play youtube video on slow speed connection? ऑटोप्ले ऑन या ऑफ कैसे करें? यूट्यूब पर उपयोगी कीबोर्ड शॉर्टकट, यूट्यूब वीडियो फुल स्क्रीन या थिएटर मोड में कैसे देखें? अपनी ऐक्टिविटी प्राइवेट कैसे रखें? अपने फेवरिट आर्टिस्ट का पेज कैसे ढूंढें? किसी विशेष भाग को दिखाने के लिए विडियो शेयर कैसे करें?
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.