परिवार पहचान पत्र के फायदे - Benefits of Family ID Card
परिवार पहचान पत्र के फायदे - Benefits of Family ID Card , Parivar Pechchan Patra Haryana Ke Fayde , Family ID's Banwana kyo jaruri hai? परिवार पहचान पत्र क्यों बनवाए इनकी क्या जरूरत है?
हेल्लो दोस्त, आजकल आप देख रहें होंगे कि सभी CSC केन्द्रों पर, स्कूलों और कई सरकारी संस्थानों में लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसका कारण यह है कि लोग अपनी फॅमिली आइडी बनवाने में लगे हुए हैं. आज फॅमिली आइडी भी आधार कार्ड की तरह ही बहुत ही उपयोगी दस्तावेज बन गई है.
यदि आपने भी अपना परिवार पहचान पत्र बनवा लिया है तो यह आपने बिलकुल सही काम किया है और यदि अब तक आपने अपनी फॅमिली आइडी कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द से इसे बनवा लें और यदि आपके मन में यह प्रश्न उठता है कि मुझे फॅमिली आइडी बनवाने की क्या जरूरत है? मैं परिवार पहचान पत्र क्यों बनवाऊँ? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिए.
Parivar Pechchan Patra Haryana (Family ID) Benefit:
हेल्लो दोस्त, आजकल आप देख रहें होंगे कि सभी CSC केन्द्रों पर, स्कूलों और कई सरकारी संस्थानों में लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसका कारण यह है कि लोग अपनी फॅमिली आइडी बनवाने में लगे हुए हैं. आज फॅमिली आइडी भी आधार कार्ड की तरह ही बहुत ही उपयोगी दस्तावेज बन गई है.
यदि आपने भी अपना परिवार पहचान पत्र बनवा लिया है तो यह आपने बिलकुल सही काम किया है और यदि अब तक आपने अपनी फॅमिली आइडी कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द से इसे बनवा लें और यदि आपके मन में यह प्रश्न उठता है कि मुझे फॅमिली आइडी बनवाने की क्या जरूरत है? मैं परिवार पहचान पत्र क्यों बनवाऊँ? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिए.
Parivar Pechchan Patra Haryana (Family ID) Benefit:
- इस कार्ड में आपके पुरे परिवार की जानकारी इकटठी हो जाएगी. जैसे कि आपके परिवार के सदस्यों की उम्र कितनी - कितनी है, किसकी कितनी योग्यता है ये डाटा भी पोर्टल पर अपलोड होगा. आपके पुरे परिवार की वार्षिक आय कितनी है. इन सारी जानकारियों के अनुसार आप जिस सरकारी योजना के लिए सक्षम होंगें, आपको उस योजना का लाभ मिल जाएगा. आप इस ID NUMBER के ज़रिये यह चेक कर पाएंगें कि आपको किस सरकारी योजना का लाभ प्राप्त हुआ है.
- आपकी फॅमिली आइडी से अधिकारी लाभार्थियों की पहचान कर सकेंगे. इस प्रकार आवेदकों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल पाएगा.
- इसकी सहायता से आप एक जगह बैठे हुए ही सारी जानकारी ले पाएंगें.
- इसके जरिए आप अपने परिवार की किसी भी जानकारी में बदलाव या त्रुटि में सुधार बिना किसी संस्था में चक्कर लगाए, पोर्टल पर ऑनलाइन ही घर बैठे कर सकेंगें.
- हरियाणा में वृद्ध पेंशन या दूसरी पेंशनों का लाभ सिर्फ परिवार पहचान पत्र के द्वारा ही मिलेगा.
- शादी के बाद लड़की का नाम पिता के परिवार पहचान पत्र से हटाकर पति के परिवार में जोड़ना आसान हो जायेगा.
- इसके अलावा भी आपको परिवार पहचान पत्र के बहुत सारे फायदे भविष्य में प्राप्त होते रहेंगें.