Find My Device क्या है और इसका कैसे प्रयोग करें?
Find My Device क्या है और इसका कैसे प्रयोग करें? Google Find My Device की सहायता से अब आप अपने चोरी हुए मोबाइल फोन (Mobile Phone) का पता लगा सकते हैं और इसका डेटा डिलीट भी कर सकते हैं.
प्रिय मित्र यदि आपके पास स्मार्टफोन है और आपको इसके गम होने का डर सताता रहता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहें है जिसकी सहायता से आप मात्र कुछ ही मिनटों में अपने खोए हुए फोन को खोज सकते हैं.
जी हाँ, यह बिलकुल सत्य बात है और इसके लिए आपको अपने फोन में किसी दूसरे ऐप को इंस्टाल करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि यह सारा काम आपके फोन में पहले से मौजूद Google के बेहद helpful और easy tool से होगा . इस टूल का नाम FindMyDevice है.
Google Find My Device App कैसे काम करता है?
Find My Device गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल फोन को ट्रेक कर सकते हैं. Find My Device एक app है और इस ऐप का प्रयोग करने के लिए इसे अपने जी-मेल अकाउंट से लॉगिंग किया जाता है.
अपने फोन का लोकेशन और डेटा ऑन किया होना चाहिए. ऐसा करने से आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर Find My Device आपके गूगल मैप लोकेशन हिस्ट्री से आपके फोन की अंतिम लोकेशन को स्टोर कर लेगा. फिर आप अपने फोन को ट्रेक करके यह पता लगा सकते हो कि अब आपका फोन किस स्थान पर है.
Find My Device क्या है और इसका कैसे प्रयोग करें?
इस ऐप की खासियत क्या हैं?
- यह इंटरनेट बंद होने पर भी काम करता है.
- ये आपके फोन की अंतिम Wi-Fi क्नेक्टिविटी की लोकेशन की जानकारी देता है.
- फोन की बैटरी में मौजूद पॉवर की भी पता लगाया जा सकता है, ताकि फोन बंद होने से पहले खोजा जा सके.
- इसकी मदद से आप अपने फोन के डेटा डिलीट कर सकते हो.
- इससे अपने फोन को लॉक किया जा सकता है ताकि कोई उसे ओपन न कर सके.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.