अपनी कमजोरी कभी किसी के सामने ना आने दें - Apni khamiyan kisi se share naa karen
अपनी कमजोरी कभी किसी के सामने ना आने दें - Apni khamiyan kisi se share naa karen , अपने अवगुण सांझा मत करो , कमजोर होने पर भी मनुष्य ना करे अपनी कमजोरी का प्रदर्शन, साधारण मनुष्य को अपनी कमजोरी को दुश्मन की नजरों से बचाना होगा.
दोस्तों, दुनियां में कोई भी इन्सान पूर्ण नहीं है, हर इन्सान में कोई ना कोई कमी जरुर होती है लेकिन यदि आप जिन्दगी में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी कमजोरी को लोगों से छिपाना भी होगा. यह इसलिए जरुरी है क्योंकि यदि आप कहीं जॉब कर रहें है तो जाहिर सी बात है वहां आपकी टांग खींचने वाले भी भरपूर मात्रा में मिलेंगें और ऐसे में आप किसी को अपनी कमजोरी बता देते है और आपकी इस कमजोरी की भनक आपके विरोधी को लग जाती है तो वह इसका फायदा उठाने से बिलकुल भी नहीं चुकेंगें. इसलिए आप अपनी कोई ऐसी बात जो आपकी कमजोरी बन सकती हैं किसी से भी सांझा ना करें.
यदि आपमें कोई कमी या कमजोरी है जिसके कारण आप बार-बार असफल हो जाते है या जिसके कारण आपको नुकसान उठाना पड़ा हो तो इस बात को भी किसी से कहना नहीं चाहिए क्योंकि इससे लोग आपका मजाक करेंगें ना कि कोई इलाज. चाणक्य नीति के अनुसार एक सफल इंसान को कभी भी अपनी कमजोरी को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपका आसानी से फायदा उठा सकता है.
ऐसा इन्सान कब करता है - कई बार इन्सान भावनाओं में आकर अपनी कमजोरी किसी को बता देता है, यह उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है. आपमें कमी होने के बावजूद भी आपको पुरे हौसलें से काम करना चाहिए जैसे अगर कोई सांप जहरीला नहीं है फिर भी वह फुफकारना नहीं छोड़ता है. अधिकतर लोग उसकी फुफकार से ही डर जाते है. उसी तरह से कमजोर व्यक्ति को किसी भी वक्त अपनी कमजोरी का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.
आचार्य चाणक्य ने इस बारे में लिखा है कि मनुष्य को कभी भी अपनी कमजोरी का लोगों के सामने जिक्र नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आप दूसरों को अपने ऊपर उंगली उठाने का मौका दे रहे हैं. हो सकता है कि सामने वाला आपकी कमजोरी को जानकर ताक लगाकर आप पर हमला करे. यदि वो आपका हित चाहने वाला है तो वो आपको कोई अच्छी सलाह भी दे सकता है लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वो आपका विरोधी हो.
अक्सर कई बार ऐसा होता है कि कोई भी शख्स भावनात्मक तौर पर अंदर से टूट जाता है. उस वक्त वो खुद से ही लड़ रहा होता है. इसी वजह से वो अपनी भावनाओं को ज्यादा संभालने की स्थिति में नहीं रहता. यही वो स्थिति होती है जब कोई आपकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.