साबुन बनाने की विधि इन हिंदी तरीका फार्मूला - Sabun banaane ka tarika vidhi formula in hindi
साबुन बनाने की विधि इन हिंदी तरीका फार्मूला - Sabun banaane ka tarika vidhi formula in hindi , घर पर कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाएं , घर में मौजूद इन चीजों से बनाया जा सकता है साबुन , साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें.
साबुन एक ऐसी वस्तु है जिसका उपयोग इस धरती पर हर एक मनुष्य करता है. कपड़े धोने वाला साबुन भी सभी घरों में प्रयोग किया जाता है. इसका प्रयोग कपड़े धोने के लिए किया जाता है, इसके option के तौर पर ब्रांडेड डिटर्जेंट का प्रयोग भी हो जाता है. परन्तु ज्यादातर घरों में खाशकर गरीब लोगों द्वारा साधारण कपड़े धोने वाले साबुन का ही प्रयोग होता है. हमारे देश में गरीबों की संख्यां ज्यादा है इसलिए हम मान सकते हैं कि ज्यादा लोग कपड़े धोने के लिए साबुन की टिकिया का ही उपयोग करते हैं. मार्किट में मिलने वाले साबुन आपके कपड़ों की लाइफ को घटा देते हैं क्योंकि इनमें केमिकल का अधिक इस्तेमाल किया जाता है.
यदि आप अपने कपड़ों को केमिकल से बचाना चाहती हैं और इस कार्य के लिए अपने घर पर कपड़े धोने के लिए साबुन बनाना चाहती हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़कर घर पर ही कपड़े धोने वाला साबुन बनाने की विधि तरीका जानकारी और फार्मूला प्राप्त कर सकती हैं.
कौन-कौन सी सामग्री होगी प्रयोग:-
- 100 ग्राम कास्टिक सोडा,
- आधा किलो डालडा
- 500 ग्राम वाशिंग पाउडर
साबुन बनाने की विधि:-
- एक बड़ी बाल्टी में एक लीटर पानी लीजिए.
- उसमें कास्टिक सोडा डालिए और उसे किसी लकड़ी से अच्छी तरह से मिला लीजिए. ध्यान रहे यह गर्म होता है और हाथों पर नुकसान कर सकता है इसलिए इसे मिलाने के लिए हाथों का प्रयोग ना करें.
- अब इस घोल में वाशिंग पाउडर डालिए और फिर लकड़ी से अच्छी तरह मिक्स कीजिए.
- अब एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें डालडा डालकर गर्म कीजिए और उसे सूखने दें.
- फिर एक अन्य बाल्टी में पानी लीजिए और उसमें थोड़ा-सा आटा मिला लीजिए और अच्छी तरह से मिक्स कीजिए.
- अब सभी बाल्टियों की सामग्री को पानी वाली बाल्टी में डालकर अच्छे से मिला देना है.
- यदि आप इसमें खुशबू चाहती है तो इसी घोल में किसी एसेंशियल ऑयल को भी डाल दें.
- इस प्रक्रिया के बाद इस घोल को किसी चपटे बर्तन में डाल दें और सूखने के बाद उसे आयताकार टुकड़ों में काट दें.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.