ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों के एंड्राइड अप्पस Online shopping weasaiton ke android apps

....
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों के एंड्राइड अप्पस Online shopping weasaiton ke android apps. android apps for shopping. clothes shopping apps. top shopping apps. online shopping apps in india. mobile shopping apps. grocery shopping apps. online shopping apps download. online shopping apps name. shopping apps like wish. best shopping apps for Android. Best Android Apps for Shopping in 2018. Most Popular Shopping Android Apps. Best Android shopping apps of all time. Top Android Shopping apps Download. ऑनलाइन खरीदारी करने के अच्छे मोबाइल अप्पस. अब खरीदारी करें घर बैठे.

Huawei का सबसे पावरफुल चिपसेट पर चलने वाला Smartphone जिसमे है 4 कैमरे और 6 जीबी Huawei Nova 3 रैम।

Huawei का सबसे पावरफुल चिपसेट पर चलने वाला Smartphone  जिसमे है 4 कैमरे और 6 जीबी Huawei Nova 3 रैम।

Huawei ने अपने Indian Customer के लिए कुछ नया किया है। भारतीय Smartphone यूजर्स के लिए Huawei ने पहली बार देश में अपने Nova Smartphone Series को उतारा है। Huawei की ओर से भारत में 4 कैमरों से लैस फ्लैगशिप Smartphone Nova 3 लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत India में 34,999 रुपये रखी गई है।

Nova 3 के साथ ही कंपनी ने इसका छोटा वेरिएंट Nova 3i भी India में पेश किया है जो 20,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों ही Smartphone मॉडल्स को शॉपिंग साइट Amazon India से खरीदा जा सकता है।

1- Huawei Nova 3


Huawei Nova 3

Huawei Nova 3 फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद 4 कैमरा सेंसर हैं। फोन के बैक पैनल पर 2 कैमरा 16-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है । जबकी Selfi के लिए इसमें 24-मेगापिक्ल और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जो Face Unlock तकनीक के साथ आता है । रियर कैमरा को जहां एआई तकनीक से लैस दिया गया है वहीं फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरों से बोका इफेक्ट में फोटो लिया जा सकता है।


Nova 3

Huawei Nova 3 में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की Full Hd + Display दिया गया है। Nova 3 फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.2 पर पेश मकिया गया है जिसके साथ पावरफुल किरीन 970 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। यह फोन कंपनी की लेटेस्ट जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है।

इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है तथा यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है । इसमे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं अच्छे पावर बैकअप के लिए फोन में 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है।

2- Huawei Nova 3i



Huawei Nova 3i

Huawei Nova 3आई को भी 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली ​डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से में नॉच दिया गया है। फोन में 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की Full HD+ Display दिया गया है। जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Huawei Nova 3आई को Huawei ने ईएमयूआई 8.2 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ पेश किया है। यह फोन ​आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Huawei के पावरफुल हाईसिलिकॉन किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है। इसके साथ ही इस फोन में 4जीबी की रैम दिया गया है तथा इस Smartphone में भी 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।


Nova 3i

Huawei Nova 3आई भी कैमरा सेग्मेंट में खास है। यह फोन 4 कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 2 कैमरा और फ्रंट पैनल पर भी 2 कैमरा का सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा पहला 16-मेगापिक्सल का और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं कंपनी ने फोन के फ्रंट पैनल पर 2 कैमरा पहला 24-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का Selfi कैमरा सेटअप दिया है।

Huawei के इस फोन को कंपनी की लेटेस्ट जीपीयू टर्बो तकनीक के साथ लांच किया गया है । फोन के बैक पैनल पर फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं इस फोन को भी Face Unlock फीचर से लैस किया गया है। बेसिक कनेक्टि​विटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में लंबी बैटरी बैकअप के लिए 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Nova 3आई को 7 अगस्त से Amazon India से खरीद पाएंगे वहीं Nova 3 23 अगस्त से Amazon पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।

अब देखना है कि दोनों फ़ोन हाथ मे आने के बाद कैसा परफॉर्मेंस कर पाते है ।
ऐसे ही टेक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है इसके लिए आपको वेब पेज के सबसे नीचे सब्सक्राइब का ऑप्शन मिल जाएगा
धन्यवाद।

2022 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले most searched keywords

2022 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीज़ क्या है? What is the most searched thing on Google in 2022?  2022 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले keywords.

Google most searched keywords


इस साल, google पर सबसे ज्यादा "फेसबुक" को सर्च किया गया, इसके बाद "यूट्यूब" और "अमेज़ॅन" का स्थान आता है। लोकप्रिय शब्द खेल "wordle" इनके पीछे आता है।

सेमरश के 20 बिलियन से अधिक कीवर्ड्स का डेटाबेस लोकप्रिय खोजों के डेटा से भरा हुआ है।

हमने दुनिया भर में सबसे ज्यादा खोजे गए 100 Google खोजों और Google पर सबसे अधिक खोजे गए keywords की सूची लाने के लिए डेटा की छानबीन की है।

चलो एक नज़र डालते हैं।

Keyword Search Volume 


1. facebook  (203,900,000)
2. youtube  (196,100,000)
3. amazon  (178,200,000)
4. wordle  (159,100,000)
5. google  (128,500,000)
6. gmail  (100,300,000)
7. bbc-news  (67,700,000)
8. google-translate  (62,200,000)
9. weather  (61,400,000)
10. yahoo-mail  (56,600,000)
11. yahoo  (56,000,000)
12. translate  (51,300,000)
13. hotmail  (44,300,000)
14. instagram  (44,000,000)
15. walmart  (41,100,000)
16. ebay  (40,900,000)
17. home-depot  (38,100,000)
18. nba  (36,700,000)
19. twitter  (35,600,000)
20. fox-news  (35,100,000)
21. news  (29,000,000)
22. weather-tomorrow  (28,900,000)
23. netflix  (28,800,000)
24. daily-mail  (28,400,000)
25. météo  (27,300,000)
26. cnn  (27,000,000)
27. indeed  (26,200,000)
28. target  (25,300,000)
29. amazon-prime  (24,700,000)
30. zillow  (24,400,000)
31. google-maps  (24,300,000)
32. outlook  (22,800,000)
33. ukraine  (21,300,000)
34. food-near-me  (21,000,000)
35. maps  (20,700,000)
36. google-docs  (19,800,000)
37. espn  (19,700,000)
38. shein  (19,600,000)
39. le-bon-coin  (19,000,000)
40. lowes  (18,700,000)
41. airbnb  (18,700,000)
42. etsy  (18,700,000)
43. amazon-uk  (18,700,000)
44. costco  (18,100,000)
45. bbc-sport  (18,000,000)
46. nfl  (16,700,000)
47. msn  (16,600,000)
48. craigslist  (16,500,000)
49. roblox  (16,400,000)
50. restaurants-near-me  (16,400,000)
51. calculator  (16,200,000)
52. solitaire  (15,500,000)
53. covid-vaccine-near-me  (15,400,000)
54. linkedin  (15,200,000)
55. best-buy  (15,100,000)
56. speed-test  (14,900,000)
57. ikea  (14,900,000)
58. usps-tracking  (14,800,000)
59. premier-league  (14,500,000)
60. dominos  (14,500,000)
61. omegle  (14,400,000)
62. google-traduction  (14,300,000)
63. nba-scores  (14,200,000)
64. paypal  (14,000,000)
65. rightmove  (14,000,000)
66. wordle-today  (14,000,000)
67. pinterest  (13,700,000)
68. gmail-login  (13,700,000)
69. google-flights  (13,600,000)
70. facebook-login  (13,600,000)
71. twitch  (13,300,000)
72. reddit  (13,300,000)
73. spanish-to-english  (13,300,000)
74. english-to-spanish  (13,200,000)
75. cool-match-games  (12,700,000)
76. traduction  (12,700,000)
77. programme-tv  (12,400,000)
78. ebay-uk  (12,300,000)
79. kahoot  (12,100,000)
80. google-classroom  (11,900,000)
81. spotify  (11,800,000)
82. walgreens  (11,700,000)
83. traductor  (11,700,000)
84. dow-jones  (11,400,000)
85. speedtest  (11,400,000)
86. sky-news  (11,300,000)
87. bbc  (11,200,000)
88. tiempo  (11,200,000)
89. snake-game  (11,200,000)
90. yt  (10,900,000)
91. tiktok  (10,800,000)
92. meteo  (10,700,000)
93. discord  (10,600,000)
94. ups-tracking  (10,500,000)
95. wells-fargo  (10,500,000)
96. canva  (10,300,000)
97. bitcoin-price  (10,200,000)
98. soap2day  (10,000,000)
99. google-drive  (10,000,000)
100. pole-emploi  (9,900,000)

Top 5 best selling smartphone on Amazon - टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन।

Top 5 best selling smartphone on Amazon - टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन।

दोस्त मैं आज आप को टॉप 5 ऐसे मोबाइल के बारे में बताऊंगा जो Amazon.com पर Best selling स्मार्टफ़ोन है। अगर आप भी कोई मोबाइल खरीदने वाले है तो आप इनको देख सकते है।

1- Oneplus 6

अभी तक Oneplus ने जितने भी Smartphones Launch किये है. सभी अपने आप में एक perfect Android smartphones है. और अब आ गया है वन प्लस 6 आइये जानते है क्या है इस one plus के मोबाइल में खास।


Top Selling on Amazon

इस बार OnePlus ने phone को एक new और बेहतर Design दिया है और साथ में कुछ Advance features भी add किये है

Specification-

OnePlus 6 Display:

OnePlus 6 में इस बार हमको IPS नहीं Optic AMOLED display दिया है. जो की 6.28inch size और 19:9 aspect ratio के साथ एक Full HD Screen होगा और यह देखने में Vivo V9 selfie phone की तरह होगा.

Resolution: 2280 x 1080 pixels

Aspect Ratio: 19:9

Type: Optic AMOLED

Support sRGB, DCI-P3

Cover Glass: 2.5D Corning® Gorilla Glass 5

Camera:

फ़ोन में 2 rear 16MP और 20MP camera और 1 front 16MP camera दिए गए है. हम front और rear दोनों camera से Portrait Photo Capture कर सकते है. इसके साथ इसके camera में बहुत से और भी feature मिलते है.

OS & Processor:

जब भी oneplus अपना कोई new smartphone launch करता है. तो उसमे हमें सबसे Latest OS और processor OnePlus 6 में हमें Snapdragon 845 Octa Core processor देखने को मिलेगा और साथ Adreno 630 GPU. इसके साथ हमें Latest Android 8.0 OS मिलेगा, जिसे हम Android P में update कर सकते है.

RAM & Storage:

OnePlus 6 India में 2 variant के साथ launch हुआ है. 6GB और 8GB variant,

6GB RAM Variant में हमें 64GB Internal Storage मिलेगा.

8GB RAM Variant के साथ हमें 128GB Internal Storage मिलेगा.

OnePlus 6 में हम Storage external SD Card की मदद से Extend नहीं कर सकते है. क्योकि इसमें SD Card के लिए कोई slot नहीं दिया गया है.

इन दोनों variant के अलावा OnePlus 6 का एक Special Limited Variant Launch हुआ है. जिसे OnePlus 6 Avengers Edition के नाम से लांच किया गया है. इस फ़ोन में हमें 8GB RAM के साथ 256GB Internal Storage मिलेगा.

Battery & Other Features:

फ़ोन में 3300mAh Non-removable मिलेगा जो की OnePlus Dash Charger के साथ Fast charging facility support करता है. जो Oneplus की सबसे खास और आकर्षक फीचर हैं. इसके साथ हमें फ़ोन में बहुत से ऐसे Feature देखने को मिलते है. जो की बहुत fast & Advance है. जैसे कि

Bluetooth 5.0

Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4G/5G

Positioning के लिए GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo

Fast & Reliable Performance के लिए Fingerprint, Hall, Accelerometer, Gyroscope, Proximity, RGB Ambient Light Sensor, Electron .

2- Oppo Realme 1

वेसे Oppo पूरी दुनिया में एक Camera phone के नाम से Famous है. इसलिए हमारे दिमाग में एक बात पहले से आ गया होगा की Realme 1 Phone Specification चाहे कैसा हो? इसके Camera तो अच्छा होगा ही।


Top best selling in 2018

Specification:

Display:

Display की बात करे तो हमें फ़ोन में 6inch IPS Full HD18:9 aspect ratio वाला Screen देखने को मिलेगा. जैसा की हमें Redmi Note 5 Pro Mobile phone में देखने को मिलता है.

Camera :

यह फ़ोन Single back camera वाला smartphone है. इसमें हमें 13MP का back camera मिलेगा और 8MP का front camera मिलेगा.

Processor:

फ़ोन में हमें MediaTek Helio P60 2Ghz का Processor देखने को मिलेगा. जो की एक Octo Core processor है और इसे Snapdragon 636 Processor के टक्कर का माना जाता है. इसको भी AI टेक्नोलॉजी से पॉवर किया गया है जो बेहतर परफॉरमेंस के उम्मीद पर खरा उतर सकता है.

RAM & Storage:

फ़ोन का सबसे best feature, Realme 1 phone 3 variant में launch किया गया है. 3GB RAM & 32GB Storage, 4GB RAM & 64GB Storage और 6GB RAM & 128GB Storage के साथ, जो की आज हिसाब से सबसे बेहतर RAM & Storage Combination है. और इसमें 3 slots हैं तो आप स्टोरेज भी बढ़ा सकते हैं साथ में 2 sim कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Battery:

इस बार oppo ने थोडा battery को अच्छा बनाया है और Realme 1 phone में हमें 3410mAh का Non-Removable battery देखने को मिलता है. और oppo का दावा है कि बैटरी मैनेजमेंट के लिए उसने AI feature का इस्तेमाल किया है. जो यूजर के यूज़ के हिसाब से समझ जायेगा और उस हिसाब से ही बैटरी खर्च होगी.

3-Xiaomi Redmi 5

Specification

Display:

Phone में 5.7 Inch 720HD Display दिया गया है. जिसमे हमें Night Mode, Reading Mode और Color temperature adjustment जैसे Feature दिए गए है. जो इसे एक अच्छा quality का HD Display बनाते है.


Top best selling in 2018

Camera:

चुकी यह एक Budget Smartphone है इसलिए इसमें हमें Dual Camera तो नहीं मिलेगा. लेकिन 12MP Face Recognition Rear Camera मिलेगा और 5MP का Front Camera मिलेगा. Flash Light हमें केवल back Camera में मिलेगा.

Memory & Storage:

Mi ने Redmi 5 को दो variant में launch हुआ है. 2GB और 16GB & 3GB और 32GB RAM और Storage के साथ इसके अलावा हम SD Card से इसका Storage Increase कर सकते है.

Processor:

Phone में एक Qualcomm Snapdragon processor दिया गया है. जो की Snapdragon 450 Series Processor है. यह Processor 1.8GHz Clock Speed और Octa Core के साथ है,

Battery:

इसमें हमें 33,00mAh Non-Removable battery मिलेगा.

4-Moto G6

Specifications and Display

Motorola के इस किफायती स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो क्वालकॉम का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन प्रोसेसर है। Moto G6 के दो वेरिएंट हैं- एक में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।


Top best selling smartphone in 2018

Moto G6 में 3,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। इसमें दो नैनो सिम के लिए जगह है और एक वक्त पर सिर्फ एक ही सिम 4जी स्पीड में चलेगा। इस प्राइस रेंज के कई स्मार्टफोन हाइब्रिड स्लॉट के साथ आते हैं। लेकिन Moto G6 में दो नैनो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट हैं।

Moto G6 में 5.7 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस पैनल है 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला। व्यूइंग एंगल बढ़िया हैं। कलर्स सटीक हैं। लेकिन सनलाइट लेजिब्लिटी औसत है। ऐसा ही ब्राइटनेस लेवल के बारे में कहा जाएगा। मोटो सॉफ्टवेयर में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है। इसकी मदद से यूज़र लॉक स्क्रीन से ही सीधे मैसेज का जवाब दे पाएंगे। इसके अलावा ब्लू लाइट फिल्टर भी है।

Performance ,Os,and battery

Snapdragon 450 प्रोसेसर के साथ हमारा अनुभव मिला जुला रहा है। लेकिन मोटो जी6 में इस हार्डवेयर पर बेहतरीन इस्तेमाल हुआ है। कुछ श्रेय तो Motorola के क्लीन और स्मूथ सॉफ्टवेयर पैकेज को भी जाएगा। मोटो जी6 बिना किसी परेशानी डेली टास्क को हैंडल करता है। लेकिन फोन कभी-कभार लैग भी करता है। और इंटेंसिव वर्कलोड के दौरान थोड़ा गर्म भी हो जाता है। दूसरी तरफ, यह कभी भी बहुत ज़्यादा धीमा नहीं पड़ता।

एड्रेनो 506 जीपीयू के कारण Moto G6 गेम्स को मजबूती के साथ हैंडल करता है। हमें आस्फाल्ट 8 जैसे हैवी ग्राफिक्स वाले गेम को लोड करने में कुछ लैग का एहसास हुआ, लेकिन गेमप्ले काफी स्मूथ था।

आज के ज्यादातर स्मार्टफोन की तरह Moto G6 में बिल्ट इन फेस रिकग्निशन है।

आपको एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का लगभग स्टॉक वर्ज़न मिलेगा जो तेज़ और स्मूथ है। इसमें मोटोरोला द्वारा दिए गए कुछ काम के फीचर भी दिए गए हैं, इसके बावजूद स्टॉक एंड्रॉयड जैसा अनुभव बना रहता है।

Motorola ने फोन के साथ 15 वॉट का टर्बो चार्जर दिया है जो फोन को करीब 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Camera

Moto G6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। मोटो जी6 में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। रियर हिस्से पर डुअल एलईडी फ्लैश है और फ्रंट पैनल पर सिंगल एलईडी फ्लैश।

कैमरा ऐप में आपको कई फीचर मिलेंगे, जैसे कि टेक्स्ट स्कैनर मोड जो इमेज पर लिखे हुए टेक्स्ट को टेक्स्ट में तब्दील कर देता है और स्पॉट कलर मोड। फोन में प्रो मोड है जिससे आप व्हाइट बैलेंस, आईएसओ, एक्सपोज़र, शटर स्पीड और अपर्चर मैनेज कर पाएंगे ।

फ्रंट और रियर कैमरे की परफॉर्मेंस बेहद ही औसत है। रियर कैमरे से रात में ली गई तस्वीरें डार्क और मडी नज़र आती हैं। नॉयज भी बहुत ज़्यादा रहती है। नॉयज कम करने के चक्कर में कैमरा तस्वीरों को ज़्यादा शार्प कर देता है।

उपयुक्त रोशनी में ली गई तस्वीरों में कलर्स सटीक आते हैं। लेकिन इनमें हमारे उम्मीद के मुताबिक डिटेल नहीं होता। डायनमिक रेंज भी थोड़ा निराश करता है। पोर्ट्रेट मोड में आप बोकेह शॉट कैपचर कर पाएंगे

5- Samsung On7 Pro

सैमसंग गैलेक्सी On7 Pro Smartphone 5.5 -इंच HD IPS LCD Multi touch display के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 720 x 1280 है और इसकी 267 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1.2 GHz Quad कोर प्रोसेसर मौजूद है


Top best selling smartphone

और ये फ़ोन 2 GB रैम के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी On7 Pro Android 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.सैमसंग गैलेक्सी On7 Pro की अन्य जानकारी इस प्रकार है।
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 2 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
हम माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.
फ़ोन में आपको 3000 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
सैमसंग गैलेक्सी On7 Pro में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी On7 Pro s का कैमरा ,Panorama Mode,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
दोस्तो अगर आप का कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है।

सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाली 100 वेबसाइटों की लिस्ट - Top websites in the world

Top websites list, Top Sites, most visited websites in world, most popular websites for avery one, list of 100 top websites, most visited websites in india, my most visited websites, most visited websites 2017 - 2018, top 100 websites, most popular websites for men and women, सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाली 100 वेबसाइटों की लिस्ट, Top websites in the world, Popular Sites of 2018, Most Popular Sites ranked, most popular websites in United States, most popular websites by SimilarWeb.

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J8, कीमत और Features को जानें

आज से  सैमसंगने  Galaxy J8 ने भारत में बिक्री शुरू कर दी है।रूपए का ये Smartphone दुकानों मे तो मिलेगा ही साथमे online सैमसंग की E-Shop, Paytm, Flipkartऔर Amazon पर  उपलब्ध होंगे।

 
Samsung India  द्वारा प्रदान की गई जानकारी के मुताबिक, इसमें बिना किसी App  के भी Live Focus का Featured दिया गया है ।Background Blues Shap
आपकी इच्छा  के अनुसार सेट किया जा सकता है।स्मार्टफ़ोन 6-इंच Super Amoled Infinity Display दी गई है ।


फोन एंड्रॉइड 8.0 Oreo पर काम करता है। इस फ़ोन मे 4GB की RAM, 64जब Internal Storage है और 256 तक Expanded  है ।
Faceunlock और Ai सपोर्ट करताहै, यह फोन आपको Black, Blue, और Gold में Milega

भारत में, केवल 4GB Ram और 64GB Internal Memory वाला वेरिएंट ही  उपलब्ध है।इस फोन में 16 Magapixel का Front Camera है।। इस स्मार्टफोन में Chat over video की सुविधा है।

 सैमसंग Galaxy J8 में आप  whatsapp चलाते  Videos देख सकते हो ।

ऑनलाइन शोपिंग करते समय जरूर बरते ये सावधानी । Be careful while shopping online

ऑनलाइन शोपिंग करते समय जरूर बरते ये सावधानी । Be careful while shopping online. ऑनलाइन शॉपिंग का शौक है तो थोड़ी सावधानी बरतना भी जरूरी है, जानें काम की बात:ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जरूर याद रखें.

आज हमे कुछ भी खरीदना होता है तो सबसे पहले हम online चैक करते है और करे भी क्यो नही आज तो सबकुछ बिकता है online। इस लिए ज्यादा shopping हम online ही करते है। क्योंकि आज कल की लाइफ में किसी को मार्केट जाने का टाइम ही नही है। कुछ सालो पहले जब फ्लिपकार्ट और स्नैपडील.

जैसी कंपनियों ने online shopping ले कर आई तो हमे सायद पता ही नही था कि हमारी जिंदगी में shopping करने का तरीका ही बदल जाने वाला है । आज दुनिया का कोई भी कोने हो हर जगह लोग आॅनलाइन shopping कर रहे हैं। कम Price , best service और uniq deal की वजह से हर रोज लाखों करोड़ों लोग आॅनलाइन shopping साइट्स से ही shopping करते है और घर, ऑफिस या किसी भी जगह बैठे अपने मनपसंद समान की खरीदारी कर लेते है । हालांकि online में आज सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी की जाती है।

इसमें कोई शक नहीं कि आॅनलाइन store पर offline store से ज्यादा वेरायटी उपलब्ध होती हैं । और यह पर price भी हमे offline के मुकाबले अच्छा मिल जाता है लेकिन इस बात से आप भी इंकार नहीं कर सकते कि online shopping धोखाधड़ी भी बहुत ज्यादा होता है। अगर अपने थोड़ी भी लापरवाही की तो आपको आर्थिक और मानसिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

इसी लिए तो हम आपको बताने जा रहे है कुछ टिप्स जिसे जानकर समझ कर और थोड़ी सावधानी अपना कर आप बेफिक्र हो कर online shopping कर सकते है

1. भरोसेमंद साइट से करे shopping


Online shopping tips

आज देश और विदेश में हजारों shopping साइट है लेकिन इनमें से कुछ को ही लोग अच्छी तरह से जानते समझते हैं। आज बहुत सारे वेबसाइट्स हैं जो कस्टमर के साथ सिर्फ चीटिंग करते है। यहां पर आपको भारी छूट दिखाया जाता है लेकिन अगर आप online पेमेंट कर के समान खरीदते है तो तो आपके समान की डिलीवरी नही की जाती है और अगर अपने cash on delivery से खरीदारी करते है तो आपको आपके समान की जगह कुछ भी जैसे- ईट पत्थर या कोई काम कीमत का दूसरा समान भेज देते है । ऐसे में किसी भी अनजान वेबसाइट खरीदारी न करें। कभी-कभी जानी मानी भरोसेमंद ईकॉमर्स साइट से के द्वारा भी धोखा मिल जाता है इस लिए हमेशा सतर्क रहें।

2. Product कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट देखें


Online shopping tips

ईकॉमर्स साइट के अलावा जिस Product को खरीद रहे है उसकी official website भी चेक करे हो सके तो वह से खरीदारी करे । जैसे कि अगर आप कोई मोबाइल फ़ोन खरीद रहे है तो मोबाइल निर्माता कंपनियां खुद के वेबसाइट से भी फोन सेल करती हैं। यदि आपको थोड़ा भी शक लगे तो सीधा कंपनी की वेबसाइट पर जा कर चेक करें और यदि वहां खरीदारी की व्यवस्था है तो वहीं से खरीदारी कर सकते है ।

3. चेक कर कौन है विक्रेता


Online shopping tips

फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियां खुद से बहुत कम Product सेल करती हैं। वहा देश के अलग अलग जगहों से रिटेलर्स होते हैं जो अपने Product इन वेबसाइट पर सेल करते हैं। ऐसे में ऐसे में कोशिश करें कि भरोसेमंद विक्रेता से ही आप समान खरीदें। लेकिन यह चेक करना मुश्किल होता है कि भरोसेमंद कौन है। इसके लिए आप जिस वेब पेज पर आपका Product है वही पर चेक कर आपको रिटेलर का नाम पता मिल सकता है । आप उनका रेटिंग सर्विस रेटिंग और उस रिटेलर का review चेक कर सकते है इसके अलावा आप यह देख सकते हैं कि उसे आॅनलाइन store द्वारा विशेष दर्जा दिया गया हो। जैसे फ्लिपकार्ट पर Flipkart Assured स्नैपडील पर Snapdeal Fullfil और Amazon prime देख सकते हैं। इन पर आप थोड़ा भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इन रिटेलर्स के सामानअलग अलग जगहों पर बने अमेजन और फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस (गोदाम) में रखा रहता है।

4. Cash on Delivery करे खरीदारी


Online shopping tips

आॅनलाइन shopping में सबसे ज्यादा डर सामान न डिलेवरी होने की होती है। उसके बाद आप की परेशानी सुरु हो जाती है। सबसे ज्यादा डर पैसे फसने का होता है। इस लिए यदि आप कोई सामान खरीद रहे हों और कैश आॅन डिलीवरी का आॅप्शन है तो आप उसी का चुनाव करें। जिसमे आपको समान आने पर ही पैसा देना पड़ता है।

5. भारी छूट के लालच में ज्यादा ना पड़ें


Online shopping tips

जब हम ज्यादा लालच करते हैं तो लालच के साथ ही परेशानी शुरू होती है। धोखाधड़ी वाले वेबसाइट ज्यादा छूट को ही हथियार बनाते हैं। इसलिए यदि किसी भी Product पर जरूरत से ज्यादा छूट मिल रही है तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें। अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक समान खरीद रहे है तो नाम मॉडल नंबर आदि सबकुछ अच्छी तरह से चेक करे। क्योंकि फर्जी साइट्स नाम और मॉडल नम्बर में एक शब्द बदल देती हैं और समान पर लोगो को भारी छूट दिखाकर नकली सामान कस्टमर को बेच देती हैं।

6. खरीदने से पहले रिव्यू और रेटिंग करें चेक


Online shopping tips

यदि आप किसी जाने माने आॅनलाइन साइट से खरीदारी कर रहे हैं तो भी Product के रिव्यू और रेटिंग्स को चेक करें। क्योकि आपसे पहले जो लोग उस Product को खरीद कर यूज़ कर चुके है उनका अनुभव उस Product के साथ कैसा रहा ये वह पर देखने को मिल जाएगा ।कस्टमर का कमेंट, रिव्यू और रेटिंग आपके लिए बेहतर Product के चुनाव में मददगार साबित हो सकता है। आॅनलाइन साइट सिर्फ अपना Product नहीं बेचती बल्कि यहां अन्य छोटे-बड़े रिटेलर्स अपने Product सेल करते है ऐसे में उपभोक्ता कमेंट और रिव्यू से आपको पता चल जाएगा कि कौन किस तरह का Product सेल कर रहा है।

7. गारंटी और वारंटी चेक करे


Online shopping tips

हमेशा आॅनलाइन खरीदारी के समय गारंटी और वारंटी की पूरी जानकारी ले । आॅफलाइन shopping के समय रिटेलर्स आपको Product के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं लेकिन आॅनलाइन में आपको सारी जानकारी खुद ही लेना पड़ता है। shopping से पहले यह जरूर जांच लें कि Product पर निर्माता कंपनी की ओर से गारंटी व वारंटी दी जा रही है फिर डीलर या किसी थर्ड पार्टी से वारंटी मिल रहा है। डीलर या थर्ड पार्टी वारंटी न लें। क्योंकि थर्ड पार्टी या डीलर के तरफ से पुराने सामानों पर गारंटी या वारंटी दिया जाता है।

8. रिटर्न पॉलिसी की जानकारी जरूर ले


Online shopping tips

किसी भी Product की खरीदारी के दौरान आप रिटर्न पॉलिसी की जानकर जरूर ले । ज्यादातर वेबसाइट पर एक सप्ताह या फिर 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी होती है। पर कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जिनपर आपको 1 महीने तक कि रिटर्न् पॉलिसी मिल जाती है अगर आपके Product में कोई खराबी हो तो उसे वापस कर सकते है।

9. कस्टमर केयर से ले जानकारी


Online shopping tips

खरीदारी से पहले कस्टमर केयर से बात जरूर करें और देखें कि आपकी कॉल कितना जल्दी आपको कनेक्ट किया जा रहा है। होता ऐसा है कि आज कई कंपनियां कस्टमर सपोर्ट के नाम पर सिर्फ नंबर दे देती हैं लेकिन कॉल ही नहीं मिलता है। किसी किसी कंपनी में कॉल लगता भी है तो आपका 1 घंटे या आधे घंटे का समय देना पड़ता है।

10. जरूर दें आॅफर पर ध्यान


Online shopping tips

आॅनलाइन में हमेशा आपको छूट की बात कही जाती है जबकि ऐसा है नहीं। क्योंकि वे बॉक्स प्राइस पर छूट की बात करते हैं जबकि बाजार में समान बॉक्स प्राइस से कम में मिलता है । तो बॉक्स प्राइस पर छूट पर ज्यादा ध्यान देने के बजाय आप देखें कि किस कार्ड या किस माध्यम से खरीदारी पर ज्यादा बचत है। यदि कोई Product खरीदारी के दौरान कार्ड और कैश आॅन डिलीवरी की खरीदारी में 50—100 रुपये का ही अंतर है तो आप कैश आॅन डिलीवरी को ही चुने आप सेफ रहेंगे।

11.हमेशा करे एक्सचेंज आॅफर की तुलना


Online shopping tips

आज कल आॅनलाइन shopping में एक्सचेंज आॅफर में खरीदारी काफी लोकप्रिय है। जिसमें आप अपना पुराना Product देकर नया Product लेते हैं। एक्सचेंज आफर ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक Product पर ही होता है जैसे कि मोबाइल फोन पर। यहां जरूरी नहीं कि एक्सचेंज आॅफर में आपको फायदा ही हो। इसमें अक्सर नुकसान ही होता है । क्योंकि जो वेबसाइट आपको एक्सचेंज आफर देती है वो आपको एक्सचेंज में आपके Product का रेट कम देती है । जबकि वही Product आप कही और सेल कर के ज्यादा पैसे पा सकते है। अगर आप कोई मोबाइल फोन एक्सचेंज पर खरीद रहे है तो सबसे पहले आप cashify या OLX जैसे साइट पर इसके एक्सचेंज प्राइस पता कर ले सायद आपको वह ज्यादा पैसे मिल जाये।

12. वेबसाइट पोर्टल पर कार्ड डिटेल न करें सेव


Online shopping tips

online पेमेंट के दौरान कंपनियां कार्ड डिटेल्स को सेव करने की परमिशन मांगती है । जिससे कि आप अगली बार तेजी से खरीदारी कर सकें और आपको एक ही डिटेल हर बार न देना पड़े । लेकिन आप अपने क्रेडिट या डेविट कार्ड के डिटेल कहीं सेव न करें। ये सुरक्षा के लिहाज से यह सही नहीं है

13. हमेशा खरीदारी की रिसिप्ट और ईमेल संभाल कर रखें


Online shopping tips

हमेशा आॅनलाइन खरीदारी के बाद आपके पास ईमेल आती है और पैकेट के साथ खरीदारी की रिसिप्ट भी। इन्हें संभालकर रखे और अगर हो सके तो खरीदारी के समय वेबपेज का स्क्रीन शॉट भी ले ले । जिससे कि कुछ गड़बड़ होने पर कार्रवाई करने के लिए प्रूफ हो ।

14- तुरंत खोलें पैकेट


Online shopping tips

हमेशा से आॅनलाइन खरीदारी में गलत सामान और धोखा-धड़ी के कई मामले सामने आए हैं। इसलिए कोशिश करें कि डिलीवरी ब्वाॅय के सामनें ही पैकेट खोलें। जिससे कि यदि गलत सामान की डिलीवरीहुई हो तो आप तुरंत कार्रवाई कर सकें। अगर बाद में पैक खोल रहे है तो बेहतर होगा यदि आप पैकेट खोलने का एक वीडियो बना ले ।इसके बाद यदि कुछ गड़बड़ हो तो आप इसे कंपनी को भेज सकें।

15. गलत सामान आ गया तो क्या करें



Online shopping tips

यदि आपके पास गलत सामान आ गया है तो तुरंत कस्टमर केयर में कॉल करके कंपलेंट दर्ज करवाये इसके बाद अगर कम्पनी आपके कंपलेंट पर कोई कार्यवाही नही करती है तो आप डॉक्यूमेंट के साथ कंज्यूमर कोर्ट में जा सकते हैं। वहां तुरंत कार्रवाई होती है।

दोस्तो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे जरूर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताए।
© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM