साबुन बनाने की विधि इन हिंदी तरीका फार्मूला - Sabun banaane ka tarika vidhi formula in hindi

....

साबुन बनाने की विधि इन हिंदी तरीका फार्मूला - Sabun banaane ka tarika vidhi formula in hindi , घर पर कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाएं , घर में मौजूद इन चीजों से बनाया जा सकता है साबुन , साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें.

साबुन एक ऐसी वस्तु है जिसका उपयोग इस धरती पर हर एक मनुष्य करता है. कपड़े धोने वाला साबुन भी सभी घरों में प्रयोग किया जाता है. इसका प्रयोग कपड़े धोने के लिए किया जाता है, इसके option के तौर पर ब्रांडेड डिटर्जेंट का प्रयोग भी हो जाता है. परन्तु ज्यादातर घरों में खाशकर गरीब लोगों द्वारा साधारण कपड़े धोने वाले साबुन का ही प्रयोग होता है. हमारे देश में गरीबों की संख्यां ज्यादा है इसलिए हम मान सकते हैं कि ज्यादा लोग कपड़े धोने के लिए साबुन की टिकिया का ही उपयोग करते हैं. मार्किट में मिलने वाले साबुन आपके कपड़ों की लाइफ को घटा देते हैं क्योंकि इनमें केमिकल का अधिक इस्तेमाल किया जाता है.

यदि आप अपने कपड़ों को केमिकल से बचाना चाहती हैं और इस कार्य के लिए अपने घर पर कपड़े धोने के लिए साबुन बनाना चाहती हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़कर घर पर ही कपड़े धोने वाला साबुन बनाने की विधि तरीका जानकारी और फार्मूला प्राप्त कर सकती हैं.

कौन-कौन सी सामग्री होगी प्रयोग:-

  • 100 ग्राम कास्टिक सोडा,
  • आधा किलो डालडा
  • 500 ग्राम वाशिंग पाउडर

साबुन बनाने की विधि:-

  1. एक बड़ी बाल्टी में एक लीटर पानी लीजिए.
  2. उसमें कास्टिक सोडा डालिए और उसे किसी लकड़ी से अच्छी तरह से मिला लीजिए. ध्यान रहे यह गर्म होता है और हाथों पर नुकसान कर सकता है इसलिए इसे मिलाने के लिए हाथों का प्रयोग ना करें.
  3. अब इस घोल में वाशिंग पाउडर डालिए और फिर लकड़ी से अच्छी तरह मिक्स कीजिए.
  4. अब एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें डालडा डालकर गर्म कीजिए और उसे सूखने दें.
  5. फिर एक अन्य बाल्टी में पानी लीजिए और उसमें थोड़ा-सा आटा मिला लीजिए और अच्छी तरह से मिक्स कीजिए.
  6. अब सभी बाल्टियों की सामग्री को पानी वाली बाल्टी में डालकर अच्छे से मिला देना है.
  7. यदि आप इसमें खुशबू चाहती है तो इसी घोल में किसी एसेंशियल ऑयल को भी डाल दें.
  8. इस प्रक्रिया के बाद इस घोल को किसी चपटे बर्तन में डाल दें और सूखने के बाद उसे आयताकार टुकड़ों में काट दें.
इस विधि से आप घर पर ही कपड़े धोने वाले साबुन बना सकती हैं. यह जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से ली गई है. हमारा ब्लॉग इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसकी अधिक जानकारी के लिए youtube पर इस विधि के वीडियो जरुर देख लें. धन्यवाद..

पत्नी 7 फर्ज निभा दे पति पूरी दुनिया जीत लेगा - Patni apne pati ko khush kaise rakhe

पत्नी को पति के प्रति कर्तव्य , पत्नी को पति से क्या चाहिए , पति पत्नी की जोड़ी , पति पत्नी का रिश्ता , पति पत्नी का विश्वास , अपने पति को रोमांटिक कैसे बनाएं , अपने पति को कैसे खुश रखे. पत्नी 7 फर्ज निभा दे पति पूरी दुनिया जीत लेगा - Patni ka pati ko khush rakhne ke tarike.

प्रिय दोस्त, जब स्त्री और पुरुष शादी के बंधन में बंध जाते हैं, तो वो दोनों ही इस रिश्ते से बहुत-सी उम्मीदें अपने मन में जगाने लगते हैं. लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज हो, शुरुआत में हर किसी के लिए यह रिश्ता समझने में कुछ समय लगता है. दोनों ही सोचने लगते है कि यह बंधन किस प्रकार का होना चाहिए. कुछ जोड़ों के अनुसार इस रिश्ते में पति-पत्नी के बीच विश्वास और प्यार ही बहुत है. परन्तु इस विश्वास और प्यार को बनाए रखने के लिए पति-पत्नी को बहुत कुछ नियम भी अपनाने पड़ते हैं. आज के इस लेख में हम पत्नी का पति के दिल में बसने के कुछ टिप्स बतलाने जा रहें हैं. इन्हें एक पत्नी को फर्ज के रूप में निभाना चाहिए.

  1. जब पति घर से बाहर हो, तो पराए मर्द को झांकने भी ना दें.
  2. छोटी-मोटी बातों पर घर छोड़कर जाने का ताना ना दें.
  3. बुरे वक्त में पति को मोटिवेट करें, उसे टूटने ना दें.
  4. किसी को देखकर खर्चे ना करें, बल्कि आमदनी के हिसाब से चले.
  5. कभी भी पति के साथ पैसों की हेराफेरी ना करें, पति के परिश्रम की अहमियत समझें.
  6. घर आए मेहमान का आदर सम्मान करें, इससे पति की इज्जत बढ़ती है.
  7. शाम को फोन छोड़कर पति और बच्चों के साथ समय बिताएं.

30 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ? How to learn to speak English in thirty days?

English bolna kaise sikhe ? 30 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ? How to learn to speak English in 30 days ? मोबाइल से घर बैठे इंग्लिश वर्ड पढ़ना कैसे सीखें ?


प्रिय मित्र, जैसा कि आप जानते है, भाषा वह माध्यम है जिससे मानव अपनी भावनाओं को दुसरे इन्सान के सामने व्यक्त करता है. हर देश की अपनी-अपनी अलग भाषाएं और संस्कृति होती है. परन्तु कुछ भाषाएं ऐसी होती हैं जिनकी मान्यता अधिक होती है. ठीक उसी अनुसार अंग्रेजी भाषा विश्व में सर्वाधिक प्रयोग में आने वाली भाषा है. अंग्रेजी भाषा सीख कर आप विश्व के किसी भी देश में जा सकते हैं और अपने भाव कहीं भी रख सकते हैं, क्योंकि अंग्रेजी एक लोकप्रिय भाषा है, जो आपको विश्व के सामने अपनी बातों को रखने का अवसर प्रदान करती है. अक्सर युवाओं के मन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखें के विचार आते रहते हैं, इसीलिए मैं आपके लिए यह लेख लेकर आया हूँ इस पोस्ट के माध्यम से आप english kaise sikhe की जानकारी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगें, लेकिन इसके लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें, क्योंकि अधुरा ज्ञान हमेशा घातक सिद्ध होता है.

अंग्रेजी भाषा सीखने के लाभ:-

आपके आस-पास अंग्रेजी बोलने वाले की संख्यां न के बराबर ही होगी. अब आपके मन में ख्याल आता होगा कि लोग english बोल भी नहीं पाते है और फिर भी english को महत्वपूर्ण क्यों कहते हैं. मित्र इस भाषा को बोलने वालों की संख्यां कम है इसीलिए यह अधिक आवश्यक है. दुनिया में मात्र 20% लोग ही english बोलते होंगें, परन्तु अच्छी जॉब प्राप्त करने के लिए आपमें यह टेलेंट होना बहुत ही मायने रखता है. आज आप english के फायदे जानने के साथ-साथ English bolna kaise sikhe की जानकारी भी इस लेख से प्राप्त कर लीजिए. आइये पहले इसके फायदे जानते हैं.
  • मानसिक क्षमता में वृद्धि
  • डिजिटल साक्षरता बढ़ाना (फोन, लैपटॉप, अन्य गैजेट्स)
  • अध्ययन और अनुसंधान के लिए उपलब्ध संसाधनों के द्वार खोलना
  • एक मध्यस्थ भाषा के रूप में कार्य करके अन्य संस्कृतियों के साथ बातचीत करना 
  • समाज में एक बेहतर स्थान प्राप्त करना

English bolna kaise sikhe ?

यदि आप जानना चाहते है कि "इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ?", इसके लिए आप नीचे दिए टिप्स ध्यान से पढ़ें.

  1. अंग्रेजी सीखने में ग्रामर पर ज्यादा ध्यान देना आपको मुश्किल में डाल सकता है इसलिए शुरुआत में ग्रामर पर ज्यादा फॉक्स ना करें. जब आप इंग्लिश बोलना सीख जाएंगें तो बाद में grammar को समझना आसान हो जाएगा.
  2. आमतौर पर बोले जाने वाले वाक्यों को ही पहले बोलने और समझने की कोशिश करें. अंग्रेजी बोलने के लिए हमेशा छोटी छोटी बातें अंग्रेजी में बोलना सीखें. इससे आपको मोटिवेशन मिलेगा.
  3. अंग्रेजी में लिखे गए ब्लॉक को पढ़ें और उनका अर्थ समझने की कोशिश करें. यदि आपको समझ ना आएं तो शुरुआत में google translator का प्रयोग कर सकते हैं.
  4. english बोलने वाली पिक्चर देखें और अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करते रहें. ऐसा करने से आपको english बोलने की झिझक से छुटकारा मिलने लगेगा और धीरे-धीरे आपको कई वाक्य याद भी हो जाएँगे.
  5. आजकल कई whatsapp ग्रुप ऐसे भी मिल सकते है जहाँ इंग्लिश में डिस्कशन होता है. ऐसे ग्रुप ज्वाइन करें या खुद एक ग्रुप बनाकर उसमें अपने दोस्तों को add कर लें. जो लोग english में बात करना ज्यादा पसंद करते हैं या सीखना चाहते है उन्हें ही इस ग्रुप में add करें.
  6. ऐसे कई app भी आपको play store पर मिल सकते हैं जो आपको अंग्रेजी सिखाने के लिए प्रतिदिन कुछ वाक्य पढ़ने के लिए प्रदर्शित करते है. ऐसे app अपने फोन में इनस्टॉल कर लीजिए. इंग्लिश पढ़ने वाला ऐप Duolingo और Hello English है.
  7. प्रतिदिन इंग्लिश का अखबार पढ़ना शुरू करें. शुरुआत में आपको थोड़ा मुश्किल लगेगा लेकिन धीरे-धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी.
  8. अपने दिमाग में ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश शब्दों को डालने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करना चाहिए.
  9. जब भी किसी से अंग्रेजी में बात करें तो बोलते समय कॉन्फिडेंट रहें.
  10. सोशल मीडिया पर english का प्रयोग करने वाले लोगों से जुड़े.
  11. अब भी अगर आपको बोलने में झिझक आ रही है तो आईने के सामने खड़े होकर अंग्रेजी बोलने की प्रेक्टिस कीजिए.
  12. अंग्रेजी भाषा निडर लोग ही बोल सकते है इस बात को मानकर बिना दरें english बोलने की कोशिश कीजिए.

छोरी का फोन नंबर चाहिए मोबाइल व्हाट्सअप्प - Chhori ka mobile phone whatsapp number

छोरी का फोन नंबर चाहिए मोबाइल व्हाट्सअप्प - Chhori ka mobile phone whatsapp number , शादी के लिए हरियाणा की लड़की का नंबर और फोटो , हरियाणवी छोरियों के सम्पर्क सूत्र कांटेक्ट.

छोरी का फोन नंबर चाहिए

प्रिय मित्र, यदि आपको हरियाणा की लड़की बहुत अच्छी लगती है और आप किसी हरियाणा की छोरी से विवाह करना चाहते है और इसीलिए आपको हरियाणा की लड़की का नंबर लेने का विचार आ रहा है. आज का हमारा यह लेख आपकी इस समस्या का समाधान कर देगा. इस लेख में हम आपको हरियाणा की छोरी का कांटेक्ट नंबर ढूंढने के तरीके सिखाने जा रहें है. इस पोस्ट की जानकारी से आप अपने लिए किसी छोरी को खोजकर उससे विवाह करके अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं. 

प्रिय मित्र, शादी कोई बच्चों का खेल नहीं है, यह जीवन भर का रिश्ता होता है इसलिए आपको शादी करने से पहले ही अपने बनने वाले लाइफ पार्टनर के स्वभाव बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए क्योंकि बाद में इन बातों को उठाने से आपके रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो जाती है और आपकी लाइफ कठोर बन जाती है. अपने पार्टनर के बारे में शादी से पहले ही सबकुछ जान लें या फिर जैसा मिल जाए वैसा ही कबूल कर लें.

आज के युग में इन्टरनेट का बहुत महत्व है. अब शादी करने के लिए लड़के और लड़कियां अपना जीवन साथी भी facebook या instagram आदि social sites और apps से खोज लेते हैं. यदि आप भी अपने लिए कोई जीवनसाथी इन्टरनेट के माध्यम से ही खोजना चाहते है तो आपको भी इन्हीं sites और apps का प्रयोग कर लड़कियों के प्रोफाइल से उनका नंबर खोजकर उनसे सम्पर्क करके अपने प्यार का इजहार करके उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बनने के लिए बात करनी होगी.

फ्रेंड, वह जमाना गया, जब लोग रिश्ते ढूंढने के लिए अखबारों के दफ्तरों, मंदिरों, बिचौलियों आदि के चक्कर काटते थे. अब तो रिश्ते बनते हैं इंटरनेट पर, जहां शादी लायक लड़के-लड़कियों की कोई कमी नहीं है. कुछ मैट्रिमोनियल वेबसाइटों की लिस्ट, जो फ्री और पेड दोनों कैटिगरीज में उपलब्ध हैं. आप अपने लिए जीवनसाथी खोजने के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं.

रिश्ते खोजने की वेबसाइट्स-

  • simplymarry.com
  • shadi.com
  • bharatmatrimony.com
  • apnasangam.com
  • jeevansathi.com
  • freematrimony.net
  • secondshaadi.com
  • ahirwarsamajpatrika.in 

नेपाली लड़की का सेक्सी वीडियो डाउनलोड करें - Nepali girl fucking Mobile Porn Videos

नेपाली लड़की का सेक्सी वीडियो डाउनलोड करें - Download Nepali girl fucking free mobile Porn, XXX Videos and many more sex clips, Enjoy iPhone porn at iPornTv, Android sex movies! Nepali Girl Sex Videos Xxx Mp4 Porn Download.

नेपाली लड़की का सेक्सी वीडियो डाउनलोड करें

हेल्लो फ्रेंड्स, आप नेपाल की लड़की का सेक्सी वीडियो सर्च करने के लिए हमारे ब्लॉग पर पहुंचे हैं. हम इस बारे में आपकी मदद जरुर करेंगें. परन्तु इससे पहले हम आपका हमारे ब्लॉग पर आने के लिए स्वागत करते हैं. प्रिय मित्र हमने आपको आपका खोजा गया वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे एक लिंक दिया हुआ है उस लिंक पर क्लिक करके आप पसंद का वीडियो देख भी सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताने वालें है जिससे आप किसी भी कंट्री, राज्य, शहर या गाँव के videos डाउनलोड कर सकते हैं. यह करना बहुत ही आसान है. परन्तु इससे पहले हम आपको एक सुझाव भी देंगें कि गंदे वीडियो देखना आपके स्वास्थ्य और मानसिकता के लिए ठीक नहीं है इसलिए अच्छा यही होगा कि आप ऐसे वीडियो ना देखें. इससे हमारे शरीर में नुकसान होने के साथ ही हमारे सोचने की शक्ति भी नष्ट होती है.

गंदे वीडियो देखने के बाद इन्सान को इस काम की लत लग सकती है. इन्सान अपने सही रास्ते से भटक सकता है और गलत रास्तों पर जा सकता है. हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. इसलिए हम आपको यह सुझाव दे रहें है. परन्तु यदि आप मात्र जानकारी इस तरह के वीडियो को देखना चाहते है यानि के आप शादीशुदा हैं और अपनी सेक्सुअल लाइफ को बेहतर बनाने के लिए ऐसा वीडियो देखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. परन्तु फिर भी एक बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि इस प्रकार की वीडियो में दिखाए गए सभी स्टंप रियल नहीं होते हैं, इसलिए इन्हें देखकर अपनी जीवनसाथी से ऐसा ही करने की जिद मत करें. पत्नी, बीवी, wife या और जो भी नाम आपके यहाँ प्रचलित है वो आपकी जीवन संगिनी है, उसका सम्मान करें और केवल प्राकृतिक तरीके से ही इंजॉय करें.

नेपाली लड़की का सेक्सी वीडियो डाउनलोड करें - Nepali girl fucking Mobile Porn Videos

पोस्ट के title के अनुसार हम आपको अपने मनपसंद वीडियो को डाउनलोड करने के लिए जानकारी भी अवश्य ही देंगे. इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है. इससे एक अलग विंडो खुलेगी और आपको कई websites दिखाई देंगी. यहीं से आपको आपका मनपसन्द वीडियो मिल जाएगा. धन्यवाद..

मुझे एक महिला दोस्त चाहिए टाइमपास के लिए - Ek mahila dost ki talaas hai

मुझे एक महिला दोस्त चाहिए टाइमपास के लिए - Ek mahila dost ki talaas hai , एक महिला से कैसे मित्रता की जाए , मंगेतर के होते हुए दूसरी लड़की के साथ टाइमपास , वास्तविकता से बचें और आनंद लें.

मुझे एक महिला दोस्त चाहिए

प्रिय दोस्त, यदि आप दोस्ती करने के लिए किसी महिला की तलास में हैं तो आपको ये लेख आज इसका तरीका बतलाने में मददगार रहेगा. आप इस लेख लो पढ़ने के बाद जान जाओगे की किसी महिला से दोस्ती कैसे करें ताकि वो आपसेमजेदार बातें भी करें और आपका टाइम पास करती रहें.

इसके लिए आपको facebook , instagram , imo आदि apps से अपने लिए किसी महिला को तलास करना होगा. यहाँ दिन-प्रतिदिन महिलाएं खुद ऑनलाइन आती है और आप उनसे बात कर सकते हैं. आप उनके साथ अच्छे से पेश आए और दोस्ती को आगे बढाएं. जब आप अच्छे दोस्त बन जाएंगें तो आपकी तलास पूरी हो जाएगी.

किसी दुसरे व्यक्ति के राज सांझा ना करें - Dusron ke raaj rakhne chahiye gupt

किसी दुसरे व्यक्ति के राज सांझा ना करें - Dusron ke raaj rakhne chahiye gupt , भूलकर भी ना करेंयह गलती वर्ना भुगतना पड़ेगा इसका परिणाम , यदि बनना है भरोसेमंद तो अपनाओ यह तरीका.

किसी दुसरे व्यक्ति के राज सांझा ना करें - Dusron ke raaj rakhne chahiye gupt

प्रिय मित्र, यदि कोई व्यक्ति जो आपका मित्र, सहयोगी या आपके आस-पास का कोई भी हो सकता है. यदि वो आपको अपना मन हल्का करने के लिए अपनी गुप्त बातें, अपनी कमजोरी, अपने साथ हुआ कुछ गलत या अपनी कोई भविष्य प्लानिंग आदि आपके साथ सांझा करता है तो सीधी-सी बात है कि उसे खुद से भी ज्यादा आप पर विश्वास है.

ऐसे व्यक्ति के विश्वास को चकना चूर करना अथवा उसके राज दूसरों के सामने खोलना आपके लिए अच्छा नहीं है. ऐसा करने से आप भरोसे के काबिल नहीं रहते हैं. आपके ऐसा करने से उसे नुकसान होगा लेकिन आप भी नुकसान से बच नहीं पाओगे. वो इन्सान तो क्या अन्य लोग जो आपकी बातें सुनेंगे आप पर भूलकर भी विश्वास नहीं करेंगें. यदि आप जीवन भर लोगों के लिए भरोसेमंद बने रहना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि दूसरों के राज भी छिपाकर रखने होंगें.

© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM