मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं, मुझे आप पसंद हो - Ladki khud karti hai ladkon ko propose

....

मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं, मुझे आप पसंद हो - Ladki khud karti hai ladkon ko propose , मुझसे frindship करोगे , मेरे मित्र बनोगे , क्या आपको एक अच्छी दोस्त की तलास है, तुम्हें सच्ची फ्रेंड चाहिए , पार्टनर की जरूरत है तो हमसे मिलें.

मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं

प्रिय मित्र, मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं यह मेरा नाम रिया, सिया, प्रिया, नेहा और स्वीटी आदि है के sms आपके phone मोबाइल या whatsapp पर जरुर आते होंगें. इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके से आपको ठगने की कोशिश प्रतिदिन चलती रहती हैं. ये एक मैसेज फ्रौड ग्रुप है जो ऐसा कर रहा है क्योंकि इन्होने इन्सान की मानसिकता को पढ़ लिया है.

आज के नौजवान ही नहीं बल्कि बड़े भी इस तरह के sms के झांसे में आ जाते है और सोचते है क्यों ना हम भी इंजॉय कर लें और इसी मनोरंजन के चक्र में अपने बैंक account को खाली करवा बैठते हैं. परन्तु अब शिक्षा का युग है. आप एक शिक्षित समाज में रहते हैं. आपको ऐसे में अपने दिमाग से काम लेना चाहिए और खुद को इन ठगों से बचाना चाहिए.

मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं का sms आपको भेजकर उसमें एक लिंक दे दिया जाता है और लिखा होता है कि मुझसे दोस्ती करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक से पैसे काट लिए जाते है इसलिए समझदार बने और इस तरह की गलती करने से बचें. ये तरीके आपको कंगाल बनाने के लिए अपनाएं जा रहें है ना कि दोस्त बनाने के लिए.

आपको ऐसे में क्या करना चाहिए - इस प्रकार का sms आपके मोबाइल फोन या whatsapp पर जब भी आ जाए तो उसके देखते ही बिना कहीं क्लिक किए या उसमें कहें अनुसार कुछ भी किए बिना उस sms को Delete कर दें या तुरंत उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें. यदि आपने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया और आपके पैसे कट गए है तो तुरंत इसके बारे में अपने बैंक में जाकर शिकायत करें या बैंक कर toll free नंबर पर इसकी सुचना दें. ये फाइनल नहीं है कि ऐसा करने से आपके पैसे वापिस मिल जायेंगे परन्तु आपके पास इसके अलावा कोई अन्य option भी नहीं रहता है क्योंकि आपको अपनी बेवकूफी का फल तो मिलेगा ही.

मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं, मुझे आप पसंद हो - Ladki khud karti hai ladkon ko propose के इस लेख को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको सचेत करना मात्र है. हमारा ब्लॉग इस बारे में पुष्टि नहीं करता है ये संदेश मात्र जनहित में जारी है. लड़कियों को खुद लड़कों से प्रोपोज करने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए ऐसे sms या संदेश को देखकर मन में लड्डू ना फूटने दें. उम्मीद करते हैं अब आप ऐसे किसी sms के बहकावे में नहीं आएंगें. धन्यवाद...

दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर चाहिए - Dosti ke liye ladkiyon ke mobile number whatsapp

दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर चाहिए - Dosti ke liye ladkiyon ke mobile number whatsapp , Girls WhatsApp Number for Friendship 2024 , hot topics to chat with a girl over text , chat with local woman , फ्रेंडशिप करने के लिए इंडियन लड़कियों के नंबर.

 दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर

प्रिय मित्र, यदि आप को दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर चाहिए. तो आप हमारे इस ब्लॉग की जानकारी से अपने लिए एक अच्छी दोस्त की तलास कर सकते हैं. आज का यह लेख विशेषकर इसी विषय पर बनाया गया है. क्योंकि आज हम आपको अपनी मनपसंद लड़की का नंबर लेने के तरीकेसमझाने वाले हैं. आप दोस्ती करने के लिए के लड़की का नंबर खोज रहें हैं. आपने इसके लिए इन्टरनेट को चुना है और आप चाहते है कि आपको दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर मिल जाएँ.

फ्रेंड, हम आपको बता दें कि यदि आप दोस्ती करने के लिए नंबर लेकर किसी लड़की से बात करेंगें तो शायद ही वो आपके इस प्रपोजल को स्वीकार करें क्योंकि किसी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए हमें उससे जान-पहचान निकालनी पड़ती है और जब हम उसे अच्छे लगने लगते है तब जाकर एक अच्छी दोस्ती की शुरुआत होती है. दोस्ती होने के बाद लड़की खुद आपको अपना नंबर दे देती है और आप को अपने परिवार से भी मिलवा सकती है.

आप उनके फॅमिली से मिलकर अपनी शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं. इस प्रकार आप एक अच्छे दोस्त बनाकर अपने लिए एक प्यार करने वाली पत्नी की तलास कर सकते हैं. ऐसा अब से पहले बहुत लोग कर चुके है. इनकी पहले फेसबुक या instagram से बात शुरू होती है और फिर एक दुसरे से मिलकर शादी के रिश्ते तक बात पहुंचा देते है.

अक्सर देखने में ये भी आया है कि कई परिवार लव मैरिज को स्वीकार नहीं करते हैं जिससे घर वाले नाराज हो जाते है और यदि किसी तरह से लव-मैरिज हो भी जाएँ तो शादी होने के बाद लड़का-लड़की में झगड़े भी होने लगते है और फिर वो अलग भी होने के कगार पर पहुँच जाते है. ऐसे में लव मैरिज करना कई बार गलत कदम भी साबित हो जाता है क्योंकि इसके बाद भी लड़के और लड़की के घर वाले उन्हें अपनाने से मना कर देते हैं.

मित्र, हमें हमेशा शादी का फैसला अपने माता-पिता पर ही छोड़ देना चाहिए. हमारे माता-पिता अपनी समझ से हमारी शादी करवाएं यही हमारे लिए और हमारे खानदान के लिए अच्छा रहता है. इसी में दोनों परिवारों की इज्जत भी बनी रहती है. मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से सभी लड़के-लडकियों को यही सुझाव देना चाहता हूँ कि अपने माता-पिता की इज्जत को क़दमों तले रोंधकर ऐसा-वैसा कोई कदम ना उठाएं. हमारा सुझाव पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद...

पाकिस्तान की लड़कियों की फोटो कहाँ मिलेगी - Pakistan girls photo picture wallpaper images

पाकिस्तान की लड़कियों की फोटो कहाँ मिलेगी - Pakistan girls photo picture wallpaper images , फेसबुक पर वायरल हुई पाकिस्तानी लड़की की सेल्फी, Pakistani girl की ताज़ा खबरे हिन्दी में, शादी करने पाकिस्तान से आई लड़की , पाकिस्तानी लड़की के बारे में सोच-सोच के परेशान हुए इंडियंस.

पाकिस्तान की लड़कियों की फोटो कहाँ मिलेगी

प्रिय मित्र, यदि आप पाकिस्तान से हैं या पाकिस्तानी लड़की की फोटो को इन्टरनेट पर खोजने की जानकारी लेना चाहते हैं तो हम इस ब्लॉग में आपका यह काम आसान बनाने वाली जानकारी देने की कोशिश करेंगें. यह कार्य बिलकुल ही आसान है. आप इस तरीके से किसी भी देश के लड़के और लड़कियों की फोटो तस्वीर पिक्चर वॉलपेपर या इमेज खोज सकते हैं.

पाकिस्तान की लड़कियों की फोटो सर्च करने के लिए आपको निम्नलिखित तरीके अपनाने है.

  1. google.com ओपन करें.
  2. सर्च बॉक्स में "पाकिस्तान की लड़कियों की फोटो" टाइप करें और enter का बटन दबाएँ.
  3. आपके सामने google सर्च के रिजल्ट दिखाई देंगें.
  4. Images ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. आपके सामने बहुत - सी तस्वीरें खुल जाएंगी.
  6. ये सभी तस्वीरे आपके द्वारा सर्च किए गए keyword अनुसार ही होंगी.
  7. इस प्रकार आप किसी भी कंट्री के फोटो सर्च कर सकते हैं.
पाकिस्तान की लड़कियों की फोटो सर्च करने का तरीका आपको कैसा लगा इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें और ऐसे ही तरीके जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें. धन्यवाद...

Radio Channel List in India - भारत के रेडियों चेंनेल की सूची हिंदी में

Radio Channel List in India - भारत के रेडियों चेंनेल की सूची हिंदी में, मीडियम वेव, ट्रॉपिकल बैंड और शॉर्टवेव पर एएम रेडियो स्टेशनों की निर्देशिका, Directory of AM radio stations on medium wave, tropical bands and shortwave.

Radio Channel List in India


प्रिय मित्र, यदि आप भारत के रेडियों channel की list देखना चाहते है तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है, क्योंकि हम आज के इस लेख में भारत के सभी राज्यों के रेडियों चेंनेल की सूची लेकर आए हैं. इस लिस्ट में आप भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों के सभी रेडियों channel व उनकी frequency के साथ देख सकते हैं.

Radio Channel List in India -

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी वेबसाइट की जानकारी देने जा रहें है जो वेबसाइट आपको सभी radio चैनल की लिस्ट सभी देशों के सभी राज्यों के और सभी प्रकार के अलग - अलग दिखा सकती है. इस वेबसाइट पर विजिट करके आप अपने राज्य के अनुसार रेडियो चैनल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप https://radio-asia.org वेबसाइट को ओपन करें. धन्यवाद...

वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर - video call par baat karne wali ladkiyon ke number

वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर - video call par baat karne wali ladkiyon ke number , वीडियो कॉल नंबर कैसे जोड़े , वीडियो कॉल व्हाट्सएप नंबर , ऑनलाइन वीडियो कॉल नंबर , वीडियो कॉल में होती है न्यूड लड़की , दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर.

वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर

प्रिय दोस्त, वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर लेने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आएं है तो आपको निराश नहीं होने देंगें क्योंकि हम आज आपको इन लड़कियों के नंबर लेने का तरीका बताने वाले हैं. आजकल के लड़के इन्टरनेट ओपन करते ही वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर ढूंढने लगते है और अपना बहुत सारा समय इसी काम में लगा देते हैं. परन्तु अंत में उन्हें कुछ हाथ नहीं लगता है क्योंकि इन्टरनेट पर ऐसी कोई वेबसाइट मोजूद नहीं है जो आपको वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर दे सके. 

वैसे कई वेबसाइट आपको नंबर देने का दावा करेंगी और हो सकता हैं इसके लिए वो आपसे पैसा भी ठग लेंगी. यहाँ पर आपको जो नंबर दिखाएं जायेंगें वो सभी नंबर fake होते हैं. इन नम्बरों पर कॉल नहीं जाएगी और यदि जाएगी भी तो ये नंबर wrong number होते है और आप किसी समस्या में भी पड़ सकते हैं इसलिए ऐसी किसी भी वेबसाइट से नंबर लेकर कॉल ना करें.

वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर लेने के लिए आपको वीडियो चैटिंग अप्प से लड़की की लाइव वीडियो पर कमेंट करके उससे दोस्ती करनी होती है और फिर दोस्ती गहरी होने के बाद आपको वो अपना नंबर दे सकती है. परन्तु यदि वो आपसे इसके लिए पैसे मांगे तो आप उसे कुछ भी मत देना क्योंकि वो उसका पेशा हो सकता है और वो ना जाने आप जैसे कितने लोगों को ठग चुकी होती है.

वीडियो कॉल पर कोई गंदी हरकत भी ना करें क्योंकि दूसरी साइड से आपकी वीडियो कॉल रिकॉर्ड भी हो सकती है और फिर वो वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने का डर देकर आपको ठगा भी जा सकता है. इसके लिए अच्छा यही होगा कि आप ऐसा कोई कदम ही ना उठाएं और यदि वीडियो कॉल या chatting करें भी तो अंग प्रदर्शन करने से बचें क्योंकि यहाँ आकर आप मजबूर हो जाते हैं. आपका न्यूड वीडियो आपको मजबूर कर देगा और आप धोखे का शिकार हो सकते हैं.

वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर लेने का आपका इरादा शायद बदल गया होगा और यदि नहीं बदला हो तो आप वीडियो कॉल के नुकसान का वीडियो youtube पर सर्च करके देख लें. आपकी आँखें खुल जाएगी. धन्यवाद....

दिल्ली की कोठी वाली मैडम का मोबाइल नंबर चाहिए - Delhi ki kothi wali Madam ka mobile number

दिल्ली की कोठी वाली मैडम का मोबाइल नंबर चाहिए - Delhi ki kothi wali Madam ka mobile number , मैडम जॉब मोबाइल नंबर , कॉल जॉब कांटेक्ट नंबर , मैडम जी का व्हाट्सएप नंबर , मैडम के घर में नौकरी , पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए.

दिल्ली की कोठी वाली मैडम का मोबाइल नंबर चाहिए

प्रिय मित्र, यदि आप को दिल्ली की कोठी वाली मैडम का मोबाइल नंबर चाहिए, तो आप इसे बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप नौकरी पाने के लिए मैडम का नंबर लेना चाहते है. तो आपको यह मिल सकता हैं. और अगर आप सिर्फ दोस्ती करने के इरादे से नंबर चाहते है तो आपको इसके लिए फेसबुक या instagram पर उसकी प्रोफाइल से उसका नंबर देखना होगा. यदि मैडम दोस्ती करने के लिए इंट्रेस्टेड होगी तो आपको अपना नंबर जरुर देगी और यदि वो दोस्ती करने की शौकीन नहीं होगी तो अपना नंबर hide करके रखेगी. फिर आप उसका नंबर नहीं ले पाएंगें.

मैडम जॉब कांटेक्ट नंबर लेने के लिए आप उसके गार्ड से उसका नंबर ले सकते है. आप जिस घर में या कंपनी में जॉब चाहते हैं वहां जाकर मैडम से मिलें और उनसे नौकरी के लिए बात करें. यदि मैडम को अपने लिए पर्सनल असिस्टेंस की जरुर होगी तो वो अवश्य ही आपको जॉब पर रख लेगी या उसे कंपनी में किसी कार्य के लिए आपकी जरूरत होगी तो आपको कंपनी में जॉब दे देगी.

यदि आप गाड़ी चलाने में माहिर हैं और आपके पास लाइसेंस है तो आप Delhi में गाड़ी चलाने की जॉब भी ढूंढ सकते हैं. मैडम को गाड़ी चलाने के लिए ड्राईवर की जरूरत रहती है. यदि आप इलेक्ट्रिशियन है तो मैडम की कंपनी में बिजली की खराबी के निवारण हेतु जॉब कर सकते हैं. आप माली का काम जानते है तो आप मैडम के गार्डन को संभाल सकते हैं. इसके अलावा अन्य भी कई सारे घरेलू काम है जो आप दिल्ली की कोठी वाली मैडम के यहां कर सकते हैं.

दिल्ली की कोठी वाली मैडम का मोबाइल नंबर चाहिए - Delhi ki kothi wali Madam ka mobile number का हमारा यह पोस्ट आपके लिए बहुत हीकारगर सिद्ध हो सकता है. आप इसमें बताएं गए तरीको से अपने लिए मैडम के घर में या कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं. आपको उनका नंबर खोजने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि इन्टरनेट पर आपको रियल नंबर नहीं मिलेंगें. कई websites आपको बेवकूफ बनाने के लिए fake नंबर प्रदान करती है. आप इनके चक्र में ना रहें और अपना समय नष्ट ना करें. यदि आपको जॉब चाहिए तो सीधे ही कंपनी में सम्पर्क करें. धन्यवाद...

Tags: दिल्ली की कोठी वाली मैडम का मोबाइल नंबर चाहिए - Delhi ki kothi wali Madam ka mobile number , मैडम जॉब मोबाइल नंबर , कॉल जॉब कांटेक्ट नंबर , मैडम जी का व्हाट्सएप नंबर , मैडम के घर में नौकरी , पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए.

चुप रहने के फायदे कहानी | मौन की शक्ति | Chup rahne ke fayde ki story in Hindi

चुप रहने के फायदे कहानी | मौन की शक्ति | Chup rahne ke fayde ki story in Hindi , इन अवसरों पर चुप रहने में ही है समझदारी , कम बोलने के फायदे बताइए  , kam bolne ke laabh.

चुप रहने के फायदे कहानी

एक बार गौतम बुद्ध अपने आश्रम में अपने शिष्यों को शिक्षा दे रहे थे कि हमारी जुबान दुनिया की सबसे तेज छुरी है और हमारे द्वारा बोले गए शब्द दुनिया के सबसे घातक हथियार हैं. ये दोनों इतने खतरनाक हथियार है जिनसे इन्सान खून निकले ही चोटिल हो सकता है. ये शब्द सीधे इंसान के दिमाग पर हमला करते हैं. परन्तु यदि इन्हीं शब्दों को सही तरीके से प्रयोग किया जाएँ तो हमारी ताकत भी बन सकते हैं.

शब्दों का सही समय पर प्रयोग ना करना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाता है इसलिए हमें पता होना चाहिए कि कब, कहाँ और कितना बोलना है. हमें अपने शब्दों का उचित इरादे के साथ उचित समय पर प्रयोग करना हमें एक सफल इन्सान बनाता है और यदि हम इन्हीं शब्दों का अनुचित समय पर प्रयोग करते है तो इससे हमारा बहुत नुकसान भी हो सकता है.

दोस्तों, हम ये सब बातें आज की स्टोरी के माध्यम से समझने की कोशिश करेंगे कि चुप रहकर कैसे हम अपने जीवन को बदल सकते हैं. आपको चुप रहने की शक्ति का एहसास इस लेख में होने वाला है.

जापान में एक बहुत ही प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षुक रहा करते थे. उनका नाम रिसाई था. रिसाई अकेले रहते थे. दुनिया के शोर-शराबे से दूर जंगल मैं वो रहते थे और वह बडे ही ध्यानी और प्रभु भक्त व्यक्ति थे इसलिए वह पूरे जापान में बहुत अधिक प्रसिद्ध थे.

एक दिन एक राजकुमार रिसाई के पास आया और बोला. हे प्रिय भिक्षु, मैं हमेशा थका हुआ, निराश और परेशान महसूस करता हूँ. मेरा मन बहुत अशांत रहता है. हालांकि मेरे पास सब कुछ है. दौलत, शोहरत, सुख सुविधाएँ जो हर व्यक्ति चाहता है या पाने की इच्छा करता है, लेकिन फिर भी मेरे अंदर इतनी अशांति और चिंता क्यों है?

रिसाई ने उसकी बात बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनी और कुछ सोचने के बाद कहां. तुम इस प्रश्न का उत्तर जानते हो. बस तुमने कभी इस प्रश्न को हल करने की कोशिश नहीं की है.
रिसाई ने आगे कहा, मैं एक रिसर्च करना चाहता हूं क्या तुम मेरा साथ उसमें दोगे?

इस रिसर्च के बाद तुम्हारे जीवन में किसी भी तरह की अशांति और चिंता नहीं रहेगी. ये बातें सुनकर राजकुमार बहुत हैरान था. उसने रिसाई से कहा, बताइए मुझे क्या करना होगा? अपने मन की शांति के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूँ .

राजकुमार की इन्हीं बातों को सुनकर भिक्षु ने कहा तो फिर आप अगले पंद्रह दिन के लिए मेरे आश्रम में रहोगे और एक सामान्य व्यक्ति की तरह अपना जीवन व्यतीत करोगे और इन पंद्रह दिनों में तुम अकेले और चुप चाप रहोगे, जितना हो सके कम बोलोगे.

राजकुमार उस भिक्षु की बातें सुनकर सहमत हो गया.

पहले दिन राजकुमार को लगा कि उसका मन सामान्य से अधिक अशांत और विचलित है. उसके मन में तरह तरह के विचार आ रहे हैं और वह आम लोगों की तरह जीवन जीने में असहज महसूस कर रहा है. उसे अंदर से बोलने की इच्छा हो रही थी. लेकिन वह चुपचाप रहा.

उसके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला. बस वह चुपचाप बैठा रहता, लेकिन रात होते होते उसे अंदर ही अंदर शांति का अनुभव होने लगा. उसके लिए यह अनुभव अजीब था.

वह खुद से पूछ रहा था की वह अंदर ही अंदर इतना खुश क्यों है और उसकी आंतरिक बेचैनी और चिंता कम क्यों होने लगी है?

अगले दिन राजकुमार अकेला चुपचाप बैठा रहा और वह प्रकृति को निहार रहा. वह पौधों को, फूलों को, आकाश में उड रहे पक्षियों को, वह अपने जीवन में पहली बार यह अद्भुत दृश्य महसूस कर रहा था कि उसके पास कितनी सुंदरता है. वह दिन भर प्रकृति की सुंदरता को निहारता रहता और उसकी ताजगी को महसूस करता रहता.

इसी तरह से दस दिन बीत गए और उसके मन की सारी बेचैनी, सारी हलचल,सारी उत्तल पुथल और सारा तनाव गायब हो गया.

ग्यारहवे दिन की सुबह राजकुमार फिर से एकांत में बैठ गया और कुछ ही मिनटों में उसकी आंखें अपने आप बंद हो गई और वह गहरे ध्यान में चला गया. वह पूरे दिन वही पर आंखें बंद करके बैठा रहा और गहरे ध्यान में डूबा रहा. ना कोई शब्द, ना कोई चिंता.

राजकुमार भीतर से असीम शांति और आनंद से भर गया. राजकुमार अपने बाकी के चार दिन इसी तरह गहरे ध्यान में व्यतीत करने के बाद

पंद्रह दिन बाद रिसाई के सामने प्रस्तुत हुआ और रिसाई को प्रणाम करके बोला प्रिय भिक्षु, मुझे उत्तर मिल गया कि मेरे मन में इतनी उथल पुथल और चिंता क्यों थी?

मैं जान गया कि मेरा मन इतना अशांत और विचलित क्यों था? रिसाई मुस्कुराते हुए पूछा बताओ क्या उत्तर मिला तुम्हें?

राजकुमार ने कहा, मैं आवश्यकता से अधिक बातें करता था. मैं किसी पर भी अपने शब्द और ऊर्जा व्यर्थ करता था. मैं दिन भर अपने लोगों से फालतू की बातें करता रहता और फिर उन्हीं के बारे में अकेले में सोचता रहता. और ज्यादातर समय नकारात्मक ही सोचता रहता. इस तरह मैं बस अपना समय बर्बाद कर रहा था.

ज्यादा बोलने और नकारात्मक सोचने की वजह से मेरा मन अशांत और बेचैन हो गया था और इसी वजह से मैं किसी भी काम को ठीक से नहीं कर पा रहा था जिसकी वजह से मैं हर काम में असफल होने लगा और फिर इन्हीं लगातार मिलने वाली असफलताओं की वजह से ही मैं और भी उदास और चिडचिडा हो गया. इन्हीं सभी चीजों की वजह से मेरा जीवन नष्ट हो रहा था लेकिन यहां पर बिताए हुए १५ दिन मेरे लिए पूरी तरह से अलग थे. मुझे कुछ अलग ही एहसास यहां पर हो रहा था.

अब मुझे ऐसा लग रहा है मैं अपना जीवन पूरी तरह से जी रहा हूँ, लेकिन इससे पहले मैं अपना जीवन गलत तरीके से जी रहा था और मैंने यह भी सीखा कि हमें सिर्फ ध्यान करने की जरूरत नहीं है.

ध्यान अपने आप होता है जब हम इस शांत और मौन होते हैं. ध्यान के पिछले कुछ दिनों के दौरान मैंने जो पहली चीज़ सीखी वह यह है कि मनुष्य के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण घटना स्वयं को जानना है.

यह सुनकर रिसाई ने कहा सिर्फ तुम ही नहीं दुनिया में ज्यादातर लोग जरूरत से ज्यादा बोलते है. आज भी लोग ज्यादातर समय

केवल एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए ही बोलते हैं. कुछ लोग ना चाहते हुए भी बातें करते हैं और अपना जीवन बर्बाद कर लेते है.

रिसाई ने राजकुमार को चुप रहने का महत्त्व समझाते हुए कहा, एक बार गौतम बुद्ध से उनके शिष्यों ने पूछा, प्रिय बुद्ध, आप ज्यादातर समय चुप क्यों रहते हैं?

बुद्ध ने कहा क्योंकि चुप रहने से व्यक्ति अंदर से अनंत शांति की गहराइयों में होता हूँ. मौन अपने भीतर उतरने की पहली सीढी है. मौन के बिना स्वयं को जानना असंभव है.

स्वयं को जानने और समझने का पहला नियम है कि मौन हो जाओ, उतना ही बोलो जितना अत्यंत आवश्यक हो, बेफिजूल की बातें करना छोड दो.

तुम अचानक पाओगे कि ९० प्रतिशत से भी ज्यादातर लोग व्यर्थ ही ज्यादा बोलकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. ना बोलने का कोई भी नुकसान नहीं है लेकिन यदि आप ज्यादा बोलते हैं तो आप अत्यधिक गलती कर देते हैं.

अगर व्यक्ति कम बोलना शुरू कर दे दो. दुनिया की ९० प्रतिशत मुसीबतें कम हो जाएगी, झगडे फसाद कम हो जाएंगे, उपद्रव कम हो जाएंगे, अदालतें कम हो जाएगी, अगर लोग थोडा चुप रहना सीख लिए, संसार की बहुत सारी समस्याएं हैं, बहुत सारा उपद्रव, सिर्फ बोलने से पैदा होते हैं. सारी बात मौन सीखने की है. जब तुम नहीं बोलते तब तुम एकांत में अकेले हो गए.

भरे बाजार में भीड में खडे हो नहीं बोलते. हिमालय के शिखर में पहुँच गए. जिसने मौन की कला जान ली वो भीड में भी अकेले होने की कला जान लेता है. वो अपने भीतर ही डुबकी लगाने लगता है. एकांत में तो आदमी स्वर्ग में है, दूसरे की उपस्थिति ही बेचैनी पैदा करती है.

पहले तुम्हें चुप रहने की शक्ति को धारण करना होगा. इससे तुम अधिकतर ऊर्जा को बचा लोगे और फिर इस स्थिति में पहुंच जाओगे कि तुम कम बोलने लगोगे. अगर तुम किसी के यहां पर जा रहे हो और परेशान हो जाओ तो ऐसे में उचित है कि आंखें बंद कर लो और अपने में खो जाओ. वहां से आपको ताजगी महसूस होगी क्योंकि तुम्हारे अंदर ही जीवन का वो स्त्रोत छिपा हुआ है वह किसी दूसरे में नहीं है.

इसके बाद राजकुमार उस रिसाई से पूछते हैं, आखिर कौन हमें अपने अंदर तक लेकर जाएगा? ये बातें सुनकर रिसाई बुद्ध कहते हैं.

तुम्हें स्वयं ही अपने अंदर उतरना होगा और वही से परम राज्य जीवन का आनंद ले पाओगे. आनंद का यहीं से जन्म हुआ है, यही से तुम मौत में डूब जाओगे. यही तुम्हारा सूरज उदय होगा और यहीं से अस्त होगा.

इसी प्रकार तुम बार बार डुबकी लगाओ, जब भी तुम डुबकी लगाकर लौटोगे, वहाँ से तुम पाओगे, फिर ताजगी भरी जीवन की नई संपदा मिलेगी.

इस नई शक्ति के जन्म होने से तुम्हारी थकान गई, उदासी गई, चिंता गई. जैसे कोई स्नान करके लौटता है तो शरीर शीतल हो जाता है, शांत हो जाता है. ऐसे ही जब कोई भीतर से साफ होकर वापस आता है.

मौन में स्नान करके लौटता है तो समस्त अस्तित्व समस्त व्यक्तित्व शांत और मौन हो जाता है, आनंदित हो जाता है.

जब तुम आंतरिक मौन की उस पराकाष्ठा पर पहुँच जाओगे, तब तुम पाओगे कि बोलने से भी तुम्हारा मौन खंडित नहीं होता, वो बना ही रहता है.

उसकी एक अंतर्धारा लगातार तुम्हारे भीतर बहती रहती है. तुम बोलते तो हो, तुम शब्द का उपयोग भी करते हो, लेकिन वो तुम्हारे मौन को खंडित नहीं कर पाती. एक बार गहरे मौन में स्थिर हो जाओ. फिर तुम्हारी वाणी में भी मिठास आ जाएगी.

तुम्हारा बोलना संगीत पूर्ण होगा, तुम्हारा बोलना सत्य होगा, तुम बोलोगे तो दूसरों पर भी शीतलता छा जाएगी.

जैसे ही तुम अंदर से चुप होते हो, तुम इतने शक्तिशाली होने लगते हो कि समाज की निर्भरता तुम छोडने लगते हो और तुम्हारे जीवन में एक मस्ती आती है जो केवल दीवानों के जीवन में होती है.

तुम्हारे चेहरे पर एक नई रौनक आ जाती हैं. तुम्हारी आंखें किसी अमृत के समान हो जाती है और तुम अनंत शांति के समुद्र में डूबने लगते हो. इतना कहकर भिक्षु रिझाई ने अपनी बात खत्म की और वो मौन में चले गए. राजकुमार उनका धन्यवाद कर कर अपने महल में चला गया.

दोस्तों, आपने भी अनुभव किया होगा कि बहुत ज्यादा बात करने से दिमाग अशांत हो जाता है, जिससे हम अपने दिमाग पर नियंत्रण खो देते हैं और साथ ही अपना ध्यान भी खो देते हैं. जो लोग बहुत ज्यादा बोलते है उनके पास किसी एक काम पर ध्यान केंद्रित करने की काबिलियत नहीं होती. वो अपने किसी भी लक्ष्य पर पूरी तरह से केंद्रित नहीं कर पाते. अगर हमारा दिमाग एक जगह केंद्रित नहीं है तो हम जीवन की सच्चाई नहीं समझ पाते और ना ही मनचाही सफलता कभी हासिल कर पाएंगे.

इसके अलावा भी आपने देखा होगा कि जो लोग अधिक बोलते हैं वो अक्सर लोगों के बीच हँसी का पात्र बन जाते हैं और जो लोग कम बोलते हैं और अपनी बात पर कायम रहते हैं, उन्हें लोगों से सम्मान मिलता है, लोग उनकी बातों को सुनते हैं और उन पर भरोसा भी करते हैं. जो लोग जरूरत से अधिक बोलते हैं और अपने विचारों के बारे में पक्के नहीं होते, उनका दिमाग स्थिर और विचलित रहता है, शोर से भरा रहता है और एक अशांत दिमाग वाला व्यक्ति जीवन में किसी भी चीज़ में सफल नहीं हो पाता क्योंकि वह किसी भी काम में फोकस नहीं कर पाता.

यदि किसी व्यक्ति को यह पता है कि उसे कब, कहाँ और क्या बोलना है तो वह व्यक्ति सच में बहुत बुद्धिमान है और ऐसा व्यक्ति जहाँ भी जाता है उसका व्यक्तित्व आकर्षण का केंद्र बन जाता है और वह जो कुछ भी करता हैं, उसमें सफल अवश्य होता है.

अगर हम किसी महान और सफल व्यक्ति के व्यक्तित्व को गहराई से देखें तो पाएंगे कि वो कम बोलते हैं और कम से कम शब्दों में अपनी बात खत्म कर देते हैं. वो बोलने से पहले वो चीजों और जिसके बारे में उसे बोलना है उनके बारे में गहराई से सोचते हैं.

लेकिन जो लोग बहुत ज्यादा बोलते है, बहुत बार वो झूठ भी बोलते हैं और अपनी बातों से दूसरों के मन और विचारों पर कचरा डालते रहते हैं. वह ज्यादातर समय दूसरों की बुराइ करते रहते हैं, इसलिए उनके अपने भी उनसे नफरत करने लगते हैं और उनसे बचने की कोशिश करते हैं.

हमारे भारतीय उपनिषदों में कहा गया है कि हमारे शब्द वास्तविक ब्रह्मशक्ति हैं, मौन से धैर्य आता है, धैर्य से ध्यान और ध्यान से हम अपने जीवन के बारे में जागरूक हो जाते हैं. इसलिए अगर हम ज्यादा बात करते हैं

तो हम मौन को खो देते हैं, जो मन की शांति का पहला स्तंभ है. दोस्तों, आज से हम भी चुप रहने का अभ्यास अवश्य करेंगे. आज से हम भी वही बोलेंगे जो जरूरी है और हम कोशिश करेंगे कि कम से कम शब्दों में अपनी बात खत्म करें और हो सके तो कोशिश करेंगे कि रोज़ कम से कम ३० मिनट एकांत में चुपचाप बैठेगें और मुझे पूरा विश्वास है कि इससे हम सबके अंदर एक सकारात्मक बदलाव जरूर आएगा.

दोस्तों, उम्मीद करता हूं आपको इस कहानी से एक अच्छी सिख मिली होगी, यह कहानी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस कहानी से कुछ सिखने को मिल सके. धन्यवाद…
© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM