Top Current Affairs and News Headlines of 27 August 2015 in Hindi:-
27 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और कप्तान एबी डीविलियर्स एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले खिलाडी बन गए हैं। डीविलियर्स ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। डीविलियर्स ने 182 परियों में 8000 का आंकड़ा छुआ, तो वहीँ गांगुली को इस मुकाम तक पहुंचने में 200 पारियां खेलनी पड़ी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डीविलियर्स ने सिर्फ 48 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली।
- सरकार ने धर्म आधारित जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार देश में 2001-2011 के दौरान हिंदुओं की अपेक्षा मुस्लिम आबादी बढ़ी है। भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त ने 2011 तक की जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 121.09 करोड़ है। आंकड़ों के अनुसार देश में 96 करोड़ 63 लाख (79.8%) हिंदू हैं, वहीं मुस्लिमों की जनसंख्या 17 करोड़ 22 लाख है (14.2%), ईसाई 2.78 करोड़ (2.3%), सिख 2.08 करोड़ (1.7%), बौद्ध 0.84 करोड़ (0.7%), और जैन 0.45 करोड़ (0.4%) हैं।
- केंद्र सरकार ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अपोलो अस्पताल के साथ मिलकर टेलीमेडिसिन योजना ‘सेहत’ का शुभारम्भ किया। इस पहल की शुरुआत केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रवि शंकर द्वारा नयी दिल्ली में की गयी। इस योजना के तहत लोग वीडियो लिंक द्वारा डॉक्टर से बात कर सकेंगे तथा जेनेरिक दवाएं भी ले सकेंगे। इससे ग्रामीण इलाकों में अच्छी तथा सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
- भारत और मिस्र ने अपने संबंधों को नई गति देने के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मिस्र की यात्रा के दौरान सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक कार्रवाई, रक्षा और निवेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया। दोनों पक्षों ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन और वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहयोग के लिए भारत के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा मिस्र के राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (एनआरसी) के बीच एक समझौता ज्ञापन सहित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। इसके तहत कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट से जुड़े एक्सचेंज और ब्रोकर्स के लिए भी स्टॉक मार्केट जैसे नियम लागू किए जाएंगे। इससे पहले सेबी स्वयं के साथ एफएमसी के विलय के लिए 28 सितंबर की तारीख निश्चित कर चुका है। ऐसे में विलय के साथ ही नए नियम भी 28 सितंबर से लागू हो जाएंगे। नए नियमों के तहत कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट और इससे जुड़े ब्रोकरों की कार्यप्रणाली अब सेबी के अंतर्गत होगी। इसके साथ ही कमोडिटी डेरिवेटिव और सिक्योरिटी दोनों मार्केट का ट्रेडिंग सिस्टम भी एकीकृत प्रणाली के तहत आ जाएगा ।
- आंध्र प्रदेश सरकार ने विजयवाड़ा संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास हेतु टाटा ट्रस्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस योजना के तहत विजयवाड़ा क्षेत्र के 274 गांवों का विकास किया जायेगा तथा इन्हें स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके अंतर्गत ट्रस्ट प्रत्येक गांव में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य तथा पोषण, युवाओं के लिए स्व-रोज़गार, मछली उत्पादन इत्यादि सहित उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करेगा।
- बिहार में नालंदा इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण के लिए सिंगापुर की एक कंपनी ने 10 मिलियन डॉलर का दान दिया है। लाइब्रेरी का डिजायन आरएसपी कंपनी और अहमदाबाद स्थित वास्तुशिल्प कंसल्टेंट मिलकर तैयार करेंगे। लाइब्रेरी निर्माण के लिए राजगीर में आरएसपी कंपनी, वास्तुशिल्प कंसल्टेंट और नालंदा यूनिवर्सिटी के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। 446 एकड़ में फैला यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस नालंदा जिले के राजगीर शहर में तैयार किया जा रहा है। सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज येयो इसके नए कुलाधिपित होंगे।
- छत्तीसगढ़ में अदाणी समूह दो परियोजनाओं में 25,000 करोड़ रूपए से अधिक का पूंजी निवेश करेगा जिसके लिए उसने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये परियोजनाएँ यूरिया तथा बिजली परियोजना संयंत्र स्थापित करने और चावल छिल्का तेल निकालने से जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में अदाणी समूह के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों परियोजनाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10,600 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
- कुश्ती कोच अनूप सिंह और पैरालम्पिक कोच नवल सिंह समेत पांच लोगों के नामों को खेल मंत्रालय ने इस साल के प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिये आधिकारिक मंजूरी दे दी। समिति के सुझावों के बाद अनूप और नवल के नामों को मंजूरी मौजूदा प्रदर्शन (2011 से 2014) के आधार पर दी गई जबकि निहार अमीन (तैराकी), एस.आर. सिंह (मुक्केबाजी) और हरबंस सिंह (एथलेटिक्स) को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’के लिये चुना गया। इसके लिये 20 साल के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है।
- सीरिया की एक महिला पत्रकार को साहसी और नैतिक पत्रकारिता के लिए वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें युद्धग्रस्त देश में नागरिक पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उनके प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। जैना इरहैम को वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में अक्टूबर 2015 में आयोजित होने वाले एक समारोह में पीटर मैकलर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
- भारत के अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी कंपनी लिमिटेड (गिफ्ट सीएल) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी गिफ्ट सेज लिमिटेड के साथ गिफ्ट सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज खोलने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार एमसीएक्स गिफ्ट सेज-आईएफएससी (अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र) में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को व्यापार, प्रतिभूतियों के समाशोधन और निपटान, कमोडिटी, ब्याज दरों और एसेट्स तथा डेरीवेटिव्स की अन्य श्रेणियों को सुविधाजनक बनाने के लिए एक इलेकट्रॉनिक मंच प्रदान करेगा।