UDISE + PLUS CODE, School Directory Management, School Data Capture

....

UDISE+, UDISEPLUS, UDISE, UDISE CODE, School Directory Management, School Data Capture- आज के इस लेख में हम आपके लिए UDISE+, UDISEPLUS, UDISE, UDISE CODE, School Directory Management, School Data Capture का डायरेक्ट लिंक लेकर हाजिर हुए है.

UDISE+, UDISEPLUS, UDISE, UDISE CODE, School Directory Management, School Data Capture

हेल्लो फ्रेंड्स, यदि आप किसी विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य कर रहें है तो हम आज के इस लेख में आपको ऐसी जानकारी देने वाले है जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. आज हम आपके लिए udise portel का लिंक लेकर हाजिर हुए हैं. आप यहाँ से अपने विद्यालय के बच्चों को udise पर enter करने का लिंक प्राप्त कर सकते हैं.

https://udiseplus.gov.in

आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने विद्यालय की login id द्वारा अपने बच्चों को ऑनलाइन कर सकते हैं. धन्यवाद...

किन्नर और सामान्य लोगों में क्या अंतर है - Difference between shemales and normal people

किन्नर और सामान्य लोगों में क्या अंतर है - Difference between shemales and normal people. हिजड़ों में क्या फर्क होता है, इन्हें हिजड़े क्यों कहते हैं? क्या किन्नर को हिजड़ा कहना उचित हैं?


किन्नर और सामान्य लोगों में क्या अंतर है - Difference between shemales and normal people - नमस्कार दोस्त, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताना चाहूँगा कि किन्नर और सामान्य लोगों में क्या अंतर है. दोस्तों दुनियां में आदमी और औरत के अलावा भी कुछ लोग है जिन्हें हम किन्नर के नाम से जानते हैं. किन्नर को दुनियां में 3rd जेंडर माना जाता है.

आज के इस लेख में हम चर्चा करने जा रहे है कि किन्नर और सामान्य लोगों में क्या अंतर है. इसके लिए आपको यह पता होना जरुरी है कि किन्नर क्या है? और सामान्य लोग क्या है?

किन्नर - ये वो लोग हैं जो ना तो आदमी की श्रेणी में आते हैं और ना ही औरत की श्रेणी में.
सामान्य लोग - दुनियां के सभी पुरुष और स्त्री कहलाने वाले लोग सामान्य लोग कहलाते है.

अब आप समझ सकते है कि किन्नर और सामान्य लोगों में क्या अंतर है? What is the difference between Kinner and Normal Person in Hindi?
  1. सामान्य लोग दो जेंडर में आते हैं, आदमी और औरत परन्तु किन्नर को तीसरा जेंडर माना जाता है.
  2. सामान्य लोगों के गुप्त अंग बच्चे पैदा करने में सक्षम होते है लेकिन किन्नर के गुप्त अंग ऐसा नहीं कर सकते है.
  3. सामान्य लोग जन्म होते ही गुप्त अंग से लड़का या लड़की के रूप में पहचाने जाते है लेकिन किन्नर पैदा होते किन्नर कहलाते हैं.
  4. सामान्य लोग आदमी या औरत के रूप में जाने जाते है लेकिन किन्नर इन दोनों का मिश्रण माना जाता है.
  5. सामान्य लोग एक पुरुष और स्त्री की शादी करके घर बसाते है लेकिन किन्नर सभी किन्नर अपनी खुद की दुनियां बना के रहते हैं.
किन्नर और सामान्य लोगों में क्या अंतर है - Difference between shemales and normal people. ये जानकारी पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया. इसे share जरुर करें.

Delete Useless Photos in WhatsApp Like A Boss - अनवांटेड मैसेज कैसे मिटाएँ

Delete Useless Photos in WhatsApp Like A Boss - अनवांटेड मैसेज कैसे मिटाएँ



हे दोस्तों, अगर आप एक whatsapp user हैं और आप के contact list में बहुत सारे friends and relatives के numbers हैं तो इनमे से कई सारे ऐसे friends या relatives होंगे जो आपको "Good Morning", "Good Evening", "Rising Sun", "Birds", "Quote", "Hindi Shayries", "Jokes" जैसी photos भेजते होंगे।

थोड़े समय के लिए तो ये photos अच्छी लगती हैं लेकिन जब ये आपकी phone memories में ज्यादा store हो जाती हैं तो आपकी phone memory full होने को आ जाती है और आपका phone slow होने लगता है।और थोड़े समय के बाद ये सभी photos useless हो जाती हैं।
इस वजह से हम कभी कभी irritate हो जाते हैं और एक-एक chat खोलकर इन photos को delete करने बैठ जाते हैं।

ऐसा करने से पहला नुकसान हमारा बहुत सारा time waste होता है। दूसरा हो सकता है हम जल्दी जल्दी photos delete करने के चक्कर में कोई important photo delete कर देते है।

अब दोस्तों अगर photos delete करने से बात नहीं बनती तो हम अपने friends या relatives को block करना शुरू कर देते है। ऐसा करने से उन्हें बुरा लगता है।

तो दोस्तों ऐसा क्या करें की आप अपना time waste भी ना करें और ये सारी useless photos बस एक click में automatically delete हो जाएँ like a boss!

तो दोस्तों आपके इस सवाल का जवाब है Siftr के पास। ये google play में मौजूद एक Magic Cleaner tool है। इसे Adobe के पूर्व भारतीय कर्मचारियों ने develop किया है।

ये बस एक click में आपके whatsapp में मौजूद सभी useless photos को detect करता है और दूसरे क्लिक में delete कर देता है। इसकी accuracy बिलकुल perfect है। फिर भी अगर आप चाहें तो select कर सकते हैं की कौन सी photo नहीं delete करनी है। आप इसे playstore से download कर सकते है।



Siftr कैसे काम करता है ?

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की ये app कैसे काम करता है तो मै आपको बता दूँ Siftr के server में पहले से बहुत से useless type photos मौजूद होती है। ये app आप के mobile में मौजूद junk or useless photos को अपने server में मौजूद photos से match करता है और detect कर लेता है। और आप बड़ी ही आसानी से photos delete कर पाते हैं।

दोस्तों ये process offline नहीं होता इसके लिए internet connection की जरुरत होती है। इसलिए आपको इस app को use करने के लिए active internet की जरुरत होगी।

वैसे Jio के रहते आपको INTERNET की कमी नहीं महसूस होगी।

तो दोस्तों I hope आपको मेरी पोस्ट पोस्ट पसंद आई होगी। अगर हाँ तो निचे comment कर के मुझे बताएँ। आपके comment ही मुझे आपके लिए काम की post लिखने के लिए motivate करते हैं।

playstore लिंक - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.siftr.whatsappcleaner&hl=en

How to Read Ebooks for Free [in PDF] - ऑनलाइन फ्री में किताब कैसे पढ़ें?

How to Read Ebooks for Free [in PDF] - ऑनलाइन फ्री में किताब कैसे पढ़ें? - हेलो दोस्तों, आपने मोबाइल या computer चलाते हुए कई बार ऐसा होता है की हमें कोई book को पढ़ना होता है और आप को उसे पढ़ने के लिए pay करना पड़ता है। अगर आपको जानना है की free PDF books कैसे पढ़े तोह इस पोस्ट को end तक पढ़िएगा।

How To Read Free PDF Books ? - Free में pdf book कैसे पढ़े ?
दोस्तों एक ऐसी website है जिसका use करके आप ebook free download कर सकते है वो भी PDF format में।



ये website आपको ebook free download की सुविधा देती है इस website का नाम है www.pdfdrive.com. दोस्तों pdfdrive पर हर तरह की ebooks को free में download करने की सुविधा है जैसे Academic's & Education, Technology, Science Research, Environment, Health & Fitness, Lifestyle, Friction & Literature, Biography, Business & career, Politcs and Laws etc.

दोस्तों ये एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप book का नाम search करे और download कर ले, आइये देखते है कैसे download करे।

सबसे पहले website को खोलते ही आपको book का नाम search करना है जिस आप pdf format में download करना चाहते है और उसके बाद simply search के button पर click कर दे।



दोस्तों अब आपके सामने बहुत सरे results खुल गए है अब आप जोनसी book download करना चाहते है उस पर click कर दे और फिर next step पर आए।



अब finale आपको दो option मिल गए है preview और download का तोह अब आप download के button पर click करे और free ebook download को आराम से read करे।



तो दोस्तों कुछ इस तरह से हम ebook free download कर सकते है, और इस website की खास बात ये भी है की आप यहाँ तो ebook free download तो कर ही पाएंगे साथ ही साथ आप यहाँ पर ebook को donate भी कर सकते है जिससे लोग भी आपकी donate की गयी book को free PDF download करके पढ़ पाएंगे और अगर आप एक android user हो तो आप इनका app download करके उसमे भी free PDF ebook download करके पढ़ पाएंगे।

Tags - ebook free download, free ebook download PDF, PDF for free download, hindi ebook PDF, hindi novels in PDF, hindi pdf libary, pdf for free download, how to download ebooks for free.

How to send free SMS without number? बिना नंबर दिखाएं मैसेज कैसे भेजें

How to send free SMS without number? बिना नंबर दिखाएं मैसेज कैसे भेजें?



हैलो दोस्तों आज मै आप के लिए एक एसी साइट लाया हु जहा पर आप फ्री में sms भेज सकते है इसके कई फीचर्स है। इंटरनेट की दुनिया एसी बहुत सी साइट है जहा पर हम फ्री में sms भेज सकते है जैसे Way2Sms (http://way2sms.com), Fast2Sms (http://fast2sms.com), Site2Sms (http://site2sms.com), Ultoo (http://ultoo.com), Laaptu (http://laaptu.com) आदि लेकिन आज मै आपको एक एसी साइट के बारे में बताऊंगा जहा पर बिना sign up किये फ्री में sms भेजे जा सकते है।

फीचर्स क्या क्या है ?

1.  बिना sign up किये sms भेज सकते है।
2.  विश्व में कही भी sms भेजे जा सकते है।
3.  160 character तक sms भेज सकते है।
4.  English के अलावा अन्य भाषा में भी sms भेज सकते है।
5.  Sms बिना किसी advertisment के भेज सकते है।

तो देख क्या रहे निचे लिखे हुए लिंक को क्लिक कीजिये और आज ही भेजिए अपने दोस्तों को रंग बिरंगे sms और खो जाईये फ्री sms की
दुनिए में।

भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य एवं उसके सूची. Folk dance and its list of different states of India.

भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य एवं उसके सूची. Folk dance and its list of different states of India.



1. महाराष्ट्र – लेजम, पोवाड़ा, लावनी, तमाशा, नका, मौनी, कोली, ललिता, लेझिम,
गफा, गौरीचा, बोहदा आदि l
2. प. बंगाल – गम्भीरा, जात्रा, बाउल, मरसिया, कीर्तन, काठी, ढाली आदि l
3. उड़ीसा – ओडिसी (शास्त्रीय), सवारी, मुणरी, छऊ, आया, धूमरा, पैंका आदि l
4. आन्ध्र प्रदेश – कुचीपुड़ी (शास्त्रीय), घंटामर्दाला, मोहिनीअट्टम (शास्त्रीय), कुम्मी,
सिद्धि मधुरी, छड़ी l
5. उत्तराखण्ड – कुमायूँ, कजरी, झोरा, रासलीला, चपादी, गढ़वाली आदि l
6. छत्तीसगढ़ – गौडी, करमा, पाली, टपाली, नवरानी, दिवारी, झूमर, डागला l
7. केरल – कथकली (शास्त्रीय), ओट्टम, थुलाल, मोहिनीअट्टम (शास्त्रीय),
कालीअट्टम, पादयानी l
8. मणिपुर – मणिपुरी (शास्त्रीय), नटरास, महारास, रॉखत, राखाल आदि l
9. मेघालय - बांग्ला, लाहो आदि l
10. नागालैंड – लीम, चोंग, खैवा, नुरालीम आदि l
11. झारखण्ड – जट-जटिन, करमा, छऊ, सरहुल, डांगा, विदेशिया, सोहराई l
12. मिजोरम – खानट्म, पाखुपिला, चेरोकान आदि l
13. गोवा – खोल, मांडी, झागोर, ढकनी आदि l
14. कर्नाटक – कुनीता, कर्गा, लाम्बी, वीरगास्से, यक्षगान आदि l
15. पंजाब – भांगड़ा, गिद्धा, डफ, धमान आदि l
16. अरुणाचल प्रदेश – मुखौटा नृत्य, युद्ध नृत्य आदि l
17. उत्तर प्रदेश – नौटंकी, झूला, कजरी, चाचरी, जैता, रासलीला, जद्दा आदि l
18. राजस्थान – धूमर, घापाल, पनिहारी, जिन्दाद, गणगौर, फुंदी, नेजा आदि l
19. हिमाचल प्रदेश – नटी, डांगी, चम्बा, धमान, छपेली, महाथू, थाली, झैंता, डफ,
डंडानाच आदि l
20. असम – नागानृत्य, बिहू, बिछुआ, नटपूजा, महारास, खेल गोपाल, बुगुरुम्बा, अंकियानाट,
झुमुरा होब्जानाई, कलिगोपाल l
21. तमिलनाडू – भरतनाट्यम (शास्त्रीय), कुमी, कोलट्म, कावड़ी आदि l
22. गुजरात – गरबा, डांडिया, टिप्पनी जुरियुन, भवई, रासलीला, लास्या, पणिहारी आदि l
23. जम्मू-कश्मीर – राउफ, मंदजास, कूद दण्डीनाच, दमाली, हिकात आदि l
24. लक्षद्वीप – परिचाकाली
25. बिहार - जट-जटिन, करमा, छऊ, डांगा, विदेशिया, सोहराई, चेकवा, जातरा,
मुका, जाया, मुझरी, झीका आदि l

Google के नये OS Android ‘Pie’ को अपने फोन में कैसे इंस्टॉल करे?

Google के नये OS Android ‘Pie’ को अपने फोन में कैसे इंस्टॉल करे? How to Install Android pie Operating System?

Google ने अपना लेटेस्ट android pie official लांच कर दिया है । इसका update जहा google के pixal फोनो को मिलना सुरु हो गया है वही अभी और सारे मोबाइल फोन में कब अपडेट आएगा इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता है।



अभी लोगो के पास ऐसे भी स्मार्टफोन है जिसमे android 8.0 oreo के भी अपडेट नही मिले है तो android 9.0 pie के बारे में सोचना भी बेकार है। जहा बहुत सारे लोग अपने smartphone के लिये, Android के नये वर्ज़न 8.0 Oreo के आने का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं दुसरी ओर Google ने तेजी से आगे बढ़ते हुये Android का नया वर्ज़न ‘Pie’ रिलीज़ कर दिया है।

मैंने अपने पीछली पोस्ट में Android ‘Pie’ के 10 best फीचर्स के बारे में बताया है आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते है।

Google ने 7 मार्च 2018 को Android ‘P’ का पहला developers preview वर्ज़न रिलीज़ किया था लेकिन अब इसका official लांच कर दिया गया है। तब इसका पूरा नाम नही बताया गया था। अब आप भी अपने smartphone में install कर सकते हैं।

Install Android ‘P’ Operating System



तो आइए सीखते है कि कैसे आप अपने भी मोबाइल फोन में install कर सकते है android pie।

इसके लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है ।

◆ सेटिंग में जा कर system update को चेक कर के।

◆ बूटलोडर को अनलॉक कैसे करें।

1- System update या OTA update के द्वारा-

सबसे पहले आप अपने फ़ोन के सेटिंग में जा कर system update ऑप्शन को चेक करें अगर आपके फ़ोन में OTA update आया है तो आप उसे डाउनलोड कर लीजिए । ध्यान रहे अपडेट फ़ाइल 1.5 जीबी के लगभग होगा इसलिए आप अपने मोबाइल डेटा पैक से डाऊनलोड कर रहे है तो आपके पास पर्याप्त डेटा होना चाहिए नही तो अपडेट डाउनलोड होना रुक जाएगा।

और अगर wifi का इस्तेमाल कर रहे है तो कोई प्रॉब्लम नही होगी। पूरा अपडेट डाउनलोड होने के बाद आपको एक boot now का नोटिफिकेशन मिलेगा । वहां आप ok पर क्लिक कर दीजिए । आपका स्मार्टफोन reboot हो जाएगा और update का process सुरु हो जाएगा। इस प्रोसेस में आपको 10 से 15 मिनट का टाइम लग सकता है। दोबारा जब आपका फ़ोन on होगा तब वो android pie पर रन कर रहा होगा।

नोट- ध्यान रखे update की दोनों ही बिधि में आपका मोबाइल ब्रांड न्यू जैसा हो जाएगा मतलब आपके मोबाइल के सारे डेटा उड़ जाएगा इसलिए कोई भी प्रक्रिया सुरु करने से पहले अपने फ़ोन के important data का बैकअप जरूर बना ले।

वैसे google का android 9.0 pie का OTA update अभी कुछ चुनिंदा मोबाइल में ही आया है। लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन में update नही आया है और आप अपडेट का इंतजार नही करना चाहते है तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर के एंड्राइड का नया 9.0 pie को अपने मोबाइल में install कर सकते है।

आइये देखते है दूसरा तरीका-

2- Bootloader unlock कर के-

बूटलोडर अनलॉक के द्वारा अपडेट के लिए आपको तीन काम करने पड़ेंगे।

◆ सबसे पहले आप android 9.0 pie का image या zip फ़ाइल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाऊनलोड कर लीजिए।

◆ Developer मोड ऑन करे

आप अपने मोबाइल फोन में डेवलपर्स मोड को ऑन कर ले।

डेवलपर्स मोड ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की setting>>About phone में जाना है।

यहाँ आपको लास्ट में Build number दिखाई देगा। आप उस Build number के उपर, तब तक टैब (tuch) करें जब तक की आपको मैसेज न आ जाये कि Developers मोड ऑन हो गया है।

मैसेज आने के बाद आप फिर से setting में जाये। वहा आप को Developers का option दिख जायेगा।

◆ डिबगिंग ऑन करें

Developers मोड के साथ साथ ही आप को डिबगिंग features को भी ऑन करना होगा। इसके लिए आप को setting>> Developers mode में जाना है।

Developers mode में जब आप थोड़ा स्क्रॉल कर के नीचे आयेगे। तो आप को डिबगिंग का option दिख जायेगा। जिसे आप को ऑन कर देंना है।

अब आप अपने फ़ोन में android pie को install कर सकते है।

Android pie को फ़ोन में install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में कंप्यूटर के माध्यम से फर्मवेयर के जरिये download हुई ईमेज़ या ज़िप फ़ाइल को ट्रांसफर करना है।

अब आप निचे दिए गये steps को follow करते जाए।

एंड्राइड पाई को अपने फ़ोन में कैसे इनस्टॉल करे?

Step 1- android pie के ईमेज़ या ज़िप फाईल को install करने से पहले आप को अपने फोन में बूटलोडर आनलॉक करना होगा। बूटलोडर आनलॉक करने के लिए आप अपने फोन का power button और volume down button एक साथ दबाये रखें। ऐसा करने पर आपके फोन का बूटलोडर मेन्यू open हो जायेगा।

Step 2- अब आप अपने फोन को किसी computer से connect करें। कनेक्ट करते ही आप से कुछ ऐक्सेस मागा जायेगा, जिसे आपको allow कर देना है। इसके बाद ./adb devices कमांड दें।

Step 3- अब बूटलोडर मेन्यू में दिये गये ./adb reboot bootloader को run करें।

Step 4- आपके फोन में एक लिस्ट सामने आयेगी। जिसमें आपको लॉक स्टेट डिवाईस में बूटलोडर अनलॉक रखना है। बूटलोडर अनलॉक होने के बाद, आप android pie के ईमेज़ या ज़िप पेज पर जाकर उसे अनकम्प्रैस करें।

Step 5- अब ./fastboot devices को open करके ./fastboot flash bootloader [bootloader file].img पर click करें।

Step 6- आपके फोन की स्क्रीन पर कमांड प्रोमप्ट या डॉयलॉग बॉक्स आयेगा, जिसके बाद ./fastboot reboot-bootloader पर click करके, आप को अपना फोन reboot करना है।

Step 7- Reboot होने पर ./fastboot flash radio [radio file].img पर click करके, अपने फोन के रेडियो अवश्य update करें।

Step 8- इसके बाद ./fastboot reboot-bootloader पर click करें, आपके पास फोन में सिस्टम ईमेज आ जायेगी।

Step 9- Finally ./fastboot -w update [image file].zip पर क्लिक करें और आपका फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्जन pie से लैस हो जायेगा।

अब आप अपने फ़ोन को ऑन करे । अब आपका फ़ोन एंड्राइड पाई रन कर रहा होगा और उसके सारे लेटेस्ट फ़ीचर आपके फ़ोन में आ जायेगा।

यह पर मैंने अपनी तरफ से आप लोगों को Android pie को install करने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है और आशा करता हूँ आप लोगों को ये जानकारी जरुर पसंद आयी होगी। लेकिन अभी भी किसी को किसी भी तरह की कोई भी doubt है। तो आप मुझे निचे comment कर के बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।

Android 9 pie ke top 10 features । एंड्रॉइड 9 पाई के टॉप 10 फीचर्स

Android 9 pie ke  top 10 features । एंड्रॉइड 9 पाई के टॉप 10 फीचर्स , स्मार्ट फीचर्स इसे बनाते हैं खास.

जैसा कि सभी को पता होगा कि google हर साल अपना android operating system (OS) का नया वर्जन लांच करता है। पिछले साल google ने android operating system 8.0 ओरियो का प्रदर्शन किया था। वहीं इस बार android 9 की बारी है।

Android pie

हालांकि कंपनी ने मार्च में ही इस operating system की झलकी पेश कर दी थी लेकिन उस समय नाम नहीं बताया गया था। कंपनी ने इसे android p नाम से ही लांच किया था। अब google द्वारा न सिर्फ android के नए संस्करण का नाम पेश किया गया है बल्कि कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च भी कर दिया है।



अब google के नए operating system का नाम android 9 pie रखा है और इस ओएस को पिक्सल फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन अभी दूसरे android डिवाइस में android 9 pie को आने मे थोड़ा टाइम लग सकता है।

आप सभी लोग android 9 pie के लॉन्च होने के बाद ये जानना चाहते है कि क्या नया है इस ऑपरेटिंग सिस्टम में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले। तो आइए जानते है कि android operating system 9.0 pie के कुछ बेहतरीन फीचर।

1- Adaptive Battery(अडैप्टिव बैटरी)



android 9 pie में सबसे ज्यादा चर्चा इसी फीचर का ही हो रहा है। कंपनी मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी राहत भरा फीचर पेस किया है। जैसा कि आप सभी जानते है कि कितना भी महंगा या कितना भी अच्छा मोबाइल फ़ोन हो सबमे एक कॉमन समस्या यही रहती है कि बैटरी जल्दी से डिस्चार्ज हो जाता है। इसी लिए कंपनी ने इसमे लोगों को बैटरी का जल्दी से डिस्चार्ज होने की समस्या का समाधान दिया है। नए ओएस में आपको अडैप्टिव बैटरी फ़ीचर मिलेगा। यह फीचर सेंस कर लेगा कि किन ऐप्स का उपयोग आप कम कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं और खुद से उन्हें बंद कर देगा जिससे कि बैटरी बैकअप और बेहतर हो सके।

2- Adaptive brightness (अडैप्टिव ब्राइटनेस)



इस फीचर का स्वागत यूजर शायद सबसे ज्यादा करें। क्योंकि धूप से छांव में और छांव से धूप में जाने पर हमें मोबाइल के स्कीन की ब्राइटनेस की प्रॉब्लम होने लगती है जिससे यूजर को बार बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस नए अडैप्टिव ब्राइटनेस फीचर उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस देगा। इसके माध्यम से आपका फोन खुद से ही लोकेशन और रोशनी को सेंस कर स्क्रीन ब्राइटनेस को सेट कर देगा। इससे फोन का बैटरी बैकअप बेहतर हो जाएगा। वहीं हर बार आपको ब्राइटनेस को मैनुअल सेट करने की जरूरत नहीं होगी।

3- App action (ऐप एक्शन)



android 9 pie में ऐप एक्शन फीचर का भी अच्छा अपडेट दिया गया है। यह मशीन लर्निंग (AI) आधारित फीचर है जो आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर फोन की स्क्रीन ऐप प्रदर्शित करेगा। जैसे की आप सुबह उठने के बाद मोबाइल में सबसे पहले फेसबुक देखते है तो आपका फ़ोन हर बार किस टाइम पर कौनसी एक्टिविटी करते है उसको ट्रैक करेगा । चलिए एक और उदाहरण देखते है जैसा कि अगर आप अपने मोबाइल में कभी हैडफोन लगाते है उसके बाद आप म्यूजिक प्ले करते है या यूट्यूब खोलते है । अब आपका मोबाइल हर उस एक्टिविटी को ट्रैक करेगा की किस टाइम आप क्या करते है । अगली बार जब आप हैडफोन लगाएंगे तो आपको म्यूजिक एप या यूट्यूब एप स्क्रीन पर सजेशन में आएगा आप वह से एक टच में आप उस एप्लिकेशन को ओपन कर सकते है।

4- Text classifier (टेक्सट क्लासिफायर)



अब आपका फोन पहले से ज्यादा अच्छी तरह से टेक्सट को समझेगा। पहले सिर्फ कॉपी पेस्ट और नंबर सेव जैसे फीचर्स आते थे। वहीं नया ओएस तारीख और फ्लाइट नंबर सहित कई अन्य टेक्सट को समझकर आपको उसके समान आॅप्शन्स देगा।

5- New system navigation (न्यू सिस्टम नेवीगेशन)



android 9 pie में न्यू सिस्टम नेवीगेशन ऐप के उपयोग को और बेहतर बनाता है। इसमें मल्टी टास्किंग काफी आसान हो जाएगी। ऐप मैनेजर में स्क्रीन पर बड़े आईकॉन के साथ ऐप दिखाई देंगे जिन्हें आप स्क्रीन पर कहीं भी उंगली रखकर स्वाइप कर सकते हैं। रिसेंट यूज ऐप से लेकर लास्ट यूज तक के ऐप में बस एक बार में जा सकते हैं।

6- Task quikr (टास्क क्विकर)



यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए google के इस बार मशीन लर्निंग आधारित कई बेहतर फीचर पेश किए हैं इनमें से ही एक है टास्क क्विकर। इसके माध्यम से आपके सर्च के आधार पर आपको कुछ खास ऐप्स की जानकारी भी दी जाएगी जिससे कि आप उसका उपयोग कर सकें। जैसे आप मैप सर्च करते हैं तो साथ ही कैब की जानकारी आ जाएगी जिससे आप घर जानें या आॅफिस जाने के लिए तुरंत कैब बुक कर सकें।

7- Display cut out (डिसप्ले कट आउट)



आज बेज़ल लेस डिसप्ले और नॉच स्क्रीन वाले फोन ट्रेंड में हैं। परंतु ज्यादतर ऐप फोन में पूरे स्क्रीन का उपयोग नहीं कर पाते। इसे देखते हुए google ने नए ओएस में डिसप्ले कट आउट का सपोर्ट दिया है। ऐसे में ऐप डिजाइन नए आसपेक्ट रेशियो को ध्यान में रखकर ऐप डिजाइन कर पाएंगे।

8- Smart notification (बेहतर नोटिफिकेशन)



google के नए android operating system 9 pie में नोटिफिकेशन को पहले से ज्यादा स्मार्ट कर दिया गया है। अब नोटिफिकेशन में कनवर्सेशन के साथ फोटो और स्टीकर अटैच होंगे। इतना ही नहीं मैसेज के हिसाब से यह आपके लिए स्मार्ट रिप्लाई भी तैयार करेगा जिसे बस एक क्लिक में नोटिफिकेशन से ही आप भेज सकते हैं। नोटिफिकेशन में आए मैसेज को देख कर खुद से ही सजेस्टेड रिप्लाई सामने दिखाई देंगे और आप बस एक क्लिक से जवाब दे सकेंगे। आपको मैसेजिंग ऐप को खोलने की जरूरत नहीं होगी।

9- Taxt magnifier



नए operating system में आपको टेक्सट मैग्निफायर विजेट्स मिलेगा जहां आप सेलेक्ट टेक्ट को जूम करके देख पाएंगे। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप मैग्निफायर को आप ड्रैग कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने जानकारी दी है कि आप जूम वीजन को सिर्फ टेक्स ही नहीं बल्कि किसी भी चीज के लिए उपयोग कर सकते हैं।

10- Biometric authentication (बायोमैट्रिक आॅथेंटिकेशन)



android 9 pie के साथ कंपनी ने सिक्योरिटी पर भी ज्यादा जोर दिया है। अब ऐप के उपयोग के दौरान भी ज्यादा फिंगरप्रिंट सहित दूसरे बायोमैट्रिक आॅथेंटिकेशन का उपयोग कर पाएंगे। जिससे कि फोन ओपेन रह जाने पर भी आपके ऐप का उपयोग कोई दूसरा न कर पाए।

वहीं कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि google android 9 pie में कुछ और अपडेट्स अभी आएंगे जिसमें डिजिटल वेलबेइंग फीचर्स आदि प्रमुख हैं। इसमें आपको न्यू डैशबोर्ड देखने को मिलेगा जो आपके ऐप यूसेज को ट्रैक करेगा और खुद ही रात में नाइट लाइट व डूनॉट डिस्टर्ब जैसे फीचर्स को आॅन कर देगा।

कितना सुरक्षित है आप का आधार कार्ड? How secure is your Aadhar card?

कितना सुरक्षित है आप का आधार कार्ड? How secure is your Aadhar card? क्या आधार नंबर से चुराई जा सकती हैं निजी जानकारी , क्या कोई मेरे आधार कार्ड का उपयोग कर सकता है?

आज आधार कार्ड या आधार नंबर ​हर भरतीय की सबसे पहली और सबसे बड़ी पहचान बन चुका है। भारतीय नागरिक की आइडेन्टटी से जुड़ी लगभग सभी जानकारियां एक आधार नंबर में ही समाई है।



आधार कार्ड अपनी शुरूआत के साथ ही चर्चाओं व विवादों में घिरा रहा है। कुछ लोग इसे सुरक्षित नहीं मानते तो कुछ को यह सुरक्षित लगता है। हमे आये दिन आधार से जुड़ी कुछ अच्छी तो कुछ बुरी खबर मिलती रहती है।

लेकिन पिछले दिनों आधार कार्ड से जुड़ी एक बड़ी घटना घटित हुई है जिससे आधार कार्ड से लोगो का विश्वास हट गया है। जिसके कारण अब व्यक्ति की निजता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इन विवादों के बीच UIDAI की ओर से कड़ी चेतावनी जारी की गई है कि कोई भी व्य​क्ति इंटरनेट या सोशल साइट पर अपना आधार नंबर शेयर न करें।

UIDAI यानि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने साफ-साफ शब्दों में आधार नंबर को आॅनलाईन प्लेटफार्म पर शेयर न करने का आग्रह किया है। विभाग ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपने आधार नंबर या आधार कार्ड के जुड़ी जानकारी को आॅनलाईन प्लेटफार्म पर कभी भी शेयर न करे।

आधार की सर्वेसर्वा ईकाई UIDAI ने कहा है कि आधार नंबर सार्व​जनिक करने वाले या ऐसा करने के लिए उकसाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने चेतावनी देते हुए कुछ ही दिनों पहले घटित हुई एक घटना से लोगों को सबक लेने को कहा है।

ये है पूरा मामला

पिछले दिनों TRAI टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अॅथारिटी आॅफ इंडिया के हेड RS Sharma ने अपने ट्वीटर हैंडल पर खुद का आधार नंबर शेयर किया था। R S SHARMA ने ऐसा इसलिए किया था, क्यूंकि उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि आधार नंबर पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई भी हैकर इसके सर्वर में सेंध नहीं लगा सकता है।SHARMA के इस बयान के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देना सुरु किया।



कुछ यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कह दिया कि, ‘यदि आधार इतना सुरक्षित है तो अपना आधार नंबर शेयर करो’। और फिर ट्वीटर पर लोगों से मिले इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए RS Sharma ने ट्वीट में अपना आधार नंबर शेयर कर दिया।

शर्मा द्वारा आधार नंबर शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद उनके ही ​ट्वीटर अकाउंट पर लोग उनकी निजी डिटेल पोस्ट करना सुरु कर दिए। लोगों ने उनका मोबाइल नंबर, उनके घर का एड्रेस, उनका व्हाट्सऐप नंबर, उनके द्वारा यूज़ किया जा रहा फोन मॉडल तथा साथ ही उनकी व्हाट्सऐप पर लगी प्रोफाइल फोटो भी ट्वीटर पर शेयर कर दी।



सिलसिला यहीं नहीं थमा। लोगों ने उनका बैंक डिटेल, उनका अकाउंट नंबर तथा पासपोर्ट नंबर तक उन्हें ट्वीट कर दिया। बात यही नही रुकी कुछ यूजर्स ने RS Sharma के अकाउंट में 1-1 रुपया भी ट्रांसफर किया। ​ट्वीटर पर घटे इस घटना के बादSHARMA जी को यह तो मानना ही पड़ा कि आधार नंबर इतना ​भी सुरक्षित नहीं जितना वह बता रहे थे। वहीं दूसरी ओर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है।

आपको बता दें कि जब आधार की शुरूआत हुई थी तब इस भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पहले डायरेक्टर जनरल RS Sharma ही थे।

अब बात आती है कि जब RS SHARMA सुरक्षित नही है तो हमारा क्या होगा? इसलिए मैं आपको कुछ सुरक्षा के उपाय बता रहा हु जिसे आप फॉलो कर के अपने आप को सुरक्षित कर सकते है।

आधार कार्ड से संबंधित सुरक्षा के लिए रखे इन बातो का खास ख्याल।

आज आधार कार्ड का उपयोग सरकारी से ले कर प्राइवेट संस्थानों में पहचान पत्र के तौर प्राथमिकता दिया जा रहा है। अब JIO को ही ले लीजिए। jioने उन लोगों को ही सिम कार्ड दिया जिनके पास आधार कार्ड था।

आधार कार्ड को सबसे पहले मनरेगा, घरेलू एलपीडी सिलेंडर जैसे डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के लिए लाया गया था। जुलाई 2014 के बाद से इस बायोमैट्रिक आधारित व्यवस्था को हर दूसरे स्कीम के लिए अनिवार्य किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल अब पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड जैसे सेवाओं के लिए भी किया जा रहा है। ऐसे में हर शख्स के पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है।

दूसरी तरफ, हर रोज मीडिया में आधार डेटा में सेंध, बायोमैट्रिक्स डेटा के दुरुपयोग और निजी जानकारी में सेंध की ख़बरें आती रहती है। जबकि UIDAI ने कहा है कि उसने इन रिपोर्ट्स को ध्यान से देखा है और वह जोर देकर कहना चाहती है कि आधार के UIDAI डेटाबेस में कोई सेंध नहीं लगी है और UIDAI के पास लोगों का व्यक्तिगत डेटा बिल्कुल सुरक्षित है। ये अच्छी बात है कि सरकार ने खबरें आने के बाद तुरंत ही स्थिति स्पष्ट करते हुए आम नागरिकों को भरोसा दिया है। लेकिन आगे का क्या? अब जब आधार पेमेंट्स जैसी व्यवस्था आम होने वाली है। उस दौरान हमारे बायोमैट्रिक्स डेटा पर असामाजिक तत्वों की नज़र रहेगी। ऐसे में आपको भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।

1-आधार से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें

यह बात हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी सरकारी संस्थान या बैंक कभी भी आपसे आधार नंबर जैसी गोपनीय और निज़ी जानकारी की सूचना फोन या ईमेल के जरिए नहीं पूछता है। अगर कोई ऐसा फोन या ईमेल मिले तो कभी भी अपने आधार के बारे जानकारी सार्वजनिक ना करें।

2- ऑनलाइन लॉक करे आधार बायोमैट्रिक डेटा को

कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लोगों ने आधार बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कई दिनों से अपना आधार कार्ड इस्तेमाल भी नहीं किया है, लेकिन उन्हें UIDAI से ईमेल आया है कि उनके डेटा को बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के ज़रिए एक्सेस किया गया है। आप इस परिस्थिति से बच सकते हैं अगर आप UIDAI सर्वर पर जाकर बायोमैट्रिक इंफॉर्मेशन लॉक कर दें। आप इसे इस्तेमाल में लाने से पहले अनलॉक भी कर सकते हैं

3-आधार की फोटो कॉपी देने से बचें

अगर आप पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं तो किसी भी शख्स को आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने से बचें। हो सकता है कि उसका इस्तेमाल किसी गलत काम के लिए कर लिया जाए। इस लिए अच्छा होगा कि आप फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर कर दें और इसके अलावा यह भी ज़रूर लिख दें कि उस फोटो कॉपी किस काम के हेतू दी गई है।

4- बायोमैट्रिक्स डेटा का इस्तेमाल सोच समझ कर करे



अपने भी jio सिम खरीदते वक्त आपने अपने अंगूठे का निशान एक स्कैनर के साथ साझा किया होगा। आने वाले समय में और भी जगहों पर आधार कार्ड पर आधारित व्यवस्था में ऐसे ही फिंगरप्रिंट स्कैन की व्यवस्था होगी। अगर आप किसी स्कैनर को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं तो हमारा सुझाव होगा कि आप अंगूठे का निशान नहीं दें।

5- आधार कार्ड खो जाने पर

सबसे पहले पास के पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज कराएं। बता दें कि आधार कार्ड एक बार ही बनता है। अगर यह खो भी जाए तो आपको फिर से आवेदन देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप यूआईएडीआई की वेबसाइट पर जाकर नया आधार कार्ड पा सकते हैं। या फिर से किसी आधार सेंटर पर जाकर नया डुप्लिकेट कार्ड बनवा सकते हैं।

अब आप को आधार और इसके दुरुपयोग को ले कर UIDAI द्वारा दिये गए कुछ सवालों के जबाब बताना चाहता हु।

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का कहना है कि आधार वेबसाइट से डेटा चोरी करना संभव नहीं है। हालांकि, आधार की सुरक्षा पर बहस जारी है। इस बीच UIDAI ने अक्सर पूछे जाने वाले 11 सवालों और उनके जवाब से लोगों की शंकाओं को दूर करने का प्रयास किया है।

1. UIDAI के पास मेरी बायॉमीट्रिक डेटा के अलावा बैंक अकाउंट, PAN आदि सबकुछ है, क्या इनका इस्तेमाल मेरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा?

UIDAI- बिलकुल गलत। UIDAI के पास केवल ये जानकारियां हैं-आपका नाम, अड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, 10 उंगलियों के निशान, पुतलियों का स्कैन, चेहरे की तस्वीर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। UIDAI के पास आपके परिवार, जाति धर्म, शिक्षा, बैंक अकाउंट, शेयर म्युचुअल फंड, फाइनैंशल और प्रॉपर्टी डीटेल्स, हेल्थ रेकॉर्ड नहीं है और ना कभी होगा। आधार ऐक्ट 2016 का सेक्शन 32(3) UIDAI को किसी व्यक्ति की जानकारियों को एकत्रित करने और नियंत्रित करने से रोकता है।

2. लेकिन जब मैं अपना बैंक अकाउंट, शेयर, म्यूचुअल फंड्स और मोबाइल नबर को आधार से जोड़ता हूं तो UIDAI के पास ये जानकारियां नहीं होंगी?

UIDAI- बिलकुल नहीं। जब आप अपना आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट, म्यूचुअल फंड कंपनियों और मोबाइल फोन कंपनियों को देते हैं तो वे केवल आपका आधार नंबर, बायॉमीट्रिक और नाम आदि आपकी पहचान सत्यापन के लिए UIDAI को भेजते हैं। बैंक अकाउंट या अन्य डीटेल्स को UIDAI को नहीं भेजा जाता है। जहां तक UIDAI का सवाल है यह इस तरह की वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का जवाब 'हां' या 'ना' में देता है। यदि वेरिफिकेशन का जवाब 'हां' है तो आपकी बेसिक KYC डीटेल्स (नाम, अड्रेस, फोटो आदि) सर्विस प्रोवाइडर को दी जाती है।

3. यदि कोई मेरा आधार नंबर जान ले तो इसका इस्तेमाल मेरे बैंक अकाउंट को हैक करने के लिए कर सकता है?

UIDAI- पूरी तरह गलत। जिस तरह केवल आपके एटीएम कार्ड के नंबर से कोई एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकता है उसी तरह केवल आपके आधार नंबर से कोई ना तो आपके बैंक अकाउंट को हैक कर सकता है और ना ही पैसे निकाल सकता है। आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह सेफ है जब तक आप किसी को अपना पिन/ओटीपी नहीं देते। पूरी तरह निश्चिंत रहें। आधार की वजह से अभी तक एक भी आर्थिक नुकसान का कोई मामला सामने नहीं आया है।



4. मुझे क्यों कहा जा रहा है कि अपने सभी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करें?

UIDAI- आपकी अपनी सुरक्षा के लिए यह जरूरी। सभी बैंक खाताधारकों के लिए पहचान वेरिफाइ कराना जरूरी है और आधार से लिंक करने पर यह साफ हो जाएगा कि अकाउंट का इस्तेमाल कोई धोखेबाज, अपराधी या मनी लॉन्ड्रर्स तो नहीं कर रहा है। जब हर अकाउंट वेरिफाइ हो जाएगा और आधार से जुड़ जाएगा तब यदि कोई धोखे से आपके अकाउंट से पैसे निकालता है तो उसे पकड़ना आसान हो जाएगा। इसलिए अकाउंट को आधार से जोड़ने पर यह अधिक सुरक्षित हो जाएगा।

5. मुझे मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए क्यों कहा जा रहा है?

UIDAI- आपकी और देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि सभी मोबाइल यूजर्स का वेरिफिकेशन हो और आधार से जोड़ने पर धोखाधड़ी करने वाले, अपराधी या मनी लॉन्ड्रिंग करने वालों के नंबर बंद हो जाएंगे। यह पाया गया है कि अधिकतर अपराधी, आतंकवादी फर्जी पहचान या किसी व्यक्ति की जानकारी के बिना उसकी आईडी का इस्तेमाल कर सिम खरीदते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। जब हर मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा तब धोखेबाज, अपराधी और आतंकवादियों के मोबाइल नंबर की पहचान और उनको कानून के दायरे में लाना आसान हो जाएगा।

6. क्या मोबाइल कंपनी सिम वेरिफिकेशन के दौरान लिए गए बायॉमीट्रिक डीटेल्स को स्टोर कर लेती है और बाद में इसका इस्तेमाल दूसरे उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है?

UIDAI- नहीं ऐसा नहीं हो सकता है। मोबाइल कंपनियां आधार वेरिफिकेशन या लिंकिंग के दौरान लिए गए बायॉमीट्रिक डीटेल्स को स्टोर नहीं कर सकती हैं। बायॉमीट्रिक डेटा इनक्रिप्टेड होता है, जैसे ही आप अपनी उंगली फिंगरप्रिंट सेंसर पर रखते हैं यह इनक्रिप्टेड डेटा वेरिफिकेशन के लिए UIDAI को भेज दिया जाता है। आधार (आउथेंटिकेशन) रेग्युलेशन 2016 के अनुसार बैंक, मोबाइल कंपनियों आदि को किसी भी कारण से किसी व्यक्ति का फिंगर प्रिंट स्टोर या किसी अन्य के साथ साझा नहीं कर सकती हैं। इस नियम का उल्लंघन दंडनीय अपराध है।

7. बैंकिंग, मोबाइल, पैन और दूसरी सर्विसेज के लिए NRI को आधार की जरूरत है?

UIDAI- आधार केवल भारतीय नागरिकों के लिए है। NRI आधार नहीं प्राप्त कर सकते हैं। NRI के लिए बैंक या मोबाइल कंपनियों को आधार देने की जरूरत नहीं है। उन्हें केवल बैंक या अन्य सर्विस प्रोवाइडर को जानकारी उपलब्ध करानी है कि वे NRI हैं।

8. आधार के लिए गरीबों को पेंशन और राशन जैसी जरूरी सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा रहा है?

UIDAI- नहीं। सेक्शन 7 में यह स्पष्ट किया गया है कि जब तकि किसी व्यक्ति को आधार का नंबर नहीं मिल जाता तब किसी को राशन, पेंशन और अन्य जरूरी सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता है और ऐसे लोगों की पहचान संबंधित विभाग दूसरे पहचान पत्रों के जरिए कर सकता है। यदि किसी विभाग में आपको आधार की कमी की वजह से किसी सेवा से वंचित किया जा रहा है तो आप इसकी शिकायत संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से कर सकते हैं।

9.कुछ एजेंसियां ई-आधार स्वीकार नहीं कर रही हैं। वे ऑरिजनल आधार पर क्यों जोर दे रही हैं?

UIDAI - UIDAI वेबसाइट से डाउनलोड ईआधार ऑरिजनल आधार के बराबर ही वैलिड है। यदि कोई इसे लेने से इनकार कर रहा है तो संबंधित वरिष्ठ अधिकारी या विभाग में इसकी शिकायत की जानी चाहिए।

10. आधार से आम आदमी को कैसे लाभ मिला है?

UIDAI- आधार ने पुख्ता पहचान के साथ 119 करोड़ भारतियों को सशक्त किया है। सच्चाई यह है कि आज आधार भारत में किसी अन्य पहचानपत्र के मुकाबले अधिक विश्वसनीय है। उदाहरण के तौर पर यदि आप एक नियोक्ता हैं तो आप किसी कर्मचारी के किस पहचानपत्र को प्राथमिकता देंगे? या फिर अपने घरेलू सहायक, ड्राइवर, स्लम में रहने वाले गरीबों और ग्रामीणों से पूछिए कि नौकरी पाने, बैंक अकाउंट खोलने, ट्रेन टिकट बुक कराने या फिर अन्य सरकारी सुविधा के इस्तेमाल के लिए वे किस तरह आधार का पहचान के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। आप उनसे पूछें तो वे बताएंगे कि किस तरह आधार ने उन्हें सशक्त किया है।

11. हम मीडिया में यह बात सुनते हैं कि आधार डेटा में सेंध लग गई, क्या यह सच है?

UIDAI- अस्तित्व में आने के 7 साल में आधार डेटाबेस में कभी सेंध नहीं लगी है। सभी आधार धारक का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है। आधार डेटा सेंध की अधिकतर खबरों में गलत जानकारी दी गई। UIDAI आपकी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अडवांस सिक्यॉरिटी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करता है और आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार अपडेट कर रहा है।

मुझे लगता है कि अब आपका डाउट क्लियर हो गया होगा कि आधार सुरछित है या नही।

मेरा तो ये मानना है कि अगर हम खुद थोड़ा अलर्ट रहे तो अपने आधार की काफी हद तक हम खुद ही सुरक्षित कर सकते है।

आप को क्या लगता है हमे जरूर कमेंट बॉक्स में लिख कर बताइये गया।

धन्यवाद।

ऑनलाइन शोपिंग करते समय जरूर बरते ये सावधानी । Be careful while shopping online

ऑनलाइन शोपिंग करते समय जरूर बरते ये सावधानी । Be careful while shopping online. ऑनलाइन शॉपिंग का शौक है तो थोड़ी सावधानी बरतना भी जरूरी है, जानें काम की बात:ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जरूर याद रखें.

आज हमे कुछ भी खरीदना होता है तो सबसे पहले हम online चैक करते है और करे भी क्यो नही आज तो सबकुछ बिकता है online। इस लिए ज्यादा shopping हम online ही करते है। क्योंकि आज कल की लाइफ में किसी को मार्केट जाने का टाइम ही नही है। कुछ सालो पहले जब फ्लिपकार्ट और स्नैपडील.

जैसी कंपनियों ने online shopping ले कर आई तो हमे सायद पता ही नही था कि हमारी जिंदगी में shopping करने का तरीका ही बदल जाने वाला है । आज दुनिया का कोई भी कोने हो हर जगह लोग आॅनलाइन shopping कर रहे हैं। कम Price , best service और uniq deal की वजह से हर रोज लाखों करोड़ों लोग आॅनलाइन shopping साइट्स से ही shopping करते है और घर, ऑफिस या किसी भी जगह बैठे अपने मनपसंद समान की खरीदारी कर लेते है । हालांकि online में आज सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी की जाती है।

इसमें कोई शक नहीं कि आॅनलाइन store पर offline store से ज्यादा वेरायटी उपलब्ध होती हैं । और यह पर price भी हमे offline के मुकाबले अच्छा मिल जाता है लेकिन इस बात से आप भी इंकार नहीं कर सकते कि online shopping धोखाधड़ी भी बहुत ज्यादा होता है। अगर अपने थोड़ी भी लापरवाही की तो आपको आर्थिक और मानसिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

इसी लिए तो हम आपको बताने जा रहे है कुछ टिप्स जिसे जानकर समझ कर और थोड़ी सावधानी अपना कर आप बेफिक्र हो कर online shopping कर सकते है

1. भरोसेमंद साइट से करे shopping


Online shopping tips

आज देश और विदेश में हजारों shopping साइट है लेकिन इनमें से कुछ को ही लोग अच्छी तरह से जानते समझते हैं। आज बहुत सारे वेबसाइट्स हैं जो कस्टमर के साथ सिर्फ चीटिंग करते है। यहां पर आपको भारी छूट दिखाया जाता है लेकिन अगर आप online पेमेंट कर के समान खरीदते है तो तो आपके समान की डिलीवरी नही की जाती है और अगर अपने cash on delivery से खरीदारी करते है तो आपको आपके समान की जगह कुछ भी जैसे- ईट पत्थर या कोई काम कीमत का दूसरा समान भेज देते है । ऐसे में किसी भी अनजान वेबसाइट खरीदारी न करें। कभी-कभी जानी मानी भरोसेमंद ईकॉमर्स साइट से के द्वारा भी धोखा मिल जाता है इस लिए हमेशा सतर्क रहें।

2. Product कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट देखें


Online shopping tips

ईकॉमर्स साइट के अलावा जिस Product को खरीद रहे है उसकी official website भी चेक करे हो सके तो वह से खरीदारी करे । जैसे कि अगर आप कोई मोबाइल फ़ोन खरीद रहे है तो मोबाइल निर्माता कंपनियां खुद के वेबसाइट से भी फोन सेल करती हैं। यदि आपको थोड़ा भी शक लगे तो सीधा कंपनी की वेबसाइट पर जा कर चेक करें और यदि वहां खरीदारी की व्यवस्था है तो वहीं से खरीदारी कर सकते है ।

3. चेक कर कौन है विक्रेता


Online shopping tips

फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियां खुद से बहुत कम Product सेल करती हैं। वहा देश के अलग अलग जगहों से रिटेलर्स होते हैं जो अपने Product इन वेबसाइट पर सेल करते हैं। ऐसे में ऐसे में कोशिश करें कि भरोसेमंद विक्रेता से ही आप समान खरीदें। लेकिन यह चेक करना मुश्किल होता है कि भरोसेमंद कौन है। इसके लिए आप जिस वेब पेज पर आपका Product है वही पर चेक कर आपको रिटेलर का नाम पता मिल सकता है । आप उनका रेटिंग सर्विस रेटिंग और उस रिटेलर का review चेक कर सकते है इसके अलावा आप यह देख सकते हैं कि उसे आॅनलाइन store द्वारा विशेष दर्जा दिया गया हो। जैसे फ्लिपकार्ट पर Flipkart Assured स्नैपडील पर Snapdeal Fullfil और Amazon prime देख सकते हैं। इन पर आप थोड़ा भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इन रिटेलर्स के सामानअलग अलग जगहों पर बने अमेजन और फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस (गोदाम) में रखा रहता है।

4. Cash on Delivery करे खरीदारी


Online shopping tips

आॅनलाइन shopping में सबसे ज्यादा डर सामान न डिलेवरी होने की होती है। उसके बाद आप की परेशानी सुरु हो जाती है। सबसे ज्यादा डर पैसे फसने का होता है। इस लिए यदि आप कोई सामान खरीद रहे हों और कैश आॅन डिलीवरी का आॅप्शन है तो आप उसी का चुनाव करें। जिसमे आपको समान आने पर ही पैसा देना पड़ता है।

5. भारी छूट के लालच में ज्यादा ना पड़ें


Online shopping tips

जब हम ज्यादा लालच करते हैं तो लालच के साथ ही परेशानी शुरू होती है। धोखाधड़ी वाले वेबसाइट ज्यादा छूट को ही हथियार बनाते हैं। इसलिए यदि किसी भी Product पर जरूरत से ज्यादा छूट मिल रही है तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें। अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक समान खरीद रहे है तो नाम मॉडल नंबर आदि सबकुछ अच्छी तरह से चेक करे। क्योंकि फर्जी साइट्स नाम और मॉडल नम्बर में एक शब्द बदल देती हैं और समान पर लोगो को भारी छूट दिखाकर नकली सामान कस्टमर को बेच देती हैं।

6. खरीदने से पहले रिव्यू और रेटिंग करें चेक


Online shopping tips

यदि आप किसी जाने माने आॅनलाइन साइट से खरीदारी कर रहे हैं तो भी Product के रिव्यू और रेटिंग्स को चेक करें। क्योकि आपसे पहले जो लोग उस Product को खरीद कर यूज़ कर चुके है उनका अनुभव उस Product के साथ कैसा रहा ये वह पर देखने को मिल जाएगा ।कस्टमर का कमेंट, रिव्यू और रेटिंग आपके लिए बेहतर Product के चुनाव में मददगार साबित हो सकता है। आॅनलाइन साइट सिर्फ अपना Product नहीं बेचती बल्कि यहां अन्य छोटे-बड़े रिटेलर्स अपने Product सेल करते है ऐसे में उपभोक्ता कमेंट और रिव्यू से आपको पता चल जाएगा कि कौन किस तरह का Product सेल कर रहा है।

7. गारंटी और वारंटी चेक करे


Online shopping tips

हमेशा आॅनलाइन खरीदारी के समय गारंटी और वारंटी की पूरी जानकारी ले । आॅफलाइन shopping के समय रिटेलर्स आपको Product के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं लेकिन आॅनलाइन में आपको सारी जानकारी खुद ही लेना पड़ता है। shopping से पहले यह जरूर जांच लें कि Product पर निर्माता कंपनी की ओर से गारंटी व वारंटी दी जा रही है फिर डीलर या किसी थर्ड पार्टी से वारंटी मिल रहा है। डीलर या थर्ड पार्टी वारंटी न लें। क्योंकि थर्ड पार्टी या डीलर के तरफ से पुराने सामानों पर गारंटी या वारंटी दिया जाता है।

8. रिटर्न पॉलिसी की जानकारी जरूर ले


Online shopping tips

किसी भी Product की खरीदारी के दौरान आप रिटर्न पॉलिसी की जानकर जरूर ले । ज्यादातर वेबसाइट पर एक सप्ताह या फिर 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी होती है। पर कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जिनपर आपको 1 महीने तक कि रिटर्न् पॉलिसी मिल जाती है अगर आपके Product में कोई खराबी हो तो उसे वापस कर सकते है।

9. कस्टमर केयर से ले जानकारी


Online shopping tips

खरीदारी से पहले कस्टमर केयर से बात जरूर करें और देखें कि आपकी कॉल कितना जल्दी आपको कनेक्ट किया जा रहा है। होता ऐसा है कि आज कई कंपनियां कस्टमर सपोर्ट के नाम पर सिर्फ नंबर दे देती हैं लेकिन कॉल ही नहीं मिलता है। किसी किसी कंपनी में कॉल लगता भी है तो आपका 1 घंटे या आधे घंटे का समय देना पड़ता है।

10. जरूर दें आॅफर पर ध्यान


Online shopping tips

आॅनलाइन में हमेशा आपको छूट की बात कही जाती है जबकि ऐसा है नहीं। क्योंकि वे बॉक्स प्राइस पर छूट की बात करते हैं जबकि बाजार में समान बॉक्स प्राइस से कम में मिलता है । तो बॉक्स प्राइस पर छूट पर ज्यादा ध्यान देने के बजाय आप देखें कि किस कार्ड या किस माध्यम से खरीदारी पर ज्यादा बचत है। यदि कोई Product खरीदारी के दौरान कार्ड और कैश आॅन डिलीवरी की खरीदारी में 50—100 रुपये का ही अंतर है तो आप कैश आॅन डिलीवरी को ही चुने आप सेफ रहेंगे।

11.हमेशा करे एक्सचेंज आॅफर की तुलना


Online shopping tips

आज कल आॅनलाइन shopping में एक्सचेंज आॅफर में खरीदारी काफी लोकप्रिय है। जिसमें आप अपना पुराना Product देकर नया Product लेते हैं। एक्सचेंज आफर ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक Product पर ही होता है जैसे कि मोबाइल फोन पर। यहां जरूरी नहीं कि एक्सचेंज आॅफर में आपको फायदा ही हो। इसमें अक्सर नुकसान ही होता है । क्योंकि जो वेबसाइट आपको एक्सचेंज आफर देती है वो आपको एक्सचेंज में आपके Product का रेट कम देती है । जबकि वही Product आप कही और सेल कर के ज्यादा पैसे पा सकते है। अगर आप कोई मोबाइल फोन एक्सचेंज पर खरीद रहे है तो सबसे पहले आप cashify या OLX जैसे साइट पर इसके एक्सचेंज प्राइस पता कर ले सायद आपको वह ज्यादा पैसे मिल जाये।

12. वेबसाइट पोर्टल पर कार्ड डिटेल न करें सेव


Online shopping tips

online पेमेंट के दौरान कंपनियां कार्ड डिटेल्स को सेव करने की परमिशन मांगती है । जिससे कि आप अगली बार तेजी से खरीदारी कर सकें और आपको एक ही डिटेल हर बार न देना पड़े । लेकिन आप अपने क्रेडिट या डेविट कार्ड के डिटेल कहीं सेव न करें। ये सुरक्षा के लिहाज से यह सही नहीं है

13. हमेशा खरीदारी की रिसिप्ट और ईमेल संभाल कर रखें


Online shopping tips

हमेशा आॅनलाइन खरीदारी के बाद आपके पास ईमेल आती है और पैकेट के साथ खरीदारी की रिसिप्ट भी। इन्हें संभालकर रखे और अगर हो सके तो खरीदारी के समय वेबपेज का स्क्रीन शॉट भी ले ले । जिससे कि कुछ गड़बड़ होने पर कार्रवाई करने के लिए प्रूफ हो ।

14- तुरंत खोलें पैकेट


Online shopping tips

हमेशा से आॅनलाइन खरीदारी में गलत सामान और धोखा-धड़ी के कई मामले सामने आए हैं। इसलिए कोशिश करें कि डिलीवरी ब्वाॅय के सामनें ही पैकेट खोलें। जिससे कि यदि गलत सामान की डिलीवरीहुई हो तो आप तुरंत कार्रवाई कर सकें। अगर बाद में पैक खोल रहे है तो बेहतर होगा यदि आप पैकेट खोलने का एक वीडियो बना ले ।इसके बाद यदि कुछ गड़बड़ हो तो आप इसे कंपनी को भेज सकें।

15. गलत सामान आ गया तो क्या करें



Online shopping tips

यदि आपके पास गलत सामान आ गया है तो तुरंत कस्टमर केयर में कॉल करके कंपलेंट दर्ज करवाये इसके बाद अगर कम्पनी आपके कंपलेंट पर कोई कार्यवाही नही करती है तो आप डॉक्यूमेंट के साथ कंज्यूमर कोर्ट में जा सकते हैं। वहां तुरंत कार्रवाई होती है।

दोस्तो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे जरूर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताए।

Top 14 Whatsapp Secret - व्हात्सप्प के सीक्रेट जिसे नही जानते होंगे आप भी।

Top 14 Whatsapp Secret - व्हात्सप्प के सीक्रेट जिसे नही जानते होंगे आप भी।

Whatsapp आज दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग एप है। पूरी दुनिया में whatsapp के लगभग 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। इन 2 अरब में आप भी है , अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आप whatsapp के सारे फीचर्स के बारे में जानते हैं तो आप सायद हाँ न बोल पाए ।


Top 14 whatsapp secret

तो आइए आज हम आपको whatsapp के 14 फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनमे से आप कुछ जानते होंगे पर मैं 100% कह सकता हु की आप सारे नही जानते है ।

1- बिना Group बनाये एक बार में कई सारे लोगों को एक ही massageभेजें ।


Whatsapp broadcast

कई बार ऐसा होता है कि हमें एक साथ एक ही massageको कई सारे लोगों को भेजना होता है तो इसके लिए आप व्हाट्सऐप के ब्रॉडकास्ट फीचर की मदद ले सकते हैं। ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के लिए whatsapp एप को खोलें और दाहिनी और दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करके लिस्ट बना लें। इस लिस्ट में आप जिसे चाहें जोड़ सकते हैं और फिर जब जरूरत हो तो एक बार में सबको massageकर सकते हैं।

2-Whatsapp पर कैसे मिलेगी लाइव ट्रेन की जानकारी

अगर आप भी अपने whatsapp पर अपनी ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं कि आपकी ट्रेन कहां है तो फटाफट इस नंबर 7349389104 को अपने फोन में सेव कर लीजिए। अब आपको सिर्फ इतना करना है कि जिस ट्रेन का आप लाइव स्टेटस जानना चाहते हैं उस ट्रेन का नंबर इस फोन नंबर पर whatsapp के जरिए भेजना है।

massageभेजने के बाद 10 सेकेंड के भीतर में आपको आपकी ट्रेन का लाइव अपडेट मिल जाएगा। massageमें आपको ट्रेन कहां है, कितनी देर में अगले स्टेशन पर पहुंचेगी और कितनी देरी से चल रही है। ऐसी सभी जानकारियां आपको मिल जाएगी।

3- खुद को massageभेजें

आप whatsapp को नोटबुक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको खुद को massageभेजना होगा। इसके लिए अपने किसी दोस्त के साथ एक whatsapp ग्रुप बनाएं और फिर उसे ग्रुप से हटा दें। इस तरह उस ग्रुप में सिर्फ आप ही बच जाएंगे और खुद को massageकर पाएंगे।

4- Massage को बोल्ड, इटैलिक के जरिए सजाएं

कई बार आपके पास कई massageआते हैं जिनके एक हिस्से को बोल्ड या हाइलाइट किया गया होता है और कई बार massageको तिरछा (इटैलिक) लिखा गया होता है तो आप भी ऐसे massageकर सकते हैं। इसके लिए massageको टाइप करें और फिर उस पर थोड़ी देर के लिए क्लिक करके रखें।

अब आपको कट, कॉपी, शेयर, बोल्ड और तीन डॉट का विकल्प मिलेगा। तीन डॉट पर क्लिक करके आप massageको अपने हिसाब से बोल्ड और इटैलिक कर सकते हैं।

5- Massage और Video को भेजने से पहले whatsapp में ही कैसे एडिट करें


Whatsapp photo and video edit

इस फीचर के बारे में कई लोग जानते होंगे लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि वीडियो और फोटो को किसी को भेजने से पहले आप उसे whatsapp में ही एडिट कर सकते हैं। फोटो सेंड करते समय आपको सबसे ऊपर दाहिनी और एडिट का विकल्प मिलता है जहां से आप फोटो पर कुछ लिख सकते हैं और इमोजी को भी एड कर सकते हैं।

6- अलग-अलग रंगों की ईमोजी का इस्तेमाल


Color emoji in whatsapp

ईमोजी तो आप whatsapp पर लोगों को भेजते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ही ईमोजी 6 रंगों में आप भेज सकते हैं। इसके लिए जिस ईमोजी को भेजना चाहते हैं उस पर थोड़ी देर के लिए क्लिक करके रखें, अब आपको कई रंगों में वही ईमोजी दिखेगी जिनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं।

7- फोटो और वीडियो को ऑटोमेटिक डाउनलोड होने से रोकें


Whatsapp auto media download

ऑटो डाउनलोड होने के कारण डाटा पैक भी जल्दी खत्म होता है और फोन की मेमोरी भी भर जाती है। ऐसे में आप whatsapp की सेटिंग्स में जाकर Data and Storage usage पर क्लिक करें और मीडिया ऑटो डाउनलोड को बंद कर दें।

8- चैट का ई-मेल पर बैकअप

कई बार हम चाहते हैं कि किसी खास व्यक्ति से हुई चैटिंग को सेव करके रखा जाए। ऐसे में आप whatsapp के बैकअप फीचर की मदद ले सकते हैं। बैकअप के लिए whatsapp की सेटिंग्स में जाएं और चैट पर क्लिक करके चैट बैकअप पर क्लिक करें। वहां आपको ई-मेल पर बैकअप का विकल्प मिलेगा।

9- क्लियर चैट
अगर आपके फोन की स्टोरेज फुल हो गई है तो आप whatsapp के चैट को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए जिस चैट को क्लियर करना चाहते हैं उस चैट में जाएं और ऊपर दाहिनी और दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें। अब आपको चैट क्लियर करने का विकल्प मिल जाएगा।

10-ब्लू टिक और लास्ट सीन को कैसे बंद करें?

सबसे पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद प्राइवेसी सेटिंग्स पर क्लिक करें और लास्ट सीन के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको तीन विकल्प एवरीवन (सभी लोग), माय कॉन्टेक्ट्स (मेरे सम्पर्क) और नोबडी (कोई नहीं) के विकल्प मिलेंगे। अब आप अपनी स्वेच्छा से किसी एक विकल्प पर क्लिक कर दें। अगर आप चाहते हैं कि आपका लास्ट सीन कोई ना देखे तो आप आखिरी विकल्प नो बडी पर क्लिक कर सकते हैं।

ब्लू टिक को बंद करने का तरीका यह है कि व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं और फिर से अकाउंट पर क्लिक करके प्राइवेसी में जाएं। अब आपको सबसे नीचे read receipts का विकल्प मिलेगा और उसके आगे टिक का ऑप्शन होगा।

अगर आप चाहते हैं कि आपके massageके साथ ब्लू टिक ना दिखे तो आप इस विकल्प से टिक हटा दें और ऑन करने के लिए टिक कर दें। इस फीचर को ऑफ कर देने के बाद आपको भी पता नहीं चलेगा कि आपका massageपढ़ा गया या नहीं। इस फीचर को ऑन करने से massageपढ़ लिए जाने के बाद दो ब्लू टिक आ जाते हैं।

11- व्हाट्सऐप की स्पीड कैसे बढ़ाएं

इसके लिए व्हाट्सऐप की कैशे मेमोरी डिलीट करें। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर व्हाट्सऐप ऐप को सर्च करें और फिर उसके स्टोरेज में जाकर कैशे क्लियर करें लेकिन इससे पहले अपने व्हाट्सऐप डाटा का बैकअप जरूर ले लें,

क्योंकि cache मेमोरी क्लियर करने पर आपका पूरा चैट डिलीट हो जाएगा। व्हाट्सऐप कैशे क्लियर करने के लिए यहर स्टेप फॉलो करें Settings>App Settings>Installed apps>WhatsApp>Delete cache/data।

12- मेमोरी कैसे चेक करें

इसके बाद भी ऐप स्लो है तो उसे अपडेट करें। अगर आपका व्हाट्सऐप स्लो है या फिर फोटो-वीडियो डाउनलोड नहीं हो रहे हैं तो मेमोरी चेक करें। फोन की सेटिंग्स में जाएं और रैम के साथ-साथ स्टोरेज भी देखें कि फोन में कितना स्पेस बचा है।

13-डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप कैसे इस्तेमाल करें

अगर ऑफिस में काम करने वाले है या ज्यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आप अपना whatsapp अपने कंप्यूटर से भी चल सकते है।


Whatsapp web

इसके लिए लैपटॉप के ब्राउजर में

web.whatsapp.com टाइप करें और फिर व्हाट्सऐप ओपन करके दाहिनी ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें। अब आपको व्हाट्सऐप वेब का विकल्प मिलेगा,उस पर क्लिक करें और अब लैपटॉप की स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें। हालांकि लैपटॉप पर आप व्हा्ट्सऐप तभी चला सकते हैं जब उसमें इंटरनेट कनेक्शन हो।
© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM