अनाथ आश्रम की लड़कियों का नंबर शादी के लिए चाहिए - Anath asram ka mobile number

....

अनाथ आश्रम की लड़कियों का नंबर शादी के लिए चाहिए - Anath asram ka mobile number , इंदौर राजस्थान दिल्ली जयपुर उज्जैन हरियाणा अनाथ आश्रम की जानकारी , अनाथ बच्चों का जीवन , जीवनसाथी किसको बनाएं?

Anath asram ka mobile number

प्रिय दोस्त, यदि आप अनाथ आश्रम की किसी लड़की से विवाह करना चाहते है तो यह आपका एक बहुत ही अच्छा कदम है और नेक कार्य भी है. परन्तु आप किसी अनाथ आश्रम से किसी लड़की से शादी ऐसे ही नहीं कर सकते है इसके लिए आपको कई कानूनन प्रक्रियाओ से गुजरना पड़ सकता है जैसे आपकी कमाई आपका स्थाई पता आपका व्यवहार आपके घरवालों की मर्जी आदि.

यदि आपके परिवार वाले भी इस शादी के लिए सहमत है और आप आश्रम के मानदंडों को पूरा करते है तो आप अनाथ आश्रम के जिम्मेवार लोगों से सम्पर्क करके वहां पर रहने वाली किसी लड़की से शादी कर सकते हैं. 

यदि आप अपने आसपास के किसी अनाथ आश्रम का पता जानते है तो आप वहां सीधे ही विजिट कर सकते हैं और यदि आप address नहीं जानते है तो आप इसे google पर खोज सकते है क्योंकि आजकल google map के माध्यम से किसी भी जगह को खोजना बहुत आसान हो गया है.

यदि आप अपने नजदीकी अनाथ आश्रम का मोबाइल कांटेक्ट या whatsapp नंबर खोज रहें है तो यह भी आप इन्टरनेट पर आसानी से खोज सकते है इसके लिए google search एक अच्छा विकल्प है. यूट्यूब वीडियो भी आपको इसे खोजने में सहायता कर सकती है.

अनाथ आश्रम की लड़की से शादी करके एक नेक कार्य करने का आपका कदम सफल रहे हम भगवान से यही दुआ करते है. आपको अपने लिए एक अच्छी लाइफपार्टनर मिले जो आपको कभी भी अकेला महशुश ना होने दे और आप दोनों एक दुसरे को खुश रखें और सदैव एक दुसरे के प्रति ईमानदार रहें. हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद...

1 दिन में कितनी बार करना चाहिए - Ek din mein kitni baar karna uchit rahta hai

1 दिन में कितनी बार करना चाहिए - Ek din mein kitni baar karna uchit rahta hai, एक रात में कितनी बार करें , कितना किया जाएँ कि स्वास्थ्य ठीक रहे? सेहत को बनाए रखने के लिए क्या करें?

1 दिन में कितनी बार करना चाहिए

प्रिय दोस्त, यदि आप जानना चाहते है कि एक दिन में कितनी बार करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव भी ना पड़े और साथी के साथ आनन्द लेने का अवसर भी मिलता रहे. यह जानकारी लेने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं.

दोस्त यदि आपकी शादी हाल ही में हुई है तो आप अवश्य ही इस काम को प्रतिदिन करना पसंद करेंगें. परन्तु यदि आपकी शादी को ज्यादा दिन हो गए है और आप अपने पार्टनर के साथ बहुत injoy कर चुके है तो अब आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि ज्यादा बार करना आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी डाल सकता है.

दोस्त अति किसी भी काम की अच्छी नहीं होती है इसलिए आपको अपने आनन्द पर भी इस बात को लागु करना चाहिए. हद से ज्यादा कुछ भी करोगे तो इसका नुकसान आपको भुगतना ही पड़ता हैं. इसलिए आपको अब जान लेना चाहिए कि कितने दिन में कितनी बार करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है.

मित्र, यदि आप चाहते है कि आप इंजॉय भी करते रहें और आपका स्वास्थ्य भी बना रहे तो आपको प्रतिदिन नहीं करना चाहिए. आपको एक सप्ताह में 2 से 3 बार ही करना चाहिए. ऐसा करने से आपका शरीर इस कमी को पूरा करता रहेगा. इससे अधिक बार करने से आपका शरीर कमजोर होने लगेगा और ऐसा भी ना करें कि आप शरीर के बारे में चिंता करते हुए करना ही छोड़ दे क्योंकि इस काम को बिलकुल बंद करना भी नुकसानदायक हो सकता है.

एक हफ्ते में 2 या 3 बार आप इंजॉय कर सकते हैं. यह एक सही नियम रहता है इसकी अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो भी खोज सकते हैं.

धोखेबाज पत्नी को पकड़ने का तरीका - Dhokhebaaj patni ko range hath kaise pakde

धोखेबाज पत्नी को पकड़ने का तरीका - Dhokhebaaj patni ko range hath kaise pakde, चरित्रहीन पत्नी को कैसे पकड़े, गलत पत्नी के लक्षण, मेरी पत्नी का चक्कर किसके साथ चल रहा है.


हेल्लो दोस्तों आज का पोस्ट आपके लिए एक बहुत जबरदस्त और मजेदार टिप्स लेकर आया है इससे आप अपनी धोखेबाज बीवी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ सकते हो. यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है और वो ये सब आपकी पीठ पीछे कर रही है तो आज के हमारे टिप्स उसका पर्दाफास कर देंगें.

दोस्तों पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही विश्वास का होता है परन्तु यदि इस रिश्ते में थोड़ी-सी भी संदेह की बात आ जाए तो यह आपके रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर सकती है और इससे आपका प्यार भरा रिश्ता टूटने के कगार पर पहुँच जाता है. इसलिए जब तक बात साबित ना हो जाए कभी भी एक दुसरे पर शक ना करें. यदि आपको लगता है कि आपका लाइफ पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो उससे कुछ भी कहने से पहले इस बात की तह तक जाएँ और जब सही बात सामने आ जाएँ तो ही इस बारे में कोई कदम उठाएं. मात्र संदेह के आधार पर अपने पार्टनर को भला-बुरा कहने से आपकी घर-गृहस्ती ख़राब हो जाती है.

अब हम अपने मसले पर आते है. दोस्तों यदि आपको शक है या विश्वास है कि आपकी प्यारी दिखने वाली पत्नी धोखेबाज है तो आप निम्नलिखित तरीके से उसे रंगे हाथ पकड़ सकते हैं.
  • कॉल डिटेल्स चेक करे - आपकी पत्नी जिस भी कम्पनी का नंबर use करती है उस कंपनी के app से या code number से कॉल डिटेल check करे. सभी कंपनी आपको लास्ट में डायल किए गए कुछ नंबर दिखाती है. यदि आपको इन्हें चेक करना नहीं आता है तो आप यूट्यूब से या अपने आस-पास किसी मोबाइल दुकानदार से इस विधि को सीख सकते है.
  • कांटेक्ट डिटेल से पता करे - धोखेबाज लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका का नंबर किसी अलग नाम से सेव करते है. इसकी जानकारी के लिए आप उनकी जैसे की कोई भी शोर्ट नाम तो आपको अपनी पत्नी के कांटेक्ट डिटेल को चेक करना है और यदि कोई नंबर आपको दीखता है जिसमे अजीब तरीके से सेव किया हुआ नाम होगा तब आप उस नंबर पर कॉल करके देख सकते हो.
  • whatsapp चेक करे - यदि आपकी पत्नी whatsapp का इस्तेमाल करती है तो आपको अपनी पत्नी का whatsapp चेक करना चाहिए क्योंकि हो सकता है वो आपकी अनुपस्थिति में whatsapp से अपने आशिक को मेसेज करती हो.
  • सोशल साइट्स पर देखें - यदि आपकी वाइफ facebook, instagram या किसी अन्य ऐसे app का उपयोग करती है तो हो सकता है वो इनके माध्यम से अपने आशिक से चैटिंग करती हो इसलिए आपको चुपके से उसका मोबाइल चेक करना चाहिए.
  • बाहर जाने का बहाना बनाए - आपको अपनी पत्नी को यह कहकर बहकाना है कि आप कुछ दिनों के लिए किसी विशेष कार्य से बाहर जा रहें हैं और कई दिन बाद ही घर लोटोगे. ये बात सुनते ही आपकी पत्नी खुश हो जाएगी और अवश्य ही अपने आशिक को इस बारे में सुचना भी देने की कोशिश करेगी और उसे इन दिनों में मिलने के लिए जरुर बुलाएगी या उससे मिलने जाएगी. दोनों को रंगे हाथ पकड़ने का यही अवसर है.
  • सोने का नाटक करे - धोखा देने वाली पत्नियाँ अक्सर रात को अपने आशिक से phone पर बात जरुर करती है लेकिन वो ऐसा तब करती है जब उनका पति सो जाता है. आप भी अपनी पत्नी से ये बोलकर सो जाने का नाटक करें कि "आज में बहुत ज्यादा थका हूँ और तुम मुझे डिस्टर्ब मत करना और मुझको सोने देना. आपको सोया देखकर आपकी पत्नी अपने आशिक सेधीरे धीरे बात अवश्य करेगी और आप तुरंत उसका फोन छीन लेना और और अपनी वाइफ को रंगे हाथ पकड़ लेना.
  • वाइफ का पीछा करे - यदि आपकी बीवी कोई बहाना बनाकर बहुत ज्यादा बाहर घुमने के लिए जाती है तो हो सकता है कि वो अपने आशिक से मिलने के लिए ऐसा करती हो. यदि आपको ऐसा लगता है तो आपको छिपकर उसका पीछा करना चाहिए और उसे रंगें हाथों पकड़ना चाहिए.

दोस्तों ऊपर दिए तरीकों से आप अपनी धोखेबाज पत्नी को पकड़ सकते हैं, यदि आपको ये तरीके अच्छे लगे तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा लोग बेवफा वाइफ को पकड़ सके और अपनी घरेलू लाइफ को अच्छी बना सके. धन्यवाद...

बिल्ली का घर में मरना शुभ या अशुभ - Cat ka ghar mein marna achchha hota hai ya bura

बिल्ली का घर में मरना शुभ या अशुभ - Cat ka ghar mein marna achchha hota hai ya bura , Is it auspicious or inauspicious for a cat to die at home?

बिल्ली का घर में मरना शुभ या अशुभ

हेल्लो दोस्त, घर में बिल्ली का पाया जाना कोई बड़ी समस्या नहीं है बल्कि यह तो आम बात है. पूर्वजों के समय से ही बिल्लियों का वास हमारें घरों में पाया गया है. जिस घर में बिल्ली रहती है उस घर में चूहे अपना आतंक नहीं मचा पाते है बल्कि यह भी कह सकते है कि उस घर में चूहे होना नामुमकिन बात हो सकती है. दक्षिण की परंपराओं में बिल्ली को बहुत ही शुभ माना गया है. दक्षिण सभ्यता में बिल्‍ली को बुरी शक्तियों से व्यक्ति की रक्षा करने वाला माना गया है. कर्नाटक में बेक्का लेले गांव में बिल्ली का एक मंदिर बना हुआ है. इस मन्दिर में 1000 वर्षो से बिल्लियों की पूजा की जाती है. ये लोग बिल्ली को देवी मंगम्मा का अवतार मानते है. चीन और जापान में भी बिल्ली को शुभ प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के लोगों के अनुसार बिल्ली को घर में रखना शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि सफेद बिल्ली पालने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता हैं. परन्तु हमारा आज का विषय है कि बिल्ली का घर में मरना शुभ है या अशुभ. आज हम इस लेख में इस बारे में चर्चा जरुर करेंगें.

  1. नारद पुराण के अनुसार बिल्ली का घर में बार-बार आना अच्छी बात नहीं है.
  2. शास्त्रों की माने तो बिल्ली का घर में रखा दूध पी जाना या उस दूध में मुंह मार देना भी धन के नुकसान का संकेत है.
  3. यदि बिल्ली घर में मल त्याग कर देती है तो यह भी किसी अनहोनी की संभावना को दर्शाता है.
  4. बिल्ली के द्वारा बाईं से दाईं ओर रास्ता काटने को भी बहुत से लोग अशुभ मानते हैं. काली बिल्ली मार्ग काट जाए तो अपशकुन होता है.
  5. घर में सफेद बिल्ली को शुभ प्रतीक मानते हैं और काली बिल्ली को बहुत ही अशुभ माना जाता है. काली बिल्‍ली आपसे टकरा जाए या आप पर हमला करे तो यह व्यक्ति के जीवन में संकट आने का प्रतीक होता है. घर में काली बिल्ली का होना भूत-प्रेत के होने का संकेत भी माना गया है.
  6. सपने में काली बिल्ली को अपने - आप पर हमला करते देखना अशुभ संकेत है क्योंकि यह निकट भविष्य में कोई बड़ा नुकसान होने का संकेत है, धन हानि हो सकती है, सेहत खराब हो सकती है. सपने में सफेद बिल्ली दिखाई देने से जल्‍दी ही आपका बुरा समय खत्म होने का संकेत है.
  7. घर में बिल्ली द्वारा बच्चे देना आपके घर में कोई शुभ काम होने या शुभ समाचार आने का संकेत है.
बिल्ली का घर में मरना शुभ या अशुभ :- इन सब बातों के अलावा बिल्ली का घर के अंदर मरना बहुत ही अशुभ होता है. परन्तु यह तब होता है जब कोई व्यक्ति बिल्‍ली की हत्‍या कर दे या हत्या करने के प्रयास से कोई ऐसा काम करें. परन्तु यदि बिल्ली समय अनुसार अपने आप मर जाती है तो इसे शुभ या अशुभ से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मृत्यु सबकी निश्चित है. जो भी जीव इस धरती पर पैदा होता है एक दिन उसे मरना भी पड़ता है. लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद...

भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के चित्र की कहानी - Mahatma Gandhi’s Indian banknotes portrait

भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के चित्र की कहानी - The story of Mahatma Gandhi’s portrait on Indian banknotes, भारतीय नोटों पर Mahatma Gandhi की तस्वीर कैसे छपने लगी, कहां से ली गई थी फोटो, जानिए पूरी कहानी, नोट पर गांधी जी का फोटो क्यों होता है, भारतीय नोटों पर किसकी तस्वीर होती है.

हेनरी कार्टियर-ब्रेसन, मार्गरेट बॉर्के-व्हाइट और मैक्स डेसफोर जैसे कई प्रमुख फोटोग्राफरों ने जीवन भर महात्मा गांधी की तस्वीरें खींचीं। हालाँकि, गांधी जी की सबसे व्यापक रूप से प्रसारित छवि भारतीय आधिकारिक मुद्रा नोटों पर उनका चित्र है।

राष्ट्रपिता के रूप में, 1947 में स्वतंत्र भारत के गठन के बाद राष्ट्रीय मुद्रा पर प्रदर्शित होने के लिए वह एक स्पष्ट विकल्प प्रतीत हो सकते थे लेकिन कई दशकों बाद, 1996 में, वह कानूनी निविदा बैंक नोटों पर एक स्थायी विशेषता बन गए। इसे उनकी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी किया गया था। इस नोट पर RBI गवर्नर LK झा के हस्ताक्षर थे और इसमें गांधीजी को सेवाग्राम आश्रम की पृष्ठभूमि में दिखाया गया था। इसके बाद, अक्टूबर 1987 में, गांधीजी की तस्वीर वाले 500 रुपये के नोटों की एक सीरीज जारी की गई थी।

प्रत्येक मूल्यवर्ग भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया जाता है। भारत के सभी  बैंकों और भारतीय बैंकिंग प्रणाली को विनियमित करने की जिम्मेदारी इसी की है।

रेप सेक्स कहानियाँ हिंदी में - Rape sex stories in hindi

आज आप Rape sex stories in hindi - रेप सेक्स कहानियाँ हिंदी में - Rep seks kahaaniyaan hindee mein , जबरदस्ती संबंध बनाने वाले लेख , ना चाहते हुए भी रिलेशन करने के पोस्ट , जवान लड़कों की पसंद आने वाली वीडियो , बार - बार मना करने के बाद भी हवस मिटा ली , धक्का मुक्की के किस्से , जबरन संभोग की दास्ताँ वाली websites की खोज कर रहें हैं तो आज इस पोस्ट से आप इसका पता लगा सकते हैं.

Rape sex stories in hindi

आपकी जानकारी कर लिए हम आपको बता दें कि किसी के साथ उसकी मर्जी के बिना संबंध बनाना कानूनन अपराध है. जैसा की आप आए दिन अखबार में पढ़ते भी होंगे कि आज आमुक जगह आमुक लड़की के साथ बलात्कार हुआ है. यह एक घिनौना अपराध है. किसी को भी किसी की जिन्दगी से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसा करने पर अपराधी को सख्त से सख्त सजा दी जाती है.

रेप सेक्स कहानियाँ हिंदी में - Rape sex stories in hindi

हालाँकि बलात्कार एक अपराध है परन्तु हर इन्सान को अपराध से बचने के लिए इन अपराधों से सम्बंधित जानकारी होना भी आवश्यक है. हम किसी भी काम को करने से पहले उसके अच्छे या बुरे नतीजे का अनुमान तभी लगा सकते हैं जब हमें उसके बारे में जानकारी होगी. गहरे तालाब में आदमी डूब सकता है इसके बारे में बच्चें को तभी पता होगा जब हम उसे इस तरह की बातों को बताएँगे या किसी कहानी आदि के माध्यम से समझाएंगें.

बच्चे को गंदी आदतों से तभी दूर रखा जा सकेगा जब उसे पता होगा कि हम किन कामों को बुरा मानते है और किन कामों को अच्छा मानते हैं. ठीक उसी प्रकार संभोग करना भी बुरी बात भी है और ठीक भी है. लेकिन इसके लिए यह समझना अनिवार्य है कि किसके साथ संबंध बनाने चाहिए और किसके साथ नहीं बनाने चाहिए. किस हद तक रिलेशन उचित है और किस हद को पार करने के बाद यह अनुचित हो जाता है.

हर इन्सान को अपने पुरे दिन में से कुछ समय खबरों को भी देना चाहिए जिससे हमें अपने आस-पास होने वाली घटनाओं की जानकारी रहे और हम अच्छे-बुरे का अंतर समझने योग्य बन सके. बड़े-बूढों के पास भी कुछ समय व्यतीत करें क्यों उनको बहुत अनुभव होता है. हम उनके साथ रहकर बहुत अच्छी-अच्छी बातें सीख सकते हैं.

Rape sex stories in hindi की कहानियां पढ़ने के लिए आप यह तरीका आजमा सकते है-

  1. सबसे पहले आप google.com ओपन कीजिए.
  2. इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा. इस बॉक्स में आपको वो लिखना है जो आप सर्च करना चाहते है. जैसे आपने लिखा Rape sex stories in hindi और इसके बाद Search लिखा हुआ बटन दबा देना है.
  3. आपके सामने बहुत-सारी वेबसाइटों की लिस्ट दिखाई देगी.
  4. इस लिस्ट में से सबसे पहली वेबसाइट को के नाम पर क्लिक करके इसे ओपन कर लीजिए.
  5. कहानियों की वेबसाइट खुल जाएगी. यहाँ से आप अपनी पसंद की कहानियां पढ़ सकते हैं.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा इस बारे में अपनी राय दीजिए और इस लेख को अपने दोस्तों में Share कीजिए. धन्यवाद्....

Whatsapp तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर चाहिए - Talak shuda ladkiyon ka contact number

तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर चाहिए - Talak shuda ladkiyon ka contact number, विधवा औरतों के शादी के लिए नंबर चाहिए, जीवनसाथी कांटेक्ट नंबर चाहिए , Mahila contact whatsapp number , जीवनसाथी कैसे चुने.

हेल्लो दोस्त, यदि आप भी जानना चाहते है कि तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर कैसे प्राप्त करे तो आज इस जानकारी कर लिए आप एक सही जगह पर आए हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से तलाकशुदा औरतों, विधवा महिलाओं व अन्य भी बहुत सारी ऐसी लड़कियों के नंबर खोजने का तरीका बतलाने जा रहें है जो शादी के लिए आपका इंतजार कर रही हैं.

फ्रेंड्स, जब शादी करने के लिए कुंवारी लड़की नहीं मिलती हैं तो आपके पास तलाकशुदा महिलाओं से शादी करने के ऑप्शन हैं. जिनसे आप शादी करके खुद और उनकी भी लाइफ सेट कर सकते हैं. ऐसा करके आपको एक जीवन शादी भी मिल जाएगा और आपको एक इन्सान की जिन्दगी सवारने का अवसर भी मिल जाएगा. यदि आप अपने लिए किसी विधवा या तलाक शुदा महिला को तलास रहें है तो इस लेख को पूरा पढ़ें.

whatsapp-तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर चाहिए - Talak shuda ladkiyon ka contact number

कई बार ऐसा भी हो जाता है कि जब किसी लड़की को शादी के बाद अच्छा पति नहीं मिलता हैं या उसे किसी अन्य कारण से तलाक लेना पड़ जाता हैं तो वो महिला तलाक लेने के बाद अपने लिए एक अच्छे पार्टनर की तलाश करती हैं. वो अपने लिए एक ऐसा जीवनसाथी तलाशती रहती है जो उससे शादी करके उसका जीवन सुखमय बना सके. यदि आप भी किसी तलाकशुदा महिला या विधवा की तलाश में हैं और उनसे शादी करके अपना जीवन आगे बढ़ाना चाहते हैं. तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं.

आज आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर या whatsapp पाने की जानकारी ले सकते हैं. जो आपके लिए उपयोगी साबित होने वाले हैं. यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

शादी डॉट कॉम मेट्रोमनी एप्स (Shadi.com Matrimony App) - यह भी शादी करने के लिए किसी भी महिला की तलाश करने का सबसे अच्छा आप्शन है. आप शादी डॉट कॉम मेट्रोमनी एप्स (shadi.com matrimony App) या इसकी वेबसाइट के माध्यम से तलाकसुदा महिला की तलाश कर सकते हैं.

यह वेबसाइट आपको कुंवारी, विधवा, तलाकशुदा सभी प्रकार की महिलाएं शादी करने के लिए मिलवा सकती है. यहाँ से आप किसी भी उम्र की महिला की तलाश कर सकते हैं.

आप google में सर्च करके इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं या इस एप्स को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर का प्रयोग कर सकते है.

भारत मेट्रोमनी (Bharat Matrimony) - यह app भी तलाकशुदा महिलाओं के नंबर निकालने में बेहतरीन माना जाता हैं. इस एप्स को भी आप अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं या google पर search करके इसकी वेबसाइट पर डायरेक्ट जा सकते हैं. 

सेलेक्ट शादी (Select Shadi) - इस एप्स के माध्यम से भी शादी के लिए अपनी पसंद की महिला को तलास किया जा सकता है. यहाँ पर  आपको तलाकशुदा महिलाओं के whatsapp नंबर आसानी से मिल जाएगे. आप यहाँ से तलाकशुदा महिला को संपर्क करके पटा सकते हैं और उनसे रिलेशनशिप बना सकते हैं. यह एप्स भी आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.

मराठी शादी डॉट कॉम, पंजाबी शादी डॉट कॉम, ब्राह्मिन मेट्रोमनी, वर वधु डॉट कॉम, क्रिस्चन शादी डॉट कॉम, ओरिया मेट्रोमनी आदि वेबसाइट भी आपके इस काम में मदद कर सकती हैं. आप इनके एप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

whatsapp-talakshuda-mahilao-ke-mobile-number, तलाकशुदा औरतों के मोबाइल नंबर चाहिए - Talaakshuda aurton ke number lijiye , तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर शादी के लिए , विधवा से शादी करना है नंबर चाहिए, जीवनसाथी कांटेक्ट नंबर चाहिए , तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर - Talak Shudha mahila contact whatsapp number , जीवनसाथी कैसे चुने.

© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM